आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

आप आपके मिस्ट्री पसंद करने वाले फ्रेंड के लिए एक थ्रिलर बुक लेकर आए हैं या फिर आपने अपने भाई-बहन के लिए एक रोमांस नॉवेल खरीदी है, बुक्स अक्सर अपने करीबियों को देने के लायक अच्छी गिफ्ट्स होती हैं। बुक को गिफ्ट रैप करने के बेसिक्स काफी सिम्पल हैं और अगर आप चाहें तो आप कुछ मजेदार बो (bow) या कुछ यूनिक रैपिंग पेपर से अपने गिफ्ट के प्रेजेंटेशन को और भी बेहतर कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

बुक को एक रैपिंग पेपर में रैप करना (Wrapping the Book in Wrapping Paper)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to बुक को गिफ्ट की तरह पैक करें (Wrap Books As a Gift)
    कुछ टिशू पेपर के पीस रखें। बुक को टिशू पेपर की एक किनार पर रखें और उसे पेपर के ऊपर रोल करें। अगर आप चाहें तो, किनारों को सिक्योर करने के लिए उन पर टेप लगा दें। इस तरह से, आप टेप को सीधे बुक के ऊपर लगाने की बजाय, रैपिंग पेपर पर लगाकर, अपनी बुक को खराब करने से बच जाएंगे। [१]
  2. Watermark wikiHow to बुक को गिफ्ट की तरह पैक करें (Wrap Books As a Gift)
    बुक को कवर करने के लायक भरपूर पेपर रोल से निकालें और फिर उसे एक सीधी लाइन में काटें: अपने चुने हुए रैपिंग पेपर को खोलें और उसे सीधे बिछाकर रखें, जिससे कि उसके अंदर की साइड सामने आ जाए। फिर, आप जब पूरी बुक को कवर करने के लिए भरपूर पेपर खोल लें, उसके बाद एक कैंची से रैपिंग पेपर के एक सिरे से लेकर दूसरे सिरे तक, रोल से एकदम पेरेलल पेपर को काट लें। अपनी लाइन को स्ट्रेट रखने के लिए तेजी से, छोटे कट्स इस्तेमाल करें। [२]
    • अगर आप एक स्ट्रेट कट बनाने को लेकर सोच रहे हैं, तो एक ऐसा रैपिंग पेपर ले आएँ, जिसमें अंदर की तरफ ग्रिड हों।
  3. Watermark wikiHow to बुक को गिफ्ट की तरह पैक करें (Wrap Books As a Gift)
    अपनी बुक को रैपिंग पेपर के बीच में रखें और पेपर को एक साइड को फ़ोल्ड करें, जिससे कि ये आपकी आधी बुक को कवर कर सके। एक बार आराम से खींचकर देखें कि पेपर बुक के सामने ही है और पेपर की इस साइड को बुक के सेंटर में टेप से चिपका दें। फिर, साइड को बुक के ऊपर एक आइडेंटिकल फ़ैशन में मोड़ें और उसे सेंटर में टेप कर लें। [३]
  4. Watermark wikiHow to बुक को गिफ्ट की तरह पैक करें (Wrap Books As a Gift)
    एक सिरे के दोनों ही साइड्स को फ़ोल्ड करके एक ट्राएंगल बना लें: पहले सिरे को इस तरह से क्रीज़ करें, जिससे कि पेपर बुक की किनार के ऊपर और उसकी चौड़ाई के साथ में फ़ोल्ड हो जाए। इस सिरे से पेपर के दो कोनों को लें और उन्हें बुक के सेंटर की तरफ फ़ोल्ड करें। ऐसा करने से एक ट्राएंगुलर शेप तैयार हो जाएगा। [४]
  5. Watermark wikiHow to बुक को गिफ्ट की तरह पैक करें (Wrap Books As a Gift)
    इस फ़ोल्ड किए ट्राएंगुलर सिरे को ऊपर और बुक के ऊपर फ़ोल्ड करें। आराम से इसे टाइट खींचें और टेप के एक पीस से इसे रैपिंग पेपर पर सिक्योर कर दें। [५]
  6. Watermark wikiHow to बुक को गिफ्ट की तरह पैक करें (Wrap Books As a Gift)
    बुक को पलटें और दूसरे एंड को क्रीज़ करें। दूसरे सिरे के लिए भी 2 कोनों को ठीक पहले की तरह ही फ़ोल्ड करके ट्राएंगल शेप जैसा बना लें। फिर, उसे ऊपर और बुक पर मोड़ें और टेप से चिपका दें। [६]
विधि 2
विधि 2 का 3:

एक बो एड करना (Adding a Bow)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to बुक को गिफ्ट की तरह पैक करें (Wrap Books As a Gift)
    बुक के एक साइड पर रिबन स्पूल या रील रखें और उसे गिफ्ट रैप के ऊपर लपेटें: रिबन स्पूल को अपनी रैप की हुई बुक के दाएँ या बाएँ तरफ रखें और रिबन के लूज वाले सिरे को हॉरिजॉन्टली खींचकर बुक के सामने वाले सेंटर में ले आएँ। जब रिबन का लूज एंड बुक के थोड़ा सा आगे निकल जाए, तब रुक जाएँ। [७]
  2. Watermark wikiHow to बुक को गिफ्ट की तरह पैक करें (Wrap Books As a Gift)
    लूज एंड को अपनी उंगली से जगह पर बनाए रखें। बुक को ऊपर उठाएँ और स्पूल को अपनी बुक एक नीचे और पीछे से घुमाकर सामने ले आएँ। [८] रिबन के दोनों सिरों को अपने हाथ से उनकी जगह पर बनाए रखें। उन्हें मिडिल में क्रॉस करना चाहिए और एक “x” बनाना चाहिए। [९]
  3. Watermark wikiHow to बुक को गिफ्ट की तरह पैक करें (Wrap Books As a Gift)
    “x” के ऊपर वाले रिबन को नीचे और “x” के नीचे वाले रिबन को ऊपर खींचें। ऐसा करने से रिबन से बुक की सर्फ़ेस पर एक क्रॉस जैसा बन जाना चाहिए। [१०]
  4. Watermark wikiHow to बुक को गिफ्ट की तरह पैक करें (Wrap Books As a Gift)
    लूज एंड को बुक के सामने पकड़ें और दूसरे एंड को नीचे से लपेटें: अपनी 1 उंगली से रिबन के लूज सिरे को बुक के सामने दबाए रखें और उसे उसकी जगह पर बनाए रखें। बुक को ऊपर उठाएँ और रिबन के स्पूल वाले सिरे बुक के ऊपर से, पूरा पीछे से घुमाकर लाएँ और फिर उसे क्रॉस के सेंटर पर ले आएँ। [११]
  5. Watermark wikiHow to बुक को गिफ्ट की तरह पैक करें (Wrap Books As a Gift)
    रिबन काटते समय स्पूल वाले सिरे को क्रॉस के सेंटर पर पकड़े रखें: सभी चीजों को अपनी जगह पर बनाए रखने के लिए अपनी उंगली को क्रॉस के सेंटर पर दबाए रखें और फिर एक्सट्रा 1 से 2 फीट या 0.30–0.60 m रिबन काटें। स्पूल पर से रिबन को अलग काटने के लिए एक कैंची यूज करें। [१२]
  6. Watermark wikiHow to बुक को गिफ्ट की तरह पैक करें (Wrap Books As a Gift)
    नए कटे सिरे को क्रॉस के ऊपर टॉप राइट कॉर्नर पर ले जाएँ। फिर, उसे क्रॉस के बॉटम लेफ्ट कॉर्नर पर नीचे खींच लें। [१३]
  7. Watermark wikiHow to बुक को गिफ्ट की तरह पैक करें (Wrap Books As a Gift)
    किसी भी लूज सिरे को अपने हाथ में लें और आराम से उसे टाइट खींचें। रिबन को टाइट रखने के लिए, क्रॉस के सेंटर को अपनी पॉइंटर फिंगर से दबाएँ। फिर एक सिम्पल गांठ बाँधें। [१४]
  8. Watermark wikiHow to बुक को गिफ्ट की तरह पैक करें (Wrap Books As a Gift)
    एक बार फिर से किसी भी एक सिरे को अपने हाथ में लें, लेकिन उन्हें एक बेसिक बो में बाँधें । बो को टाइट खींचें और दोनों ही लूप को एक जैसे साइज में बनाने के लिए उसे एडजस्ट करें। बो के 2 लूज सिरों को काटें, जिससे कि वो दोनों एक-समान लंबाई के हो जाएँ। [१५]
    • एक फ़ैन्सी लुक के लिए, बो के एक सिरे को लें और उसे वर्टिकली हाफ में फ़ोल्ड कर दें। फिर फ़ोल्ड किए रिबन को लेफ्ट साइड से राइट साइड पर एक एंगल या स्लिप में काटें। रिबन को खोलें और ऐसा ही दूसरे साइड के लिए भी रिपीट करें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

अपनी बुक को क्रिएटिव तरीके से गिफ्ट रैप करना (Getting Creative with Book Wrapping)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. रैपिंग पेपर के जरिए गिफ्ट पाने वाले को हिंट दें कि गिफ्ट में बुक पैक है: अगर आप क्रिएटिव टाइप के हैं और आप अपनी बुक को और भी यूनिक, फनी तरीके से रैप करना चाहते हैं, तो फिर आप अपना खुद का रैपिंग पेपर बनाकर देखें और/या सांकेतिक बुक थीम यूज करें। जैसे, अपनी बुक को न्यूजपेपर में रैप करें और उस पर लगाने के लिए एक कलरफुल बो बनाएँ। आप चाहें तो पेपर से गुलाब भी बना सकते हैं , जिस पर टेक्स्ट लिखे हों और ग्लू या टेप से उसे अपनी रैप की हुई बुक के सामने चिपका दें। [१६]
  2. बुक के बारे में रिवील करने के लिए एक ऐसे पेपर का यूज करें, जो आपकी बुक की थीम को मैच करता हो: बुक को एक ऐसे पेपर में लपेटें, जो बुक के जॉनर, थीम या केरेक्टर को मैच करता हो। जैसे, बच्चे की बुक को कलरिंग बुक पेज में रैप करें या फिर एक ट्रेवल बुक को रैप करने के लिए मैप यूज करें। [१७]
  3. इंटरेस्ट जगाने के लिए फर्स्ट पैराग्राफ को रैपिंग पेपर पर चिपकें: अपनी बुक को रैप करने के बाद, बुक के पहले पैराग्राफ को मजेदार फॉन्ट में टाइप करें और एलिप्स के साथ में पैराग्राफ को खत्म करें। एक अलग, बड़े फॉन्ट में “Enjoy the story!” जैसा कुछ टाइप करें और पेज का प्रिंट आउट निकाल लें। टेक्स्ट की किनारों को काटें, एक अट्रेक्टिव बॉर्डर बनाने के लिए उसे किसी कटे कार्डस्टॉक में चिपकाएँ या टेप से जोड़ें और फिर उसे अपनी रैप की हुई बुक के सामने टेप से या ग्लू से चिपका लें। [१८]

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • टिशू पेपर
  • रैपिंग पेपर
  • तेज धार की कैंची
  • ट्रांसपेरेंट टेप
  • रिबन की एक स्पूल

संबंधित लेखों

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,७११ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?