आर्टिकल डाउनलोड करें
आर्टिकल डाउनलोड करें
क्या आप एक स्क्रेपबुक, नेचर जर्नल या डायरी बनाना चाहते हैं? तो आप जरूर, बेशक ऐसा कर सकते हैं, स्टोर पर जाकर एक सूटेबल बुक खरीदें, लेकिन अगर आप अपनी खुद की बुक बनाना चाहते हैं, तो फिर अब आप बुक को बाइंड करने की लगभग खो ही चुकी कला को फिर से इस्तेमाल कर सकते हैं। बुकबाइंडिंग (Bookbinding) की स्टाइल सिम्पल से ज्यादा मुश्किल के बीच में होती हैं और चाहें तो अपनी बुक को टेप से, एक रिबन की मदद से बाइंड करके या फिर उसे उसकी जगह पर सिल भी सकते हैं।
चरण
विधि 1
विधि 1 का 4:
अपनी बुक को टेप से बाइंड करना (Binding Your Book with Tape)
-
अपने पेज को हाफ में फ़ोल्ड करें: एक बोन फोल्डर यूज करके या फिर अपने नाखून को उसके ऊपर चला के और उसे स्मूद करके फ़ोल्ड के क्रिस्प या कड़क बने होने की पुष्टि करें। आप चाहें तो पेज को अलग से भी फ़ोल्ड कर सकते हैं या फिर आप कई सारे पेज को भी एक-साथ फ़ोल्ड कर सकते हैं।
- अगर आपके सामने क्रिस्पली फ़ोल्ड करने के लायक कई सारे पेज हैं, तो फिर सिग्नेचर्स के पैकेट को बनाकर देखें। सिग्नेचर 4 शीट्स को सेंटर पर फ़ोल्ड किए जाने का एक ग्रुप होता है। सिग्नेचर को एक-दूसरे के ऊपर रखें। [१] X रिसर्च सोर्स
-
फ़ोल्ड किए क्रीज़ पर स्टेपल करें: आपको क्रीज़ को नीचे की ओर फेस किए स्टेपल करना होगा, ताकि स्टेपल का फ्लेट भाग बाहर की ओर फेसिंग रहे और स्टेपल "आर्म्स" क्रीज़ के अंदर की साइड पर जमी रहें। अगर आपका रेगुलर स्टेपलर मिडिल क्रीज़ नहीं पहुँच पा रहा है, तो एक लंबे पहुँचने लायक स्टेपलर का यूज करें। [२] X विश्वसनीय स्त्रोत Read Write Think स्त्रोत (source) पर जायें
- अगर आप सिग्नेचर्स बनाने का फैसला करते हैं, तो हर एक सिग्नेचर को अलग से स्टेपल करें।
-
अगर आपके पेज प्रिंटेड हैं, तो सुनिश्चित करें कि आपने आधा इंच या 1.3 cm का मार्जिन रखा है: क्रीज़ पर आधा इंच या 1.3 cm के मार्जिन में प्रिंटेड कोई भी शब्द बाइंडिंग का भाग बन जाएंगे और इसलिए आपके लिए उन्हें पढ़ पाना मुश्किल हो जाएगा। [३] X विश्वसनीय स्त्रोत Read Write Think स्त्रोत (source) पर जायें
-
एक बाइंडिंग टेप को आपकी बुक की हाइट से तकरीबन 2 इंच या 5 cm लंबा काटें: आपका टेप कलरफुल या सिम्पल भी रह सकता है। सुनिश्चित करें कि टेप इतना स्ट्रॉंग है कि वो आपकी बुक को एक-साथ जोड़कर रख सके - मास्किंग टेप या क्लियर टेप यूज न करें। आपके लिए जरूरी सपोर्ट के लिए एक लिनेन या कॉटन टेप खरीद लें। [४] X रिसर्च सोर्स
-
टेप को एक फ्लेट सरफेस पर रखें और उस पर बुक को दबाएँ: बुक पर टेप लगाने की बजाय ऐसा करने से, आपके लिए एक स्ट्रेट, ईवन टेप लाइन बना पाना ज्यादा आसान हो जाएगा। आप बुक को टेप के मिडिल में दबाने का ध्यान रखें, क्योंकि आपको बुक के दूसरे साइड को कवर करने के लिए बाकी के टेप को फ़ोल्ड करने की जरूरत पड़ेगी। [५] X विश्वसनीय स्त्रोत Read Write Think स्त्रोत (source) पर जायें
- अगर आपकी बुक मोटी है, तो टेप के बड़े मार्जिन को छोड़ें, ताकि आपके पास में स्पाइन को कवर करने के लिए टेप की काफी मात्रा रहे और आप अभी भी दूसरी साइड पर भी पहुँच पाएँ।
-
बुक के स्पाइन के चारों ओर टेप को लपेटें: टेप को गाइड करने के लिए अपनी उँगलियों का इस्तेमाल करें, ताकि ये बुक के स्पाइन पर चिपका रह सके। टेप को पूरे में लपेटें, ताकि ये बुक के दोनों बॉटम को, स्पाइन को और बुक के ऊपर के भाग को कवर करे। [६] X विश्वसनीय स्त्रोत Read Write Think स्त्रोत (source) पर जायें
-
बुक को टेप की कई लेयर्स से रीएंफोर्स करें या मजबूती दें: अगर आपकी बुक में कई पेज या कई सिग्नेचर्स हैं, तो शायद आपको उसे एक से ज्यादा बार टेप करने की जरूरत पड़ेगी। जब तक कि बुक की बाइंडिंग आपको सिक्योर फील नहीं हो जाती, तब तक प्रोसेस को रिपीट करें।
-
एक्सट्रा टेप को काटें: क्योंकि आपका टेप बुक के साइज से लंबा है, इसलिए आपको शायद बुक के ऊपर और नीचे से थोड़े एक्सट्रा टेप को काटने की जरूरत पड़ेगी। इसे बुक के पेज के जितना हो सके, उतने नजदीक काटने की पुष्टि करते हुए, टेप को काटने के लिए कैंची का ये एक X-ACTO चाकू का यूज करें। [७] X विश्वसनीय स्त्रोत Read Write Think स्त्रोत (source) पर जायें
- बचे रह गए टेप को काट देना चाहिए। बचे हुए टेप को ऊपर फ़ोल्ड न करें, क्योंकि इसकी वजह से आपके लिए बुक को ओपन कर पाना मुश्किल बन सकता है।
विधि 2
विधि 2 का 4:
अपनी बुक को बाइंड करने के लिए रिबन यूज करना (Using Ribbon to Bind Your Book)
-
सुनिश्चित करें कि आपके पेज में लेफ्ट हैंड साइड पर कम से कम 1 इंच या 2.5 cm का मार्जिन है: अगर आपने आपके पेपर को कन्वेन्शनल वर्ड डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल करके प्रिंट किया है, तो आपके पास में ऑटोमेटिकली 1 इंच या 2.5 cm की बॉर्डर रहेगी। अगर आपने आपके पेज को हाथ से लिखा है, तो लिखते समय इस मार्जिन को छोड़ना न भूलें। अगर आपके पास में मार्जिन नहीं है, तो लेफ्ट हैंड किनार पर रह गया कोई भी शब्द पढ़ा नहीं जा सकेगा। [८] X विश्वसनीय स्त्रोत Read Write Think स्त्रोत (source) पर जायें
-
ऊपर से आधा इंच या 1.3 cm और लेफ्ट साइड से आधा इंच या 1.3 cm पर एक छेद पंच करें: एक क्लीन लुक के लिए एक हैंड हेल्ड होल पंचर (hole-puncher) या पंचिंग मशीन का इस्तेमाल करें। अगर आपको एक-साथ मापने में और छेद पंच करने में मुश्किल हो रही है, तो छेद पंच करने के पहले एक बार पेंसिल से उस जगह को मार्क कर दें, जहां पर छेद बनाना है। [९] X विश्वसनीय स्त्रोत Read Write Think स्त्रोत (source) पर जायें
-
पेज के बॉटम में प्रोसेस को रिपीट करें: इस समय, आप बॉटम से आधा इंच या 1.3 cm और लेफ्ट हैंड साइड से आधा इंच या 1.3 cm माप कर रहे होंगे। अपने बनाए छेद के सही तरीके से लाइन-अप करने की पुष्टि करें।
-
दोनों छेद को कनेक्ट करने के लिए एक फेंट लाइन बनाने के लिए एक रूलर का इस्तेमाल करें: पेंसिल का इस्तेमाल करें, ताकि आप बाद में जाकर लाइन को इरेज़ कर सकें। अगर आप कवर पर लाइन को बचाए रखना चाहते हैं, तो आप एक पेन या परमानेंट मार्कर की मदद से भी लाइन ड्रॉ करने का फैसला कर सकते हैं। [१०] X विश्वसनीय स्त्रोत Read Write Think स्त्रोत (source) पर जायें
-
लाइन के साथ में हर 1⁄4 इंच (0.64 cm) पर छेद पंच करें: आप बाद में इन्हीं छेद में से रिबन को थ्रेड करने वाले हैं। [११] X विश्वसनीय स्त्रोत Read Write Think स्त्रोत (source) पर जायें
-
आपकी बुक से पूरे दोगुने लंबाई के रिबन को मापें और काटें: रिबन की चौड़ाई और स्टाइल रिबन बाइंडिंग प्रोसेस को प्रभावित नहीं करेगी, इसलिए आप जिसे चाहें, उसे चुन सकते हैं! क्लासिक लुक के लिए एक सिम्पल ब्लैक टेप चुनें या फिर अगर आप थोड़ा ज्यादा पर्सनलाइज कुछ बनाना चाहते हैं, तो एक कलरफुल डिजाइन को चुनें। [१२] X विश्वसनीय स्त्रोत Read Write Think स्त्रोत (source) पर जायें
-
रिबन को हर एक छेद में से अंदर और बाहर थ्रेड करें: सुनिश्चित करें कि आप पहले ही छेद में से पूरे रिबन को नहीं खींच ले रहे हैं, क्योंकि आपको रिबन बाइंडिंग को यहाँ पर बांधने की जरूरत पड़ेगी। अगर आपका रिबन ज्यादा लंबा नहीं है, तो उसे निकालें और एक लंबा पीस काट लें। [१३] X विश्वसनीय स्त्रोत Read Write Think स्त्रोत (source) पर जायें
-
रिबन को वापस ऊपर और नीचे के छेद में से लूप करें और बांध लें: रिबन को दूसरी बार भी लूप करना बाइंडिंग को मजबूती देगा। आपने कितने पेज इस्तेमाल किए हैं, उसके आधार पर, एक और भी स्ट्रॉंग बाइंडिंग के लिए तीसरी बार भी उसे लूप करें। उसमें एक सिम्पल गांठ या फ़ैन्सी बो (bow) बाँधें और एक्सट्रा को काटकर अलग कर दें। [१४] X विश्वसनीय स्त्रोत Read Write Think स्त्रोत (source) पर जायें
-
अपने पेज को हाफ में फ़ोल्ड करें: एक बोन फोल्डर यूज करके या फिर अपने नाखून को उसके ऊपर चला के और उसे स्मूद करके फ़ोल्ड के क्रिस्प या कड़क बने होने की पुष्टि करें। आप चाहें तो आपके पास में मौजूद पेज की संख्या के आधार पर पेज को अलग से भी फ़ोल्ड कर सकते हैं या फिर आप कई सारे पेज को भी एक-साथ फ़ोल्ड कर सकते हैं। [१५] X रिसर्च सोर्स
-
बुक की लंबाई को मापने के लिए एक रूलर का यूज करें: अगर आपको आपके पेज मेजरमेंट्स मालूम हैं, तो आपको मापने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर आपके पास में नहीं हैं, या अगर आप एक स्टैंडर्ड साइज के पेज साइज को नहीं यूज कर रहे हैं, तो उसे परफेक्टली मापने का ध्यान रखें।
-
अपने मेजरमेंट्स को 5 से डिवाइड करें: बुक बाइंडिंग के इस तरीके में क्रीज़ पर पाँच छेद की जरूरत पड़ती है। इन्हें एक-समान दूरी पर रहना चाहिए, लेकिन डॉट्स के बीच में स्पेसिंग इस बात पर निर्भर करेगा कि आपके पेपर की लंबाई क्या है।
- जैसे, अगर आपके पास में एक 8.5 बाइ 11 इंच (22 बाइ 28 cm) प्रिन्टर पेपर है, तो उसे 5 से डिवाइड करने पर आपको 1.7 इंच (4.3 cm) मिलेगा।
-
पेज पर पेंसिल से डॉट्स (“स्टेशन्स”) मार्क करें: ऐसा क्रीज़ के अंदर की साइड करें और अपने मेजरमेंट्स के सटीक होने की पुष्टि के लिए एक रूलर का इस्तेमाल करें। इन डॉट्स को स्टेशन के नाम से भी जाना जाता है, जिसमें पहला स्टेशन पेज के "बॉटम" में होगा और पाँचवा स्टेशन पेज के "टॉप" पर रहेगा। [१६] X रिसर्च सोर्स
- जैसे, अगर आपके पास में एक 8.5 बाइ 11 इंच (22 बाइ 28 cm) का पेपर है, तो आपका पहला डॉट किनार से 1.7 इंच (4.3 cm) पर रहेगा। फिर, हर अगला डॉट अपने पहले वाले डॉट के 1.7 इंच (4.3 cm) ऊपर रहेगा। आपके पाँचवे डॉट को पेज के टॉप से 1.7 इंच (4.3 cm) की दूरी पर रहना चाहिए।
-
हर एक स्टेशन को एक नुकीली चीज या अवल (awl) से छेदें: अवल का इस्तेमाल पेपर से लेकर लेदर तक, लकड़ी के जैसी किसी सभी चीजों में छेद करने के लिए किया जाता है। सुनिश्चित करें कि आप पेपर के लिए यूज होने वाले ही अवल का इस्तेमाल कर रहे हैं। अगर आपके पास में अवल नहीं है, तो आप एक बड़ी सुई का भी यूज कर सकते हैं।
-
अपनी सुई को तीसरे स्टेशन पर रखें और उसे पेज के जरिए तकरीबन 2 इंच या 5 cm धागे के साथ में खींचें: आप कहीं गलती से बहुत ज्यादा भी धागा नहीं खींच रहे हैं, इसकी पुष्टि करने के लिए बाकी के धागे को अपने नॉन-डोमिनेंट हैंड (गैर-प्रमुख हाथ) में रखें। [१७] X रिसर्च सोर्स
- आप चाहें तो अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी कलर के धागे का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि आपका धागा सामने से दिखाई देगा!
-
अपनी सुई को चौथे स्टेशन पर रखें: आपकी सुई और धागे को अब क्रीज़ के अंदर की तरफ रहना चाहिए। बाकी के धागे को जाने दें और उसे जरूरत के अनुसार खींचें। [१८] X रिसर्च सोर्स
-
अपनी सुई को पाँचवे स्टेशन से ले जाएँ और चौथे स्टेशन से वापस लाएँ: आपकी सुई को स्टेशन फाइव पर जाना चाहिए और फिर वापस चौथे स्टेशन के छेद पर लूप हो जाना चाहिए, ताकि ये एक बार फिर से क्रीज़ के अंदर आ जाए। [१९] X रिसर्च सोर्स
-
-
अपनी सुई को पहले स्टेशन पर से ले जाएँ और दूसरे स्टेशन पर से बाहर करें: आपकी सुई को पहले स्टेशन के अंदर और फिर दूसरे स्टेशन से वापस बाहर निकलना चाहिए। आपके धागे को अब क्रीज़ से दूर फेसिंग होना चाहिए। [२१] X रिसर्च सोर्स
-
अपने धागे को तीसरे स्टेशन से बाहर खींचते हुए इसे पूरा करें: हर स्टेशन को थ्रेडेड रहना चाहिए और बुक पर भी अब क्रीज़ के अंदर और बाहर, दोनों साइड पर थ्रेड रहना चाहिए। [२२] X रिसर्च सोर्स
-
तीसरे स्टेशन की क्रीज़ के अंदर की तरफ एक गांठ बनाएँ: धागे को उसी में बाँधें और मजबूती के साथ खींचें। आप चाहें तो आपकी इच्छा के अनुसार किसी भी तरह की गांठ को बना सकते हैं, बशर्ते उससे सिलाई को मजबूती के साथ अपनी जगह पर बना रहना चाहिए।
-
अपने पेपर की किनार को मजबूती देने के लिए उस पर टेप लगाएँ: ये आपकी सिलाई के खुलने के चांस को कम करने में मदद करता है। टेप के आधे भाग को एक साइड पर रखें और उसे दूसरे साइड के ऊपर फ़ोल्ड करें। ऐसा हर एक पेज के साथ में रिपीट करें। [२३] X रिसर्च सोर्स
-
पेज के टॉप पर आधा इंच या 1.3 cm मापने के लिए एक रूलर का इस्तेमाल करें: ज्यादा ड्रामेटिक लुक के लिए, आप पेज के टॉप पर से 3⁄4 इंच (2 cm) माप कर सकते हैं। [२४] X रिसर्च सोर्स
-
3⁄4 इंच (2 cm) दूरी पर 3 मार्क्स बनाएँ: पहले मार्क को पेज की किनार से 3⁄4 इंच (2 cm) पर शुरू होना चाहिए। इन मार्क के स्ट्रेट होने की पुष्टि करने के लिए इन्हें एक रूलर के सामने बनाएँ। बॉटम एज पर भी इसी प्रोसेस को रिपीट करें। [२५] X रिसर्च सोर्स
-
अपनी शीट्स को चार के ग्रुप में जमाएँ और एक अवल या बड़ी सुई की मदद से उन पर छेद बनाएँ: अगर आपके पास में एक अवल नहीं है, तो आप एक मोटी सुई भी यूज कर सकते हैं। [२६] X रिसर्च सोर्स
- अपने कवर में छेद बनाने के लिए भी आपको इसी प्रोसेस को यूज करना चाहिए।
-
अपने धागे को मापें: आपके धागे को आपके द्वारा सिले जाने वाले पेज की संख्या के एरिया के बराबर होना चाहिए। सुनिश्चित करें कि आपने धागे के 6 अलग-अलग पीस काटे हैं। [२७] X रिसर्च सोर्स
- अगर आपके पास में 20 पेज हैं और आपका एरिया 2.25 इंच (5.7 cm) लंबा है, तो आपको हर थ्रेड के लिए 45 इंच (110 cm) धागे की जरूरत पड़ेगी।
-
अपनी बाइंडिंग नीडल को रखें और बॉटम पेज पर पहले छेद में से थ्रेड करें: अपने धागे को घुमाएँ और धागे पर उसमें एक गांठ बांध दें। गांठ को पेपर की साइड पर इस तरह होना चाहिए, जो किनार की ओर नहीं, बल्कि "ऊपर" की ओर फेस करें। [२८] X रिसर्च सोर्स
- सुनिश्चित करें कि आप सिलाई के धागे पर एक गांठ नहीं बांध रहे हैं। [२९] X रिसर्च सोर्स
- जैसे ही आप गांठ को बांध लेते हैं, फिर आप सिरों को काटकर हटा सकते हैं और एक साफ लुक के लिए उन्हें अंदर दबा सकते हैं।
-
बॉटम कवर के पहले छेद में घुमाएँ और सुई को उसमें से डालें: धागे को तब तक खींचें, जब तक कि ये पीछे के कवर की किनार से एकदम चिपक नहीं जाता और फिर आपके द्वारा बना पहले लूप के नीचे से नीडल को थ्रेड करें। [३०] X रिसर्च सोर्स
- सुनिश्चित करें कि आप दोनों थ्रेड के नीचे से ले जा रहे हैं।
-
हर एक बचे हुए छेद को नई बाइंडिंग नीडल में से थ्रेड करें और थ्रेड करें और लूपिंग प्रोसेस को रिपीट करें: एक और भी अच्छे लुक के लिए, हर एक बाइंडिंग होल के लिए एक अलग कलर के धागे को चुनें या फिर एक ज्यादा यूनिफ़ोर्म स्टाइल के लिए सारे थ्रेड कलर को एक जैसा रखें। [३१] X रिसर्च सोर्स
-
हर अगले पेज पर मौजूद हर एक छेद के लिए इसी प्रोसेस को रिपीट करें: एक ज्यादा मजबूत बुक बाइंडिंग पाने के लिए, अपनी सुई को लूप करें या घुमाएँ और तीसरे पेज से शुरू करके आप जिस पेज पर अभी काम कर रहे हैं, उसके नीचे स्टिच करें। जैसे ही आप पेपर को थ्रेड कर लें, थ्रेड को लूप करें और नीडल को पहले लूप के नीचे से फंसा लें, फिर नीडल को पिछले स्टिच के नीचे से थ्रेड करें। [३२] X रिसर्च सोर्स
-
टॉप कवर को ठीक वैसे ही बाइंड करें, जैसे आप किसी रेगुलर शीट को करते हैं: पहले स्टिच के चारों तरफ और नीचे लूप करें और फिर नीडल को वापस अंदर की तरफ थ्रेड करें और बुक को ओपन करें। थ्रेड को पिछले पेज के स्टिच के साथ में लूप करके एक गांठ बनाएँ। [३३] X रिसर्च सोर्स
चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी
अपनी बुक को टेप से बाइंड करना
- स्टेपलर
- लिनेन या कॉटन टेप
- कैंची या X-ACTO चाकू
अपनी बुक को बाइंड करने के लिए रिबन यूज करना
- रूलर
- हैंड-हेल्ड होल पंचर
- पेंसिल
- रिबन
अपनी बुक की बाइंडिंग को सिलना
- रूलर
- अवल (Awl)
- नीडल
- थ्रेड
सिंगल शीट बाइंडिंग करना
- 6 धागे
- 6 बाइंडिंग नीडल
- अवल
- 2 हार्ड बोर्ड
- रूलर
रेफरेन्स
- ↑ https://www.youtube.com/watch?v=xF3P8bI_MNM&feature=youtu.be&t=29
- ↑ http://www.readwritethink.org/files/resources/printouts/HowToBindBook.pdf
- ↑ http://www.readwritethink.org/files/resources/printouts/HowToBindBook.pdf
- ↑ https://www.ibookbinding.com/blog/bookbinding-supplies-and-materials/
- ↑ http://www.readwritethink.org/files/resources/printouts/HowToBindBook.pdf
- ↑ http://www.readwritethink.org/files/resources/printouts/HowToBindBook.pdf
- ↑ http://www.readwritethink.org/files/resources/printouts/HowToBindBook.pdf
- ↑ http://www.readwritethink.org/files/resources/printouts/HowToBindBook.pdf
- ↑ http://www.readwritethink.org/files/resources/printouts/HowToBindBook.pdf
- ↑ http://www.readwritethink.org/files/resources/printouts/HowToBindBook.pdf
- ↑ http://www.readwritethink.org/files/resources/printouts/HowToBindBook.pdf
- ↑ http://www.readwritethink.org/files/resources/printouts/HowToBindBook.pdf
- ↑ http://www.readwritethink.org/files/resources/printouts/HowToBindBook.pdf
- ↑ http://www.readwritethink.org/files/resources/printouts/HowToBindBook.pdf
- ↑ http://www.designsponge.com/2013/03/bookbinding-101-five-hole-pamphlet-stitch.html
- ↑ http://www.designsponge.com/2013/03/bookbinding-101-five-hole-pamphlet-stitch.html
- ↑ http://www.designsponge.com/2013/03/bookbinding-101-five-hole-pamphlet-stitch.html
- ↑ http://www.designsponge.com/2013/03/bookbinding-101-five-hole-pamphlet-stitch.html
- ↑ http://www.designsponge.com/2013/03/bookbinding-101-five-hole-pamphlet-stitch.html
- ↑ http://www.designsponge.com/2013/03/bookbinding-101-five-hole-pamphlet-stitch.html
- ↑ http://www.designsponge.com/2013/03/bookbinding-101-five-hole-pamphlet-stitch.html
- ↑ http://www.designsponge.com/2013/03/bookbinding-101-five-hole-pamphlet-stitch.html
- ↑ https://www.youtube.com/watch?v=04vt8YfT7XM&feature=youtu.be&t=59
- ↑ https://www.youtube.com/watch?v=04vt8YfT7XM&feature=youtu.be&t=110
- ↑ https://www.youtube.com/watch?v=04vt8YfT7XM&feature=youtu.be&t=110
- ↑ https://www.youtube.com/watch?v=04vt8YfT7XM&feature=youtu.be&t=132
- ↑ https://www.youtube.com/watch?v=04vt8YfT7XM&feature=youtu.be&t=175
- ↑ https://www.youtube.com/watch?v=04vt8YfT7XM&feature=youtu.be&t=211
- ↑ https://www.youtube.com/watch?v=04vt8YfT7XM&feature=youtu.be&t=198
- ↑ https://www.youtube.com/watch?v=04vt8YfT7XM&feature=youtu.be&t=220
- ↑ https://www.youtube.com/watch?v=04vt8YfT7XM&feature=youtu.be&t=234
- ↑ https://www.youtube.com/watch?v=04vt8YfT7XM&feature=youtu.be&t=261
- ↑ https://www.youtube.com/watch?v=04vt8YfT7XM&feature=youtu.be&t=338