आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

बुनाई करना एक बहुत ही मजेदार और यूजफुल हॉबी है! अगर आप बुनाई करना जानते होंगे, तो आप इससे गरम स्कार्फ, कोज़ी ब्लैंकेट, क्यूट स्वेटर्स, ड्यूरेबल वॉशक्लॉथ्स और भी बहुत कुछ बना सकते हैं। ये एक ऐसी रिलैक्सिंग हॉबी है, जिसे आप अपने पूरे बिजी दिन की थकावट को कम करने के लिए यूज कर सकते हैं। शुरुआत करने के लिए, पहले कास्टिंग ऑन, एक लाइन में बुनाई करना और फिर आखिर में बाइंडिंग ऑफ (बंद करना) की प्रैक्टिस कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

शुरुआत करना (Casting On)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    ऊन की एक बॉल और निटिंग नीडल (बुनाई करने वाली नीडल) चुनें: ऊन की बॉल और निटिंग नीडल पाने के लिए अपने पास में मौजूद क्राफ्ट सप्लाई स्टोर जाएँ या फिर ऑनलाइन चेक करें। ऊन कई तरह के टेक्सचर्स, वेतस और कलर्स में आते हैं, इसलिए ऐसा ऊन चुनें, जो आपको ठीक लगे। फिर, निटिंग नीडल की रिकमंडेशन के लिए ऊन पर लगे हुए लेबल को चेक करें। [१]
    • उदाहरण के लिए, अगर आप एक मीडियम-वेट यार्न (ऊन) को चुन रहे हैं, तो फिर आपको 4.5, 5.0. या 5.5 mm नीडल्स के पेयर की जरूरत पड़ेगी।
    • आप चाहें तो एक स्ट्रेट या सर्कुलर नीडल से भी बुनाई कर सकते हैं। सर्कुलर नीडल्स ब्लैंकेट जैसे काफी सारे स्टिचेस को हैंडल करने के हिसाब से यूजफुल होती हैं और साथ ही आप सर्कुलर नीडल से राउंड में भी बुन सकते हैं।
    • निटिंग नीडल कई तरह के मटेरियल्स से बनी होती हैं, जिसमें एल्यूमिनियम, प्लास्टिक और बाम्बू शामिल हैं। इसके मटेरियल की चॉइस बाकी किसी और चीज़ के अलावा सिर्फ आपके पर्सनल प्रेफरेंस के ऊपर डिपेंड करता है।

    सलाह : जब आप अपने पहले प्रोजेक्ट को बुनने के लिए तैयार हो जाएँ, तब आपको बिगिनर्स पैटर्न को फॉलो करना होगा। एक जल्दी और आसानी से बनने वाले निटिंग प्रोजेक्ट के लिए एक डिशक्लॉथ या बीनी (beanie) बनाकर देखें।

  2. 2
    अपने पहले कास्ट ऑन स्टिच के लिए एक स्लिपनॉट बनाएँ: ऊन को दो बार अपनी इंडेक्स और मिडिल फिंगर पर लूप करें। फिर, पहले लूप को दूसरे लूप के ऊपर खींच लें। लूप के बेस के चारों ओर नॉट को टाइट करने के लिए यार्न की टेल को खींचें। फिर लूप को निटिंग नीडल पर स्लिप कर दें और नॉट को और ज्यादा सिक्योर करने के लिए टेल को खींच लें। [२]
    • ये जो स्लिपनॉट है, इसे पहली कास्ट ऑन स्टिच की तरह काउंट किया जाता है, इसलिए स्टिच काउंट करते वक़्त इसे भी शामिल करना मत भूलें।
  3. स्लिपनॉट को टिप से करीब 0.5 in (1.3 cm) दूर रखें। अपनी राइट इंडेक्स फिंगर और थंब से नीडल को इस पॉइंट से पकड़ें। इसे आसानी से कंट्रोल करने के लिए, अपनी 3 उँगलियों को लूजली नीडल की बॉडी पर से घुमा लें। [३]
    • आप इस नीडल पर एडिशनल कास्ट ऑन स्टिचेस पर काम करेंगे।
  4. 4
    लेफ्ट-हैंड नीडल पर, आगे से पीछे की ओर काम कर रहे धागे को लूप करें: लेफ्ट-हैंड नीडल को भी, राइट-हैंड नीडल की तरह ही पकड़ें। अपनी इंडेक्स फिंगर और थंब से नीडल की टिप के पास पकड़ें और अपनी बाकी 3 उंगलियों को नीडल के ऊपर ढीला छोड़ दें। यार्न को लेफ्ट-हैंड नीडल की टिप के ऊपर लपेटने के लिए अपनी राइट इंडेक्स फिंगर और थंब का यूज करें। ऐसा करने से ओपन लूप बन जाएगा। [४]
  5. 5
    राइट-हैंड नीडल को सामने से पीछे की ओर जाने वाले लूप में इन्सर्ट करें: अपनी लेफ्ट इंडेक्स फिंगर और थंब से लेफ्ट-हैंड नीडल के चारों ओर यार्न को ज़ोर से पकड़ें। फिर, राइट-हैंड नीडल को सामने (आपके सबसे करीबी) से पीछे की ओर, लूप की तरफ जा रहे आपके काम के पीछे (आप से सबसे दूर) प्रैस कर दें। [५]
  6. Watermark wikiHow to बुनाई करें (Knit)
    यार्न को राइट-हैंड नीडल के छोर पर लूप कर दें और फिर उसे खींच लें: आपके हाँथ में मौजूद यार्न को ऊपर और राइट-हैंड नीडल के ऊपर ले जाने के लिए अपनी लेफ्ट इंडेक्स फिंगर का यूज करें। ऐसा करने से एक दूसरा लूप बन जाएगा, जो सिर्फ राइट-हैंड नीडल के ऊपर, आखिर में होगा। यार्न को बाएं हाथ की सुई पर लूप के जरिए खींचने के लिए राइट-हैंड नीडल का यूज करें। [६]
    • नए लूप को खींचते वक़्त आपके द्वारा यार्न को खींचकर पकड़ने की पुष्टि कर लें।
  7. 7
    और भी कास्ट ऑन स्टिचेस तैयार करने के लिए सीक्वेंस को रिपीट करें: एडिशनल स्टिचेस कास्ट ऑन करने के लिए, इसी प्रोसेस को रिपीट करना जारी रखें। अगर आप एक पैटर्न फॉलो कर रहे हैं, तो आपको अभी और कितने स्टिचेस कास्ट ऑन करने की जरूरत है, को जानने के लिए एक बार चेक कर लें। अगर आप सिर्फ प्रैक्टिस करने के लिए इसे बना रहे हैं, तो फिर टोटल 12 स्टिचेस कास्ट ऑन करें। [७]
    • अपने टोटल कास्ट ऑन स्टिचेस काउंट में स्लिपनॉट को शामिल करना मत भूलें।
    • अगर आप स्टॉकिनेट (stockinette) स्टिच के ऊपर काम करना चाहते हैं, तो फिर आपको नैक्सट रो को पलटना होगा और फिर बाकी के प्रोजेक्ट के लिए बुनाई और पर्लिंग (पलटने) के बीच में आल्टर्नेट करते रहना होगा। [८]
विधि 2
विधि 2 का 3:

बेसिक निट स्टिच पर काम करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to बुनाई करें (Knit)
    कास्ट ऑन स्टिचेस के साथ नीडल को अपने लेफ्ट हैंड में ट्रांसफर कर दें: निटिंग नीडल को हमेशा अपने अपोजिट हैंड पर ट्रांसफर करने के साथ ही नई रो की शुरुआत करें: आपके लेफ्ट हैंड में मौजूद नीडल पर सारे स्टिचेस होने चाहिए और आपकी राइट हैंड नीडल को खाली होना चाहिए। आपके द्वारा ठीक कास्ट ऑन स्टिचेस के ऊपर यूज की हुई ग्रिप का यूज करें। [९]
  2. Watermark wikiHow to बुनाई करें (Knit)
    राइट हैंड नीडल के एंड को, फर्स्ट स्टिच में इन्सर्ट करें: नीडल की टिप को स्टिच में सामने से पीछे की तरफ, करीब 0.5 in (1.3 cm) तक अंदर डालें। [१०] [११]
  3. Watermark wikiHow to बुनाई करें (Knit)
    नीडल को सामने से पीछे की तरफ जाने वाले यार्न पर लपेटें। यार्न से नीडल के चारों ओर एक लूप बनाने के लिए, यार्न के छोर को पकड़ने के लिए, अपनी लेफ्ट इंडेक्स फिंगर का यूज करें। [१२]
  4. 4
    यार्न को फर्स्ट कास्ट ऑन स्टिच से खींचें और स्टिच को नीडल पर से स्लिप होने दें: आपके द्वारा अभी आपकी लेफ्ट हैंड नीडल पर बनाए हुए नीडल पर से लूप निकालने के लिए, अपनी राइट हैंड नीडल का यूज करें। आपके ऐसा करने के बाद, जैसे कि नया स्टिच इसे राइट-हैंड नीडल के ऊपर रिप्लेस करेगा, इसलिए लेफ्ट-हैंड नीडल पर मौजूद पुराने स्टिच को स्लिप हो जाने दें। [१३]
  5. 5
    इसे रो के एंड पर रिपीट करें: और ज्यादा स्टिचेस बनाने के लिए सेम सीक्वेंस फॉलो करें। तब तक बुनाई करना जारी रखें, जब तक कि आप रो के एंड तक न पहुँच जाएँ और लेफ्ट-हैंड नीडल खाली न हो जाए। [१४]
  6. Watermark wikiHow to बुनाई करें (Knit)
    अब अपना काम चालू रखें और इसी टेक्निक का यूज करते हुए नैक्सट रो पर काम करें: नीडल्स को बदल लें। अब सारे स्टिचेस वाली अपनी नीडल को फिर से अपने लेफ्ट हैंड में पकड़ें और खाली नीडल को अपने राइट हैंड में पकड़ें। फिर, आपने जैसे लास्ट रो को बुना था, ठीक उसी तरह से बुनना जारी रखें। [१५]
    • अब जब तक आप अपने प्रोजेक्ट की लंबाई से खुश न हो जाएँ या फिर आपका पैटर्न आपको रुकने का न कहे, तब तक बुनाई करते रहें।
    • अगर आप अभी सिर्फ प्रैक्टिस करने के लिए ही स्टिच कर रहे हैं, तो टोटल 12 रो बुनें।

    सलाह : रो काउंटर या रो काउंटिंग एप यूज करें। ये आपके लिए, आपके द्वारा बुनी हुई रो का ट्रेक रखना आसान बना देगा।

विधि 3
विधि 3 का 3:

पूरा करना (Binding Off)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to बुनाई करें (Knit)
    अपने पहले 2 स्टिचेस को ठीक वैसे ही बुनें, जैसे आप नॉर्मली करते: जब आप स्टिचेस की लास्ट रो को पूरा करने को तैयार हो जाएँ, तो रो के पहले 2 स्टिचेस को नॉर्मली स्टिच करें। [१६]
  2. 2
    लेफ्ट-हैंड नीडल को, राइट हैंड नीडल की फर्स्ट स्टिच में इन्सर्ट कर दें: फिर, लेफ्ट हैंड नीडल को, राइट हैंड नीडल ले फर्स्ट स्टिच (ऊपर टिप से लेकर दूसरे स्टिच) में डाल दें। [१७]
  3. Watermark wikiHow to बुनाई करें (Knit)
    स्टिच को ऊपर उठाने और राइट हैंड नीडल के एंड के फर्स्ट स्टिच के ऊपर ले जाने के लिए लेफ्ट-हैंड नीडल का यूज करें। ऐसा करने से आपके राइट-हैंड नीडल पर सिर्फ 1 ही स्टिच रह जाएगा। [१८]
  4. Watermark wikiHow to बुनाई करें (Knit)
    दूसरे स्टिच को भी ठीक उसी तरह से बुनें, जैसे आपने पहले 2 स्टिचेस को बुना था। ऐसा करने से आपके राइट-हैंड नीडल पर सिर्फ 2 ही स्टिच रह जाएंगे। [१९]
  5. 5
    नई फर्स्ट स्टिच को ऊपर उठाएँ और आपके द्वारा अभी बुनी हुई स्टिच के ऊपर ले जाएँ: राइट हैंड नीडल पर मौजूद फर्स्ट स्टिच को ऊपर करने और दूसरी स्टिच के ऊपर लाने के लिए ठीक उसी तरह से लेफ्ट-हैंड नीडल का यूज करें, जैसे आपने पहली बार किया था। [२०]
  6. 6
    बाइंडिंग ऑफ को पूरा करने के लिए, रो की एंड में सीक्वेंस को रिपीट करें: तब तक 1 निट और 1 लिफ्ट अप करना जारी रखें, जब तक कि आपके पास, आपकी राइट-हैंड नीडल में सिर्फ 1 लूप न बचा रह जाए। इस स्टिच को चौड़ा करने के लिए खींचें और फिर यार्न को स्टिच के बेस पर करीब 6 in (15 cm) पर काटें। स्टिच को सिक्योर करने के लिए यार्न के इस एंड को बाँध दें। [२१]

    सलाह : अगर इच्छा हो, तो शुरुआत में एक यार्न नीडल का यूज करते हुए, लूज एन्ड्स को, प्रोजेक्ट की शुरुआत और प्रोजेक्ट के आखिर में सिल लें। ये सब क्राफ्ट सप्लाई स्टोर में मिल जाते हैं और आप इन्हें ठीक वैसे ही यूज करेंगे, जैसे आप एक सिलाई वाली नीडल को करते। यार्न को नीडल से थ्रेड कर दें और लूज एन्ड्स को छिपाने के लिए स्टिचेस पर से सिल लें।

सलाह

  • अगर आप अभी पहली बार बुनाई कर रहे हैं, तो फिर एक मोटे यार्न और बड़ी नीडल्स का यूज करना आपके लिए बेहतर रहेगा, क्योंकि इससे कम वक़्त में प्रोजेक्ट बुन जाता है।
  • छोटे प्रोजेक्ट्स बहुत पोर्टेबल हो सकते हैं; जब भी आपको मालूम हो, कि आप कहीं बैठने वाले हैं, तब उन्हें अपने साथ में रखें, फिर चाहे वो पार्क की बेंच हो, लाइब्रेरी हो या फिर डेंटल अपोइंटमेंट का वेट करते वक़्त हो।
  • हर एक चीज़, जिसमें पैटर्न पेज भी शामिल है, को एक-साथ और सेफ रखने के लिए एक निटिंग बैग खरीद लें या बना लें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • यार्न (ऊन)
  • निटिंग नीडल्स
  • सीजर्स (कैंची)

वीडियो

विकीहाउ के बारे में

आर्टिकल समरी (Summary) X

बुनाई करने के लिए, पहले एक निटिंग नीडल या सलाई में फंदा जिसे स्लिप नॉट भी कहते हैं, बनाकर शुरुआत करें, ये आपका पहला स्टीच या फंदा होगा। फिर, अगला फंदा डालने के लिए, उसे अपनी सलाई में डालें। इसे एक बार सलाई में डालने के बाद, आप जितने चाहें उतने फंदे सलाई में डाल सकती हैं। जब पहली सलाई में आपके फंदे डल जायें, तो, अपनी दूसरी सलाई को, पहली सलाई के सबसे करीब मौजूद फंदे में डालें। फिर, आप जिस ऊन का इस्तेमाल कर रहे हैं, उसे दूसरी सलाई के चारों तरफ इस तरह से लपेटें, ताकि ये दोनों सलाइयों के बीच में रहे। यहाँ से, दूसरी सलाई को, पहली सलाई के चारों तरफ बने लूप में से डालें। अब, फंदे को पहली वाली सलाई से खींचकर और दूसरी सलाई में ले जाएँ। अब आपने पहली सलाई पर जितने भी फंदे डाले हैं, उन सभी को दूसरी सलाई पर लाने के लिए इसी प्रोसेस को रिपीट करें। जब तक कि आप अपने बनाए पीस से खुश नहीं हो जाती, तब तक स्टिचेस या फंदों को सलाइयों के बीच में पीछे और सामने लेकर आते रहें। फाइनली, जब आपका काम हो जाए, बुनना बंद करें और एक्सट्रा ऊन को कैंची से काट दें।

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,०९५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?