PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

ब्लॉक किये हुए फोन नम्बरों से क्या आपको ढेर सारी कॉल मिल रही हैं? टेलीमार्केटियर, लेनदार, और यहां तक कि आपके पूर्व प्रेमी अपना नंबर ब्लॉक कर सकते हैं, जो आपको यह जानने से रोकेगा कि कॉल कौन कर रहा है। अगर आपको इन नंबरों से परेशान करने वाले फोन कॉल्स आ रहे हैं, जिन्हें आप देख नहीं सकते, तो उन्हें अवरुद्ध करके अपने फोन पर नियंत्रण कायम करें। कैसे करेंगे? यह जानने के लिए नीचे के चरण देखें।

विधि 1
विधि 1 का 2:

मोबाइल फोन के जरिये

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अज्ञात नंबरों को रोकने के लिए प्रदान की गयी उनकी सेवाओं के बारे में पूछें। इनमें से कई फोन सुविधाओं की लागत महज मासिक कुछ रुपये होती है, और मा इनकी बिल सिक आधार पर भेजी जाती, लेकिन इनकी विकल्प और उपलब्धता अलग-अलग प्रदाताओं की अलग-अलग होती है।
    • सभी सेवायें आपको अज्ञात कॉलर को ब्लॉक करने की अनुमति नहीं देती हैं, और अक्सर सिर्फ उन्हीं नम्बरों को रोक सकती हैं, जिन्हें आप देख सकते हैं। [१]
  2. यदि आप एक iPhone या एंड्रॉइड फोन का उपयोग कर रहे हैं, तो आप ऐसे एप्प इनस्टॉल कर सकते हैं जो स्वतः ही छिपे हुए नंबर से आने वाली कॉल को ब्लॉक करने की सहूलियत देंगे। सबसे लोकप्रिय एप्प कॉल कंट्रोल (एंड्रॉइड) और कॉल ब्लिस (iPhone) हैं। [२]
    • Call Control एक एंड्राइड एप्प है, जो आपको स्वचालित रूप से स्पैम कॉल करने वालों और टेलीमार्केटियरों को ब्लॉक करने की अनुमति देता है। इन नंबरों की रिपोर्टिंग देश भर में अन्य उपयोगकर्ता करते हैं। अपने संपर्क सूची से कॉल की अनुमति के लिए आप प्राइवेसी मोड का उपयोग कर सकते हैं।
    • Call Bliss एक iPhone एप्प है। जो स्वचालित रूप से सभी अनचाहे नंबरों को खामोश कर सकता है, और आपको इनकी अनदेखी कर देने की सहूलियत देता है।
  3. Do Not Disturb आपको सभी कॉल को खामोश करने की अनुमति देता है, सिवाय उनके जिन्हें आपकी मंजूरी है। अज्ञात कॉलर की अनदेखी के लिए यह उपयोगी हो सकता है, लेकिन आपको ऐसे किसी महत्वपूर्ण कॉल की सूचना भी नहीं मिलेगी जिसके नंबर को आप न पहचानते हों।
    • सेटिंग पर टैप करें और फिर Do Not Disturb पर।
    • “Allow Calls From” पर टैप करें और चुनें “All Contacts”।
    • Do Not Disturb को या तो स्वयं चालू करें, या फिर 24 घंटे के लिए शेड्यूल निर्धारित करें। Do Not Disturb अब हमेशा ही आपके संपर्कों से ही फोन कॉल की अनुमति देगा। याद रखें कि यह किसी अन्य फोन नंबर को भी खामोश कर देगा।
  4. ये सशुल्क सेवाएँ होती हैं, जो अपना नंबर प्रकट करने के लिए फोन करने वाले को मजबूर कर देंगी। iPhone और Android के लिए सबसे लोकप्रिय सेवा TrapCall है।
विधि 2
विधि 2 का 2:

लैंडलाइन के जरिये

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. गुमनाम फोन अस्वीकृति फोन करने वाले का नंबर न दिखने पर उन्हें रोक देगा। अगर आपकी लाइन पर कॉलर आईडी सक्रिय है, तो यह सेवा आम तौर पर मुफ्त होती है। बेनामी कॉल करने वाले जब कॉल करेंगे तो उन्हें एक स्पष्ट नंबर से दोबारा फोन करने के लिए निर्देश दिए जाएंगे।
    • अगर आपकी लाइन पर गुमनाम फोन अस्वीकृति उपलब्ध है, तो आप *77 डायल करके इसे सक्रिय कर सकते हैं। *87 डायल करके यह निष्क्रिय की जा सकती है। [३]
    • अगर आप गुमनाम फोन अस्वीकृति को सक्षम नहीं कर सकते हैं, तो अपने सेवा-प्रदाता से संपर्क करें। आपकी सेवा में कॉलर आईडी जोड़ने के लिए आपको एक शुल्क का भुगतान करना पड़ सकता है।
  2. अब तक यह मूल रूप से केवल सेल फोन के लिए काम करता आया था, लेकिन TrapCall ने अब लैंडलाइन तक अपनी सेवा का विस्तार किया है। TrapCall के कंट्रोल पैनल में अपने घर या कार्यालय के लैंडलाइन को जोड़ सकते हैं।
    • अपना लैंडलाइन नंबर जोड़ने के लिए My Phones बटन पर क्लिक करें।
    • आप अपने सेवा-प्रदाता को फोन करके एक कॉल-ट्रैप को स्थापित करने में सक्षम हो सकते हैं। वे ऐसा तभी करेंगे जब आप प्रमाणित कर सकें कि आपको परेशान किया जा रहा है, और आमतौर पर इसके लिए शुल्क देना पड़ता हैं।

सलाह

  • अगर एक ब्लॉक किये हुए नम्बर से आपको परेशान करने वाली और धमकी भरी कॉल मिल रही है, तो आप अपने सेवा-प्रदाता को सूचित कर सकते हैं। कॉल की जांच करने के लिए आप कानून प्रवर्तक सहायता प्राप्त करने में सक्षम हो सकते हैं।
  • अगर आप संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में रहते हैं, तो फ़ेडरल व्यापार आयोग द्वारा शुरू किये गए Do Not Call Registry पर अपने फोन नम्बर को ऑनलाइन रजिस्टर कर सकते हैं। इस सूची में आप अपने सेल फोन नंबर और आवासीय नम्बर को शामिल कर सकते हैं। यह आपको मिलने वाली टेलीमार्केटिंग कॉल को 80 प्रतिशत कम कर देगा।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ८,५७१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?