PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

आप जब अपनी ट्रिप के लिए पहले से प्लानिंग कर लेते हैं, तब आपके लिए उस ट्रिप के लिए पैकिंग करना आसान बन जाता है। जब आप ट्रिप के लिए प्लान करते हैं, तब आप मौसम, लोकेशन और आपके द्वारा प्लान की हुई एक्टिविटीज के अनुसार निर्धारित कर सकते हैं कि आपको आपके साथ में क्या लेकर जाना है। इस बात की पुष्टि कर लें कि आपके पास में एक ऐसा मजबूत है, जो आपकी सभी जरूरी चीजों को रखने के लायक है। आप चाहे किसी भी बैग का इस्तेमाल क्यों न कर रहे हों, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता, बस आपको आपकी चीजों को सावधानी के साथ पैक करके, उस की पूरी जगह का इस्तेमाल कर सकते हैं। टॉयलेटरीज़ (या प्रसाधन की चीजों) को, दवाइयाँ और ज्वेलरी जैसी कीमती चीजों को एक दूसरे ट्रेवलिंग बैग में रखने की पुष्टि कर लें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

आपके बैग की जगह को मैक्सिमाइज़ करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने कपड़ों को रोल करने या फ़ोल्ड (तह लगाकर) रखने के बीच में चुनें: अगर आपको आपके सूटकेस में ज्यादा स्पेस की जरूरत है और आपको उसके वजन के बढ़ने के बारे में कोई चिंता नहीं है, तो फिर कपड़ों को रोल करें। इसमें एक तह की हुई शर्ट या पेंट की बजाय बहुत कम जगह लगेगी। अगर आपको ज्यादा स्पेस की जरूरत नहीं है और आप उसके वजन को भी हल्का रखना चाहते हैं, तो आपके कपड़ों को फ़ोल्ड करके रखें। तह लगाना आमतौर पर उस समय पर बेहतर होता है, जब आपके पास में ऐसे कपड़े हैं, जिनमें सिकुड़न या शिकन आ जाती हैं। [१]
    • ज्यादा से ज्यादा जगह बचाने के लिए कपड़ों को जितना हो सके, उतना टाइट रोल करें। आप चाहें तो कपड़ों को आपके बैग में टाइट रोल किया रखने के लिए रबर बैंड्स या हेयर टाई का यूज कर सकते हैं।
    • रोल करके रखी चीजों को सही तरीके से रखे रहने के लिए टाइट पैक किया जाना जरूरी होता है, जिसकी वजह से ही अगर आप छोटे बैग में काफी सारे कपड़े फिट करने का सोच रहे हैं, तो ये मेथड आपके लिए बेस्ट होगी।
  2. सभी चीजों के एक-साथ फिट आने की पुष्टि के लिए पैकिंग क्यूब्स (packing cubes) इस्तेमाल करें: पैकिंग क्यूब्स छोटे बैग होते हैं, जिन्हें आपके सूटकेस को ओर्गेनाइज़ रखने के लिए इस्तेमाल करते हैं। आपकी जरूरत के अनुसार, इन्हें आउटफिट, वजन के या फिर आइटम्स के अनुसार ओर्गेनाइज़ किया जा सकता है। उदाहरण के लिए आपके पास में एक हैवी, मिडवेट और लाइट क्यूब या फिर एक आपकी सभी शर्ट, सभी अंडरगार्मेंट्स बगैरह के लिए हो सकता है। [२]
    • पैकिंग क्यूब्स किसी भी डिपार्टमेन्ट स्टोर पर, साथ ही ऑनलाइन रिटेलर्स के पास भी उपलब्ध होते हैं।
    • आपको शायद ऐसे कुछ पैकिंग क्यूब्स भी मिल सकते हैं, जिन्हें आप वेक्युम सील कर सकें। हालांकि बैग खोलने के बाद भी आपकी जगह के बारे में ध्यान रखें। बशर्ते आपके पास में बैग को दोबारा वेक्युम कम्प्रेस करने का कोई साधन न हो, तो ऐसे में आपके क्यूब के खुलने के बाद आपको और भी ज्यादा जगह की जरूरत पड़ेगी।
  3. आपके शूज के अंदर के हिस्से को स्टोरेज की तरह इस्तेमाल करें: अगर आपके जूते में और किसी चीज को डालने के लायक जगह न हो, तो उनके अंदर आपके सॉक्स भर दें। अंडरवियर जैसे छोटे कपड़ों को भी रोल किया जा सकता है और उन्हें भी आपके शूज के अंदर रखा जा सकता है। क्योंकि शूज एक्सट्रा पैडिंग और सेफ़्टी देते हैं, इसलिए छोटे नाजुक गहने और टूटने लायक चीजें भी शूज के अंदर रखने के हिसाब से अच्छी रहती हैं। [३]
  4. अंडरवियर रखने के लिए क्रीज़ और गैप्स का इस्तेमाल करें: आपके अंडरवियर को, केस के फुल हो जाने के बाद, आपके कपड़ों के साइड में मौजूद जगहों में अंदर फिट कर दें। इससे ये सुनिश्चित हो जाएगा कि आप आपके बैग की कीमती जगह को ऐसे छोटे-छोटे आइटम्स के साथ में नहीं भर रहे हैं। [४]
विधि 2
विधि 2 का 3:

कम चीजें पैक करना (Packing Light)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जाने से पहले उस जगह के मौसम के बारे में पता लगा लें: आप जहां जाने वाले हैं, न्यूज़ में उस एरिया के मौसम के अनुमान के बारे में देखें, ताकि आपको ट्रिप के दौरान में होने वाले मौसम का थोड़ा अंदाजा मिल जाए। उन चीजों को पैक करें, जो उस मौयम में आपके काम आने वाली हैं और बाकी की चीजों को छोड़ दें, जो सीजन के हिसाब से उचित नहीं। [५]
    • क्या वहाँ बारिश होने वाली है? एक ऐसी रेन जैकेट या फिर ऐसी कोई चीज पैक कर लें, जो गीली हो सके और फिर जल्दी से सूख भी जाए। अगर वहाँ पर गर्मी होने वाली है, शॉर्ट्स पैक कर लें।
    • वहीं दूसरी ओर, अगर वहाँ पर पूरे समय बर्फ गिरने वाली है, तो आप शायद शॉर्ट्स को घर पर ही छोड़कर जा सकते हैं, फिर चाहे वो कितने भी अच्छे क्यों न दिख रहे हों।
  2. आप घूमते समय क्या करने वाले हैं, उसी के अनुसार अपने कपड़े मैच करें: सोचकर देखें कि आप ट्रिप के दौरान क्या करने वाले हैं और फिर उसी के हिसाब से अपने कपड़े भी चुनें। उदाहरण के लिए, अगर आप आपका ज़्यादातर टाइम बीच पर बिताने वाले हैं, तो फिर स्विमसूट और लाइटवेट कपड़े पैक करने के ऊपर ध्यान दें। हालांकि, अगर आप बिजनेस ट्रिप के लिए पैक कर रहे हैं, तो फिर आपको कॉलर वाली शर्ट और ब्लेजर्स के जैसे प्रोफेशनल कपड़े पैक करने चाहिए। [६]
    • अगर आप से हो सके, तो हर दिन के लिए एडवांस में प्लान करने की कोशिश करें। किसी एक कपड़े की बजाय, पूरे आउटफिट को पैक करें। इससे आपको ये तय करने में मदद मिलेगी कि कौन से कपड़े पहनना है।
  3. भले ही कुछ ट्रिप्स में स्पेशल मौके के लिए कुछ खास कपड़े की जरूरत पड़ सकती है, जबकि ज़्यादातर ट्रिप्स के लिए ऐसा नहीं होता। ऐसे मामले में, आपके हिसाब से ऐसे कपड़े की तलाश करें, जिन्हें उस दिन के लिए आपकी जरूरतों के हिसाब से पहना जा सके। आप जो भी पहन रहे हैं, उसके अच्छे दिखने की पुष्टि करने के लिए, उनके बीच के कलर्स को चुनने का भी ख्याल रखें, ताकि वो एक-दूसरे के लिए कोम्प्लिमेंट्री रहे। [७]
    • दिनभर के दौरान घूमने या फिर रात में बाहर जाने के लिए एक अलग से कोई ड्रेस लेकर जाने की बजाय, उदाहरण के लिए एक प्यारी और कम्फ़र्टेबल ब्लैक ड्रेस लेकर चले जाएँ। उसे और खूबसूरत बनाने के लिए, उसके साथ में एक कार्डिगन या स्वेटर पहनें या फिर नाइट आउट के लिए उसे अकेले ही पहनें।
    • कई तरह के आउटफिट्स के साथ में जाने वाले एक या दो पेयर न्यूट्रल टोन के शेड के शूज पैक करके, शूज में लगने वाली स्पेस को बचाएँ। जैसे कि चंकी हील के साथ में ब्लैक एंकल बूट्स की एक पेयर, केजुअल फ्लेट्स, फॉर्मल हील्स और टाउन में घूमने के लायक मजबूत ट्रेनर्स की जगह घेर सकते हैं।
  4. लाइट लेयर्स आमतौर पर गरम और ठंडे दोनों ही मौसम के लिए अच्छी तरह से काम करती हैं। अगर आप कई तरह के मौसम में से होकर गुजरने वाले हैं, तो फिर अपनी बेसिक टी-शर्ट, लाइट जैकेट्स और स्वेटशर्ट और स्कार्फ जैसे आइटम्स पैक करें, जिन्हें जरूरत पड़ने पर आसानी से पहना और उतारा जा सके। [८]
    • अगर आप कई सारे मौकों के लिए पैक कर रहे हैं, तो फिर कुछ ही बेसिक आइटम्स, जैसे कि शर्ट या स्वेटर को पैक करें। फिर, उन्हें जैकेट्स और ब्लेजर्स जैसी चीजों के साथ पहनें या फिर उन्हें केजुअल एक्सेसरीज़ के साथ सेट करें।
    • लाइट लेयर्स अक्सर मददगार होती हैं, लेकिन ये हर एक डेस्टिनेशन के लिए सही नहीं होती। अगर आप ठंड के मौसम में आर्कटिक सर्कल (Arctic Circle) की तरफ जा रहे हैं, तो फिर आपको कई सारी हल्की स्वेटशर्ट की बजाय एक अच्छी मोटी जैकेट पैक करके जाना चाहिए।
  5. आप जहां जा रहे हैं, वहाँ पर लौंड्री सर्विस या कपड़े धोकर दिए जाने की सुविधा की जांच कर लें: कुछ होटल और हॉस्टल में उनके गेस्ट के द्वारा इस्तेमाल किए जाने लायक लौंड्री रूम हुआ करते हैं। जबकि कुछ के नजदीक ही ड्राय क्लीनर या कपड़े धोने की सुविधा होती है। पता करें कि आप जहां भी जाकर रुकने वाले हैं, उसके करीब या उसमें लौंड्री सर्विस मिल रही है या नहीं। अगर ऐसा है, तो फिर एक या दो लोड कपड़ों को धोकर इस्तेमाल करने का भी प्लान करें, ताकि आप ज्यादा कपड़े पैक करने की बजाय, उन्हीं को दोबारा इस्तेमाल कर सकें। [९]
  6. जैसे ही आपको आपकी ट्रिप के मौसम और शेड्यूल के बारे में एक स्पष्ट अंदाजा मिल जाए, फिर एक पैकिंग लिस्ट बनाएँ। ये आपको केवल आपकी जरूरत की चीजों के साथ में ओर्गेनाइज्ड रखने में मदद करेगा। अगर ये लिस्ट में नहीं है, तो उम्मीद है कि आपके बैग में भी उसे रखने की जरूरत नहीं है। [१०]
    • अपनी पैकिंग लिस्ट में अंडरवियर, सॉक्स, स्लिपवियर और टॉइलेटरीज़ जैसी चीजों को शामिल करना न भूलें। इन चीजों को आसानी से अनदेखा किया जा सकता है।
    एक्सपर्ट टिप

    Allyson Edwards

    वर्ल्ड ट्रैवलर और इंटरनेशनल कंसलटेंट
    एलिसन एडवर्ड्स ने अंतर्राष्ट्रीय संबंधों में BA के साथ स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से स्नातक किया है। बाद में, वह बीस से अधिक देशों में एजेंसियों के साथ अंतर्राष्ट्रीय साझेदारी को सुविधाजनक बनाने के लिए आगे बढ़ी, और शिक्षा, फिनटेक और रिटेल इंडस्ट्री की कंपनियों के लिए परामर्श किया।
    Allyson Edwards
    वर्ल्ड ट्रैवलर और इंटरनेशनल कंसलटेंट

    हमारे एक्सपर्ट की कहानी: "जब भी मैं किसी ट्रिप के लिए जाती हूँ, मैं अपने हर दिन के शेड्यूल की एक लिस्ट बना लेती हूँ, जिसमें मुझे सुबह उठने से लेकर रात में सोने जाने तक की सभी जरूरत की चीजें शामिल होती हैं। लंबी ट्रिप्स के लिए, मैं ऐसा एक हफ्ते तक की एक्टिविटीज़ के लिए कर लेती हूँ। ये लिस्ट मुझे हर रोज ओर्गेनाइज़ रहने में मदद करती हैं और फिर मुझे बहुत ज्यादा नहीं सोचना पड़ता है और मैं अपनी ट्रिप को बेहतर बनाने में ज्यादा टाइम दे सकती हूँ!"

विधि 3
विधि 3 का 3:

अपने बैग को पूरा इस्तेमाल करना (Making the Most of Your Bag)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अलग-अलग ट्रिप के लिए अलग-अलग तरह के लगेज की रिक्वायरमेंट रहेंगी। ऐसे बैग के बारे में सोचने की कोशिश करें, जो आपकी ट्रिप के लिए बेस्ट होने वाला है। क्या आप छोटे ट्रिप पर जा रहे हैं? अगर हाँ, तो आपको एक छोटे बैग की जरूरत पड़ेगी। क्या आपने अलग-अलग डेस्टिनेशन पर जाने का प्लान किया है? तो फिर एक बड़े से सूटकेस की बजाय आसानी से कैरी किए जाने वाले बैकपैक को चुनें। [११]
    • अगर आप आपके बैग को आपके कंधे पर स्लिंग करना (टांगे रखना) पसंद करते हैं, तो उसे आपके साथ में लेकर चलें या फिर आप आपके बैग को ओर्गेनाइज़ करने में ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी चाहते हैं, एक डफेल (duffel) बैग आपके लिए बेहतर चॉइस रहेगा।
    • सूटकेस आसानी से पैक और अनपैक हो जाते हैं और आसानी से ओर्गेनाइज़ हो जाते हैं। हालांकि, उन्हें पूरे दिनभर आपके साथ में कैरी करना बहुत मुश्किल होता है और इन्हें छोटी जगहों पर स्टोर करना मुश्किल होता है।
    • आपकी जरूरत के अनुसार, आप एक ऐसे बैग खरीद सकते हैं, जिनमें पहले से टॉइलेटरी किट्स, गारमेंट बैग, शू स्टोरेज, लैपटाप और टैक स्टोरेज और बाकी के दूसरे फीचर्स मौजूद हों।
  2. अपने डफेल बैग को सबसे कम से सबसे ज्यादा जरूरी चीजों के हिसाब से पैक करें: डफेल बैग एक छोटे बैग में काफी सारी चीजें रखने के लिए अच्छे होते हैं, लेकिन ये सूटकेस की तरह पूरे नहीं खुला करते हैं। इसका मतलब कि आप ज्यादा जल्दी लगने वाली चीजें, बैग में सबसे ऊपर रखेंगे। [१२]
    • कम जरूरी चीजें जैसे कि जींस और शूज नीचे की तरफ रखे जा सकते हैं।
    • आपको तुरंत लगने वाली चीजों में टॉयलेटरीज़ शमील हैं, अगर आपको उन्हें सिक्योरिटी स्क्रीनिंग के लिए लेकर जाना है, तो उन्हें सबसे ऊपर पैक किया जाना चाहिए।
    • नाजुक चीजों के लिए आपको एक छोटा हार्ड केस खरीदने की जरूरत पड़ेगी, जिसे आप बैग पैक में कर सकते हैं। शैम्पू और लोशन जैसी चीजें, जो लीक हो सकती हैं, को टॉइलेटरीज़ किट या प्लास्टिक बैग के जैसे वॉटर-रजिस्टेंस बैग में रखा जाना चाहिए।
  3. आपके सूटकेस को नीचे सबसे हैवी से लेकर, ऊपर सबसे हल्के तक ओर्गेनाइज़ करें: हमेशा सबसे हैवी चीजों या बड़ी चीजों को सूटकेस में सबसे नीचे रखा करें। ये आपके लिए चीजों को पाना आसान बना देगा और हैवी चीजों को, टॉइलेटरीज़ और दूसरी नाजुक छोटी चीजों को तोड़ने या खराब करने से भी बचा लेगा। [१३]
    • ड्रेस शर्ट जैसी हल्की चीजों को ऊपर रखें। ये वजन को एक-बराबर रूप से डिस्ट्रीब्यूट करने और हल्के कपड़ों को सिकुड़ने से बचा लेगा।
  4. इस तरह से, उनके टूटने की संभावना कम हो जाएगी। आप उन्हें टी-शर्ट में या फिर दूसरे कपड़ों में रोल कर सकते हैं, ताकि उन्हें थोड़ी ज्यादा पैडिंग और प्रोटेक्शन मिल जाए। [१४]
  5. गंदे शूज और कपड़ों के लिए लौंड्री बैग साथ लेकर चलें: अपने साथ में कुछ प्लास्टिक बैग लेकर चलें, ताकि आप गंदे शूज और कपड़ों को पैक कर सकें। ये आपको गंदी हुई चीजों को एक अलग बैग में रखने या फिर आपके सूटकेस की एक पूरी साइड को गंदे कपड़ों से भरने की जरूरत की बजाय, आपके साथ में रखने में मदद करेगा इस चीज के लिए आप ग्रॉसरी बैग, छोटे ट्रेश बैग या फिर शावर कैप का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। [१५]

सलाह

  • अगर आप प्लेन या ट्रेन से ट्रेवल कर रहे हैं, तो फिर सबसे भारी कपड़े को जर्नी के दौरान पहने रखने की कोशिश करें। इससे आपके पास में, आपके बैग में दूसरी चीजों के लिए रहने वाली जगह की मात्रा बढ़ जाएगी। उदाहरण के लिए, स्पेस बचाने के लिए आपके बूट्स पहन लें और आपके फ्लेट्स को पैक कर लें।
  • लीकेज बगैरह से बचने के लिए टॉइलेटरीज़ को टॉइलेटरीज़ के बैग में रखें।
  • नेकलेस और ब्रेसलेट को टूटने या उलझने से रोकने के लिए, एक सिरे को स्ट्रॉ से लूप कर दें और दूसरे सिरे को उस पर लगा दें।
  • छोटी ट्रिप्स के लिए स्पेस सेव करने के लिए ट्रेवल-साइज टॉइलेटरीज़ यूज करें। अगर आप प्लेन से ट्रेवल कर रहे हैं, तो फिर आपके बैग के लिए अनुमानित भार के बारे में पता कर लें।
  • आपके सभी बैग में ड्यूरेबल, अप-टू-डेट लगेज टैग लगाना न भूलें। इस तरह से, अगर आपका बैग खो जाता है, तो आपकी ट्रांसपोर्टेशन कंपनी आपको कांटैक्ट कर सकेगी।

चेतावनी

  • ज़्यादातर एयरलाइंस के जर्नी के दौरान लेकर जाने वाले बैग के वजन की कुछ रिस्ट्रिक्शन होती हैं। उन से पहले उनके वेट रिस्ट्रिक्शन और उससे जुड़ी हुई फीस के बारे में बात कर लें।
  • अगर आप एयरप्लेन से ट्रेवल कर रहे हैं या फिर चेकपॉइंट से गुजर रहे हैं, तो सुनिश्चित कर लें कि आपके साथ में चाकू, गन, लाइटर, नेल क्लिपर्स, सिल्वरवेयर, खराब होने वाली चीजें, लेटर ओपनर और लिक्विड की मात्रा लेकर न चलें, क्योंकि इन्हें शायद जब्त किया जा सकता है।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २६,५७३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?