आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

बैटरी कई प्रकार की डिवाइसेस, खिलोनों और इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर जीवन-दायी मेडिकल डिवाइस तक, सभी को पावर प्रदान करती हैं। कुछ डिवाइस, जैसे लैपटाप, उनके विशिष्ट मॉडेल के लिए, विशेष रूप से डिज़ाइन करी गयी बैटरी का इस्तेमाल करते हैं, जिन मामलों में, उनको कैसे बदलें, यह जानने के लिए, आपको उनके यूजर मैनुयल का संदर्भ लेना होगा। हालांकि, अन्य डिवाइस ज्यादा कॉमन बैटरी टाइप, जैसे AA, AAA, C, D, 9V, और बटन स्टाइल की बैटरी का इस्तेमाल करते हैं।यह एक आसान काम है जिसे आप स्वयं कर सकते हैं, चाहे आपने पहले कभी भी बैटरी नहीं बदली हो!

अगर आप कार की बैटरी को बदलना जानना चाहते हैं, तो https://www.wikihow.com/Change-a-Car-Battery पर जाएँ।

विधि 1
विधि 1 का 4:

बैटरी कम्पार्टमेंट को तलाशना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. डिवाइस पर एक छोटे से बैटरी के चिन्ह या प्लस और माइनस साइन के लिए देखें: एक डिवाइस पर बैटरी कम्पार्टमेंट कहीं भी हो सकता है। यह आम तौर पर पीछे या नीचे होता है, इसलिए इन जगहों को पहले चेक करें। उसे एक छोटे से बैटरी के आकार के सिम्बल से दर्शाया जा सकता है, या फिर आप प्लस और माइनस साइन देख सकते हैं, जिससे बैटरी की पोलेरिटी पता चलती है।
    • यह निशान ऊपर हो सकते हैं या कम्पार्टमेंट के ढक्कन के एकदम बगल में।
  2. अगर कोई सिम्बल न हो तो, ऐसे कम्पार्टमेंट को तलाशें जो खिसक सके: अगर आपको कोई निशान नहीं दिखाई पड़े, तो आप कम्पार्टमेंट को फिर भी तलाश कर सकते हैं, एक ऐसे पीस को खोज कर जो खिसकता हो या डिवाइस के ऊपर स्नैप ऑफ होता हो। केस पर ऐसी लाइन के लिए देखें जो औरों से मेल ना खाती हो।
    • आपको एक क्लैस्प या लीवर भी दिखाई पड़ सकता है, जो कम्पार्टमेंट के ढक्कन को रिलीज करेगा।
    • बैटरी कम्पार्टमेंट को एक या अधिक छोटे स्क्रू से भी बंद किया हो सकता है।
  3. अगर आप निश्चिंत नहीं हैं की कम्पार्टमेंट कहाँ है, तो यूजर मैनुयल चेक करें: अगर आपके पास अपनी डिवाइस की इन्सट्रक्शन मैनुयल है, तो उसमे एक डायग्राम होना चाहिए, यह दिखाते हुए की बैटरी कहाँ जाएंगी। अगर आपके पास मैनुयल नहीं है, तो आप अपनी डिवाइस को ऑनलाइन सर्च करके प्राप्त कर सकते हैं।
    • अगर आप ऑनलाइन देख रहे हैं, तो ब्रांड का नाम और मॉडेल नंबर शामिल करना सुनिश्चित करें, यदि आपको पता है।
  4. कम्पार्टमेंट को बंद रखने वाले किसी भी स्क्रू को निकालें: बैटरी कम्पार्टमेंट के स्क्रू ज़्यादातर Phillips स्क्रू होते हैं, जिसका मतलब है की उनपर क्रॉस-आकार में गड्ढे बने होते हैं। इन स्क्रू को हटाने के लिए, एक क्रॉस-आकार की टिप वाले Phillips-head स्क्रूड्राइवर का इस्तेमाल करें।
    • अगर स्क्रू फंस गया है, तो एक स्क्रू एक्सट्रैक्टर (extractor) की सहायता से, उसको निकालें
    • एक घड़ी की बैटरी के संबंध में, आपको घड़ी के पिछले हिस्से को निकालने के लिए, विशेष टूल इस्तेमाल करने की आवश्यकता होगी।
  5. यह जानने के लिए की आपको किस साइज़ की बैटरी की जरूरत है, कम्पार्टमेंट के ढक्कन को देखें: आम तौर पर बैटरी साइज़ कम्पार्टमेंट के ढक्कन पर छपा होगा। अगर नहीं है, तो जानकारी कम्पार्टमेंट के अंदर होगी। अगर वह लिस्ट करी हुई नहीं है, तो आपको बैटरी के साइज़ का अंदाज़ा लगाना हो सकता है, या फिर आप विभिन्न साइज़ की बैटरी को लगाने का प्रयास कर सकते हैं, जबतक आपको एक फिट होने वाला साइज़ न मिल जाए।
    • AAA, AA, C, और D बैटरी सभी 1.5वोल्ट की बैटरी होती हैं, लेकिन विभिन्न साइज़ अलग अलग करेंट उत्पादित करते हैं, या बैटरी से एकसाथ निकलने वाले पावर की मात्रा भिन्न होती है। AAA सबसे छोटी 1.5 वोल्ट की परंपरागत बैटरी होती है, और समान्यतः छोटी इलेक्ट्रॉनिक्स को पावर करने के लिए इस्तेमाल करी जाती है। D सबसे बड़ी 1.5 वोल्ट की बैटरी होती है और आम तौर पर बड़े आइटम जैसे फ्लैशलाइट को चार्ज करती है।
    • एक 9 वोल्ट की बैटरी छोटे बॉक्स जैसे दिखती है, जिसके ऊपर स्नैप्स (snaps) होते हैं, और इसे अक्सर स्मोक डिटेक्टर और वौकी-टौकी (walkie-talkie) जैसी डिवाइसेस के लिए इस्तेमाल की जाती है। [१]
    • कोइन और बटन बैटरी छोटी और गोल होती हैं, और उन्हें काफी छोटी डिवाइसेस जैसे घड़ियाँ, सुनने की मशीन, और कंप्यूटर कॉम्पोनेंट के लिए इस्तेमाल किया जाता है। [२]
विधि 2
विधि 2 का 4:

AA, AAA, C, और D बैटरी का उपयोग करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बैटरी की पोलेरिटी ही उनको एक डिवाइस को करेंट सप्लाइ करने में सहायता करती है। प्लस चिन्ह, या +, पॉज़िटिव टर्मिनल को इंगित करता है। AA, AAA, C, और D बैटरी पर, पॉज़िटिव सिरे को आम तौर पर थोड़ा उठा हुआ होना चाहिए। [३]
    • नेगटिव सिरे को फ्लैट या सपाट होना चाहिए।, और उस पर माइनस, या – सिम्बल बना या नहीं बना हो सकता है।
  2. अपनी डिवाइस पर पॉज़िटिव और नेगटिव सिम्बल पता करें: बैटरी कम्पार्टमेंट के अंदर एक प्लस और एक माइनस चिन्ह होना चाहिए। यह आपको बताएगा की बैटरी को किस तरह जाना है। नेगटिव सिरे पर एक स्प्रिंग या एक छोटा मेटल लीवर हो सकता है। [४]
    • अगर आपकी डिवाइस पर पोलेरिटी इंगित नहीं है, तो आपको निर्माता के निर्देशों को देखने की जरूरत पड़ेगी।
  3. बैटरी के सिम्बल को अपनी डिवाइस पर बने सिम्बल से मेल कराएं: यह बहुत महत्वपूर्ण है की यह सुनिश्चित किया जाए की प्रत्येक बैटरी डिवाइस के अंदर सही प्रकार से (properly aligned) रखी गयी है। अगर आपकी बैटरी गलत तरीके से रखी है, तो यह आपकी डिवाइस को सही काम नहीं करने दे सकती है, या फिर यह बैटरी से घातक कोरोसिव केमिकल को रिसने दे सकती है।
    • बैटरी के प्लस साइन को डिवाइस के प्लस साइन से मेल खाना चाहिए।
  4. जैसे आप बैटरी के नेगटिव सिरे को डालते हैं, आप एक स्प्रिंग या लीवर को दबा सकते हैं। नेगटिव सिरे को पहले इन्स्टाल करके, बैटरी ज्यादा आसानी से कम्पार्टमेंट के अंदर जाएगी।इसके बाद आपको आसानी से पोजटिव सिरे को उसके स्थान पर स्नैप कर सकते हैं। [५]
    • हल्के से धक्के से, पॉज़िटिव सिरे को अपने स्थान पर स्नैप हो जाना चाहिए।
  5. अगर आपके पास कई बैटरी हैं, बगल बगल रखी हुई, तो उनको दिशा उलटनी पड़ सकती है। इससे करेंट की एक सिरीज़ क्रिएट होती है, जो बैटरी द्वारा उत्पादित ऊर्जा को बढ़ा देती है। सुनिश्चित करें की प्रत्येक बैटरी उस दिशा में लगी हो जिस दिशा को कम्पार्टमेंट में या यूजर मैनुयल में दिखाया गया है। [६]
    • कुछ डिवाइस जो कई बैटरी का इस्तेमाल करती हैं, एक बैटरी की दिशा गलत होने पर भी काम कर सकती हैं, लेकिन इससे आप डिवाइस को नुकसान पहुंचा सकते हैं या फिर बैटरी की उम्र कम कर सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 4:

एक 9-वोल्ट की बैटरी को लगाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक 9 वोल्ट की बैटरी छोटी और चौकोर होती है, जिसके ऊपर दो स्नैप्स होते हैं। एक मेल कनैक्टर है, और दूसरा फ़ीमेल। [७]
  2. बैटरी के ऊपर के स्नैप्स को डिवाइस के अंदर के स्नैप्स से मेल कराएं,: आपकी बैटरी के कम्पार्टमेंट के भीतर, आपको दो स्नैप्स दिखाई देंगे जो बैटरी के ऊपर वाले स्नैप्स से मेल खाते होंगे। बैटरी का मेल कनैक्टर, बैटरी कम्पार्टमेंट के फ़ीमेल कनैक्टर से मेल खाएगा और इसके विपरीत भी।
    • अगर आप एक 9 वोल्ट की बैटरी को अनुचित तरीके से लगाएंगे, तो वह स्पष्ट दिखेगा, क्योंकि कनैक्टर एक दूसरे से टकराएँगे और बैटरी अपनी जगह पर स्नैप नहीं होगी।
  3. बैटरी को 30° एंगल पर रखें और पहले कनैक्टर की तरफ को अंदर जाने दें: एक बार जब आपने स्नैप्स को मेल करा दिया है, तब 9 वोल्ट की बैटरी को थोड़ा टेढ़ा करें। बैटरी के ऊपरी हिस्से को अंदर तब तक डालें जब तक स्नैप्स एक दूसरे को छूने ना लगें, फिर बैटरी को दबाएँ जिससे वह अपनी जगह पर स्नैप हो जाए। [८]
    • इस प्रकार की बैटरी को कई बार इन्स्टाल करना कठिन हो सकता है। अगर वह पहली बार अंदर नहीं जाती है, तो थोड़ा अधिक ज़ोर लगाकर, फिर से प्रयास करें।
विधि 4
विधि 4 का 4:

कोइन या बटन बैटरी को इन्स्टाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कोइन और बटन बैटरी छोटी, चपटी, और गोल होती हैं। कोइन बैटरी ज्यादा चपटी होती हैं, जबकि बटन बैटरी की परिधि (circumference) आम तौर पर छोटी होती है। बैटरी के ऊपर समान्यतः बैटरी साइज़ खुदा हुआ होता है। [९]
    • आम तौर पर बैटरी का केवल पॉज़िटिव साइड ही खुदा होता है। नेगटिव साइड पर कोई भी निशान नहीं हो सकते हैं।
    • कुछ बटन-स्टाइल बैटरी में, पॉज़िटिव साइड थोड़ा उठी हुई होती है।
  2. आपके बैटरी कम्पार्टमेंट में शायद पॉज़िटिव सिम्बल चिन्हित होगा, विशेषकर अगर एक ढक्कन या खिसकने वाला मैकानिज़म है। हालांकि, अगर आपको कवर जबर्दस्ती निकालना पड़े, तो हो सकता है की यह बताने का, की बैटरी किस दिशा में जाएगी, कोई चिन्ह ना हो। [१०]
    • बैटरी के ढक्कन के साथ वाली डिवाइस, जैसे सुनने की मशीन, के मामले में, आपको ढक्कन को बंद करने में परेशानी हो सकती है अगर आपने बैटरी उल्टी लगाई है।
  3. बैटरी को, पॉज़िटिव साइड ऊपर रखते हुए इन्सर्ट करें, जब तक अन्यथा ना निर्देशित किया गया हो: अगर आपको कोई चिन्ह ना दिखाई पड़ें, तो आपको यह मान लेना चाहिए की पॉज़िटिव साइड ऊपर की तरफ होगी। [११]
    • उदाहरण के लिए, अगर आप किसी कंप्यूटर के मदरबोर्ड पर एक कोइन सेल बैटरी इन्स्टाल कर रहे हैं, तो वहाँ कोई चिन्ह नहीं होंगे की बैटरी किस तरफ जानी चाहिए, लेकिन पॉज़िटिव साइड को ऊपर की तरफ होना चाहिए।
    • अगर आप अब भी निश्चित नहीं हैं, तो डिवाइस के यूजर मैनुयल को कन्सल्ट करें।

चेतावनी

  • हमेशा दोबारा चेक करें की बैटरी सही तरीके से इन्स्टाल करी गयी हैं। अनुचित बैटरी इन्स्टालेशन से, बैटरी लीक कर सकती है या फट सकती है, जिसके कारण कोरोसिव (corrosive) केमिकल से खतरनाक एक्सपोजर हो सकता है।
  • बैटरी को कभी भी अपनी जेब या पर्स में मत रखें, क्योंकि वह लीक कर सकती हैं।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,३२५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?