आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

वेब बैनर से हम सब भली-भांति परिचित हैं। यह आमतौर पर वेबसाइट के ऊपरी ओर का ग्राफिक होता है, जिसपर कंपनी का नाम तथा लोगो लगा होता है, या यह एक एडवर्टाइजमेंट हो सकता है-या फिर दोनों, जब यह कमर्शियल वेबसाइट पर दिखे। बैनर सूचनात्मक, आकर्षक, तथा लुभावना हो सकता है, क्योंकि आप दर्शकों को इसकी तरफ आकर्षित करना चाहते हैं। हम आपको इसे बनाने के कुछ तरीके बताएँगे।

विधि 1
विधि 1 का 6:

फोटोशॉप

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बैनर साइज़ निश्चित करें: ऐसे कई स्टैण्डर्ड बैनर साइज़ उपलब्ध हैं। [१] हमारे उद्देश्य के लिए, हम “फुल बैनर” साइज़: 468 पिक्सेल × 60 पिक्सेल पर ध्यान केन्द्रित करेंगे:
    • ध्यान रखें: यह स्टैण्डर्ड साइज़ है, लेकिन यह अपेक्षित नहीं है। यदि आपकी जरूरत तथा माँग दूसरे पैमाने के लिए है, तो आप उस अनुसार साइज़ चुन सकते हैं।
  2. बैकग्राउंड लेयर में ऐसा कलर भरें जो आपके वेबसाइट डिजाईन को सराहे।
    • कलर पिकर खोलने के लिए फोरग्राउंड कलर पर क्लिक करें, तथा अपना मनपसंद फिल-कलर चुनें।
    • पेंट बकेट टूल से, बैनर के बैकग्राउंड लेयर को अपने चुने हुए कलर से भरें।
  3. हमें इसे गहरे रंग से भरेंगे जिससे टेक्स्ट को लोगो से पृथक दर्शाने में मदद मिलेगी। हम इसे बैनर के आकार के अनुरूप तथा मध्य में रखेंगे।
    • नई लेयर में ऐसा ढांचा बनाएं जो कि मूल बैनर से कुछ छोटा हो, तथा इसे मनपसंद कलर से भरें।
    • इस भरे हुए क्षेत्र को मध्य में करें। इस पूरी लेयर को CTRL-A (PC) या Command-A (Macintosh) प्रेस कर के सेलेक्ट करें।
    • लेयर मेन्यू से अलाइन लेयर्स टू सिलेक्शन > वर्टीकल सेंटर्स सेलेक्ट करें। इस चरण को दोबारा करते हुए हॉरिजॉन्टल सेंटर्स चुनें। इससे कंट्रास्ट लेयर्स उर्ध्वाधर तथा क्षैतिज रूप से मध्य में सेट हो जाएगी।
  4. अपना लोगो फाइल खोलें, इसे कॉपी करें, तथा इसे अपने बैनर डॉक्यूमेंट में पेस्ट करें जहाँ यह नई के रूप में दिखेगा। री-साइज़ करते हुए इसे आवश्यकता के अनुरूप करें। डॉक्यूमेंट को री-साइज़ करने के लिए PC पर CTRL-T तथा मैकिनटोश पर Command-T प्रेस करें तथा हैंडल का उपयोग करते हुए आवश्यकता के अनुसार सही अनुपात में री-साइज़ करें।
  5. टेक्स्ट टूल को सेलेक्ट करें, अपना मनपसंद फॉन्ट चुनें, तथा इसमें टाइप करें। यदि यह सही साइज़ नहीं है, तो पिछले चरण में दिए वर्णन के अनुसार आवश्यकता के मुताबिक इसे ठीक करें।
  6. कभी-कभी, लोगो तथा नाम पर्याप्त होता है। परन्तु दूसरे समय इसमें कुछ लाइन जोड़ने तथा संवारने से आपके बैनर के लिए जरुरी महत्त्व तथा प्रभाव को बढ़ाया जा सकता है। इसे करने के लिए नई लेयर बनाएं, जिससे आप इस जरुरी समायोजन को बिना दूसरी लेयर्स को छेड़े बिना कर सकते हैं।
  7. लोगो, शीर्षक तथा अतिरिक्त अव्ययों का ठीक-ठीक स्थान-नियोजन करें तथा बैनर को सेव करें।
विधि 2
विधि 2 का 6:

माइक्रोसॉफ्ट पेंट

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह आपकी पसंद के अनुसार किसी भी साइज़ का हो सकता है, या स्टैण्डर्ड बैनर साइज़ here पर क्लिक करें।
  2. यदि आप बैकग्राउंड में कलर दिखाना चाहते हैं, तो पेंट बकेट टूल की मदद से आप बैनर में अपने मनचाहे रंग भर सकते हैं: इसे कुछ इस तरह बनाएं जो कि आपकी बाकि वेबसाइट से मेल करे।
  3. पेस्ट टैब पर क्लिक करें तथा मेन्यू से पेस्ट फ्रॉम सेलेक्ट करें।
    • अपना मनपसंद पिक्चर चुनें, तथा ओपन बटन क्लिक करें।
  4. री-साइज़ टैब पर क्लिक करें, फिर पिक्सेल्स सेलेक्ट करें। अपने बैनर की मनचाही उंचाई के हिसाब से उर्ध्वाधर ऊंचाई (वर्टिकल हाइट) सेट करें।
    • इस पिक्चर को सही जगह पर स्थानांतरित करें।
    • जितना मन करे उतने पिक्चर लगाएं (और वो फिट हो जाएँ!)
  5. टेक्स्ट टूल की मदद से ( A बटन), अपना नाम या अपने मनचाहे टेक्स्ट जोड़ें।
  6. सेलेक्ट टूल की मदद से अपने बैनर के चारो तरफ एक बॉक्स बनाएं। यह सुनिश्चित कर लें कि इसका आकार आपके सम्पूर्ण बैनर के आकार के जितना ही हो। फिर क्रॉप क्लिक करें।
विधि 3
विधि 3 का 6:

माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट द्वारा

आर्टिकल डाउनलोड करें
    • व्यू को समायोजित कर के 100% करें।
  1. इसके लिए स्टैण्डर्ड बैनर साइज़ चुनें [२] , या जिस साइज़ की आपको जरुरत हो।
    • शेप टैब पर क्लिक करें, तथा आयत (basic rectangle) चुनें।
    • इसे अपने मनपसंद आकार के अनुरूप खींचें, और फिर अपने मुताबिक इसमें रंग भरें। आप इसमें सॉलिड कलर्स भर सकते हैं, या कलर मेन्यू से फिल इफेक्ट्स सेलेक्ट करते हुए कलर भरें, या क्विक स्टाइल्स पर क्लिक करें तथा प्री-सेट फिल चुनें।
  2. आप अपने बैनर में फोटो, लोगो, या दूसरे चित्र भी जोड़ सकते हैं। इसकी सचित्र व्याख्या के लिए हम कुछ क्लिप आर्ट की मदद लेंगे। पिक्चर बटन पर क्लिक करें, तथा मनचाहे प्रकार के चित्र जिसे आप लगाना चाहते हों, उसे अपने बैनर में लगाएं।
  3. अपना कंपनी नाम, टैगलाइन, या ऐसी कोई जानकारी जिसे आप अपने बैनर में दिखाकर इसे परिपूर्ण करना चाहते हैं, जोड़ें।
  4. एडिट मेन्यू से सेलेक्ट ऑल चुनें या CTRL-A (PC) या Command-A (Mac) टाइप करें। महत्त्वपुर्ण: यह सुनिश्चित करें कि आपका बैनर वैसा ही है जैसा आपने चाहा तः तथा इसमें इसके अतिरिक्त और कुछ नहीं है!
    • अपने बैनर के किसी भी बिना टेक्स्ट वाली जगह पर राईट क्लिक करें, फिर सेव एस पिक्चर...(save as picture...) चुनें।
  5. इसे खोलें, तथा जाँच कर के देखें कि इसे जैसा दिखाना चाहते हैं, वैसा यह दिख रहा है या नहीं।
विधि 4
विधि 4 का 6:

बैनर ऑनलाइन कंस्ट्रकटर द्वारा

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. BannersABC.com, Addesigner.com, mybannermaker.com, इत्यादि (ज्यादा जानकारी के लिए गूगल करें)। ऐसे कई ऑनलाइन बैनर-बिल्डर्स उपलब्ध हैं। चंद मिनट बिताकर इनके कई वैशिष्ट्यों की तुलना करें, तथा अपनी जरूरतों के मुताबिक इनमें से किसी एक को चुनें।
  2. अपने बैनर को बनाने के लिए ऑन-स्क्रीन प्रोम्प्ट्स तथा विधि का अनुकरण करें। अक्सर इनके स्वतः के आर्टवर्क होते हैं जिन्हें आप उपयोग में ला सकते हैं, या फिर आप अपने बनाये हुए चित्र भी मँगवाकर (इम्पोर्ट) अपने बैनर में जोड़ सकते हैं।
  3. जब यह कार्य सम्पूर्ण हो जाए, तो साधारण तौर पर इसमें एक्सपोर्ट प्रकार्य (function) होता है जिसकी मदद से आपको यह दर्शाया जायेगा कि किस फोल्डर या डायरेक्टरी में तथा किस फॉर्मेट में (आमतौर पर JPEG ठीक है) आप अपना बैनर सेव करना चाहते हैं। निर्देशों का पालन करें तथा सेव, डाउनलोड तथा जरुरत के मुताबिक उपयोग में लायें।
विधि 5
विधि 5 का 6:

अपने बैनर के मुताबिक एक अवतार बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यद्यपि, आप अपने बैनर के लिए एक मेल खाता अवतार चाहेंगे, यदि आप इसे फोरम पर उपयोग करते हैं।
  2. यह अधिकतर ग्राफिक एप्लीकेशन पर उपलब्ध होता है। अपने बैनर को छोटे भाग में क्रॉप करें।
    • वैकल्पिक तौर पर, आप अपने बैनर का छोटा प्रारूप डिजाईन कर सकते हैं जो कि बड़े बैनर के अव्ययों से मेल खाता हो। यह आपका लोगो हो सकता है, या आपका पिक्चर, या सिर्फ आपकी कंपनी का नाम हो। मूल बात यह है कि यह सुवाच्य हो।
  3. 48 × 48 पिक्सेल इसका स्टैण्डर्ड साइज़ है।
विधि 6
विधि 6 का 6:

फोरम सिग्नेचर, वेबसाइट, इत्यादि में बैनर जोड़ना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. फोटो शेयरिंग साईट जैसे कि फोटोबकेट, फ़्लिकर, टम्बलर, या इसी की तरह की कोई साईट का इस्तेमाल करें।
    • एक बार जब आपने अपना अकाउंट बना लिया है, तो आप अपना बैनर, अवतार, या दूसरे चित्र वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं।
  2. शेयरिंग काबिलियत का उपयोग करते हुए HTML कोड प्राप्त करें, जिससे आप अपने बैनर को फोरम सिग्नेचर, वेबसाइट, या अन्य किसी जगह ऐड कर सकते हैं।

सलाह

  • अपने कंप्यूटर पर विस्तृत प्रकार के फोंट की व्यवस्था करें।
  • अभ्यास से आप इस कार्य में निपुण होंगें।
  • बैनर के उदाहरण के लिए फोरम तथा अन्य जगहों पर देखें!

चेतावनी

  • बैनर बनाने के लिए समय तथा धैर्य की आवश्यकता है!
  • इसे उत्तम अवस्था में रखने के लिए, 24 बिट बिटमैप में सेव करें, तथा Jpeg और Gif में इसकी कॉपी भी बनाएं, क्योंकि Jpeg और Gif इसमें अनियमित धुंधलापन लाते हैं।
  • जब आप फोटोबकेट पर फोटो अपलोड करते हैं, यदि आप पॉवरपॉइंट द्वारा बैनर बनाते हैं तो यह एक EMF फाइल होगी, जिसे फोटोबकेट मान्य नहीं करता। इसे परिवर्तित करने के लिए, यह सुनिश्चित कर लें कि आपने Jpeg या Gif के रूप इसे सेव किया है। इस तरह आप फोटोबकेट पर इसे अपलोड कर सकते हैं।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २९,३६४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?