आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

बॉडी स्प्रे, परफ्यूम या कोलोन के ओवरपॉवरिंग या बहुत ज्यादा महक देने वाले एलीमेंट के बिना, लड़कियों और लड़कों को फ्रेश फील करने में मदद करने का एक शानदार तरीका है। पुरुषों को, अपनी चेस्ट और गर्दन के साथ अपने आर्मपिट पर बॉडी स्प्रे को इस्तेमाल करना चाहिए। महिलाओं को, अपनी पल्स पॉइंट, कपड़े और अपने बालों पर बॉडी स्प्रे को इस्तेमाल करना चाहिए। लंबे समय तक चलने वाली खुशबू के लिए, शॉवर लेकर और लेयर फ्रेगरेंस (layer fragrances) के इस्तेमाल के बाद बॉडी स्प्रे को लगाएं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

पुरुषों के लिए बॉडी स्प्रे को इस्तेमाल करना (Applying Body Spray for Men)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to बॉडी स्प्रे यूज करें (Apply Body Spray)
    आमतौर पर पुरुषों के लिए बॉडी स्प्रे, डियोड्रेंट से दोगुना होता है। इसलिए स्प्रे का इस्तेमाल, आपके कपड़ों के बजाय आपकी बॉडी पर करने से ज्यादा अच्छा प्रभाव होता है। [१]
  2. Watermark wikiHow to बॉडी स्प्रे यूज करें (Apply Body Spray)
    स्प्रे को अपनी बॉडी से छह इंच या लगभग 150 mm दूर रखें। स्प्रे बटन को दबाएं और अपने आर्मपिट, चेस्ट और गर्दन को स्प्रे करें। बॉडी के हर हिस्से पर केवल दो से तीन सेकंड के लिए स्प्रे करें। [२]
    • अधिक कवरेज के लिए, स्प्रे कैन को अपने शरीर से लगभग सात से नौ इंच (180 से 230 mm) दूर रखें।
  3. आमतौर पर, बॉडी स्प्रे में बहुत तेज महक होती है। हर दिन केवल एक बार ही स्प्रे को लगाने से, आप अपने, और अपने आस-पास के लोगों के दिमाग को भी इसकी ओवरलोडिंग से बचा सकते हैं। आपको इसे ज्यादा मात्रा में स्प्रे करने से भी बचना होगा, क्योंकि शरीर में स्प्रे के बहुत ज्यादा इस्तेमाल की वजह से, आपकी हैल्थ पर कुछ बुरे प्रभाव भी हो सकते हैं। [३]
    • इसका सिर्फ एक अपवाद यह है, कि यदि आप एक्सरसाइज या खेल या शरीर से जुड़ी किसी दूसरी ऐसी एक्टिविटी में जुड़ने की योजना बनाते हैं, जिससे आपको पसीना आएगा। तब यदि आपको जरूरी लगता है, तो आप फिजिकल एक्टिविटी के बाद बॉडी स्प्रे को फिर से लगा सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

महिलाओं के लिए बॉडी स्प्रे को इस्तेमाल करना (Applying Body Spray for Women)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to बॉडी स्प्रे यूज करें (Apply Body Spray)
    बॉडी स्प्रे को अपने पल्स पॉइंट से चार से पांच इंच (105 से 130 mm) की दूरी पर पकड़ें। हर पल्स पॉइंट पर, केवल एक बार स्प्रे करें। स्प्रे को रगड़ने से बचने की कोशिश करें। इसके बजाय, बॉडी स्प्रे को अपनी स्किन पर सोख लेने दें और फिर इसे सूखने दें। [४]
    • आपके पल्स पॉइंट्स में आपकी कलाई, आपकी कोहनी के अंदर, आपकी गर्दन के सामने, आपके घुटनों के पीछे और आपके ब्रेस्ट के बीच में शामिल हैं।
  2. Watermark wikiHow to बॉडी स्प्रे यूज करें (Apply Body Spray)
    एक बार अपने पल्स पॉइंट्स को स्प्रे कर लेने के बाद, ऐसा करें। हालाँकि, स्प्रे को अपने शरीर/कपड़ों से सात से नौ इंच (178 से 230 mm) की दूरी पर पकड़ सकते हैं। अपने टॉप और पैंट को एक या दो बार स्प्रे करें। [५]
    • वैकल्पिक रूप से, आप इसे अपने सामने हवा में स्प्रे कर सकते हैं, और फिर इसकी धुंध से अपने कपड़ों को महका सकते हैं।
  3. Watermark wikiHow to बॉडी स्प्रे यूज करें (Apply Body Spray)
    सीधे अपने बालों को स्प्रे करने से बचने की कोशिश करें। इसके बजाय, स्प्रे को एक या दो बार अपनी बॉडी से थोड़ा ऊपर, हवा में स्प्रे करें। और फिर जल्दी से इसकी मिस्ट के नीचे खड़े हो जाएँ, ताकि इससे आपके बालों में हल्की सी महक आ जाए। [६]
विधि 3
विधि 3 का 3:

बॉडी स्प्रे का इस्तेमाल करना (Using Body Spray)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक खुशबू को चुनें, जो आपको पसंद हो और आपकी स्टाइल से मैच करती हुई हो। अपनी पसंद की खुशबू को चुनने के लिए, कुछ पॉपुलर ख़ुशबुओं को इस्तेमाल करके देखें। फिर इसी महक के साथ बनी हुई, दूसरी खुशबुओं का पता लगाएँ।
    • यदि आप एक लड़की हैं, तो आपको एक स्वीट, फ्लोरल या एक मस्की (musky) खुशबू पसंद हो सकती है।
    • यदि आप एक लड़के हैं, तो आपको एक वुडसी (woodsy) या एक स्पाइसी (spicy) महक पसंद हो सकती है।
  2. Watermark wikiHow to बॉडी स्प्रे यूज करें (Apply Body Spray)
    बॉडी स्प्रे को एक साफ शरीर पर लगाने से, उसकी महक आपके शरीर पर बेहतर और लंबे समय तक टिक सकेगी। नहाने के बाद, अपने शरीर को टॉवल की मदद से हल्का सा सुखा लें। फिर, अपने नम शरीर पर बॉडी स्प्रे को स्प्रे करें।
  3. खुशबूदार लेयरिंग भी आपके बॉडी स्प्रे को लंबे समय तक टिकने में मदद करेगी। नहाने के लिए एक बॉडी जैल का इस्तेमाल करें, जिसकी महक आपके बॉडी स्प्रे के जैसी हो। अपने शॉवर लेने के बाद, अपनी नम बॉडी पर इसी महक वाले लोशन को लगाएँ। लोशन के सूख जाने के बाद, बॉडी स्प्रे को अपनी बॉडी पर स्प्रे करें।
    • उदाहरण के लिए, यदि आपके बॉडी स्प्रे में वनिला, लैवेंडर और मिंट की खुशबू हैं, तो उस बॉडी वॉश और लोशन को चुनें जिसमें लैवेंडर, वेनिला या मिंट शामिल हो।
    • यदि आपको एक जैसी महक वाला लोशन या बॉडी वॉश नहीं मिलता है, तो एक खुशबूरहित लोशन या साबुन का इस्तेमाल करें।
    • कुछ बॉडी स्प्रे में, उसी तरह की महक वाले लोशन और बॉडी वॉश साथ में आते हैं।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,५५१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?