आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

बोगेनविलिया (Bougainvillea) का केवल एक अकेला पौधा ही आपके पूरे गार्डन को अपने खूबसूरत, रंगीन फूलों से भरने के लिए काफी होता है। बस अपने मौजूदा पौधे से एक 6 से 8 इंच (15 से 20 cm) के तने को काटें, सिरे को रूटिंग हॉरमोन (rooting hormone) से कवर करें और फिर उसे एक उथले कंटेनर में एक अच्छी तरह से ड्रेन होने वाली पॉटिंग सॉइल या मिट्टी में लगा लें। शुरुआत में अच्छी तरह से पानी देने के बाद, कटिंग को एक प्लास्टिक के बैग से कवर करें और उसे फिर किसी डिम और ठंडी जगह पर रख दें। बहुत कम देखभाल के साथ, ये अपने आप ही बस 3 से 6 महीने के अंदर तक एक खूबसूरत पौधे की तरह बढ़ जाएगा।

विधि 1
विधि 1 का 3:

पेरेंट पौधे से कटिंग लेना (Taking a Cutting from the Parent Plant)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक तेज धार के प्रूनिंग शियर्स (sharp pruning shears) का इस्तेमाल करके तने के निचले सिरे को एक हल्के से एंगल पर काटें। केवल ऐसी हेल्दी कटिंग्स ही काटें, जिसमें किसी तरह के संक्रमण बगैरह का कोई भी लक्षण नजर न आए। तने को एक एंगल पर काटना, उसके सर्फ़ेस एरिया को बढ़ा देता है, जिससे की उसे मिट्टी से और भी अच्छी तरह से नमी और पोषण मिल सके। [१]
    • एक हेल्दी प्लांट बनने के लिए कटिंग पर कम से कम 7 गांठें (nodes) होनी चाहिए।
    • कटिंग लेते समय गार्डनिंग ग्लव्स और आइ प्रोटेक्शन पहनें।
    • ऐसी नई लकड़ी, जो अभी भी हरे रंग की है, उसे काटने के बजाय आधी पकी या अच्छी मजबूत हुई लकड़ी को काटें।
    • वसंत ऋतु के आखिर से लेकर गर्मियों के बीच के दौरान, जिस समय ग्रोथ ज्यादा तेज और ज्यादा अच्छी मात्रा में होती है, उस समय बोगेनविलिया से कटिंग लेने का सबसे अच्छा तरीका होता है।
    • बोगेनविलिया में जड़ आना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। आपकी कोशिश के फेल होने की स्थिति से बचने के लिए, एक-साथ कई सारी कटिंग्स काटकर लगाएँ। आप पौधे को कोई नुकसान पहुंचाए बिना, उसकी एक तिहाई तक की ग्रोथ को काटकर निकाल सकते हैं।
    • कटिंग लेने से पहले और बाद में, अपने गार्डनिंग टूल्स को रबिंग अल्कोहल से स्टेरलाइज करें।
  2. बोगेनविलिया का तना ही एक वो अकेला भाग है, जिसमें आराम से जड़ें आएंगी। सारे फूलों, पत्तियों और छोटे ऑफशूट्स या उगे हुए हिस्से को काटकर हटा दें। उस हर एक भाग को काटकर अलग कर दें, जो अभी भी ग्रीन है, क्योंकि पौधा लगाने पर इनके आगे जाकर पौधा बनने की संभावना बहुत कम रहती है। [2]
    • तने से कम से कम आधी पत्तियों को काटने की पुष्टि कर लें। ऐसा करने से सुनिश्चित हो जाएगा कि पौधे के रिसोर्स का इस्तेमाल पूरी तरह से नई जड़ें उगाने के लिए ही किया जा रहा है।
    • अगर आप अपने बोगेनविलिया को तुरंत नहीं उगाना चाहते हैं, तो कटिंग को एक गीले टॉवल में लपेटें और एक एयरटाइट प्लास्टिक बैग में रखकर उन्हें फ्रिज में स्टोर करें। ये उन्हें करीब 1 से 2 हफ्ते तक के लिए सूखने से बचाकर रखने में मदद करेगा।
  3. तने के निचले भाग को गीला करें और उसे पाउडर वाले रूटिंग हॉरमोन के कंटेनर में दबाएँ। अंदर की साइड को अच्छी तरह से कोट करें, लेकिन कहीं पर भी इसे जमने या इकट्ठा होने न दें। एक्सट्रा पाउडर को हटाने के लिए, तने को अपनी उँगलियों के सिरों से हल्का सा टेप करें। [3]
    • रूटिंग हॉरमोन को लगभग किसी भी बड़े गार्डनिंग सेंटर से, ग्रीनहाउस से और पौधे की नर्सरी से खरीदा जा सकता है। इसे कभी-कभी “रूटिंग एसिड (rooting acid)” के नाम से भी जाना जाता है।
    • आप चाहें तो घर पर ही एप्पल साइडर विनेगर, दालचीनी, शहद या कुचली हुई एस्पिरिन की गोलियों जैसी चीजों का इस्तेमाल करके अपने घर पर भी अपना खुद का रूटिंग हॉरमोन बना सकते हैं। [4]
विधि 2
विधि 2 का 3:

कटिंग को लगाना (Planting the Cutting)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक छोटे से कंटेनर में अच्छी तरह से ड्रेन होने वाली मिट्टी भरें: बेस्ट रिजल्ट्स के लिए, खासतौर से बीजों और कटिंग्स को उगाने के लिए बने मीडियम को खरीद लें। आप चाहें तो कमर्शियल पॉटिंग सॉइल, ओर्गेनिक गार्डन कम्पोस्ट और रेत को मिक्स करके भी एक मिक्स्चर तैयार कर सकते हैं। पानी देने के लिए जगह छोड़ने के लिए कंटेनर में ऊपर से तकरीबन ¼ इंच (0.64 cm) तक जगह छोड़ें। [5]
    • जब पैकेट वाली मिट्टी का इस्तेमाल करें, तब ⅓ पर्लाइट (perlite), वर्मिकुलाइट (vermiculite) या हॉर्टिकल्चरल ग्रिट (horticultural grit) का इस्तेमाल करके प्रोपर ड्रेनेज को प्रमोट करें। [6]
    • आपको केवल बोगेनविलिया में जड़ें आने तक ही अपने बोगेनविलिया को इस कंटेनर में रखना होगा, इसलिए एक 2–3 inches (5.1–7.6 cm) के जितना छोटा कंटेनर भी काम आएगा।
  2. तने को मिट्टी की सर्फ़ेस से 1.5–2 inches (3.8–5.1 cm) नीचे लगाकर, उसके अच्छी तरह से मिट्टी में लगे होने की पुष्टि करें। अगर आप ज्यादा सघन मिट्टी में लगा रहे हैं और आप तने को नुकसान पहुंचाने को लेकर चिंता में हैं, तो फिर अच्छा होगा अगर आप पहले एक पेंसिल या इसी तरह की किसी दूसरी चीज से एक संकरा सा छेद बना लें। [7]
    • तने को एक हल्के से एंगल पर मिट्टी में अंदर डालना, जड़ों को बढ़ने के लिए ज्यादा बड़ी नोड्स का सपोर्ट देने में मदद कर सकता है। [8]
    • ग्रोथ के लिए भरपूर जगह देने और कॉम्प्टिशन को रोकने के लिए एक पॉट में केवल एक कटिंग ही लगाएँ।
  3. मिट्टी की सतह को जरूरत से ज्यादा सेचुरेट किए बिना गीला करने के लिए भरपूर पानी दें। पानी देने के बाद, कटिंग को बिना डिस्टर्ब किए लगे रहने दें। एक हेल्दी ड्रिंक मिट्टी के नीचे नई जड़ों को तैयार होने में मदद करेगी। [9]
    • अपनी बोगेनविलिया कटिंग को जरूरत से ज्यादा भी पानी नहीं देने का ख्याल रखें। बहुत ज्यादा नमी रूटिंग प्रोसेस में रुकावट डाल सकती है, या शायद सड़न या फंगल डिसीज की तरह और कोई दूसरी बीमारी भी लगा सकती है।
  4. पॉट में लगी कटिंग को एक प्लास्टिक बैग से कवर करें: प्लास्टिक के आसपास की लेयर एक मिनिएचर ग्रीनहाउस इफेक्ट तैयार करेगी, जो ह्यूमिडिटी को रोक लेगा। बस कुछ ही हफ्ते के अंदर, नमी की ये अधिकता पौधे को खुद से ही बढ़ने में मदद करेगी। जैसे ही ये ढँक जाए, फिर कटिंग को स्टोर करने के लिए अपने घर की एक ऐसी ठंडी, छाँव वाली जगह चुनें, जो सीधी धूप या गर्माहट से काफी दूर हो। [10]
    • अगर हो सके, तो बांधकर या ज़िप लगाकर बैग को सील कर दें। नहीं तो, पॉट के ऊपर से प्लास्टिक का कवर लपेटना और निचले भाग को भारी और सिक्योर रखना भी काफी रहेगा।
    • अगर आपके पास में है, तो आप चाहें तो क्लोच (cloche) या कोल्डफ्रेम (coldframe) भी यूज कर सकते हैं। [11]
  5. 6 से 10 हफ्ते के अंदर कटिंग में स्प्राउट निकलने की उम्मीद रखें: जब भी तने के साथ में छोटी-छोटी हरी पत्तियाँ उगना शुरू हो जाएंगी, तब आप समझ जाएँ कि आपकी बोगेनविलिया की कटिंग में जड़ें आ चुकी हैं। इस दौरान, बैग को निकालने या फिर पौधे को किसी भी तरह से डिस्टर्ब करने से बचें। ऐसा करना रूटिंग प्रोसेस को रोक देगा। [12]
    • ज़्यादातर मामलों में, अच्छा होगा कि आप बहुत जल्दी में उसके रूट्स को चेक करने की बजाय, चेक करने से पहले, उसमें कुछ ऑफशूट्स आने का इंतज़ार कर लें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

कंटेनर या गार्डन से पौधा उगाने की तैयारी करना (Preparing Developing Plants for a Container or Garden)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जब तक की पत्तियाँ दिखना शुरू न हो जाएँ, तब तक कटिंग में लगातार जड़ें आने दें: इसमें लगभग 3 से 6 महीने तक का समय लग सकता है, जो कि कटिंग की स्टेज पर और मिट्टी की कंडीशन के ऊपर निर्भर करता है। जैसे ही तने में फिर से पत्तियाँ निकलना शुरू हो जाएँ, फिर आराम से उसे किसी दूसरे बड़े पॉट में लगाना या फिर अपने गार्डन में लगाया जा सकता है। [13]
    • जिस तरह से आप बीज को पानी देते हैं, कटिंग को आपको उस तरह से पानी देने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि जड़ें अभी भी पूरी नहीं बढ़ी होंगी।
  2. रूट निकली कटिंग को धीरे-धीरे करके धूप के सामने लेकर जाना शुरू करें: ज़्यादातर अच्छे गार्डनर एक ऐसे “हार्डनिंग ऑफ (hardening-off)” फेज को रिकमेंड करते हैं, जो कि दो हफ्ते तक का रहता है। ऐसा करने के लिए, बस पौधे को एक ऐसे एरिया में लेकर जाएँ, जहां पर हर दिन 5 से 7 घंटे की धूप मिलती है। धीरे-धीरे पौधे को अनुकूलित करने की प्रोसेस इसे नए माहौल में ढाल देगी और साथ ही इसके जीवित रहने के चांस को भी काफी बढ़ा देगी। [14]
    • अपने बोगेनविलिया को तैयार होने के पहले ही ले जाकर डाइरैक्ट धूप में रखना, आपकी पूरी की पूरी मेहनत पर पानी फेर देगा।
  3. इस टाइम के दौरान, आपको अपने पौधे को खासतौर से गरम या ठंडे माहौल के सामने लेकर जाने से बचना चाहिए। अच्छा होगा अगर आप इसे दोपहर के सबसे गरम टाइम के दौरान और शाम में धूप के जाने पर इसे अंदर ले आएँ। [15]
    • टेम्परेचर में आने वाले अचानक बदलाव भी आपकी यंग कटिंग्स के लिए बहुत कठोर हो सकता है, फिर चाहे वो बदलाव कितना भी मामूली ही क्यों न हो।
    • आप जिस टेम्परेचर में हैं, बोगेनविलिया भी उसी टेम्परेचर में सबसे ज्यादा अच्छा रहता है। इसी वजह से, अपने घर के अंदर का भाग, आमतौर पर इसके लिए सबसे अच्छी जगह होता है।
  4. कटिंग को मिट्टी से बाहर निकालें और उसे उसके नए घर में ले जाएँ: जड़ों वाले पॉट के बाहरी भाग को थोड़ा सा थपथपाकर अच्छी तरह से कसी मिट्टी को थोड़ा ढीला कर दें। कटिंग को मजबूती के साथ अपने दूसरे हाथ की उँगलियों के बीच में दबाकर पूरे पॉट को बहुत आराम से अपनी हथेली पर ले आएँ। आपका बोगेनविलिया अब एक कंटेनर में या फिर फ्लावर बेड या क्यारी में लगाए जाने के लिए तैयार हो चुका है और फिर अकेले ही बढ़ने के लायक हो चुका है। [16]
    • अपने बोगेनविलिया को वसंत या गर्मियों में लगाएँ, ताकि ठंड आने के पहले ही इसके पास में अपने आप से तैयार होने का भरपूर टाइम रहे। [17]
    • आपके कटिंग का कंटेनर या पॉट को उसके रूट सिस्टम से कम से कम दोगुना रहना चाहिए, ताकि उसके पास में कम्फ़र्टेबल तरीके से बढ़ने के लिए काफी जगह मिल सके।
    • तैयार होने के बाद, बोगेनविलिया की जड़ों को डिस्टर्ब किए जाने से उस पर ठीक प्रभाव नहीं पड़ता है। अगर आप चाहते हैं कि आप उसे एक दूसरे पॉट में लगाकर एक और नई झाड़ी उगाएँ, तो अच्छा होगा कि आप इसे ट्रांसप्लांट करने की बजाय, एक नया पौधा ही खरीद लाएँ।

सलाह

  • अगर सही तरीके से किया जाए, तो जड़ें शायद आपके पास मौजूद जगह से भी ज्यादा पौधे उगा सकती हैं। अगर ऐसा है तो इस एक्सट्रा ग्रोथ को अपने घर में हर जगह सजाएँ या फिर अपने फ्रेंड्स को और फैमिली को एक गिफ्ट के तौर पर दें।
  • बोगेनविलिया एक बेहद खूबसूरत, कम मेंटेनेंस की जरूरत वाला पौधा होता है, जिसे लगभग किसी भी घर या गार्डन में आराम से उगाया जा सकता है।
  • अगर हो सके, तो एक से ज्यादा कटिंग निकालने की कोशिश करें। इस तरह से अगर पहली वाली कटिंग पर किसी वजह से जड़ें नहीं निकलती, तो आपके पास में उगाने के लिए ये दूसरी वाली कटिंग भी रहेगी।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • छोटा कंटेनर
  • प्रूनिंग शियर्स (Pruning shears)
  • रूटिंग हॉरमोन
  • बैलेंस, अच्छी तरह से ड्रेन होने वाली मिट्टी
  • प्लास्टिक बैग, क्लोच या कोल्डफ्रेम
  • बड़ा कंटेनर या गार्डन स्पेस (दोबारा प्लांट करने के लिए)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १०,९५१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?