आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ब्लैंकेट फोर्ट बनाना सबसे आसान होता है और इनमें बच्चों और एडल्ट्स को खेलने के लिए काफी सारा टाइम भी मिल जाता है। आप आपके घर में मौजूद चीजों, जैसे कि ब्लैंकेट, चादर, चेयर और पर्दे की रॉड से भी ब्लैंकेट फोर्ट बना सकते हैं। पहले फोर्ट का फ्रेम बनाकर स्टार्ट करें। इसके बाद आपके फोर्ट को ऊपर से ब्लैंकेट से ढँककर, उसे बाहरी दुनिया से कवर कर लें। और ज्यादा आरामदायक, मजेदार दोपहर के लिए उसके अंदर भी कुछ तकिये और ब्लैंकेट और डाल दें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

बेसिक फोर्ट बनाना (Building a Basic Fort)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 2 चेयर्स को उनके पीछे के हिस्से को एक दूसरे की ओर रखकर, एक लाइन में रख दें: चेयर्स सबसे अच्छी ऑप्शन होती हैं, क्योंकि इनके पीछे का हिस्सा फोर्ट के लिए एक ऊंची सीलिंग दे सकता है। अगर आप फोर्ट को पीछे की तरफ से बंद रखना चाहते हैं, तो फिर चेयर की इन लाइन को सोफ़ा, बेड या दीवार के सामने रखें। चेयर की लाइन को, आपके ब्लैंकेट के साइज के अनुसार, करीब 4 से 6 ft (1.2 से 1.8 m) की दूरी पर रखें। [१]
    • अगर आपके पास में आपके फोर्ट को सपोर्ट करने के लायक कोई चेयर नहीं है, तो फिर देखें कि आपके रूम में और कौन से दूसरे सीधे और मजबूत आइटम हैं। लॉन्ड्री हैम्पर्स, ओटोमन्स (ottomans) और बॉक्स फोर्ट बनाने के मटेरियल की तरह काम कर सकते हैं। अगर आप आपका फोर्ट बनाने के लिए कई चीजों का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इन चीजों को एक-दूसरे के साइड में रख दें। [२]
    • आप आपके फोर्ट में ऊंची और नीची जगह बनाने के लिए अलग-अलग ऊंचाई की चीजों का यूज कर सकते हैं, जिससे कि आपको अंदर क्रॉल करके जाने में और भी ज्यादा मजा आए। फर्नीचर आइटम्स को इतना ऊंचा चुनने की पुष्टि कर लें, ताकि आप फोर्ट में ब्लैंकेट के अंदर क्रॉल करके जा सकें या बैठ सकें।

    सलाह : आपके ब्लैंकेट में क्रॉल करने के लिए और खेलने के लिए भरपूर जगह रहना चाहिए, इसलिए एक ऐसी कोई जगह चुनें, जहां पर भरपूर स्पेस हो और जहां से दरवाजे का रास्ता ब्लॉक न हों। लिविंग रूम, डाइनिंग रूम या बेडरूम इसके लिए अच्छे ऑप्शन होते हैं।

  2. फोर्ट को कम्फ़र्टेबल बनाने के लिए, फोर्ट के फर्श पर तकिये और ब्लैंकेट रख लें: एक कंफ़र्टर को आधे में फ़ोल्ड करें और उसे नीचे बिछा दें या फिर फोर्ट में नीचे थोड़ा कुशन जैसा पाने के लिए कुछ और ब्लैंकेट बिछा लें। फिर, फोर्ट की किनारों के साथ में कुछ तकिये या कुशन्स रख लें। [३]
    • आप चाहें तो खुद को ढंकने के लिए फोर्ट में अंदर कुछ और एक्सट्रा ब्लैंकेट और स्लीपिंग बेग्स भी रख सकते हैं।
    • अगर आपके फोर्ट की सीलिंग काफी ऊंची है, तो फिर आप आपके फोर्ट में बीन बैग चेयर जैसी कुछ चेयर्स या स्टूल्स भी रख़ सकते हैं।
  3. फोर्ट के ऊपर एक बड़े से चादर को या ब्लैंकेट को डाल दें, ताकि ये फर्नीचर की किनारों के ऊपर से जाए। ब्लैंकेट या चादर को ज़ोर से खींचें, ताकि ये फोर्ट की सीलिंग में बीच में नीचे न झूले। [४]
    • फोर्ट के अंदर और भी ज्यादा अंधेरा जैसा पाने के लिए, फर्नीचर के ऊपर एक और दूसरा चादर या ब्लैंकेट डाल दें।
    • फोर्ट के अंदर थोड़ी रौशनी आने देने के लिए एक हल्के कलर की चादर चुनें या फिर फोर्ट के अंदर अंधेरा रखने के लिए एक डार्क कलर की शीट या ब्लैंकेट को चुनें।
  4. ब्लैंकेट को किसी भारी चीज से या कपड़े ही पिन से सिक्योर कर दें: अगर आप ब्लैंकेट की किनारों पर कुछ भारी सा नहीं रखेंगे, तो ये किनारें कभी-न-कभी तो फर्नीचर पर से स्लिप होकर गिर ही जाएंगी। कुछ बुक्स लें या फिर कोई हैवी चीज लें और उन्हें ब्लैंकेट के ऊपर रख दें। कुछ तरह के फर्नीचर्स के ऊपर कपड़े की पिन भी चादर की किनारों को सिक्योर कर सकेंगी। उदाहरण के लिए, अगर आप एक काउच को आपके फोर्ट के बेस के रूप में यूज कर रहे हैं, तो फिर चादर की किनारों को कपड़े की पिन की मदद से काउच पर क्लिप कर दें। [५]
    • बड़े तकिये या काउच कुशन को फोर्ट के फ्रेमवर्क के सामने रखना भी ब्लैंकेट को सिक्योर करने में आपकी मदद कर सकता है।
विधि 2
विधि 2 का 3:

फोर्ट की सीलिंग के सपोर्ट के लिए विकल्प का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सीलिंग को छोटी जगह पर सपोर्ट करने के लिए एक एक्सटैंड होने वाली रॉड का यूज करें: अगर आप हॉल, क्लोजेट या किसी दूसरी छोटी जगह में अपना फोर्ट बना रहे हैं, तो आप एक एक्सटैंड होने वाली रॉड को आपके फोर्ट के सपोर्ट की तरह यूज कर सकते हैं। कर्टन रॉड को सेंटर पर उस जगह पर फैला दें, जहां पर फोर्ट की सीलिंग होना चाहिए। फिर, अपने ब्लैंकेट या चादर को कर्टन रॉड पर डाल दें। शीट या ब्लैंकेट के नीचे के पोर्शन को सपोर्ट देने के लिए छोटे फर्नीचर का यूज करें। [६]
    • अगर आप एक ऐसी सीलिंग बनाना चाहते हैं, जो इतनी ऊंची हो कि उसके अंदर चला जा सके, तो फिर ये फोर्ट आपके लिए अच्छा रहेगा।
    • सुनिश्चित करें कि आप जिस ब्लैंकेट या चादर का यूज कर रहे हैं, वो इतनी लंबी है कि नीचे फर्श तक पहुँच जाए।
    • ब्लैंकेट की किनार को किसी ऐसे फर्नीचर के ऊपर मत डालें, जो आसानी से गिर सकता हो, जैसे कि एक छोटा टेबल। [७]

    सेफ़्टी प्रीकॉशन : कर्टन रॉड के ऊपर चादर या शीट डालने से पहले सुनिश्चित कर लें कि वो अच्छी तरह से सिक्योर है। एक बार इसे सेंटर से आराम से खींचकर चेक कर लें कि ये गिरती नहीं है।

  2. एक ज्यादा बड़े फोर्ट के लिए रूम में दोनों तरफ कपड़े की एक तार बांध लें: अगर आप एक बड़ा, लंबा फोर्ट बनाना चाहते हैं, तो फिर अपने लिविंग रूम में या बेडरूम में एक छोर से दूसरे छोर तक कपड़े की तार बांध लें। फिर, ब्लैंकेट डाल लें और ब्लैंकेट को अंदर झुकने से बचाने के लिए फर्नीचर के छोटे पीस का यूज करें। इस तरह से आपका फोर्ट आपके किसी कमरे के बराबर बड़ा बन जाएगा। [८]
    • कपड़े की तार के सिरों को दरवाजे की नॉब जैसी किसी मजबूत चीज से बांधने की पुष्टि कर लें।
    • आप चाहें तो एक और भी चौड़े फोर्ट के लिए एक-दूसरे के पेरेलल कपड़े के 2 तार भी यूज कर सकते हैं।
  3. एक टेबल को आपके बेस की तरह यूज करना, फोर्ट बनाने का एक क्विक और ईजी तरीका है। किसी भी 4 पैर वाली टेबल की चेयर्स को खींच लें और उसके ऊपर ब्लैंकेट डाल दें। और बस इतना करते ही आपका फोर्ट तैयार हो गया! [९]
    • एक ऐसी टेबल चुनने की पुष्टि कर लें, जिसकी ऊंचाई इतनी है कि आप उसके नीचे जा सकें।
    • एक ऐसा ब्लैंकेट यूज करें, जो इतना बड़ा है कि टेबल की 4 साइड्स को कवर कर सके।
विधि 3
विधि 3 का 3:

स्पेस को कम्फ़र्टेबल और मजेदार बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप आपके फोर्ट के अंदर पढ़ना चाहते हैं या फिर फ्रेंड्स या भाई-बहिन के साथ में बोर्ड गेम्स खेलना चाहते हैं, तो फिर आपको कुछ लाइट्स भी एड करना होगी। क्रिसमस लाइट्स अच्छी दिखती हैं और ये हर तरह के कलर्स में भी आती हैं। लाइट को फोर्ट की सीलिंग में चारों तरफ फैला दें या फिर उसे फोर्ट के ग्राउंड पर किनारों में लगा लें। [१०]
    • आप चाहें तो फोर्ट के अंदर कुछ फ्लेमलेस कैंडल्स या बैटरी पावर वाले लेंटर्न भी लगा सकते हैं।
    • एक फ्लैशलाइट भी काम करगी! फोर्ट के अंदर कोई हॉरर स्टोरी सुनाते समय इसे अपने चेहरे के ऊपर यूज करें।
  2. अगर आपके पास में कुछ खाली बॉक्स पड़े हैं, तो फिर इसे दूसरे फोर्ट को कनैक्ट करने के लिए यूज करें या फिर फोर्ट में जाने के लिए एक टनल बनाने के लिए यूज करें। बॉक्स का ऊपर का और नीचे का हिस्सा खोल दें और उसे आपके फोर्ट के साइड पर रख दें। फिर उसे आपके फोर्ट के साथ में मिलाने के लिए बॉक्स पर भी ब्लैंकेट डाल दें। [११]
    • फोर्ट में आने और बाहर जाने के लिए एक लंबी टनल बनाने के लिए कई सारे बॉक्स को लाइन से रख दें।
  3. फोर्ट्स थोड़े गरम हो सकते हैं, खासतौर पर ज्यादा खेलने वाले किसी दिन में। फोर्ट में हवा फैलाने में मदद के लिए ओपनिंग के सामने एक फैन रख लें। [१२]
    • फैन के पीछे कोई ब्लैंकेट मत डालें, नहीं तो वो उसमें अटक जाएंगे और उसे तोड़ देंगे।
  4. फोर्ट के अंदर गेम्स, बुक्स और एंटरटेनमेंट की दूसरे टाइप की चीजें ले जाएँ: अगर आप आपके फोर्ट में रिलैक्स करने में टाइम स्पेंड करना चाहते हैं, तो फिर उसमें कई तरह के फन आइटम्स लेकर जाएँ। अगर आपके फोर्ट में आपके साथ कुछ फ्रेंड्स या भाई-बहिन रहने वाले हैं, तो फिर अपने साथ में कोई बोर्ड गेम या कार्ड गेम लेकर जाएँ या फिर अगर आप फोर्ट में अकेले रहने वाले हैं, तो अच्छी बुक ले जाएँ। अगर आप मूवी देखना चाहते हैं या फिर गेम्स खेलना चाहते हैं, तो आप फोर्ट में आपके साथ टेबलेट या लैपटॉप भी ले जा सकते हैं। [१३]

    सलाह : फोर्ट के अंदर बहुत सारी चीजें या बड़े-बड़े, भारी आइटम्स न ले जाएँ। ये फोर्ट की जगह को भर देंगे और फिर आपके लिए उसमें हिलना भी मुश्किल हो जाएगा।

  5. आपको खाने या पीने के लिए कुछ लेने जाने के लिए आपके फोर्ट को नहीं छोड़ना होगा! कुछ खराब न होने वाली या पैक्ड ड्रिंक्स और स्नेक्स को अपने साथ अपने फोर्ट में रख लें, ताकि आपको कुछ देर के लिए फूड या ड्रिंक की तलाश में न जाना पड़े। कुछ अच्छे ऑप्शन में, ये शामिल हैं: [१४]
    • ऑरेंज, एप्पल या बनाना जैसे फ्रूट
    • प्रेट्ज़ेल (Pretzels)
    • चिप्स
    • क्रेकर्स
    • कुकीज़
    • बिस्किट्स
    • जूस बॉक्स
    • पानी की बॉटल

सलाह

  • अगर आपके पास में एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है, तो फिर ध्यान रखें कि आपका फोर्ट एक आउटलेट के पास में है, ताकि आप आपकी डिवाइस को चार्ज कर सकें।

चेतावनी

  • अगर आप फोर्ट के अंदर लैम्प या फैन लेकर जा रहे हैं, तो सुनिश्चित करें कि आप उन पर ब्लैंकेट नहीं रख रहे हैं, क्योंकि इसकी वजह से आग लग सकती है। साथ ही सावधानी रखें कि आप आपके पास में मौजूद लैम्प को तोड़ न दें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • चेयर या दूसरे टाइप का मजबूत, सीधा फर्नीचर
  • ब्लैंकेट और चादर
  • तकिये
  • बुक्स या दूसरे टाइप की हैवी चीजें, जिन्हें आप किनारों पर और साइड्स पर रख सकें।

वीडियो

विकीहाउ के बारे में

आर्टिकल समरी (Summary) X

अगर आप चादरों और कम्बल का यूज़ कर किला या ब्लैंकेट फोर्ट बनाना चाहते हैं, तो शुरुआत करने के लिए कुछ चेयर्स, कुछ ब्लैंकेट या चादर और कुछ तकियों की जरूरत पड़ेगी। किला बनाना शुरू करने के लिए 2 चेयर को उनके पीछे के हिस्से को अंदर की तरफ रखकर, एक लाइन में रख लें। फिर, दीवार और सीलिंग बनाने के लिए चेयर्स के ऊपर ब्लैंकेट या चादर डाल दें। इसके बाद, कपड़े की पिन, रबर बैंड या फिर किसी हैवी चीज की मदद से ब्लैंकेट को चेयर पर सिक्योर कर लें, ताकि वो नीचे न गिरे। फाइनली, फोर्ट के अंदर एक ब्लैंकेट बिछा लें और उसे थोड़ा और कम्फ़र्टेबल बनाने के लिए, अंदर कुछ तकिये भी डाल लें। अगर आपके पास में चेयर नहीं हैं या फिर आप और बड़ा फोर्ट बनाना चाहते हैं, तो आप सोफा के पीछे से या फिर बेड के साइड से भी ब्लैंकेट डालकर देख सकते हैं! अपने ब्लैंकेट फोर्ट को अंदर से डेकोरेट करने के बारे में सलाह पाने लिए लिए, पढ़ते जाएँ!

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,९७७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?