आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ब्लॉग से पैसे बनाने के लिए विषय पर बड़ी सावधानी से सोचना होता है। यदि आपके पास एक ब्लॉग है जिसके थोड़े दर्शक हैं, तो ईमानदारी से यह जानने की कोशिश करें कि क्या उस विषय में काफी लोगों को आकर्षित करने की क्षमता है जो किसी प्रतिष्ठित ब्लॉगर ने अभी तक नहीं किया है। अगर ऐसा तो बहुत अच्छा। अगर नहीं तो एक दूसरा ब्लॉग शुरू करने में कोई खराबी नहीं है, जो ज्यादा दर्शकों को आकर्षित करने, मार्केटिंग करने, और नीचे बताए तरीकों से पैसे बनाने में ज़्यादा कामयाब होगा।

विधि 1
विधि 1 का 5:

अपने प्रेरणा स्रोत को ढूँढना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हर उस विषय को सूचीबद्ध करें जिसके बारे में आप जानकारी या रुचि रखते हों: उस [ ब्लॉग ] से पैसे बनाना ज्यादा आसान होगा जिसमें आप दिलचस्पी रखते हों। यदि आप किसी विषय पर सिर्फ इसलिए लिख रहे हैं क्योंकि आपको पैसा कमाना है तो यह कभी सफल नहीं होगा। उदाहरण के लिए, आप अपने निजी शौक, कैरियर, या कुछ विशेष चीजें जिसका आपको ज्ञान हो, उस पर लिख सकते हैं।
    • आर्थिक रूप से सफल ब्लॉग किसी विषय के बारे में समाचार देते है, या किसी विशेष जन-समूह को अच्छे लगते हैं: मेशेबल को 2005 में एक किशोर ने बनाया था, जिस पर सोशल मीडिया के समाचार आते थे। आज उसमें करोड़ो डॉलर में निवेश किया जाता है।
    • किसी मज़ाकिया विषय पर विडियो पोस्ट करें: बहुत सारे ब्लॉग किसी बिषय पर मज़ाकिया विडियो पोस्ट करते हैं। फ़ेल ब्लॉग इसका प्रसिद्ध उदाहरण है, दुर्घटना के उदाहरण का पोस्ट, स्पेलिंग में गलती, और भी दूसरे बेहूदा हरकतें। मुख्यतः तो यहाँ प्रचार से कमाई होती है पर यह अब एक सफल किताब भी बेचता है।
    • कुछ ब्लॉग को इसलिए पैसे दिये जाते हैं कि वे न्यूज़ आर्टिकल, कंपनी के स्टोर या किसी तीसरे पार्टी के वैबसाइट का लिंक देते हैं।
    • ज्यादा महत्वपूर्ण ब्लॉग ज़्यादातर इन साधारण विषयों को शामिल करते हैं, जैसे कि व्यापार (बिज़नेस इनसाइडर), खेल-कूद (एसबी नेसन), मशहूर हस्तियों के गप-शप (पेरेज़ हिल्टन), और संगीत (पिचफोर्क)।
  2. विषयों को उनके फायदे और दूसरे लक्ष्य को उजागर करने के हिसाब से रखें: पैसे बनाने के लिए उस विशिष्ट विषय को चुनें जिसे किसी और ने नहीं चुना है, लेकिन अभी भी ज्यादा से ज्यादा लोगों को आकर्षित करेगा। दूसरे पहलुओं पर भी ध्यान दें, जैसे कि अगर आप किसी सामान का रिव्यू करना चाहते हैं तो उसे खरीदने में क्या खर्च आएगा।
    • विस्तृत के बजाय किसी निश्चित विषय को लें: जैसे मैरथॉन के प्रशिक्षण पर लिखें ना कि साधारण फिटनेस पर। काँच के गहने कैसे बनते है उस पर लिखें ना कि वास्तु और कला पर।
    • यदि आप उपभोक्ताओ में प्रसिद्ध होना चाहते हैं तो आपको कुछ विस्तार से अपने विषय के कंटैंट पर काम करना होगा। फ़िटनेस, फ़ाइनेंस, या संबंधो के सालाह के बारे में उपविषय रखने से वह ज्यादा लोगों के बीच पहुंचता है। कॉलेज में पैसे को संभालना, या शादी के बारे में परामर्श ऐसे विषय हैं जिसमे ज़्यादा से ज़्यादा लोगों की दिलचस्पी होगी।
  3. अपने ब्लॉग से मिलते-जुलते विषय वाले ब्लॉग ढूँढे: सर्च इंजिन और सर्च बार का प्रयोग ब्लॉग होस्टिग साइट के अंदर आपके विषय या उनसे मिलते-जुलते विषय वाले ब्लॉग को ढूँढने के लिए करें। उनमें से सबसे ज्यादा विख्यात ब्लॉग को पढ़ें, जिसे सर्च रैंकिंग में ऊपर दिखाया गया है, ज्यादा कोमेंट्स मिले हो, और जिसे 20,000 या उससे ज्यादा पढ़ा गया हो। यह जानने की कोशिश करें कि आपके विषय में लोगों की कितनी रुचि है और प्रतिस्पर्धा कितनी है।
    • यदि आपको कोई आपके विषय से मिलता-जुलता लोकप्रिय ब्लॉग नहीं मिल रहा तो शायद आपने कुछ ज़्यादा ही विशिष्ट विषय चुन लिया है। लोग अपने रुचि के विषय के लिए अनेक संबन्धित ब्लॉग को देखते हैं, और हरेक ब्लॉग करने वाला अपने ब्लॉग को दूसरे से जोड़ कर साइट का ट्रेफिक बढ़ा सकता है।
    • यदि आप के ब्लॉग के विषय से मिलता हुआ कोई लोकप्रिय ब्लॉग है तो सावधान हो जाएँ कि प्रतिस्पर्धा ज्यादा है। अपनी विषयवस्तु को थोड़ा घुमा दें। उस लोकप्रिय ब्लॉग का पूरक बनने की कोशिश करें, न कि प्रतिद्वन्दी।
  4. जाँचिए कि आप अपने विषय के बारे में कितना जानते हैं: यदि आप आश्वस्त नहीं हैं कि क्या लिखना है तो ब्लॉग से पहले लेखों के लिए बहुत सारे शीर्षक लिखने का प्रयास करें। यदि आप अपने विषय पर कम से कम तीस शीर्षक नहीं सोच पाते तो आपको किसी और विषय के बारे में सोचना चाहिए, जिस पर आप ज्यादा जानते हों।
विधि 2
विधि 2 का 5:

ब्लॉगिंग प्लेटफार्म तय करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अधिकतर लोग मुफ्त में ब्लॉग बनाते हैं प्रचलित सेवाओं का प्रयोग करके जैसे कि वर्डप्रेस.कॉम या गूगल ब्लॉगर। यह उन लोगों के लिए अच्छा विकल्प है जो वेब डिज़ाइन के जानकार नहीं हैं या अपने होस्टिंग के लिए मूल्य नहीं चुकाना चाहते या इन सेवाओं के आसानियों और स्थिरता का आनंद लेना चाहते हैं। इन सेवाओ की कुछ सीमाएं भी होती हैं अतः सोचें की आप उनसे पैसा कैसे बनाएँगे। जो भी हो, यह हमेशा ध्यान रखेँ कि आपका ब्लॉग मुफ्त सेवाओं की मर्यादा को ना तोड़े।
    • WordPress.com कुछ हद तक प्रचार, पे-पल लिंक और कुछ हद तक एफिलीएट लिंक को सहारा देता है। वैबसाइट उन ब्लॉग को होस्ट नहीं करता जिसमें सिर्फ तीसरे पार्टी का प्रचार और सेवा, बैनर वाला प्रचार या वे प्रचार जिससे जल्दी अमीर बनने की बात हो, जुआ, पोर्नोग्राफी, मल्टी लेवल मार्केटिंग या खराब छवि वाला व्यापार हो।
    • गूगल Blogger में गूगल ऐडसेन्स, पे-पल लिंक और एफिलीएट लिंक की सुविधा है। यदि आप ज्यादा एफिलीएट लिंक का उपयोग कर रहे हैं या किसी को पैसा दे रहे हैं सर्च इंजिन रैंकिंग के लिए, तो गूगल उसे कम-से-कम सर्च रैंकिंग पर डाल देगा जहाँ से पाठकों का ट्रेफिक काफी घट जाता है।
    • यदि आप इन सब से परिचित नहीं हैं तो इसे “ब्लॉग से कमाई करना” अनुच्छेद में वर्णित किया गया है।
  2. यदि आप अपना डोमैन नेम खरीदते हैं तो आपको होस्टिंग सेवा के लिए महीने या साल में कुछ पैसे अदा करने पड़ते हैं, जिससे आपका वैबसाइट मौजूद रहे। फायदा यह है कि आप उसमें मनचाहा बदलाव कर सकते हैं, ज्यादा कमाई लायक बना सकते हैं, और साइट पर आपका सीधा नियंत्रण होता है जिससे ब्लॉग के ट्रेफिक को परखा जा सकता है।
    • यदि आप वेब डिज़ाइन से परिचित नहीं हैं तो आपके पास जानकार मित्रों का साथ होना चाहिए जो आपकी सहायता करेंगे। खुद से होस्ट किए गए ब्लॉग आसानी से हैकर्स के द्वारा प्रभावित होते हैं, या अनुभवहीन मालिकों की गलती से।
    • आसानी से याद होने लायक डोमैन नेम चुनिये और उपयोग कीजिये (यूजरनेम).कॉम यदि संभव हो, यदि आप लेखक या दूसरे पब्लिक बंदे हैं।
विधि 3
विधि 3 का 5:

अट्रेक्टिव कॉन्टेंट डालें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आप मुफ्त सेवा का उपयोग कर रहे हैं तो वहाँ पर एक ट्यूटोरियल गाइड होता है जिसमें ब्लॉग को सेट करने के लिए प्रारम्भिक क्रम दिये होते हैं। साथ ही समस्याओं के समाधान के लिए फोरम भी रहता है। यदि आप अपना साइट खुद ही होस्ट कर रहे हैं, तो आपको किसी वेब डिज़ाइन में माहिर व्यक्ति से सहायता लेनी होगी जिससे ब्लॉग सबके अनुरूप हो सके, या एक सॉफ्टवेयर का प्रयोग करना होगा जैसे कि WordPress.org, मुफ्त के सेवाओं वाले स्ट्रक्चर का उपयोग करने के लिए।
    • अधिकतर ब्लॉग होस्टिंग सेवाएँ पैसे से मिलने वाले अपडेट के साथ आते हैं, जिनसे साइट को बेहतर किया जा सकता है। तबतक मुफ्त सेवा का उपयोग करते रहे जब तक कि ब्लॉग सफल ना हो जाए।
  2. अपने हर ब्लॉग के लिए नए टॉपिक चुनें और पोस्ट को खुद लिखेँ। किसी और के काम को कॉपी-पेस्ट या थोड़ा संशोधित कर पोस्ट न करें। पढ़ने वाले तभी आपके पास आएंगे जब वे आपके लिखने और टॉपिक चुनने की कला से प्रभावित होंगे।
    • आप पढ़ने वाले की संख्या बढ़ा सकते हैं उस कंटैंट को पोस्ट करके जो पहले से ऑनलाइन मौजूद नहीं हैं। जैसे कि 20वीं शताब्दी के पहले के किताब या कला को स्कैन कर के। उस कंटैंट के इर्द-गिर्द आपको कुछ लिखना या बोलना भी ज़रूर चाहिए।
  3. यदि आपका ब्लॉग काफी पुराना हो जाए तो कोई भी तकनीक उससे आपकी कमाई नहीं करवा सकती । सप्ताह में एक बार पोस्ट करने की कोशिश करें। उस विषय को लें जिसे पहले नहीं डाला गया था और आपके ब्लॉग के मुख्य टॉपिक से मेल खाता हो।
विधि 4
विधि 4 का 5:

ब्लॉग की मार्केटिंग करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कीवर्डस वे शब्द हैं जिनसे आपके ब्लॉग का टॉपिक संबंध रखता है, विशेषकर तब जब आप नए सबटॉपिक को हर बार पोस्ट में डालते हैं। एक अच्छा कीवर्ड रहने से लोग आपके ब्लॉग को जल्दी से खोज पाते हैं और यह सर्च रिज़ल्ट में ऊपर के पायदान पर दिखता भी है, जो पढ़ने वाले को आकर्षित करता है। इन लोगों को आप वही प्रचार दिखा सकते हैं जो कीवर्ड से संबन्धित है और जिन पर उनके क्लिक करने की संभावना ज़्यादा है।
    • आप गूगल कीवर्ड रिसर्च टूल का उपयोग कर सकते हैं यह अनुमान लगाने के लिए कि गूगल को कीवर्ड से संबन्धित प्रचार दिखने के लिए विज्ञापक कितना दे रहे हैं।
  2. इसे ब्लॉग पोस्ट के शीर्षक में, नए हिस्से को दर्शाने वाले “हैडर” में, पोस्ट के पहले वाक्य में और लिंक में डालें। अपने सेटिंग को बदलें जिससे प्रत्येक ब्लॉग पोस्ट के यूआरएल (URL) में पोस्ट का शीर्षक भी शामिल हो, ना कि किस तिथि को पोस्ट किया गया।
    • फोटो में दिख रहे शब्द कीवर्ड में नहीं गिने जाते।
    • यदि आपके ब्लॉग सॉफ्टवेयर में कीवर्ड “टैग” करने की सुविधा है, तो जितना सही हो इसका प्रयोग बार-बार करें।
    • यदि आप ब्लॉग को ब्लॉग सॉफ्टवेयर के बजाय, एचटीएमएल की सहायता से पोस्ट कर रहे हैं तो आप <टाइटल><नोविकि></टाइटल></नोविकि> टैग का पूरा ध्यान रखेँ।
  3. अपने आर्टिकल को सोशल मीडिया और ब्लॉग डायरेक्टरी में पोस्ट करें: अपने साइट के ट्रेफिक को बढ़ाने के लिए उसे ट्विटर, फेसबुक, और दूसरे सोशल साइट पर जल्दी-जल्दी अपडेट करते रहें। उन ब्लॉगिंग समुदायों को ढूँढे जहां के पाठक आपसे वास्ता रखते हैं और कोमेंट्स या फॉरम में अच्छे आर्टिकल के लिए लिंक पोस्ट करते हैं। यह आपके साइट को ट्रेफिक दिलाने में मदद करता है और आपका सर्च इंजिन रैकिंग बढ़ता है।
  4. मिलते-जुलते ब्लॉग को खोजे और दूसरे ब्लॉगर से क्रॉसलिंक करने को कहें: सोशल मीडिया और ब्लॉगिंग साइटों पर ब्लॉगर से संपर्क करें और एक दूसरे का प्रचार करने की बात करें। बहुत सारे ब्लॉगर लिंक को ट्विटर पर आसानी से पोस्ट कर देते हैं अगर वे आपके ब्लॉग का प्रचार अपने ब्लॉग पर न भी करना चाहें।
    • यदि आप मुफ्त होस्टिंग सेवा का उपयोग कर रहे हैं तो जरूरत से ज्यादा क्रॉसलिंकिंग से समस्या उत्पन्न हो सकता है। दूसरे ब्लॉग पोस्ट को कभी कभार ही लिंक करें, जब वो आपके दर्शको के लिए अत्यधिक प्रासंगिक हो। ब्लॉग के बजाय सोशल मीडिया पर आप ज्यादा लिंक साझा कर सकते हैं।
  5. भुगतान किए जाने वाले प्रचार से अपने ब्लॉग को बनाइये: यदि आप गंभीर हैं और समय और पैसा दोनों लगाना चाहते हैं दर्शक पाने के लिए तो आप फेसबुक पर अपना प्रचार कर सकते हैं, पासे दे कर स्टंबल-अपोन पर अपना ब्लॉग दाल सकते हैं, या गूगल-एडसेन्स पर विज्ञापट दे सकते हैं।
  6. यह न आसान है और न ही निश्चित, लेकिन इसके लिए कोशिश करना मजेदार होगा, भले ही फ़ेल हो जाए। यदि आप विडियो या मजेदार फोटो या हसोड़ चीजें बहुत सारे लोगों को साझा कर सके और आपका कंटैंट भीड़ से कुछ अलग सा है तो आपके ब्लॉग पर पाठको का अंबार लग सकता है।
    • अपने बजट के अंदर ही कुछ करने की कोशिश करें। अगर आप कंपनी का ब्लॉग चला रहे है तो आपके पास बजट हो सकता है पर अपने ब्लॉग के लिए महँगे उपकरणों या प्रचार माध्यमों का प्रयोग न करें। अपने दोस्तों के साथ मिल कर कुछ ऐसा हल्का फुल्का करने की कोशिश करें जिसके सोशल मीडिया पर छा जाने या वाइरल होने की संभावना तीव्र हो।
विधि 5
विधि 5 का 5:

ब्लॉग से कमाई करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पैसा बनाने की ये विधियाँ तब तक उपयोगी नहीं है जब तक आपके ब्लॉग के पर्याप्त पाठक ना हों। पहले मार्केटिंग और प्रचार के बारे में पढें, भले ही आपने प्रचार को शामिल करने के बारे में अभी नहीं सोचा है। कम से कम आपको अपने ब्लॉग पाठको को खींचने के लिए के सोशल मीडिया के साइट पर लिंक को पोस्ट करना चाहिए।
  2. जब आपके ब्लॉग में अच्छी गुणवत्ता वाले कंटैंट हैं जो पाठको को आकर्षित करना शुरू कर चुके हैं, तब आप पैसे बनाना शुरू करने के लिए गूगल ऐडसैन्स, WordAds या कोई दूसरा प्रासंगिक प्रचार सेवा का उपयोग कर सकते हैं। ये सेवाएँ आपके द्वारा बताई संख्या, आकार, स्थान इत्यादि के अनुसार स्वतः प्रचार दिखाती हैं। जितने ज्यादा पाठक प्रचार पर क्लिक करते हैं उतना पैसा प्रचार करवाने वाले के तरफ से आपको मिलता है।.
    • सावधान रहें कि अनेक ब्लॉग होस्टिंग सेवा अपने से जुड़े प्रचारक को ही विज्ञापन दिखाने की अनुमति देते हैं, और यदि होस्ट कंपनी के तरफ से प्रचार नहीं है तो ब्लॉग को बंद कर देते हैं। यदि आप अपना ब्लॉग पोस्ट कर रहे हैं तो प्रासंगिक प्रचार सेवा के बारे में आपको जानना चाहिए और उनमे से एक को चुनना चाहिए जो सही प्रचार दिखाये। कुछ सेवाएँ पोर्नोग्राफी की अनुमति देती हैं जो आपके ब्लॉग के लिए सही नहीं हो।
    • जब आप तीसरी पार्टी का ऐड सेवा ले रहे हैं तब प्रचार आपके कीवर्ड के अनुसार आते हैं। इसलिए कीवर्ड की महत्ता आपके लिए काफी बढ़ जाती है। अगर अपने सही कीवर्ड का इस्तेमाल नहीं किया है तो आपके साइट पर ऐसे प्रचार आएंगे जिनमे आपके पाठकों की दिलचस्पी नहीं होगी।
    • यदि आपको गूगल ऐडसैन्स के तरफ से मंजूरी नहीं मिल रही हो तो आप मीडिया.नेट, बाइसेलऐड, ब्लॉगऐड , चितिका, इंफोलिंक आदि को कोशिश कर सकते हैं।
  3. यदि आप कला या शिल्प संभण्डित ब्लॉग लिखते हैं तो एट्सी या किसी दूसरे सर्विस के मदद से एक ऑनलाइन दुकान तैयार कीजिये जहां आप अपनी कलाकृतियों को बेचेंगे। यदि आप लेखक या छायाकार हैं तो उन वैबसाइट को देखें जहां टी-शर्ट बेचे जा सकते हैं आपके डिज़ाइन और उक्तियों को छापकर। बहुत से ब्लॉग विषयों को प्रॉडक्ट से नहीं जोड़ा जा सकता। और पैसे बनाने के लिए कुछ भी बेचने की जरूरत नहीं है, परंतु यदि आपका ब्लॉग उस प्रॉडक्ट में सही बैठता है तो ऐसा अवश्य करें।
  4. पाठको को अपने सामान खरीदने दें या अपने ब्लॉग के माध्यम से अपने काम के लिए दान करवाएँ: यदि आपके पास कला और शिल्प के लिए ऑनलाइन स्टोर है या आप टी-शर्ट डिज़ाइन करते हैं जो कपड़े के वैबसाइट पर होते हैं, तो उनका लिंक डालें। पे-पल बटन को शामिल करें जिससे जल्दी और सुरक्षित ख़रीददारी की जा सके या दान एक तरीका है कलात्मक ब्लॉग से पैसा बनाने का, या वे ब्लॉग जो मुफ्त सलाह देते हैं जो इसे वहाँ नहीं कर सकते।
    • देखें कि कैसे पे-पल को ब्लॉग पर डालते हैं किसी विशेष निर्देश के लिए।
    • वर्डप्रेस कुछ विशेष पे-पल बटन के सेटिंग पर काम करता है। तस्वीर के अलावा किसी भी कस्टमाइज्ड विकल्प को नहीं चुने। अपना प्राथमिक ईमेल ऐड्रेस, ना कि व्यापारिक आईडी जो आपके पास है। अंत में कॉपी और पेस्ट करे ईमेल टैब के अंदर, ना की वैबसाइट टैब में।
  5. आप अगर कंपनी के प्रॉडक्ट के लिंक के लिए राज़ी हैं, तो अपने ब्लॉग के लिए एफिलीएट प्रोग्राम को ढूंढें। आपके साइट के लिंक से खरीददारी होते ही आपको भुगतान किया जाएगा। आप इस तरह के कंपनी को संबन्धित डायरेक्टरी में ढूंढ सकते हैं जैसे की क्लिक बैंक या इससे संबन्धित किसी अकेले कंपनी के वैबसाइट को भी खोज सकते हैं। ऐसा करने से पहले इन पहलुओं पर ध्यान दें।
    • यदि आप मुफ्त ब्लॉग होस्टिंग सेवा का उपयोग कर रहे हैं, तो आपको उच्च गुनवत्ता वाले कंटैंट को डालना होता है और वो भी एक सीमित लिंक संख्या के साथ, नहीं तो बंद हो जाने का खतरा होता है। यदि आप सिर्फ छोटे-छोटे प्रॉडक्ट रिव्यू लिख कर पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको अपना ब्लॉग होस्ट करना होगा। वैसे आपको आगाह कर दें कि कम-कंटैंट और ज़्यादा लिंक वाले ब्लॉग पैसे कमाने के लिए अच्छे हो सकते हैं पर इन पर लोग ज़्यादा भरोसा नहीं करते।
    • आपको समझना होगा कि आपका एफिलीएट प्रोग्राम लिंक भेजने वाले पहले साइट को पैसे देता है या अंतिम को। यदि अंतिम व्यक्ति को दिया जाता है तो किसी अन्य ब्लॉगर साइट के उसी प्रॉडक्ट रिव्यू को लिंक न करें।
  6. अपने कंटैंट से संबन्धित प्रोडक्टस चुनें, जिसे आपके पाठक खरीदें: यदि आप खाना बनाने का ब्लॉग लिखते है तो रसोई के सामानों को दिखाए ना कि महंगे वयवसायिक सेफ। देखे कि कौन है वो जो आपके टॉपिक का प्रशंसक है और खरीद सकता है।
  7. अमरीका और कुछ अन्य देशों में कानून है कि यदि आपको किसी प्रॉडक्ट बनाने वाले से कोई फायदा हो रहा हो, पैसे, उपहार, मुफ्त प्रॉडक्ट, इत्यादि के रूप में, तो यह जानकारी आपको अपने पाठकों को देनी होगी।
  8. ईमानदार रहें और एफिलीएट से लिंक देते समय काफी मात्रा में कंटैंट दे: अपना कंटैंट खुद लिखेँ और उन्हीं प्रॉडक्ट की सिफ़ारिश करें जिन्हें प्रयोग कर आपको आनंद आया हो। ईमानदारी से समीक्षा दें, खराबी को बताएं, जैसा कि आप अपने किसी दोस्त को प्रॉडक्ट की सलाह दे रहे हैं। यदि आप सच में समान को नहीं पसंद करते तो उसका जिक्र न करें और लिंक में ना डाले।
    • समान के बारे में लिंक, आपके ब्लॉग पोस्ट के फोटो और टेक्स्ट के बीच में डालने से लोग लिंक पर ज्यादा ध्यान दे पाएंगे।
    • यदि आप गूगल ब्लॉगर का उपयोग कर रहे है तो उनके नीतियों और खतरों के बारे में जानिए जिससे आप सर्च इंजिन से हटा दिये जाते हैं। कोई भी <a> टैग वाला एफिलीएट लिंक आप दे रहे हैं तो आपको <a rel="nofollow"> दे कर ये सुनिश्चित करना होगा कि आपके साइट से जाने वाले लोग आपके एफिलीएट की सर्च इंजिन में प्रत्यक्षता तो नहीं बढ़ा रहे।

सलाह

  • यदि आप विशिष्ट या कस्टम डोमैन नेम चाहते हैं लेकिन अपने साइट को चलाने की परेशानी से बचना चाहते हैं तो ब्लॉग को मुफ्त होस्टिंग सर्विस के साथ बनाएँ, और अपने विशिष्ट डोमैन नेम को मुफ्त ब्लॉग पर रि-डाइरैक्ट करें या भेजें। अपने होस्टिंग सर्विस से संपर्क करें यह जानने के लिए कि पेज को रि-डाइरैक्ट कैसे करते हैं।
  • यदि आप विस्तृत विषयवस्तु पर लिखना चाहते हैं, जिस पर अन्य लोग भी लिख रहे हैं तो आप बहुत सारे विशेष ब्लॉग बनाइये और उनको आपस में लिंक करिए। उदाहरण के लिए, यदि आप पोषण विशेषज्ञ हैं तो सही तरीके से वज़न कम करने के बारे मे, बच्चों के पोषण के बारे मे, या सब्जी को खुद से उगाने के बारे में अलग अलग ब्लॉग बनाएँ और सही लेख में एक-दूसरे से लिंक करें।
  • आपने जिन कीवार्डों को चुना है उन्हें ले कर हर दिन एक पोस्ट लिखने की कोशिश करें। या फिर एक हफ्ते में दो-तीन पोस्ट लिखेँ।
  • रिसर्च टॉपिक के लिए रिसर्च टूल का प्रयोग करें जैसे कि गूगल ट्रेंड्स, गूगल कीवर्ड सर्च टूल , वर्डट्रेकर आदि और देखें कि दूसरे लोग भी उस टॉपिक को सर्च कर रहे हों। यदि बहुत से लोग उसी टॉपिक को ढूंढ रहे हैं तो इसका अर्थ है कि मुक़ाबला अधिक है।
  • जब डोमैन नेम चुन रहे हों तो ऐसा चुनें जिसको याद करना आसान हो और कीवर्ड ऐसा हो जिसका उपयोग लोग ढूँढने में करें । चुनने से पहले इन कीवर्ड को जाँचे कि वह सर्च इंजिन में कितना परिणाम दे रहा है।

चेतावनी

  • आपका ब्लॉग जबतक पैसा बनाना शुरू न करे तबतक धैर्य रखें। कम से कम एक महीना का वक़्त दें, और तब तक पाठकों को आकर्षित करने के नए नए तरीकों के बारे में सोचते रहें।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १७,५४३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?