PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

स्प्रिंग (Spring) सीजन शुरू होने वाला है...और मधुमक्खियों के अपने नए घर की तलाश शुरू हो गई। पर्यावरण के लिए उनके होने के लाभ के बावजूद, अधिकांश लोग अपने घरों के करीब शहद वाली मधुमक्खियों का छत्ता नहीं चाहते हैं (भले ही वो केवल अपने बीवेक्स पर ही ध्यान दे रही हों!) इसलिए अगर ये आपकी प्रॉपर्टी में आ गए हैं, तो इन छोटे-छोटे कीड़ों को भगाने के तरीके जानने के लिए, नीचे दिए पहले स्टेप के साथ शुरू करें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

घर में मौजूद मधुमक्खियों से छुटकारा पाना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इसके पहले कि आप कोई भी कदम उठाएँ, आपके लिए इस बात की पुष्टि करना जरूरी है कि आप ततैया या वेस्प्स (wasps) या होर्नेट्स (hornets) का नहीं, बल्कि सच में मधुमक्खियों का सामना ही कर रहे हैं। मधुमक्खियाँ काफी जरूरी पोलिनेटर्स होती हैं और ये अग्रेसिव या खतरनाक (बशर्ते, अगर आपकी फैमिली में किसी को एलर्जी न हो) भी नहीं होती हैं, इसलिए अगर आपके लिए मुमकिन हो, तो उन्हें मारें नहीं।
    • आप मधुमक्खियों को उनके अपीयरेंस (अगर आपको एक मरी हुई मधुमक्खी मिल जाती है, तो ये पता लगाना आसान होगा) से पहचान सकते हैं। शरीर पर मौजूद बालों को देखें - सभी मधुमक्खियों के बाल होते हैं, जबकि वेस्प्स बाहर एकदम स्मूद होते हैं।
    • साथ ही उनके बनाए घोंसले को भी देखने की कोशिश करें। शहद वाली मधुमक्खियाँ अपना घोंसला वेक्स से, एक छत्ते के रूप में बनाती हैं, जबकि दूसरे काटने वाले इन्सेक्ट्स उनके घोंसले को वुड फाइबर या मिट्टी से बनाया करते हैं।
    • शहद वाली मधुमक्खियाँ स्प्रिंग सीजन में, जब वो पोलेन कलेक्ट कर रही होती हैं, तब सबसे ज्यादा एक्टिव रहती हैं। उनके घोंसले से पीछे और सामने तक उड़ने के संकेतों पर नजर रखें।
  2. एक लोकल मधुमक्खियाँ पकड़ने वाले (beekeeper) को कॉल करें: अगर आप शहद वाली मधुमक्खियों की उपस्थिति को लेकर सुनिश्चित हो गए हैं और उनके घोंसले की लोकेशन को पहचान लिया है (उन्हें बंद जगह, जैसे कि दीवार की दरार, छत और चिमनी पसंद होती हैं), फिर आपका पहला कदम मधुमक्खियाँ पकड़ने वाले को कॉल करना होता है। इससे न केवल वो मधुमक्खियों को हटाने को लेकर खुश होंगे, बल्कि आप एक लुप्तप्राय प्रजातियों को भी बचा सकते हैं। शहद वाली मधुमक्खियाँ धीरे-धीरे खत्म होते जा रही हैं और उनके बिना धरती पर मौजूद लगभग हर एक पौधे के लिए पोलिनेट करने पर नेगेटिव असर पड़ सकता है।
    • मधुमक्खियाँ पकड़ने वाले अक्सर मधुमक्खियों को बिना खत्म किए उन्हें और उनके छत्तों को हटाते हैं। हो सकता है कि वो ये काम फ्री में कर दें या फिर इसके लिए वो फीस भी चार्ज कर सकते हैं, जो कि उनके घोंसले की लोकेशन पर और उसे निकालने के लिए लगने वाली मेहनत पर निर्भर करता है। कुछ जगहों पर तो वो शायद खुद भी आपको ही पे कर सकते हैं।
    • मधुमक्खियाँ पकड़ने वाले आमतौर पर छत्ते को अंदर से काट लेते हैं और उन्हें फ्रेम्स रख देते हैं, जिसे मधुमक्खियाँ पकड़ने वाले बाद में उसके अपने छत्ते के बॉक्स में ट्रांसफर कर देते हैं।
    • हालांकि, अगर घोंसले तक पहुँचना मुश्किल है, तो मधुमक्खियाँ पकड़ने वाले, मधुमक्खियों को मारे बिना, खींचने के लिए एक स्पेशल वैक्यूम का यूज कर सकते हैं।
    • अगर छत्ता दीवार के पीछे होगा, तो फिर आपको दीवार के उस हिस्से को हटाने के लिए शायद कांट्रैक्टर को कॉल करना पड़ सकता है, ताकि मधुमक्खियों को पकड़ने वाले को छत्ते तक पहुँच मिल सके। मकान मालिक होने के नाते, आपको इसे करने के लिए और इसके बाद में पर आने वाला खर्च भी उठाना पड़ेगा।
    • हो सकता है कि जब मधुमक्खी को निकालने वाला अपना काम करे, तब मधुमक्खियाँ उत्तेजित हो सकती हैं। इसीलिए, आपके लिए जरूरी हो जाता है कि आप इस काम के पूरे होने तक अपनी फैमिली को, खासतौर पर बच्चों या पैट्स को अंदर ही रहने दें। मधुमक्खी पकड़ने वाला अपनी सुरक्षा के लिए एक खास सूट पहनकर आ सकता है। [१]
  3. कुछ मामलों में, लोकल मधुमक्खी पकड़ने वाले शायद छत्ते को निकालने के लिए मना कर सकते हैं। हो सकता है कि उन्हें शहद की जरूरत न हो या फिर मधुमक्खियों को निकालने में लगने वाली मेहनत शायद इतनी ज्यादा हो कि वो इसे करने के लिए तैयार न हों। अगर ऐसा ही है, तो फिर आपको एक ऐसे प्रोफेशनल एक्सटर्मिनेटर को कॉल करना होगा, जो मधुमक्खियों को निकालने के पहले, उन्हें मार दिया करते हैं।
    • मधुमक्खियों को एक्सटर्मिनेट करना बहुत मुश्किल हो सकता है और इसमें शायद बहुत ज्यादा खर्च भी आ सकता है। एक्सटर्मिनेटर आमतौर पर मधुमक्खियों को मारने के लिए पेस्टिसाइड का यूज करेंगे। हालांकि, ये जानना जरूरी है कि इससे आमतौर पर केवल छत्ते की सतह के करीब मौजूद मधुमक्खियाँ ही खत्म होंगी और नए प्यूपा (pupa) बस कुछ ही दिनों के अंदर बढ़ जाएंगे, इसलिए आपको सारी मधुमक्खियों को खत्म करने के लिए, एक्सटर्मिनेटर को कुछ हफ्तों तक दो से तीन बार फिर से बुलाना पड़ेगा।
    • आमतौर पर, एक्सटर्मिनेटर्स केवल मधुमक्खियों को ही मारते हैं, वो मरी हुई मधुमक्खियों को या छत्ते को नहीं निकालेंगे। सिर्फ दीवार की दरार को भरने के अलावा, छत्ते के किसी भी अवशेष को पूरा निकालना भी बहुत जरूरी होता है, नहीं तो छत्ते में रह गई मधुमक्खियाँ और शहद सड़ना शुरू कर देगी, जो बहुत गंदी बदबू छोड़ेगी और शायद सूखी दीवार को भी डैमेज कर देगी।
    • याद रखें कि मरी हुई मधुमक्खियों, शहद और छत्ते को पेस्टिसाइड्स से ट्रीट किया गया है, इसलिए आपको उन्हें निकालते और हटाते समय उन्हें जहरीले कचरे की तरह हैंडल करना होगा। फिर आपको उस पूरे हिस्से को गरम, साबुन के पानी से साफ करना होगा और जरूरत के हिसाब से दोबारा दोहराना भी पड़ेगा।
  4. मधुमक्खियों को मारे बिना, उन्हें हटाने का एक और ऑप्शन ये है कि आप उन्हें छत्ते के बाहर पकड़ कर रख लें। हालांकि, ये बहुत ज्यादा समय लेने वाली प्रोसेस है, इसलिए इन्हें केवल उन्हीं मकान मालिकों के द्वारा अपनाया जाना चाहिए, जिन्हें मधुमक्खियों को निकालने की कोई जल्दी नहीं है।
    • मधुमक्खियों को पकड़ने के लिए, आपको एक स्क्रीन वायर से बनी एक्ज़िट कोन की जरूरत पड़ेगी। कोन के चौड़े वाले सिरे को छत्ते के एण्ट्रेंस पर लगाया जाना चाहिए, जबकि सँकरे वाले हिस्से पर एक छेद होना चाहिए, जिसका डायमीटर 3/8" से ज्यादा नहीं है। ये मधुमक्खियों को कोन में बाहर तो जाने देता है, लेकिन फिर उन्हें वापस अंदर जाने से रोक देता है।
    • इस मेथड के काम करने के लिए, अच्छा रहेगा अगर आप बाकी छत्ते तक जाने वाले के दूसरे सभी एण्ट्रेंस (जैसे कि छेद और दरारें) को सील कर दें, नहीं तो मधुमक्खियाँ किसी न किसी तरह से वापस आने के लिए अपना रास्ता खोज ही लेंगी।
    • पकड़ी हुई मधुमक्खी के जिंदा रहने की पुष्टि करने के लिए, आपको एक दूसरा, छोटा छत्ता (बीकीपर के द्वारा मिला) एक्ज़िट कोन के ज्यादा से ज्यादा करीब रखना होगा। इन छोटे छत्तों को "न्यूक (nuc)" के नाम से जाना जाता है और इनमें एक नई क्वीन, कुछ शहद और कुछ थोड़े सी काम करने वाली मधुमक्खियाँ मौजूद होती हैं। जब पकड़ी हुई मधुमक्खियों को ऐसा समझ आता है कि अब वो कभी वापस अपने असली छत्ते तक नहीं जा सकती, तो फिर वो उसकी बजाय नए छत्ते को जॉइन कर लेंगी।
    • ओरिजिनल छत्ते के साइज के अनुसार, ज्यादा मधुमक्खियों को निकलने में शायद दो महीने तक का समय भी लग सकता है। शायद ओरिजिनल क्वीन अपना घर नहीं छोड़ेगी, इसलिए आपको उसे और बाकी की दूसरी मधुमक्खियों को मारने के लिए दीवार पर थोड़ा पेस्टिसाइड इंजेक्ट करना होगा। [२]
  5. अगर आपको मधुमक्खियों को रखने वाले से मदद नहीं मिल रही है और आप एक्सटर्मिनेटर के ऊपर खर्च नहीं करना चाहते हैं, तो फिर आपको पेस्टिसाइड इस्तेमाल करके मधुमक्खियों से छुटकारा पाने की खुद से कोशिश करना होगी।
    • एक पाइरेथ्रोइड्स (pyrethroids) वाले ऐरोसॉल (aerosol) पेस्टिसाइड की तलाश करें: अगर ये वेस्प्स और होर्नेट्स के लिए बना हो, तो भी परेशान न हों -- ये मधुमक्खियों पर भी, उनके कांटैक्ट में आते ही उन्हें मारकर अच्छी तरह ही काम करेगा।
    • खुद को प्रोटेक्टिव कपड़ों से ढँक लें और पेस्टिसाइड को छत्ते में उपलब्ध एक्सेस पॉइंट से (लेबल पर दिए इन्सट्रक्शन्स के मुताबिक) स्प्रे करें। ऐसा देर शाम को करें, जब मधुमक्खियाँ कम एक्टिव रहती हैं।
    • एक बात का ख्याल रखें कि पेस्टिसाइड केवल उन्हीं मधुमक्खियों को खत्म करेगा, ये जिनके सीधे संपर्क में आएगा, इसलिए इसका असर अभी बन रहे प्यूपा, जो अभी बढ़ रहा है, इनके ऊपर नहीं होगा। इसलिए आपको नए जन्मी मधुमक्खियों को भी खत्म करने पुष्टि करने के लिए, दो से तीन हफ्ते के बाद फिर से स्प्रे करने की प्रोसेस को दोहराना पड़ेगा।
    • अगर आप ऐरोसॉल का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं, तो आप सेविन (Sevin) जैसी इन्सेक्टीसाइड डस्ट को छत्ते में ब्लो करने के लिए एक मोटर ब्लोवर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। डस्ट से मधुमक्खियाँ तुरंत नहीं मरेंगी, लेकिन वर्कर मधुमक्खियाँ डस्ट को छत्ते के सेंटर में ले जाएंगी, जिससे आखिरकार पूरा छत्ता खत्म हो जाएगा।
  6. मधुमक्खियों के निकल जाने के बाद, ये बहुत जरूरी है कि आप पूरे छत्ते को हटाएँ और उस एरिया को सील करने के लिए मारी हुई मधुमक्खियों और शहद को साफ कर दें।
    • अगर शहद और मारी हुई मधुमक्खियों को नहीं निकाला गया है, तो वो खराब होना शुरू हो सकती हैं या फिर उनके सड़ने की वजह से बहुत गंदी बदबू आ सकती है, जो शायद आपके पूरे घर में फैल सकती है। ध्यान नहीं दी हुई शहद भी ड्राईवॉल के जरिए रिस सकती है, जिससे आपके घर को बहुत नुकसान होगा।
    • इसके अलावा, पुरानी शहद और वेक्स की बदबू नए कीड़ों को उसी जगह पर अपना छत्ता बनाने के लिए खींच सकती है, इसलिए आपके लिए अगले साल जाकर एक बार फिर से मधुमक्खियों को निकालने की पूरी प्रोसेस से गुजरने की झंझट से बचने के लिए, पुराने छत्ते को निकालना और उस एरिया को सील करना जरूरी होता है।
    • बड़े छत्ते को निकालने के लिए, आपको शायद दीवार को थोड़ा सा तोड़ना भी पड़ सकता है -- जो बहुत तकलीफ़देह हो सकता है, लेकिन याद रखें कि टूटी हुई दीवार को ठीक करने में होने वाला खर्च, डैमेज ड्रायवॉल को रिप्लेस करने के खर्च से तो कम ही होगा। पुराने छत्ते को साफ कर दें, फिर उस एरिया को पेंट कर दें।
    • इसके बाद आपका आखिरी काम होगा, दरार को भरना (एक्सपांड होने वाला फ़ोम इंसुलिन इस्तेमाल करना चाहिए) और दीवार के उन होल्स या क्रेक्स को सील करना, जहां से मधुमक्खियाँ दोबारा एंटर हो सकती हैं। इसके अलावा, सालभर के दौरान उस एरिया को बार-बार देखते रहना भी अच्छा रहता है, ताकि आप सुनिश्चित कर सकें कि सारे एण्ट्रेंस सील हैं। [३]
विधि 2
विधि 2 का 3:

गार्डन में मौजूद मधुमक्खियों से छुटकारा पाना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर मधुमक्खियों ने पेड़ के ऊपर, फेंस या आपके घर के पास की किसी लोकेशन पर अपना घर तैयार किया है, तो आपको उसे अपने हाल पर छोड़ देना चाहिए और मधुमक्खियों के सीजन को जाने देना चाहिए।
    • मधुमक्खियाँ आमतौर पर बहुत ज्यादा अग्रेसिव (जब तक कि उन्हें किसी तरह के खतरे का अनुमान न हो रहा हो) नहीं होती हैं, इसलिए अगर आप उन्हें उनके हाल पर अकेले छोड़ देते हैं, तो इससे आपको ज्यादा कोई परेशानी नहीं होगी।
    • जब ठंडा मौसम आएगा, वर्कर मधुमक्खी मर जाएगी और नई क्वीन चली जाएंगी। फिर आप आराम से छत्ते को निकाल सकते हैं। [४]
    • बेशक, ऐसा केवल तभी मुमकिन है, जब मधुमक्खियाँ आपके गार्डन इस्तेमाल करने में कोई परेशानी न खड़ी कर रही हों और अगर आपकी फैमिली में किसी को भी एलर्जी नहीं है।
  2. अगर आप एक ऐसे मधुमक्खियों को पकड़ने वाले की तलाश कर सकते हैं, जो आपकी मधुमक्खियों वाली परेशानी से निपटने में आपकी मदद कर सकता है, तो वो उन्हें छत्ते से निकालकर एक दूसरे बॉक्स में रखकर, ज़्यादातर मधुमक्खियों को बचा सकेगा। इसे कई तरहों से किया जा सकता है:
    • अगर छत्ते तक आसानी से पहुंचा जा सकता है, तो मधुमक्खियाँ पकड़ने वाला आराम से उसे काटकर मधुमक्खियों और अंडों को निकाल लेगा और उन्हें सीधे एक हाइव बॉक्स (hive box) में रख देगा।
    • वैकल्पिक तौर पर, अगर छत्ता पेड़ या फेंस (बाड़ी) के किसी सेक्शन पर अटका हुआ है, तो फिर एण्ट्रेंस के ऊपर एक हाइव बॉडी को रखा जा सकता है और फिर मधुमक्खियाँ खुद-ब-खुद खिसककर उसमें आते जाएंगी।
    • आखिर में, अगर छत्ता किसी पहुँच से दूर जगह में है, तो वो मधुमक्खियाँ पकड़ने वाले शायद छत्ते के एण्ट्रेंस के ऊपर एक एक्ज़िट कोन (ठीक वैसी है, जैसी ऊपर के सेक्शन में बताई गई है) रख सकता है। ये वर्कर मधुमक्खियों को बाहर पकड़ लेगा। फिर इसके बाद एक हाइव बॉडी पास की लोकेशन में लटकाई जाएगी, जिसे फंसी हुई मधुमक्खियाँ आखिर में जॉइन कर लेंगी।
  3. अगर मधुमक्खियों ने पेड़ के अंदर अपना छत्ता बनाया है, तो फिर मधुमक्खियों वाले सेक्शन को सावधानी के साथ पेड़ पर से काटकर और उसे किसी दूसरी, अपने घर से दूर की जगह पर रिलोकेट करना भी एक और दूसरा ऑप्शन हो सकता है।
    • अगर आप इसी रूट पर चलने का फैसला करते हैं, तो फिर आपको इसे साल की शुरुआत में जितना हो सके, उतनी जल्दी, उनकी संख्या में बढ़त होने के पहले करना चाहिए।
    • अपने आपको पूरा प्रोटेक्टिव कपड़ों से ढंकने की पुष्टि कर लें, क्योंकि मधुमक्खियाँ अपने छत्ते के पास इस तरह की कटाई या हरकत को देखकर शायद आक्रामक हो सकती हैं।
    • सावधानी के साथ, छत्ते के लिए नई लोकेशन चुनें -- इसे बिना पर्मिशन के किसी और की जगह पर मत लगा दें और साथ ही इसे ऐसी किसी भी जगह पर भी न लगाएँ, जहां से कोई गलती से उससे टकरा जाए।
  4. अगर आपके पास में मधुमक्खियों को निकालने का या उन्हें रिलोकेट करने का समय या रिसोर्सेस नहीं हैं, तो फिर आपके पास में उन्हें मारने के अलावा और कोई विकल्प नहीं होगा। इसे ऐरोसॉल (aerosol) या स्प्रे पेस्टिसाइड के जरिए आसानी से हासिल किया जा सकता है।
    • ऐरोसॉल को स्प्रे करें या इन्सेक्टीसाइड डस्ट को छत्ते के एण्ट्रेंस पर फैला लें। ऐसा शाम को देर से, प्रोटेक्टिव कपड़े पहनकर करें, क्योंकि इस समय पर मधुमक्खियाँ सबसे कम एक्टिव होती हैं।
    • आपको आने वाले हफ्तों में इसी प्रोसेस को एक या दो बार फिर से दोहराना होगा, क्योंकि शायद छत्ते के प्यूपा वेक्स की परत से सुरक्षित बच गए हो सकते हैं, इसलिए आपको उन्हें पेस्टिसाइड से मारने के पहले, उनके पूरे बढ़ने का इंतज़ार करना होगा।
  5. अगर आप पेस्टिसाइड इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं, लेकिन फिर भी मधुमक्खियों को मारना चाहते हैं, तो आप साबुन और पानी के घोल से ऐसा कर सकते हैं। साबुन वाला पानी मधुमक्खियों की प्रोटेक्टिव सर्फ़ेस तक अंदर जाने में कामयाब हो जाता है, जो अपने साथ में मधुमक्खियों को भी बहाकर ले आता है।
    • एक भाग डिश सोप और चार भाग पानी मिलाकर एक घोल बना लें और उसे एक स्प्रे बॉटल में भर लें। खुद को सिर से लेकर पैर तक प्रोटेक्टिव कपड़ों से कवर कर लें (क्योंकि पानी तुरंत मधुमक्खियों को नहीं मार पाएगा, और वो आक्रामक हो जाएंगी) और फिर साबुन वाले पानी को छत्ते पर और नजर आने वाली किसी भी मधुमक्खी के ऊपर स्प्रे करना शुरू करें।
    • साबुन का पानी केवल उसके सीधे संपर्क में आने वाली मधुमक्खियों को ही खत्म करेगा, इसलिए आपको इस प्रोसेस ज्यादा से ज्यादा मधुमक्खियों को टार्गेट करने की कोशिश करते हुए, कई बार दोहराने की जरूरत पड़ेगी। [५]
विधि 3
विधि 3 का 3:

मधुमक्खियों को वापस आने से रोकना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. मधुमक्खियों को घर की दीवार के अंदर घर बनाने से रोकने का एक सबसे अच्छा तरीका यही है कि आप उन्हें आपके घर आने से पहले ही रोक लें। आप अपने घर की बाहरी दीवारों पर ऐसे किसी भी तरह के छेद या दरार की जांच करके ऐसा कर सकते हैं, जो इतने बड़े हैं कि उनमें से एक पेंसिल जा सके, फिर उन्हें कौल्क (caulk) से सील कर दें। [३]
  2. आप दीवार की किसी भी केविटी को भी भर सकते हैं -- इस तरह से, भले मधुमक्खियाँ कैसे भी अंदर आ भी जाएँ, लेकिन उन्हें अपना छत्ता बनाने के लिए कोई जगह नहीं मिल पाएगी। एक्सपांड होने वाले फ़ोम का इस्तेमाल करना, केविटी को आसानी से और जल्दी भरने का सबसे अच्छा तरीका होता है।
  3. जैसा कि पहले भी बताया गया है, मधुमक्खियाँ उन जगहों पर आकर्षित हुआ करती हैं, जहां दूसरी मधुमक्खियों ने पहले से अपना छत्ता बनाया हो, क्योंकि वो शहद और बीवेक्स की महक को ले सकती हैं।
    • इसलिए, छत्ता हटाने के बाद, इस तरह के अवशेषों को भी हटाना बेहद जरूरी होता है।
    • अगर छत्ता बाहर लगा था, तो आप एक पावर होज यूज कर सकते हैं, अगर ये इंडोर था, तो आप एक स्ट्रॉंग क्लीनिंग प्रॉडक्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं और इसके बाद उस एरिया को पेंट कर सकते हैं।
  4. बी रिपेलेंट का इस्तेमाल करके, उन्हें आपके घर के करीब छत्ता बनाकर, भविष्य में मधुमक्खियों के संक्रमण से बचने का एक और तरीका हो सकता है। इनमें से किसी एक को इस्तेमाल करके देखें:
    • सिट्रोनेला (Citronella): सिट्रोनेला की सेंट को वेस्प्स और मधुमक्खियों को दूर रखने के लिए जाना जाता है। आप आपके गार्डन में सिट्रोनेला के पौधे लगाकर या सिट्रोनेला केंडल्स जलाकर या फिर मधुमक्खियों के सीजन में इसकी सेंट का इस्तेमाल करके, सिट्रोनेला की इस खासियत का फायदा उठा सकते हैं।
    • ककड़ी के छिलके (Cucumber peels): ककड़ी के छिलके को नेचुरली मधुमक्खियों को भगाने के लिए जाना जाता है। अपने लॉन में और फूलों की क्यारियों पर ककड़ी के छिलके फैला लें। ये मधुमक्खियों को तो दूर कर ही देगा, साथ ही आपके गार्डन को फर्टिलाइज भी कर देगा!
    • चीनी का पानी (Sugar water): एक बेसिन भर पानी में कुछ चम्मच चीनी मिला लें और फिर उसे अपने गार्डन में रख देना, एक और दूसरी टेक्निक है। मधुमक्खियाँ मीठे पानी की खुशबू से खिंची चली आएंगी (सोचेंगी कि ये शहद है) और फिर आखिर में पानी में डूबकर मर जाएंगी। जरा सा डिश सोप मिलाना भी फायदेमंद होता है, क्योंकि ये मधुमक्खियों के शरीर को ढंकने वाले वेक्स को तोड़ देता है और उन्हे तेजी से डुबो देता है। [६]

सलाह

  • उन्हें वैक्यूम करना,एक और दूसरी मेथड है, जिसकी सफलता के बारे में लोग बताते हैं, खासकर तब, जबकि मधुमक्खियाँ दीवारों में मौजूद हों।
  • मधुमक्खियों पर स्प्रे न करें! ऐसा करना कई जगहों पर मान्य नहीं है और मरी हुई मधुमक्खी आपकी दीवार के अंदर बहुत गंदी बदबू फैलाएगी। मधुमक्खी रखने वाले को बुला लें।
  • कपड़ों के लिए प्रोपर प्रोटेक्शन लेने की और/या अतिरिक्त सुरक्षा के लिए एक प्रोपर बीकीपर सूट पहनने की पुष्टि कर लें। मधुमक्खियाँ अगर आक्रामक हो जाएँ, तो वो बहुत ज्यादा नाराज हो सकती हैं और हमला करने लग जाती हैं।

चेतावनी

  • मधुमक्खियों के झुंड पर पत्थर न फेंकें या ऐसा ही कोई बेवकूफी भरा कदम मधुमक्खियों को उकसा सकता है और वो आक्रामक बन सकती हैं।
  • आपके पड़ोसियों को भी इस सब के बारे में बता दें, क्योंकि हो सकता है कि शायद उनमें से कोई एक मधुमक्खी के काटने को लेकर एलर्जिक हो।
  • अगर एक बीकीपर, मधुमक्खियों को निकालने के लिए आपके घर आता है, तो एक बार डबल चेक कर लें, कि अगर उन्हे कुछ हो जाए, तो इन्शोरेंस इसे कवर करेगा या नहीं।

संबंधित लेखों

दरवाजे को खोलें (अनलॉक करें)
दीवार में पानी के लीकेज की जांच करें (Detect Water Leaks in Walls)
पाइप की साइज नापें
सफेद कपड़ों पर लगे पीले दाग हटाएँ (Remove Yellow Stains from White Clothes)
टाइल वाले फर्श को साफ करें (Clean Tile Flooring)
हाथ से कपड़े धोएं
जीन्स पर लगे तेल के निशानों को हटाएँ (Get Oil Stains Out of Jeans)
कनखजूरों से छुटकारा पाएं (Get Rid of Centipedes)
छिपकली को घर से बाहर निकालें (Chase Lizards out of Your House)
धोए बिना कपड़ों से बारिश, पसीने की बदबू हटाने के 11 आसान तरीके
स्विमिंग पूल में मौजूद हरे पानी से छुटकारा पाएं
मेटल पर पेंट करें (Paint Metal)
स्टील के दरवाजे को पेंट करें (Paint a Steel Door)
स्टेनलेस स्टील के ऊपर पड़े निशानों को हटाएँ (Remove Stains from Stainless Steel)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २५,९३६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?