आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

आह! क्या अभी आपको एक मधुमक्खी ने डंक मारी है? यह दर्द कर सकता है, लेकिन लक्षणों को कम करने के लिए कुछ तरीके हैं। यह लेख आपको बताएगा कि मधुमक्खी के डंक के लिए प्राथमिक चिकित्सा कैसे प्रदान करें, उसके बाद उपचारों की एक सूची और उनके प्रभाव पर कुछ नोट्स होंगे।

  1. यदि आपको डंक मारने वाली मधुमक्खी एक मधुप थी (honeybee), तो जितनी जल्दी हो सके दंश को हटा दें: उसे अपनी उंगलियों या चिमटे के साथ न खींचें। ऐसा करने से घाव में और ज़्यादा ज़हर जाएगा, जिससे यह बाद में बदतर दर्द करेगा। इसके बजाय, एक नाखून या क्रेडिट कार्ड के साथ इसे कसकर कुरेदें। [१]
  2. [२]
    • सांस लेने में कठिनाई
    • कर्कश जो एक लाल, खुजली वाली खरोंच की तरह लगती है और डंक से परे क्षेत्रों में फैल जाती है
    • चेहरे, गले या मुंह के ऊतकों में सूजन
    • घरघराहट या निगलने में कठिनाई
    • बेचैनी और घबराहट
    • तेज धड़कन
    • चक्कर आना या रक्तचाप में तेज गिरावट
    • अगर इनमें से कोई भी लक्षण दिखाई देते हैं, तो तत्काल आपातकालीन चिकित्सा के लिए जाएँ। जितनी जल्दी हो सके एक एंटीहिस्टामाइन (antihistamine) ले लें और इमरजेंसी एलर्जी किट में से एपिनेफ्रीन (epinephrine) के उपयोग के लिए तैयार रहें, अगर पहले कभी ऐसी किसी स्थिति में आपने यह उपयोग की है तो। [३]
  3. अगर एलर्जी प्रतिक्रियाओं का कोई लक्षण मौजूद नहीं है तो दर्द से राहत के लिए इबुप्रोफेन या एसिटामिनोफेन लेें। [३]
  4. डंक वाले क्षेत्र पर गीला बेकिंग सोडा लगाएँ और राहत मिलना निश्चित है। अगर बेकिंग सोडा मौजूद नहीं है, तो आप राहत के लिए ठंडे पानी के नीचे भी भाग सकते हैं।
  5. निम्नलिखित उपायों में से किसी भी एक को उपयोग कर सकते हैं (सबसे ज़्यादा प्रभावी से सबसे कम प्रभावी तक क्रमशः): [४]
विधि 1
विधि 1 का 11:

बर्फ़

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कपड़े में लिपटी बर्फ को मधुमक्खी के डंक पर 20 मिनट के लिए लगाएँ।
  2. लक्षण लगभग तुरंत गायब होने चाहिए और आपको लगभग अगले 5 घंटे तक परेशान नहीं करना चाहिए, इसके बाद आप बर्फ को पुनः उपयोग कर सकते हैं। ठंडक रक्त वाहिकाओं को सिकोड़ती है (जो विष लगे रक्त के प्रवाह को धीमा कर देता है) और दर्द और खुजली को सुन्न कर देती है। बर्फ आपको कहीं भी लग-भग मुफ़्त मिल सकती है।! [४]
विधि 2
विधि 2 का 11:

टूथपेस्ट

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. मधुमक्खी के डंक पर टूथपेस्ट लगाएँ। उसका झुनझुनी वाला कार्य आपको महसूस कराएगा कि आप खुजली को खरोंच रहें, जिससे राहत मिलती है। [४]
  2. लक्षणों के कम होने के लिए 15 मिनट तक प्रतीक्षा करें।
  3. लगाएँ।
विधि 3
विधि 3 का 11:

सिरका, बेकिंग सोडा और मांस नरम करने वाला

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सिरका, बेकिंग सोडा और मांस नरम करने वाले (Meat Tenderizer) को एक पेस्ट में मिलाएं।
    • मांस नरम करने वाले में एक एंजाइम पापेन होता है जो मधुमक्खी के जहर में टॉक्सिन्स को तोड़ सकता है।
    • यह मिश्रण आपको एक एंटीपास्तो सैंप्लर की तरह स्मेल कराएगा।
  2. लक्षणों को कम होने के लिए 20 मिनट तक प्रतीक्षा करें। वे आवेदन के एक घंटे के बाद में गायब हो जाने चाहिए। [४]
विधि 4
विधि 4 का 11:

एनाल्जेसिक के साथ केलेमाइन लोशन

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एनाल्जेसिक (जैसे कैलाड्रिल) के साथ एक केलेमाइन लोशन लगाएँ। आप एक आरामदायक झुनझुनी महसूस करना शुरू करेंगे।
  2. लक्षणों को कम होने के लिए 45 मिनट तक प्रतीक्षा करें।
  3. लगाएँ। अन्य उपचारों से विपरीत, लक्षण अचानक वापस आ जाएँगें। [४]
विधि 5
विधि 5 का 11:

हाइड्रोकोर्टिसोन क्रीम

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अधिकतम शक्ति वाली हाइड्रोकोर्टिसोन क्रीम को डंक की जगह पर लगाएँ। वह सूखने पर सफ़ेद होगी।
  2. लक्षणों से थोड़ी सी राहत मिलने की उम्मीद करें। [४]
  3. लगाएँ, जब लक्षण पूर्ण बल के साथ वापस लौटें।
विधि 7
विधि 7 का 11:

हिस्टामिनरोधी

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. मधुमक्खी के डंक पर एक हिस्टामिनरोधी क्रीम लगाएँ। ज़्यादातर क्रीम बिना गंध के होती हैं और अदृश्य रूप से सूखती हैं, जो आपकी स्थिति के आधार पर फायदेमंद हो सकता है।
  2. अपेक्षा करें कि लक्षण लगभग 30 से एक घंटे तक के लिए थोड़े कम हो जाएँगे। [४]
विधि 8
विधि 8 का 11:

बेन्ज़ोकेन की स्टिक्स

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. मधुमक्खी के डंक के खिलाफ स्टिक को रगड़ें। बेन्ज़ोकेन तंत्रिकाओं के अंत को मंद कर देता है और स्टिक्स साथ रखना सुविधाजनक है, हालांकि इससे क्षणिक राहत मिलती है।
  2. 15 मिनट के लिए मामूली राहत की उम्मीद करें। [४]
विधि 9
विधि 9 का 11:

डिओडोरेंट

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपेक्षा करें कि लक्षण मुक्त होने की बजाय विस्थापित हो जाएँगे। डंक के तुरंत पास वाले क्षेत्र में पीड़ा कम हो जाएगी लेकिन उसके आसपास के क्षेत्र में और भी बदतर हो सकती है। [४]
विधि 10
विधि 10 का 11:

कच्चा प्याज़

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. खुदके जोखिम पर अपने डंक पर कच्चे प्याज का एक टुकड़ा पकड़ें।
  2. इस संभावना के लिए तैयार रहें कि आपके लक्षण बदतर हो जाएँगे और आप में से बू आएगी। इस संभावना के लिए भी तैयार रहें कि प्याज़ का रस थोड़े से विष को बाहर खींच लेगा और डंक उतना खराब नहीं होगा, खासकर अगर घटना के एकदम बाद किया जाए।
विधि 11
विधि 11 का 11:

कच्चा आलू

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह एक अस्थायी आराम देगा और डंक को अधिक जल्दी से ठीक कर सकता है।

सलाह

  • एक चिपचिपे बॉल में बनाया गया सूखा तंबाकू और थूक डंक के इलाज के लिए एक उचित प्रलेप बनाता है। (केंटकी-फ्राइड ज्ञान)
  • मधुमक्खी के डंक पर हाल के अध्ययनों ने दिखाया है कि हटाने की गति, किसी भी तरीके से, एक स्टिंग के बाद प्राप्त जहर की मात्रा को सीमित करने में अधिक महत्वपूर्ण है। [५]
  • पानी के साथ बेकिंग सोडा मिलाएँ। पेस्ट लगाएँ और सूखने दें। अगर तुरंत लागू किया जाए तो यह विष को बाहर खींचता है और दर्द को दूर करने और सूजन को कम करने के लिए जल्दी से काम करता है।
  • अगर यह एक ततैये या मधुमक्खी का डंक है, तो आप एक साथ कीचड़ और पानी को मिलाकर उसे डंक पर लगा सकते हैं।

चेतावनी

  • अगर आपको अतीत में डंक से प्रतिक्रियाएँ नहीं हुईं हैं तो भी आप डंक से एलर्जिक बन सकते हैं। अगर पिछली बार आपको डंक से कोई एलर्जी प्रतिक्रिया नहीं हुई थी तो इसका मतलब यह नहीं की आपको कभी एक एनाफाईलैक्टिक प्रतिक्रिया नहीं होगी। आम तौर पर यदि एक बार आपको एक प्रतिक्रिया हो जाए तो आप एलर्जिक बने रहेंगे। आपकी प्रतिक्रिया इस पर भी निर्भर करती है कि आपको किस प्रकार की मधुमक्खी डंक मारती है। कुछ लोग ततैओं से एलर्जिक होते हैं लेकिन मधुपों से नहीं।
  • अगर आपको डंक से अधिक गंभीर लक्षण दिख रहे हैं तो अपने चिकित्सक से परामर्श करें। आपका चिकित्सक आपको फिर से ऐसी किसी स्थिति से निपटने के लिए एक एपिनेफ्रीन पेन (Epinephrine pen) लिख कर दे सकता है। एपी-पेन्स (Epi-Pens), एनाफ़यलेक्सिस (anaphylaxis) को उपचारित करने के लिए दी जाने वाली दवा के प्रीलोडेड शॉट्स होते हैं।

संबंधित लेखों

एक कंडोम का प्रयोग करें
सेक्स की इच्छाओं पर काबू पाएँ (Control Sexual Urges)
कैसे पता करें कि गर्भ में पल रहा बच्चा लड़की है या लड़का?
जल्दी सिक्स पैक एब्स प्राप्त करें
कड़े मल को सॉफ्ट बनाएं
सेक्स की अवधी बढ़ाएं (Kaise Sex ka Samay Badhaye)
अपने मन पर काबू पायें (Control Your Mind)
अल्ट्रासाउंड पिक्चर पढ़ें (Read an Ultrasound Picture)
किसी को अपनी आँखों से हिप्नोटाईज (सम्मोहित) करें (Hypnotize Kaise Kare, Kaise Kisi ko Apne Bas Me Kare)
काम वासना पर विजय पायें
वीर्य की मात्रा बढ़ाएँ (Sperm, Shukranu ki sankhya badhayen)
सेक्स के बारे में सोचना बंद करें (Stop Thinking About Sex)
उत्तेजित लिंग (इरेक्शन) को शांत करें
महिला कंडोम का इस्तेमाल करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३९,९०८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?