आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

इन्सेक्ट (Insects) या कीड़े काफी आकर्षक और जटिल होते हैं। कई लोगों को मरे इन्सेक्ट्स के शरीर को प्रिजर्व करना मजेदार लगता है। कुछ लोग इन्सेक्ट को या तो साइंटिफिक आइडेंटिफिकेशन और स्टडी के लिए रखते हैं या फिर अपनी पर्सनल हॉबी के लिए प्रिजर्व करते हैं। चाहे आपको बाहर या आपके घर में कोई मरा हुआ कीड़ा मिला है या फिर आपने खुद ही उसे मारा है, उनके शरीर को प्रिजर्व करने के कई सारे तरीके मौजूद हैं। सॉफ्ट शरीर वाले इन्सेक्ट, जैसे कि कैटरपिलर और लार्वा को आमतौर पर रबिंग अल्कोहल में में प्रिजर्व किया जाता है। ठोस शरीर वाले इन्सेक्ट—खासतौर से बटरफ्लाइस, मॉथ (moths), मधुमक्खी और बीटल्स (beetles)—को पिन करके प्रिजर्व किया जाता है। अगर आपके इन्सेक्ट का एक्सोस्केलेटन (exoskeleton) या बाहरी कंकाल है, तो अच्छा होगा कि आप उसे एक सूखे नमूने की तरह पिन करके रखें।

विधि 1
विधि 1 का 4:

इन्सेक्ट को रबिंग अल्कोहल में प्रिजर्व करना (Preserving Insects in Rubbing Alcohol)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. रबिंग अल्कोहल इन्सेक्ट की बॉडी को प्रिजर्व करेगा और उसे खराब होने, सूखने या फिर पीस में टूटने से रोके रखेगा। जार को इन्सेक्ट से बड़ा होना चाहिए, लेकिन बहुत ज्यादा भी बड़े जार की जरूरत नहीं है। अगर आप एक छोटे इन्सेक्ट को बड़े जार में रखने की कोशिश करेंगे, तो आप बेकार में ही रबिंग अल्कोहल को बर्बाद कर रहे होंगे।
    • ज़्यादातर रबिंग अल्कोहल एक 70% सलुशन होते हैं—इसे आपके इन्सेक्ट को प्रिजर्व करने में ठीक तरह से काम करना चाहिए। इससे स्ट्रॉंग रबिंग अल्कोहल जैसे कि 80 या 85% भी ठीक रहता है, क्योंकि कुछ इन्सेक्ट स्ट्रॉंग अल्कोहल में बेहतर तरीके से प्रिजर्व होते हैं। [१]
    • स्ट्रॉंग अल्कोहल में प्रिजर्व किए जाने वाले इन्सेक्ट के उदाहरण में: मकड़ी, बिच्छू, केंचुए और जूएँ और सिल्वरफिश के जैसे छोटे इन्सेक्ट के नाम शामिल हैं। [२]
    • सुनिश्चित करें कि आपके ग्लास जार में एक टाइट फिट होने वाला ढक्कन है और उस पर कोई दरार भी नहीं है।
  2. एक बात का ध्यान रखें कि नरम शरीर वाले इन्सेक्ट को आमतौर पर अल्कोहल में प्रिजर्व किया जाता है। ये इन्सेक्ट कहीं पर भी: आपके घर की एक खिड़की पर, आप जहां रहते हैं, वहाँ के माहौल में या शायद मकड़ी के जाले के नजदीक भी मिल सकते हैं। आपको एक ऐसे इन्सेक्ट को प्रिजर्व करना चाहिए, जिसका शेप ज्यादा न बिगड़ा हो। अगर इन्सेक्ट कई दिन पहले ही मर चुका है और वो पहले ही सड़ने लगा होगा और टूटकर अलग अलग हो चुका होगा, तो उसे प्रिजर्व करने से ज्यादा कोई फायदा नहीं होगा।
    • आप चाहें तो कई तरीकों का इस्तेमाल करके खुद भी इन्सेक्ट को पकड़ सकते हैं: जैसे मॉथ और बटरफ्लाई को एक बटरफ्लाई नेट में पकड़ना। [३] भले ही कुछ लोग इन्सेक्ट को केवल प्रिजर्व करने के लिए उन्हें मारने को ठीक नहीं मानेंगे, जाल का इस्तेमाल करना आपके पास में एक मरे इन्सेक्ट को पहुंचाने की पुष्टि करने का एक प्रभावी तरीका है।
  3. जब इन्सेक्ट को प्रिजर्व करते हैं, तब जरूरी है कि आपको पता रहे कि आप किस स्पीसीज़ के ऊपर काम कर रहे हैं। ये उस समय प्रोसीजर का एक जरूरी भाग हो जाता है, जब इन्सेक्ट को साइंटिफिक पर्पस के लिए प्रिजर्व कर रहे हों। लेबल में: इन्सेक्ट के जीन्स और स्पीसीज़, जहां पर इन्सेक्ट को पाया गया, उस लोकेशन और डेट और उसे कलेक्ट करने वाले के नाम को शामिल किया जाना चाहिए। इस तैयार किए लेबल को अल्कोहल से भरे जार के बाहर टेप से चिपका दें।
    • ऐसी कई मददगार वैबसाइट हैं, जो मरे हुए इन्सेक्ट की पहचान करने में आपकी मदद कर सकती हैं। [४] BugGuide.net या InsectIdentification.org को चेक करके शुरुआत करें। अगर इन साइट्स से आपको मदद नहीं मिलती है, तो अपने लोकल एन्टोमोलॉजिस्ट (entomologist) को कांटैक्ट करके देखें।
  4. बहुत नरमी बरतें और इन्सेक्ट को सावधानी के साथ संभालें: इसका शरीर काफी नाजुक हो सकता है और ये बड़ी आसानी से टूट सकता है। अच्छा होगा कि आप इन्सेक्ट को फोर्सेप्स (forceps) से या ट्वीजर की पेयर से संभालें, क्योंकि आपकी उंगली शायद इन्सेक्ट के किसी भाग को तोड़ या डैमेज कर सकती है।
    • अगर इन्सेक्ट के कांटे हैं (मधुमक्खी, वेस्प) या उसे जहरीला होने के लिए जाना जाता है, तो उसके शरीर को हैंडल करते समय लेटेक्स ग्लव्स पहन लें।
  5. ऐसा केवल तभी करें, जब इन्सेक्ट का शरीर जार के बॉटम में सेटल हो जाए। रबिंग अल्कोहल को बहुत आराम से भरें। अगर आप बहुत तेजी से भरेंगे, तो लिक्विड शायद इन्सेक्ट की बॉडी को डैमेज कर देगा या तोड़ देगा।
    • जार को बंद और सील करें, फिर उसे एक सेफ लोकेशन में स्टोर करें। अगर आप एक बड़े इन्सेक्ट कलेक्शन की प्लानिंग कर रहे हैं, तो अच्छा होगा कि आप पूरे टेबलटॉप को जार के लिए तय कर दें।
    • इन्सेक्ट के जार को खाना, बच्चों और जानवरों से दूर स्टोर करें।
विधि 2
विधि 2 का 4:

इन्सेक्ट को हैंड सैनिटाइजर में प्रिजर्व करना (Preserving Insects in Hand Sanitizer)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ठीक रबिंग अल्कोहल की तरह, हैंड सैनिटाइजर भी इन्सेक्ट की बॉडी को प्रिजर्व करेगा और उसे टूटने या खराब होने से रोके रखेगा। हालांकि, अल्कोहल के विपरीत, हैंड सैनिटाइजर की गाढ़ी कंसिस्टेन्सी मरे इन्सेक्ट को सस्पेंड कर देगी और उसे एक ज्यादा अट्रेक्टिव डिस्प्ले बना देगी और उसे देखना भी आसान हो जाएगा। [५]
    • एक ऐसे जार का इस्तेमाल करें, जो सस्पेंडेड इन्सेक्ट को रखने के हिसाब से काफी बड़ा हो, लेकिन एक ऐसा जार नहीं, जिसमें आपको बेकार में ही ज्यादा हैंड सैनिटाइजर भरना पड़े।
  2. इन्सेक्ट को डाइरैक्टली हैंडल करने से बचें; उसकी बॉडी को उठाने के लिए फोर्सेप्स या ट्वीजर्स की पेयर का इस्तेमाल करें। [६] इन्सेक्ट के शरीर को तब तक आराम से हैंड सैनिटाइजर में नीचे रखें, जब तक कि ये जैल में पूरा घिर नहीं जाता।
    • अगर आप एक मधुमक्खी या वेस्प के जैसे नाजुक इन्सेक्ट को रख रहे हैं, तो कोशिश करें कि आप उसके विंग्ज को या बॉडी को जैल में दबाते समय तोड़ें नहीं।
    • बड़े, ठोस शरीर वाले इन्सेक्ट, जैसे कि बटरफ्लाई—को हैंड सैनिटाइजर में प्रिजर्व करना मुश्किल हो सकता है, क्योंकि जैल उनके शरीर के पार्ट्स को तोड़ सकता है। जबकि दूसरे ठोस शरीर वाले इन्सेक्ट को हैंड सैनिटाइजर में प्रिजर्व किया जा सकता है, एक आइए की तलाश करें, जिसके विंग्ज या एंटीना न निकले हों।
  3. हैंड सैनिटाइजर से हवा के बुलबुलों को निकालने के लिए, एक सॉसपैन को करीब 1 से 2 इंच (2.5–5 cm) तक पानी से भरें। पानी में उबाल लाएँ और जार (अभी भी ऊपर इन्सेक्ट के साथ, 2/3 हैंड सैनिटाइजर से भरे) को उबलते पानी में रखें और उसे 15 मिनट के लिए उबलने दें। [७] जार की लिड को खुला रखना न भूलें, नहीं तो ये एक्सप्लोड हो जाएगा।
    • जार में पानी न जाने दें, क्योंकि ये हैंड सैनिटाइजर को कमजोर कर देगा या उसे पतला कर देगा।
    • कई लोग हवा के बुलबुलों की वजह से प्रिजर्व किए इन्सेक्ट को देखने में मुश्किल की तरह मानते हैं और इसे अजीब भी मानते हैं। अगर आपको हैंड सैनिटाइजर में हवा के बुलबुलों के होने से कोई परेशानी नहीं है, तो आप इस स्टेप को छोड़ सकते हैं।
  4. जैसे ही आप जार को उबलते पानी से बाहर निकाल लें और उसे कमरे के टेम्परेचर पर ठंडा हो जाने दें, फिर इन्सेक्ट की बॉडी पर से हैंड सैनिटाइजर को तब तक डालें या पंप करें, जब तक कि जार पूरा भर नहीं जाता। जैसे ही जार भर जाए, आप फिर इन्सेक्ट की बॉडी को आपके मनचाहे पोज में डिस्प्ले करने के लिए जार में ट्वीजर्स या फोर्सेप्स से पहुँचें। जार के बाहर एक लेबल लगाएँ, लिड को टाइट करें और आपका प्रिजर्वेशन का काम पूरा हुआ।
    • इन जार को बच्चों के द्वारा हैंडल किया जा सकता है (किसी बड़े की निगरानी में) और ये म्यूजियम बगैरह में रखे जाने के लिए अच्छे होते हैं। [८]
विधि 3
विधि 3 का 4:

इन्सेक्ट को पिन करना (Pinning Insects)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इन्सेक्ट पिन एक खास तरह की पुश-पिन होती हैं, जिन्हें टेम्पर्ड स्टील से बनाया जाता है और आमतौर पर इनकी लंबाई 3.5 cm (1.4 इंच) होती है। ये काफी पतली होती हैं, जो इन्सेक्ट को बॉडी को डैमेज से बचाने के लिए होती हैं। अगर आप मोटे शरीर वाले इन्सेक्ट को पिन कर रहे हैं, तो मोटी पिन (या छोटे या पतले इन्सेक्ट के लिए इसके विपरीत) का इस्तेमाल करें। इन्सेक्ट को माउंट करने के लिए किसी भी टाइप का फ़ोम इस्तेमाल किया जा सकता है, बशर्ते फ़ोम को डेन्स या सघन (ताकि पिन किया इन्सेक्ट उसमें से नीचे न गिर पाए) होना चाहिए। [९]
    • इन्सेक्ट को फ़ोम की बजाय कॉर्क पर माउंट करना भी कॉमन होता है।
    • इन्सेक्ट पिन और माउंटिंग फ़ोम (या कॉर्क) दोनों को ही एक हॉबी स्टोर से या फिर BioQuip के जैसी एक बायोलॉजिकल कंपनी से खरीदा जा सकता है। पिन और माउंटिंग फ़ोम को एक ऑनलाइन रिटेलर्स से भी खरीदा जा सकता है, जिसमें अमेज़न (Amazon) शामिल है।
  2. अपने स्पेसिमेन या नमूने (specimen) को रिहाइड्रेट करें: अगर आप आपके इन्सेक्ट को पोज करने का प्लान करते हैं, तो आपको उसे रिहाइड्रेट करने की जरूरत पड़ेगी। अगर आप अभी भी इन्सेक्ट के अंगों को बिना किसी रुकावट के हिला पा रहे हैं, तो आप इस स्टेप को छोड़ सकते हैं। एक सील होने लायक कंटेनर की तलाश करें। एक कपड़े या कुछ पेपर टॉवल को रबिंग अल्कोहल से गीला करें और उसे कंटेनर के बॉटम में रखे रहने दें। इथेनॉल (Ethanol), आइसोप्रोपिल अल्कोहल (isopropyl alcohol), और यहां तक ​​कि नेल पॉलिश रिमूवर यहां आपके काम आएंगे। अपने इन्सेक्ट को सीधे एक गीले टॉवल पर न रखें। एक फ़ोल्ड किए फेब्रिक के पीस या सूखे पेपर टॉवल को गीले टॉवल के ऊपर रखें और अपने इन्सेक्ट को सूखी सरफेस के टॉप पर रखें। यहाँ आपका मकसद है कि आप इन्सेक्ट को अल्कोहल की फ्यूम्स के सामने रखकर उसे सूखा रखें। यहाँ पर आपके लिए कई सारी सूखी लेयर्स के साथ में इसे ठीक से करना जरूरी है।
    • ज़्यादातर ठोस शैल वाले इन्सेक्ट को रिहाइड्रेट होने में कम से कम तीन तक लग जाते हैं। बड़े कीड़ों को रिहाइड्रेट होने में कम से कम पाँच दिन का समय लग सकता है। आप आपके इन्सेक्ट को हर दिन चेक कर सकते हैं, जब आप उसके अंगों को आसानी से हिला पाएँ, वो तैयार हो चुका है।
    • अगर आप बहुत ज्यादा अल्कोहल एड कर लेते हैं, तो केवल पेपर टॉवल यूज करें या फिर उस मॉडल को काफी समय के लिए रिहाइड्रेट होने के लिए छोड़ दें, वो स्पेसिमेन शायद गीला हो सकता है। इसकी वजह से इन्सेक्ट खराब हो सकता या सड़ सकता है। इन्सेक्ट को कई सूखी लेयर्स के साथ गीले टॉवल से अलग करके ऐसा होने से रोकें।
    • अगर आपका इन्सेक्ट सड़ने लग जाता है, तो आप उसे बचा सकते हैं। इन्सेक्ट को उठाएँ नहीं। ये जिस सूखी सरफेस पर रखा है, उस पर से उठाएँ और उसे सूखने के लिए बाहर रख दें, फिर जब ये गीला न रह जाए, तब एक बार फिर से इसे ट्राई करें।
  3. ठोस शरीर वाले इन्सेक्ट को पिन करके प्रिजर्व करना सबसे ज्यादा प्रभावी होता है। पिन को अपने मरे इन्सेक्ट के थ्रोक्स (मिडिल सेक्शन) में इन्सर्ट करें। पिन को तब तक इन्सर्ट करें, जब तक कि ये इन्सेक्ट के शरीर के 2/3 अंदर नहीं पहुँच जाती; यहाँ पर जरूरी है कि आप इन्सेक्ट को टच किए बिना पिन को ऊपर उठा पाएँ और हैंडल कर पाएँ। [१०]
    • अगर आप बीटल को पिन कर रहे हैं, तो दाएँ विंग के मिडिल में से पिन को इन्सर्ट करें। [११]
  4. पिन को फ़ोम में तब तक दबाएँ, जब तक कि ये आधा इंच (1.3 सेंटीमीटर) गहराई पर न पहुँच जाए। इस प्रोसेस के दौरान ध्यान रखें कि आप इन्सेक्ट की बॉडी को डिस्टर्ब या ब्रेक न कर दें। आप चाहें तो आपके मॉडल को जैसे पाया था, वैसे ही छोड़ सकते हैं या फिर बॉडी को पोज करने के लिए और पिन यूज कर सकते हैं। अगर आप एक पुरानी बॉडी को पोज कर रहे हैं, सुनिश्चित करें कि उसे रिहाइड्रेट किया था, ताकि आप उसके अंगों को तोड़े बिना उसे मूव कर पाएँ। जब लिंब्स को पोज करें, इन्सेक्ट में से पिन न निकालें। बल्कि, पिन को फ़ोम में डालें, ताकि लिंब्स पिन के सामने आ जाएँ। जब इन्सेक्ट क्योर हो, तब उसके अंग जगह पर फ्रीज़ हो जाएंगे। अगर आपको उसके अंगों को मूव होने से रोकने में मुश्किल हो रही है, तो आप दो पिन को X फॉर्मेशन में लगाकर, ऊपर की V पिन पर एक हैमॉक की तरह लटकाकर रख सकते हैं
  5. साइज के आधार पर, इसमें एक दिन से दो हफ्ते तक का समय लग जाएगा। छोटे इन्सेक्ट जैसे कि लेडीबग्स करीब एक दिन तक का टाइम लेंगे, मधुमक्खियों को तीन दिन तक लग जाएंगे और बड़े इन्सेक्ट को सूखने में एक हफ्ते का या और दिन का समय लग सकता है। आप चाहें तो एक पिन से अंगों को आराम से दबाकर चेक कर सकते हैं कि इन्सेक्ट क्योर हुआ है या नहीं। अगर लिम्ब मूव होता है, तो उसे सूखने में और ज्यादा टाइम लग जाएगा, लेकिन अगर ये अपनी जगह पर फ़्रोजन है, तो इन्सेक्ट क्योर हो चुका है। जैसे ही आपका इन्सेक्ट क्योर हो जाए, पोजिंग पिन को निकालें और शैडोबॉक्स फ्रेम में इन्सेक्ट को पिन करें।
  6. इन्सेक्ट के जींस और स्पीसीज़ का पता लगाएँ और इन्हें एक पेपर के पीस पर क्लियरली प्रिंट करें। साथ में उस डेट और लोकेशन को नोट करें, जहां पर इन्सेक्ट को पाया गया था और जिसने स्पेसिमेन को पाया था, उसका नाम लिख लें। कुछ कलेक्टर जहां से इन्सेक्ट को कलेक्ट किया गया था, उस एनवायरनमेंट को भी नोट करते हैं: जैसे कि पत्तियों के पास में, लकड़ी के ढेर के नीचे बगैरह। [१२] पेपर के इस पीस को इन्सेक्ट की बॉडी के साथ में मौजूद में पिन के साथ में पिन करें या फिर फ्रेम करते समय इसे स्पेसिमेन के नजदीक जोड़ें।
    • जब इन्सेक्ट फ्रेम में न हो, तब अपने स्पेसिमेन को एक केबिनेट में या फिर ड्रॉअर में स्टोर करके या फिर पिन किए इन्सेक्ट को एक लकड़ी के सिगार बॉक्स में प्रोटेक्ट करें। बॉक्स में मोथबॉल एड करना, गंदा होने से बचाएगा। [१३]
विधि 4
विधि 4 का 4:

बटरफ्लाई को पिन करना (Pinning Butterflies)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपको पिन और फ्लेट-टिप ट्विजर्स की जरूरत पड़ेगी। बटरफ्लाई पिन इन्सेक्ट पिन से पतली होती हैं। ये .25 mm से .75 mm की होती हैं। अगर आप मोटे शरीर के इन्सेक्ट को पिन कर रहे हैं, तो मोटे पिन का (या छोटे इन्सेक्ट के लिए छोटे पिन का) इस्तेमाल करें। ये आमतौर पर 3.5 cm (1.4 इंच) लंबे होते हैं। [१४]
    • रेगुलर ट्वीजर्स यूज न करें। अगर ये फ्लेट-टिप नहीं हुए, तो ये विंग्ज को खराब कर देंगे।
  2. अपना खुद का फ़ोम स्प्रेडिंग बोर्ड बनाने के लिए, एक ईवन सरफेस का फ़ोम लें और बीच से लेकर नीचे तक एक इतना बड़ा कट करें, कि उसमें आपके बटरफ्लाई या मॉथ की पूरी बॉडी फिट आ जाए। इन्सेक्ट को माउंट करने के लिए किसी भी टाइप का फोम काम आना चाहिए, बशर्ते फ़ोम को डेन्स (ताकि पिन किया इन्सेक्ट नीचे गिरने न पाए) होना चाहिए।
    • सुनिश्चित करें कि आपका बोर्ड बटरफ्लाई या मॉथ के विंग्ज के फैलने पर उनके समाने के लायक भरपूर बड़ा है।
    • साथ ही इन्सेक्ट फ़ोम की बजाय को कॉर्क या बाल्सा वुड पर भी माउंट करना कॉमन है।
    • आप एक ऐसा स्प्रेडिंग बोर्ड बना या खरीद सकते हैं, जिस पर एक V-शेप सरफेस हो, ताकि बटरफ्लाई की विंग एक एंगल पर आ जाए। अच्छा होगा कि आप इस टाइप के बोर्ड को खरीद लें, लेकिन इन्हें बनाया भी जा सकता है। अगर आप लकड़ी के बोर्ड को इस तरह से बनाने का फैसला करते हैं, तो ध्यान रखें कि लकड़ी की ग्लू फ्रेजाइल इन्सेक्ट पिन तक न पहुँचने पाए।
    • इन्सेक्ट पिन और माउंटिंग फ़ोम (या कॉर्क) दोनों को ही एक हॉबी स्टोर से या फिर BioQuip के जैसी एक बायोलॉजिकल कंपनी से खरीदा जा सकता है। पिन और माउंटिंग फ़ोम को एक ऑनलाइन रिटेलर्स से भी खरीदा जा सकता है, जिसमें अमेज़न (Amazon) और Butterfly Company के नाम भी शामिल है।
  3. अपनी बटरफ्लाई की विंग्ज (टॉप से बॉटम तक) साथ में एक इंच की लंबाई की चार स्ट्रिप्स काटें। क्योंकि बटरफ्लाई और मॉथ काफी नाजुक होते हैं, इसलिए उनके विंग्ज बड़ी आसानी से निकल आते हैं। इसी वजह से, विंग्ज को इन वेक्स पेपर स्ट्रिप्स की मदद से अपनी जगह पर रोका जाएगा, ताकि कोई भी पिन विंग्ज को डैमेज न कर पाए।
    • आपको जरूरत के लिए कुछ एक्सट्रा स्ट्रिप्स को भी तैयार रखने की जरूरत पड़ेगी।
  4. अगर आपके पास में फ्रेशली डैड बटरफ्लाई नहीं है, तो आपको उसे रिहाइड्रेट करने की जरूरत पड़ेगी। अगर आप अभी भी इन्सेक्ट के अंगों को बिना किसी रुकावट के हिला पा रहे हैं, तो आप इस स्टेप को छोड़ सकते हैं। एक सील होने लायक कंटेनर की तलाश करें। एक कपड़े या कुछ पेपर टॉवल को रबिंग अल्कोहल से गीला करें और उसे कंटेनर के बॉटम में रखे रहने दें। इथेनॉल (Ethanol), आइसोप्रोपिल अल्कोहल (isopropyl alcohol), और यहां तक ​​कि नेल पॉलिश रिमूवर यहां आपके काम आएंगे। अपने इन्सेक्ट को सीधे एक गीले टॉवल पर न रखें। एक फ़ोल्ड किए फेब्रिक के पीस या सूखे पेपर टॉवल को गीले टॉवल के ऊपर रखें और अपने इन्सेक्ट को सूखी सरफेस के टॉप पर रखें। यहाँ आपका मकसद है कि आप इन्सेक्ट को अल्कोहल की फ्यूम्स के सामने रखकर उसे सूखा रखें। यहाँ पर आपके लिए कई सारी सूखी लेयर्स के साथ में इसे ठीक से करना जरूरी है।
    • छोटी बटरफ्लाई (1-5cm) को रिहाइड्रेट होने में एक दिन जितना कम समय लग सकता है। मीडियम साइज की बटरफ्लाई (1-8 इंच) कुछ दिन ले सकती हैं और बड़ी बटरफ्लाई को पाँच दिन तक लग सकते हैं। आप चाहें तो अपनी बटरफ्लाई के विंग्ज को स्प्रेड करके उसे चेक कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए, दो विंग्ज को सिर के ठीक ऊपर गैप में से अलग करने के लिए ट्वीजर्स यूज करें। अगर आप पिन करने की प्रोसेस शुरू करते हैं और टॉप विंग्ज से रुकावट होती है और ये पूरी फ्लेट नहीं हो रही है, तो इसे रिहाइड्रेट होने के लिए ज्यादा टाइम लग जाएगा।
    • अगर आप बहुत ज्यादा अल्कोहल एड कर लेते हैं, तो केवल पेपर टॉवल यूज करें या फिर उस मॉडल को काफी समय के लिए रिहाइड्रेट होने के लिए छोड़ दें, वो स्पेसिमेन शायद गीला हो सकता है। इसकी वजह से इन्सेक्ट खराब हो सकता या सड़ सकता है। अगर ऐसा होता है, तो स्पेसिमेन पिन किए जाने के हिसाब से काफी डैमेज हो चुका है। इन्सेक्ट को कई सूखी लेयर्स के साथ गीले टॉवल से अलग करके ऐसा होने से रोकें।
    • अगर आपका इन्सेक्ट सड़ने लग जाता है, तो आप उसे बचा सकते हैं। इन्सेक्ट को उठाएँ नहीं। ये जिस सूखी सरफेस पर रखा है, उस पर से उठाएँ और उसे सूखने के लिए बाहर रख दें। बटरफ्लाई का आकलन करें। अगर विंग्ज एक साथ फंसे हैं, तो आप ट्वीजर्स और वेक्स पेपर की मदद से विंग्ज को निकालने की कोशिश कर सकते हैं और वेक्स पेपर स्ट्रिप को पूरा सुकने तक विंग्ज के बीच में रख सकते हैं। जैसे ही ये पूरा सूख जाए, इसे एक बार फिर से रिहाइड्रेट करने की कोशिश करें।
  5. जैसे ही रिहाइड्रेट हो जाए, बटरफ्लाई के थ्रोक्स (मिडिल सेक्शन) को आराम से दबाकर उसे पकड़ें। इसे पेट से पकड़ने की वजह से ये टूट जाएगी। आपके हाथ को नीचे और बटरफ्लाई की विंग्ज को ऊपर की ओर पॉइंट किए रहना चाहिए। पिन को थ्रोक्स के मिडिल में इन्सर्ट करें। इस पिन को स्ट्रेट ऊपर निकले रहना चाहिए, न कि एक एंगल पर। बटरफ्लाई को पिन पर तब तक स्लाइड करें, जब तक कि ये इन्सेक्ट की बॉडी के तकरीबन 2/3 नहीं पहुँच जाती; जरूरी है कि आप इन्सेक्ट को टच किए बिना पिन को उठा और हैंडल कर पाएँ। बटरफ्लाई को स्प्रेडिंग बोर्ड पर पिन करें। इसे इतना गहरा जाना चाहिए कि विंग्ज के बॉटम बोर्ड की सरफेस के पेरेलल रहें। अगर पिन एक एंगल में भी रहे, तो कोई बात नहीं, बशर्ते विंग्ज को फ्लेट रख जाना चाहिए।
  6. विंग्ज को अपने ट्वीजर्स से खुला रखें। जब ये बंद हों, इन्हें विंग्ज के बीच में से स्लिप करें और खुला रहने दें। एक वेक्स पेपर स्ट्रिप लें और उन्हें दो विंग्ज के बीच में से स्लाइड करें। इसे इतना लंबा होना चाहिए कि ये दोनों साइड से बाहर निकली रह सके। विंग्ज को अलग करने के लिए इस स्ट्रिप का इस्तेमाल करें और दूसरी स्ट्रिप को पिन की दूसरी साइड पर रखें। इन्हें विंग्ज को फ्लेट रखने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
    • अगर आप विंग्ज को ट्वीजर्स से सेपरेट नहीं कर सकते हैं, तो वेक्स पेपर को टॉप से नीचे दबाने की कोशिश न करें। उम्मीद है कि ऐसा करने से विंग्ज के टिप्स मुड़े या फटे मिलेंगे। वेक्स पेपर को सामने से (ठीक सिर के ऊपर से) स्लाइड करके देखें, क्योंकि वहाँ पर आमतौर पर शोल्डर जाइंट पर विंग्ज के बीच में एक गैप रहता है।
  7. वेक्स पेपर लें और विंग को तब तक नीचे खींचें, जब तक कि ये स्प्रेडिंग बोर्ड पर फ्लेट नहीं हो जाता। विंग में से पिन को मत डालें , पिन को वेक्स पेपर में डालें। सुनिश्चित करें कि पेपर टाइटली खींचा है, नहीं तो विंग्ज रुके नहीं रहेंगे। ऐसा दोनों विंग्ज के लिए करें।
    • अगर आप पिन करने की प्रोसेस को शुरू करते हैं और टॉप विंग्ज पूरी फ्लेट नहीं हैं, तो इन्हें और समय के लिए रिहाइड्रेट करने की जरूरत पड़ेगी। इन्हें दबाएँ नहीं , इसकी वजह से विंग्ज टूट जाएंगी। आप चाहें तो बटरफ्लाई के रिहाइड्रेट होते समय स्ट्रिप्स को विंग्ज के बीच में छोड़ सकते हैं।
    • अगर विंग्ज स्लिप हो रही हैं, तो वेक्स पेपर स्ट्रिप्स को टाइट खींचें और इसे एक एंगल पर पिन करें। पिन को इस तरह से लगाएँ, ताकि ये बटरफ्लाई से दूर की तरफ झुकी रहे। ऐसा करने से वेक्स पेपर और भी मजबूती के साथ चिपके रहेंगे।
  8. विंग्ज को पोजीशन करें और उन्हें अपनी जगह पर पिन करें: टॉप विंग के साथ में शुरुआत करें। वेक्स पेपर के टॉप पार्ट को टेम्पररी अनपिन करें। वेक्स पेपर को निकालें नहीं, नहीं तो विंग वापस बंद हो जाएंगे। विंग को डाइरैक्टली टच न करें, बल्कि वेक्स पेपर या ट्वीजर्स की मदद से विंग को उसकी जगह पर रोके रखें। प्रैशर रिलीज करके और विंग को अपने ट्वीजर्स से उसकी जगह पर ड्रैग करके मूव करें। विंग के टॉप को, मिडिल की ओर पकड़ें। इसे टिप से न पकड़ें। जब सब कुछ ठीक नजर आए, वेक्स पेपर को एक बार फिर से पिन करें। बॉटम काफी डेलीकेट होते हैं। साइड से पकड़ें और ऊपर या नीचे ड्रैग करें। शरीर से दूर न खींचें, विंग निकल जाएंगे। इसे पिन करें।
    • एक ही साइड पर दूसरे विंग को पोजीशन करने के लिए आप जिस विंग को पकड़े हैं, उसे पकड़े रहना न भूलें।
    • कुछ बटरफ्लाई में विंग के ऊपर की ओर मोटे वेन्स रहते हैं। अगर आप एक फ्लेट-नोज ट्वीजर्स का इस्तेमाल करते हैं, तो आप इस वेन के साथ पिन से विंग को ड्रैग कर सकते हैं। जब आप ऐसा करें, पिन को नीचे की ओर पॉइंट न करें, क्योंकि ऐसा करने की वजह से आप विंग को दबा देंगे। इसे साइड में रखें और विंग को पेपर के साथ हमेशा की तरह पिन करें।
    • ग्लव्स पहनने की सलाह दी जाती है, क्योंकि स्किन पर मौजूद ऑयल इन्सेक्ट के स्केल्स को हटा सकते हैं। अगर आपके हाथों में पसीना है, तो ये भी विंग्ज से स्केल्स को निकाल देगा, फिर चाहे आपने ग्लव्स और वेक्स पेपर भी क्यों न पहना हो। अपने हाथों को बार बार सुखाएँ।
  9. अगर ऐसा कोई भी एरिया है, जो फ्लेट नहीं है, कुछ एक्सट्रा वेक्स पेपर स्ट्रिप्स काटें और प्रॉब्लम एरिया को पिन करें। अगर किसी भी तरह से ऐसे लेग्ज और एंटीना रह गए हैं, जो सीधे हैं (ये बहुत नाजुक रहते हैं), आप इन्हें एक्सट्रा पिन के साथ में पोजीशन करने की कोशिश कर सकते हैं। इस स्टेप में काफी ज्यादा प्रैक्टिस की जरूरत पड़ेगी।
  10. इन्सेक्ट के जींस और स्पीसीज़ का पता लगाएँ और उन्हें क्लियरली एक पेपर की स्लिप पर प्रिंट कर लें। साथ में, उस लोकेशन और डेट भी नोट करें, जहां और जब इसे पाया गया था और किसने इसे कलेक्ट किया था। कुछ कलेक्टर जहां से इन्सेक्ट को कलेक्ट किया गया था, उस एनवायरनमेंट को भी नोट करते हैं: जैसे कि पत्तियों के पास में, लकड़ी के ढेर के नीचे बगैरह। [१५] इस पेपर स्लिप को मेन पिन के साथ इनसेक्ट की बॉडी में पिन कर दें।
    • अगर आप पिन किए इन्सेक्ट के एक बड़े कलेक्शन को तैयार करने का प्लान करते हैं, तो आपको फ़ोम या कॉर्क के एक बड़े पीस के साथ में शुरुआत करना होगी, ताकि उसमें फैलने के लिए जगह रहे।
    • अपने पिन किए इन्सेक्ट को एक केबिनेट केबिनेट में या फिर ड्रॉअर में स्टोर करके या फिर पिन किए इन्सेक्ट को एक लकड़ी के सिगार बॉक्स में प्रोटेक्ट करें। बॉक्स में मोथबॉल एड करना, गंदा होने से बचाएगा। [१६]

सलाह

  • अपने इन्सेक्ट को डिस्कलरेशन से बचाने के लिए उसे डाइरैक्ट धूप से दूर रखें।
  • इन्सेक्ट को रिहाइड्रेट किए बिना पोज करने की कोशिश न करें, क्योंकि इसकी वजह से उसके अंग टूट सकते हैं।
  • अपने इन्सेक्ट को संभालते समय बहुत नरमी बरतें। ये आपकी सोच से भी ज्यादा नाजुक होते हैं!
  • इन्सेक्ट को संभालने के पहले और बाद में अपने हाथों को जरूर धोएँ।
  • रबिंग अल्कोहल की फ्यूम्स को कभी भी सीधे साँस में अंदर न लें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,७०२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?