आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आप एक मर्द को आकर्षित करना चाहती है तो, आत्मविश्वास ही इसकी कुंजी है। आप को खुद को स्वाभाविक रखते हुए उसका ध्यान आकर्षित करे, माहौल बनायें और फिर शारीरिक सम्पर्क की तरफ धीरे धीरे बढ़ें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

ध्यान आकर्षित करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. मर्द आत्मविश्वासी महिलाओं की तरफ आकर्षित होते है। कई मर्द शारीरिक खूबसूरती से अधिक महिला के आत्मविश्वास की तरफ ज्यादा अट्रेक्ट होते है।अपनी रुचियों, लक्ष्यों और विचारो को प्रभावी ढंग से रखे। यह अधिकतर मर्दों के लिए आकर्षक साबित होगा।
    • जब आप किसी मर्द का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रही हो तो यह बात महत्वपूर्ण है कि आप आत्मविश्वास से भरपूर और आकर्षक लगें। दूसरे शब्दों में कहे तो, आप को कुछ भी ऐसा बनने की जरुरत नहीं है जो आप स्वाभाविक रूप से नहीं हैं। आप अपना स्वाभाविक व्यक्तित्व बनाये रखें और अपनी रुचियों और भावनाओं को खुल कर सामने रखें। [१]
    • यह सब ऑनलाइन डेटिंग में भी प्रभावी होता है। आपकी की एक सुन्दर फोटो से कोई मर्द आप के प्रोफाइल पर क्लिक तो कर सकता है, पर अगर आपके प्रोफाइल के “अबाउट मी (About Me)” हिस्से में बहुत ही सामान्य सी बाते लिखी हों तो वो आप को कोई सन्देश नहीं भेजेगा। [२]
  2. लोग जब पहली बार किसी से मिलते है तो वो उनके दिखने के अंदाज़ से अपनी राय बनाते हैं। अगर आप किसी मर्द को अपनी तरफ आकर्षित करना चाहती हैं, तो इस बात का ध्यान रखे की आप लाजवाब कर देने वाले तरीके से कपडे पहने।
    • इस बात का पूरा ध्यान रखे कि आत्मविश्वास ही कुंजी है।अगर आप खुद ही आकर्षक अनुभव नहीं कर रही है तो आप उस मर्द को भी आकर्षक नहीं लगेगी। अगर आप एक जींस और टी-शर्ट में ज्यादा सहज महसूस करती हैं तो, आप एक गाउन की बजाय एक लाजवाब कर देने वाले कामुक अंदाज़ के कपडे ही पहनें। [३]
    • अगर आप अपने कपड़ो के बारे में सही से तय नहीं कर पा रही है, तो आप किसी अच्छे कपड़ो की दुकान में किसी स्टायलिस्ट (फैशन के जानकार) से सलाह ले सकती हैं कि किस तरह के कपडे आप पर अच्छे लगेंगे।
  3. जब आप किसी मर्द को अपनी तरफ आकर्षित करना चाहती है तब आँखों का मिलना बहुत जरुरी होता है। मर्द किसी महिला की आँखों और चेहरे के हाव भाव से ही सेक्सुअल और प्रेम भावों का अंदाज़ा लगाते हैं। कुछ रिसर्च में यह बात सामने आई है कि, यही वजह है कि महिलायें अपने शरीर से अपने भावों को कम ही अभिव्यक्त करती हैं। आँखें मिलाने से ही आप किसी मर्द को बता सकती हैं की आप उनमे कुछ रुची रखती हैं। [४]
  4. फ़्लर्ट करते समय अपने शरीर का प्रयोग करने से हिचकिचाए नहीं। इस से मर्द को यह समझने में आसानी होगी कि आप उसमे सेक्सुअली आकर्षित हैं।
    • सीधे बैठे और अपनी ठोड़ी को झुकने न दे। इस से आप आत्मविश्वास से भरपूर लगेगीं। [५]
    • हलके से छूने से न कतराएँ। उसके कंधे या हाथ पर छूएं। उसके घुटने पर अपना हाथ रखें। उसके बालों में आपना हाथ घुमायें। [६]
  5. आपको कुछ अपने तरीके आने चाहिए जिन से आप किसी पुरुष साथ फ़्लर्ट कर सके। थोडा सा फ़्लर्ट आपको उसे आपकी तरफ आकर्षित रखने में बहुत मदद करेगी।
    • अगर आप एक बार में हैं, तो उसे एक ड्रिंक ऑफर करें। बारटेंडर के साथ अच्छा व्यवहार करें और उसके दोस्तों को उचित आदर दें। अपना स्वाभाविक व्यवहार करते हुए उसके साथ फ़्लर्ट करें। अपने अनोखे मजाकिया अंदाज़ का इस्तेमाल करें और उसे प्रभावित करने की कोशिश करें। [७]
    • किसी ऐसे काम को सुझाएँ जिसे आप दोनों साथ में कर सकें। आप उसे पूल के खेल में चुनौती दें या किसी और हल्के फुल्के काम में, और इस तरह इस मौके को एक दूसरे से बात बात करने में और एक दूसरे को बेहतर समझने में इस्तेमाल करें। [८]
  6. मर्दों को सेक्सुअल इच्छाओं के बारे में खुल कर और सीधे सीधे बात करना अच्छा लगता है | अगर आप किसी मर्द में सेक्सुअली इंट्रेस्टेड हैं तो इस के बारे में बात शुरू करने की कोशिश करें। आप शर्माते हुए उसे ये इशारा दे सकती हैं कि वो आपके घर आ सकता है। उस से उस के शरीर के बारे में कुछ छेड़ने वाले सवाल करें। मर्द इस तरह के खुले हुए सवालो का बहुत कामुक जवाब देते हैं। इसलिए आप को जो पसंद है वो ज़ाहिर करने में शर्माना नहीं चाहिए। [९]
विधि 2
विधि 2 का 3:

माहौल बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जब भी आप जान पहचान के बाद किसी मर्द के और अधिक करीब आना चाहती हैं तो उसके साथ कोई खेल जरुर खेलें। किसी टेनिस कोर्ट में जाये और एक राउंड खेलें या फिर ताश या बोर्ड पर कोई खेल खेलें | कोई विडियो गेम खेलने की कोशिश करें। आपसी स्पर्धा से मर्द और महिलायों दोनों में टेस्टेस्टेरोंन की मात्रा बढ़ती है जिस से कामइच्छा बढ़ती है। [१०]
  2. ऐसा कुछ प्रयोगों में देखा गया है कि अनार के रस से मर्दों की काम इच्छा बड़ती है। अगर आप किसी मर्द को आकर्षित करना चाहती हैं तो आप अनार के रस के साथ बनने वाली कोई कॉकटेल पेश कर सकती हैं | अगर वो ड्रिंक नहीं करता है तो आप उसे अनार का रस एक शरबत की तरह पेश कर सकती हैं। [११]
  3. अगर आप किसी मर्द के साथ में प्रेम पूर्ण या कामुक समय बिताना चाहती हैं, तो अपने बालों को एक नए स्टाइल में कटवाएं हो सकता है कि मर्द पहली ही नज़र में यह न जान पायें कि आपने अपने बालों का स्टाइल बदला है, पर वो यह बात जरुर समझेगा की आज आपका अंदाज़ ही कुछ नया है | यह बहुत की आकर्षक लग सकता है।
    • जैसा कि आपने कपडे चुनने के वक्त किया था, कुछ ऐसा चुनें जिस से आप अपने बारे में अच्छा अनुभव कर सकें, बजाय इसके कि आप किसी मर्द की पसंद चुने। अगर वह कहता है कि उसे लम्बे बाल पसंद हैं, पर आप छोटे बालों में ही ज्यादा कामुक अनुभव करती हैं तो यह आपके अंदाज़ से ही झलकेगा। [१२]
    • किसी हेयर स्टाइलिस्ट से बात करें कि किस तरह के बाल और बालों का रंग आप पर सुन्दर लगेगा।
  4. एक दूसरे से अपनी सेक्सुअल कल्पनायों (fantasies) के बारे में बात करें। भले ही यह इस बारे में न हो कि आप वैसा करना चाहती हैं, पर अपनी गुप्त कल्पनायें बांटने से दोनों की कामइच्छा बढ़ सकती है।
    • किसी फिल्म या टीवी के शो के किसी ऐसे सीन के बारे में बात करें जो आप को बहुत कामुक लगता है। आप ऐसी ही कुछ फिल्म साथ में देख सकते है जिस से आप दोनों अपना मूड बना सकते हैं।
    • एक बहुत ही मज़ेदार खेल हो सकता है "मैंने ऐसा पहले कभी नहीं किया," पर एक सेक्सुअल अंदाज़ में। इस खेल में, आप बारी बारी से यह बताते है की आपने सेक्सुअली आज तक क्या नहीं किया है पर हमेशा से करना चाहते थे। और इस तरह आप शारीरिक संपर्क की तरफ आगे बढ़ सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

शारीरिक संपर्क बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप शारीरिक संपर्क शुरू करने के बारे में तय नहीं कर पा रहीं है तो मालिश से शुरुआत कीजिये। मर्द के सर, पीठ, कंधे या पैर पर मालिश करने से माहौल बन सकता है। इस से यह सन्देश भी जाता है की अब आप शारीरिक संबंधो की ओर बढ़ना चाहती हैं। [१३]
  2. मर्द के शरीर पर कुछ कामोत्तेजक भाग होते हैं। ये वो भाग होते हैं जिन को यदि छुआ, या चूमा जाये तो ये कामोत्तेजित हो जाते हैं।
    • कान का निचला हिस्सा और गर्दन शरीर के वो हिस्से है जो, मर्द और औरत दोनों में, कामुक तरीके से व्यवहार करते है अगर इन को छुआ जाय, चाटा जाये, चूमा जाये, दांतों से काटा जाये। शारीरिक सम्बन्ध की शुरुआत करते समय आप इन हिस्सों का विशेष ध्यान रखें [१४]
    • मर्दों में सिर भी सेक्सुअली काफी अधिक महत्वपूर्ण होता है। आप सिर की मालिश देने की कोशिश कीजिये और फिर देखिये कि यह काम करता है कि नहीं। [१५]
  3. वस्त्र पहनिये: मर्द ऐसा देखने पर अच्छी तरह से प्रतिक्रिया देते हैं। अंत: वस्त्र पहनें। इस से मर्द को प्रोत्साहित करने में आसानी होगी।
    • एक बार फिर बता दें, कुछ ऐसा पहनें जिस में आप आत्मविश्वास से भरपूर लगें। अगर आप खुद ही सेक्सी अनुभव नहीं कर रहीं हैं तो फिर ये कामयाब नहीं हो सकता।
    • अगर आप अकेले अंत: वस्त्रों का चुनाव नहीं कर पा रहीं हैं, तो अपनी दोस्त को साथ में ले जाएँ। आप इन्हें इन्टरनेट पर ओनलाइन भी खरीद सकती हैं पर इस तरह आप इन्हें खरीदने से पहले पहन कर नहीं देख पायगीं। अगर आप ऐसा कुछ ओनलाइन खरीदती हैं तो यह सुनिश्चित कर लें कि उसमें सामान पसंद न आने पर उसे लौटाने का प्रावधान हो।
    • बहुत से अंत: वस्त्रों की दुकानों पर सहायक स्टाफ ग्राहकों की सेवा में उपलब्ध रहते हैं। आप को यह अजीब लग सकता है, पर सहायक स्टाफ की मदद लेने से आप निश्चित ही कुछ ऐसा खरीद पाएंगे जो लाजवाब हो और जिस में आप आत्मविश्वास से भरपूर लगें। [१६]
  4. कई बार महिलाओं को ये लगता है कि उन को अपनी कामुक भावनाओं को दबा लेना चाहिए कि कही मर्द उनका यह रूप देख कर घबरा न जाएँ। हालाँकि, कई मर्द अपनी महिला मित्र या पत्नी को सेक्स की शुरुआत करते देख कर काफी उत्तेजित हो जाते हैं। इसलिए आप हावी होने से हिचकिचाएं नहीं। शारीरिक संबंधों की शुरुआत आप करें। कोशिश करें कि मर्द आप की इस कोशिश का समर्थन करें। कई मर्द उन महिलाओं के साथ सेक्स ज्यादा करते हैं जो सेक्सुअली आत्मविश्वासी होती हैं। [१७]

चेतावनी

  • जब आप किसी के साथ पहली बार शारीरिक सम्बन्ध बनायें, तो एक बार यह जरूर पूछ लें कि आप जो करने जा रहे हैं वो ठीक है या नहीं। यह जरुर सुनिश्चित कर लें कि मर्द शारीरिक सम्बन्ध बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है।
  • हमेशा सुरक्षित सेक्स ही करें और कंडोम का इस्तेमाल जरुर करें। इस तरह यौन अंगों की बीमारियाँ से आप अपने आप को बचा पायंगें।

संबंधित लेखों

एक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
फ़ोन सेक्स करें
अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
किसी लड़की को इम्प्रेस करें
अपने पार्टनर का मूड बनाएँ (Kaise Partner ka Mood Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,४८,३९३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?