आर्टिकल डाउनलोड करें
आर्टिकल डाउनलोड करें
क्या आपको कभी ऐसा लगा है कि काश आपकी पलकें थोड़ी मोटी होती? क्या आपने कभी चाहा है कि आपकी पलकें भी टीवी में दिखने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस जैसी हों? क्या आपको ऐसा डर है कि आप मस्कारा लगाते समय गलती से उसकी वाण्ड (डंडी) को अपनी आँख में अंदर मार देंगी? इस गाइड में हम आपको आपकी लैश के ऊपर सूट होने और आपको आपकी पसंद की भरी-भरी, लंबी पलकें देने वाला मस्कारा चुनना और इस्तेमाल करना सिखाएँगे।
चरण
-
तय करें कि आप अपने मस्कारा से क्या पाना चाहती हैं: मार्केट में कई अलग-अलग तरह के मस्कारा उपलब्ध हैं, जिनमें लैश एनहानस्मेंट (lash enhancement)--वॉल्यूमाइजिंग (volumizing), लेंथनिंग (lengthening), डिफ़ाइनिंग (defining), फास्टर ग्रोथ (faster growth), वॉटरप्रूफ (waterproof)--साथ ही इन इफ़ेक्ट्स को कम्बाइन करने वाले कई सारे प्रॉडक्ट मौजूद हैं। अपनी पलकों को देखें और तय करें कि उनमें किस प्रकार के एनहानस्मेंट की जरूरत है।
- बिखरी या कम पलकों के लिए, बहुत सारे ब्रिसल वाले एक बड़े, गोल ब्रश वाले एक थिकनिंग या वॉल्यूमाइजिंग मस्कारा की तलाश करें। आप चाहें तो एक कोंबिनेशन प्राइमर और मस्कारा फॉर्मूला भी तलाश कर सकती हैं, जो पलकों को भरा दिखाने में और उन्हें हेल्दी रखने के लिए परफेक्ट होते हैं। [१] X रिसर्च सोर्स
- अगर आपकी पलकें छोटी हैं, तो फिर एक मोटे ब्रिसल्स वाले ब्रश के साथ, लेंथनिंग मस्कारा की तलाश करें। एक छोटी वाण्ड आपको आपकी आँखों के काफी करीब तक जाने में मदद करेगी और हर एक लैश के कवर होने की भी पुष्टि करेगी। [२] X रिसर्च सोर्स
- अगर पलकें भरी तो हैं, लेकिन आप उनमें लंबाई और डेफ़िनिशन एड करना चाहती हैं, तो फिर एक लेंथनिंग मस्कारा चुनें, लेकिन इसमें एक-बराबर स्पेस पर मौजूद ब्रिसल वाला लंबा ब्रश रहना चाहिए, जो आपकी पलकों को अलग-अलग कर सके। [३] X रिसर्च सोर्स
- अगर आपकी पलकों की लंबाई एक-समान नहीं है, तो मस्कारा के इंग्रेडिएंट्स को चेक करें। फाइटो-केराटिन (Phyto-keratin) और पैनथेनॉल (panthenol) आपके लैशेज को बढ़ने में मदद कर सकते हैं। अपनी पलकों पर ज्यादा मोटे ब्रश का इस्तेमाल करें। [४] X रिसर्च सोर्स
- आपको मस्कारा को बदलने या रिप्लेस करने से पहले उसे केवल तीन ही महीने के लिए यूज करना चाहिए, इसलिए अलग-अलग ब्रांड और फॉर्मूला के साथ एक्सपरिमेंट करके अपने लिए एक परफेक्ट मस्कारा ले आएँ।
- वॉटरप्रूफ मस्कारा को केवल किसी स्पेशल ओकेशन पर ही यूज करें, जैसे कि पूल पार्टी पर जाना या फिर ऐसी कोई मूवी देखने जाना, जिसमें आपको शायद रोना आ जाए। इसे निकालना मुश्किल होता है और ये आपकी पलकों को सुखाकर उन्हें कमजोर बना सकता है।
-
अपना शेड चुनें: ज़्यादातर समय, ब्लैक शेड ही चुना जाना ठीक होता है। ये आपको पलकों में मोटाई और लंबाई का एक इलुजन दे देता है और ये असल में आपकी आँखों को उभरा बना सकता है। हालांकि, अगर आपकी पलकें रेड या ब्लोण्ड हैं, तो फिर ब्राउन को ही अपना शेड बना लें, हर दिन लाइट ब्राउन शेड यूज करें और थोड़ा ड्रामेटिक आइज के लिए डार्क ब्राउन यूज करें।
- कलरफुल मस्कारा के साथ भी एक्सपरिमेंट करें। ग्रीन कलर, नीली नखों में वायलेट ले आता है, पर्पल ग्रीन आँखों को और भी उभार सकता है और ब्लू और पर्पल आपके कॉम्प्लेक्सन को चमका सकते हैं। [५] X रिसर्च सोर्स
-
एक आइलैश कर्लर (eyelash curler) खरीदने का सोचें: अगर आप अपनी पलकों को उभारने को लेकर सीरियस हैं, तो एक आइलैश कर्लर आपके काफी काम आ सकता है। ये आपकी पलकों को लिफ्ट कर देगा और अपनी आँखों पर और लाइट आने देगा, ताकि ये ज्यादा बड़ी और ज्यादा चमकीली नजर आएँ। [६] X रिसर्च सोर्स ये शायद आपको ऐसा नजर नहीं आएगा, लेकिन एक आइलैश कर्लर काफी बड़ा अंतर खड़ा कर सकता है।
- एक राउंडेड रबर पैड वाले कर्लर की तलाश करें, जो आपकी लैश को एक शार्प एंगल पर झुकाए बिना, उन्हें कर्ल करने में मदद करे। [७] X रिसर्च सोर्स
एक्सपर्ट का जवाबQएक विकिहाउ रीडर ने पूछा: "क्या आप मस्कारा को लगाने के पहले या बाद में आइलैश कर्लर का यूज करते हैं?"
लाइसेंस्ड कॉस्मेटोलॉजिस्टलौरा मार्टिन जॉर्जिया में एक लाइसेंस्ड कॉस्मेटोलॉजिस्ट है। वह 2007 से हेयर स्टाइलिस्ट और 2013 से कॉस्मेटोलॉजी टीचर हैं।एक्सपर्ट सलाहLaura Martin द्वारा दिया गया जवाब:Laura Martin, एक लाइसेन्स्ड कॉस्मेटॉलॉजिस्ट, इसका जवाब देती हैं: मस्कारा लगाने से पहले "एक आइलैश कर्लर का इस्तेमाल करें। इसे बाद में यूज करने की वजह से पलकें इकट्ठी हो जाती हैं या ये कर्लर पर चिपक जाती हैं।"
-
1पहले बाकी के आइ मेकअप को लगा लें: अगर आप आइशैडो, आइलाइनर या फिर और दूसरा आइ मेकअप करने वाली हैं, तो मस्कारा लगाने से पहले ही इन्हें लगा लें। इससे सुनिश्चित हो जाएगा कि आप आपके बाकी के प्रॉडक्ट लगाते समय, आपके मस्कारा को स्मज या बिगाड़ नहीं रही हैं।
- दूसरे नॉन-आइ मेकअप, जैसे कि फाउंडेशन और ब्लश को आप जब चाहें तब लगा सकती हैं। ज़्यादातर लोग पहले पूरे फेस मेकअप को लगाना, फिर बाद में आँखों के मेकअप को लगाना चुनते हैं।
-
2अपनी पलकों को पहले कर्ल कर लें: अपनी आँख को दबाए बिना, कर्लर को अपनी पलकों के जितना हो सके, उतना करीब रखें। कर्लर्स को बंद करें और आराम से उसे 10 सेकंड के लिए दबाएँ। फिर, कर्लर को रिलीज कर दें। [८] X रिसर्च सोर्स
- अगर आपके पास में कर्लर नहीं हैं या फिर आप इसे यूज करने से घबरा रही हैं, तो अपनी फिंगरटिप्स का यूज करके उसे गीली पलकों के ऊपर धकेलें और कर्ल करें। [९] X रिसर्च सोर्स
-
मस्कारा ट्यूब से वाण्ड को ऊपर और नीचे दबाने की बजाय, उसे पीछे और सामने ट्विस्ट करके या घुमाकर निकाल लें: पूरे वाण्ड को ट्विस्ट करने से ब्रश में साथ में थोड़ा मस्कारा आ जाता है, जिसे ज़्यादातर लोग ऐसा सोचते हैं कि वो ट्यूब में ब्रश को पंप करने की वजह से आता है। वो असल में ट्यूब के अंदर हवा डाल रहे होते हैं, जो अंदर पहुँचकर मस्कारा को सुखा देती है। [१०] X रिसर्च सोर्स
-
एक्सट्रा मस्कारा को एक टिशू पर या फिर ट्यूब की ही किनार पर पोंछ दें: बहुत ज्यादा प्रॉडक्ट की वजह से वो जमा हो जाएगा। वाण्ड को हल्का सा पोंछने से आपको अपनी पलकों पर लगाने के लायक सही मात्रा मिल जाएगी। [११] X रिसर्च सोर्स
-
अपनी पलकों में आए लिफ्ट को देखें: आप अभी भी अपनी तिरछी नजर की मदद से खुद को आईने में देख सकेंगी।
- अगर आपको डर है कि आप जब वाण्ड को आँख तक लेकर आएंगी, तब आप अपनी पलकें झपक लेंगी, तो अपने मुंह को खोल लें। जब मुंह बहुत ज्यादा बड़ा खुला रहता है, तब आपके लिए अपनी पलकों को झपकना मुश्किल हो जाता है। [१२] X रिसर्च सोर्स
-
मस्कारा की वाण्ड को अपनी पलकों के ऊपर रखें और उसे बहुत हल्का सा पीछे और सामने चलाएँ: आपको चाहिए कि आप ज़्यादातर प्रॉडक्ट को अपनी जड़ों पर लगा लें, जिससे आपकी पलकों के लंबे दिखने की और उन्हें सिरों पर भारी होने से रोकने की पुष्टि हो जाएगी। [१३] X रिसर्च सोर्स
- विगल मोशन आपकी पलकों को लिफ्ट और कर्ल करने में भी मदद करेगा। [१४] X रिसर्च सोर्स
-
वाण्ड को एक जिग-जेग मोशन में या फिर थोड़े और विगल के साथ बाहर अपनी पलकों के सिरों की ओर ले आएँ: जिग-जेग लंबाई और वॉल्यूम एड करता है और प्रॉडक्ट को इकट्ठा होने से रोक सकता है। [१५] X रिसर्च सोर्स
-
अपनी पलकों के ऊपर एक दूसरा कोट लगा लें: जहां तक हो सके, बस यहीं पर पूरा करने की कोशिश करें--केवल जरूरत पड़ने पर ही तीसरा कोट लगाएँ। अपनी पलकों के ऊपर मस्कारा की जितनी ज्यादा लेयर रहेंगी, मस्कारा के पलकों के ऊपर ही सूखने की संभावना भी उतनी ही ज्यादा रहेगी और जिसकी वजह से नया कोट इकट्ठा होने लग जाएगा। [१६] X रिसर्च सोर्स
- मस्कारा को उनकी खासियत के अनुसार मिक्स करें। जैसे, आप चाहें तो एक लेयर लेंथनिंग मस्कारा की लगा सकती हैं, फिर ऊपर से थिकनिंग मस्कारा लगा सकती हैं। इसे बाहर लगाने से पहले, ऐसा घर पर ही ट्राई करके देख लें, क्योंकि हो सकता है कि मस्कारा शायद अच्छे से मिक्स न हो और इकट्ठा हो जाए। [१७] X रिसर्च सोर्स
-
अपनी आइलिड के अंदर और बाहरी भाग की पलकों को नजरअंदाज मत करें: ज़्यादातर टाइम, लोग केवल उनकी आइलिड के सेंटर पार्ट पर ही मस्कारा लगाते हैं, जिसकी वजह से असल में आपकी आँखें संकरी दिखने लग जाती हैं। [१८] X रिसर्च सोर्स सुनिश्चित करें कि आप इसे आपकी इनर, मिडिल और आउटर लैश पर भी लगा रही हैं।
- अगर आपको अपने ब्रश से अपनी इनर लैश तक पहुँचने में मुश्किल जा रही है, तो आप आराम से अपने ब्रश को एक 45 डिग्री के एंगल पर (चिंता न करें, आप उसे फिर से सीधा कर सकती हैं) झुका सकती हैं। ये आपके लिए मस्कारा को आपके पूरे फेस पर लाए बिना, उन इनर लैश पर मस्कारा को ब्रश करना आसान बना देता है। [१९] X रिसर्च सोर्स
- अपचाहें तो और आसानी से लगाने के लिए अपनी लैश के पीछे की साइड पर मस्कारा लगा सकती हैं।
-
एक चम्मच, क्लीनेक्स (kleenex) या मेकअप स्पंज की एक पतली सी पट्टी लें और उसे अपनी लोअर आइलैश के नीचे रखें: ये आपको मस्कारा को आपकी त्वचा पर लगाए बिना, पलकों पर ही लगाने में मदद करेगा। [२०] X रिसर्च सोर्स
-
2मस्कारा को लोअर लैश की केवल जड़ों पर ही लगाएँ: मस्कारा को अपनी लोअर लैश पर रूट्स से लेकर टिप्स तक, पूरी लंबाई पर लगाने से एक अननेचुरल, स्पाइडरी (spidery) इफेक्ट तैयार होता है। बल्कि, अपने मस्कारा को लैश की जड़ों पर लगाएँ और फिर आप जब आपकी टिप्स के करीब पहुँचते जाएँ, तब उसे ऊपर और दूर ले जाते जाएँ। अगर आप बहुत ज्यादा लगा लेती हैं, तो बस उसे साफ कर लें या फिर अपनी उँगलियों की मदद से उसे खींचकर अपनी टिप्स तक ले आएँ।
-
मस्कारा को अपनी लोअर लैश पर लगाने के लिए ब्रश की किनार का इस्तेमाल करें: अगर आपके पास में एक बहुत छोटी वाण्ड है, जिसे आपको यूज करना चाहिए। इसे यूज करने से आपके लिए मस्कारा को लगाना और अपनी आँख के करीब पहुँच पाना आसान बन जाता है। [२१] X रिसर्च सोर्स
- अगर आपके पास में ब्राउन मस्कारा है, तो उसे आपकी लोअर लैश पर यूज करने का सोचें, फिर चाहे आपने आपकी अपर लैश के ऊपर ब्लैक ही क्यों न यूज किया हो। ये ब्लैक के बराबर तो हैवी नहीं होगा और ये आपके लुक में थोड़ी डाइमैन्शन भी एड कर देगा। [२२] X रिसर्च सोर्स
विधि 4
विधि 4 का 4:
कुछ कॉमन प्रॉब्लम्स को सॉल्व करें (Addressing Common Problems)
-
किसी भी गलती को कॉटन स्वेब की मदद से साफ कर लें: अगर आप से मस्कारा आपके चेहरे पर या आइलिड पर चला जाता है, तो उसे सूख जाने दें, ताकि आप उसे फैलाएँ नहीं और चीजों को और भी न बिगाड़ बैठें। सूखने के बाद, एक कॉटन स्वेब पर थोड़ा सा मॉइस्चराइज़र लगाएँ और उसे आपके मस्कारा की जगह पर दबाएँ। उसे बहुत आराम से उसकी जगह से हटा लें। इसे आपके आइशैडो को बिगाड़े बिना आराम से निकल आना चाहिए। [२३] X रिसर्च सोर्स
-
एक साफ मस्कारा वाण्ड से जमे हिस्से को हटाएँ (De-clump): या तो एक डिस्पोज़ेबल वाण्ड का यूज करें या फिर एक पुरानी वाली का यूज कर लें (उसे अच्छे से साबुन और पानी से धो लें)। लैश पर इससे ऊपर और नीचे चलाएँ, आगे बढते समय ब्रश को घुमाते जाएँ। ऐसा करने से जमा हुआ मस्कारा निकल जाएगा और आपकी लैश को एक डेफ़िनिशन भी मिल जाएगी। [२४] X रिसर्च सोर्स
- मस्कारा जब गीला हो, तभी अपनी लैश पर कोम्ब करने की कोशिश करें।
- अगर आपके पास में एक्सट्रा वाण्ड नहीं है, तो फिर एक साफ टूथब्रश से जमे हुए हिस्से को साफ करने की कोशिश करें। [२५] X रिसर्च सोर्स
-
बेबी पाउडर का यूज करके अपनी लैश को थोड़ा और मोटा करें: अगर आपको लग रहा है कि आपकी पलकें वैसी मोटी, भरी-भरी नहीं हुई हैं, जैसी आप उन्हें करना चाहती थीं, तो अपनी पलकों के ऊपर एक कोई व्हाइट पाउडर या बेबी पाउडर (आप चाहें तो पाउडर में डुबोए एक कॉटन स्वेब या मेकअप ब्रश का यूज भी कर सकती हैं) डस्ट करें या फैला लें। फिर मस्कारा की एक और कोट लगा लें। [२६] X रिसर्च सोर्स
- पाउडर मस्कारा को चिपका देता है, जिससे आपको पलकों में और ज्यादा वॉल्यूम मिल जाती। [२७] X रिसर्च सोर्स
-
एक आइ मेकअप रिमूवर का यूज करके हर रात सोने से पहले अपने मस्कारा को निकाल लें: ये करना शायद कोई बहुत बड़ा काम नहीं लग रहा होगा, लेकिन ये रात में आपकी पलकों को सुखा सकता है और इसकी वजह से वो नाजुक हो जाती हैं और गिर सकती हैं। [२८] X रिसर्च सोर्स
रेफरेन्स
- ↑ http://www.divinecaroline.com/beauty/makeup/magic-wands-how-pick-right-mascara-job?page=0
- ↑ http://www.divinecaroline.com/beauty/makeup/magic-wands-how-pick-right-mascara-job?page=0
- ↑ http://www.divinecaroline.com/beauty/makeup/magic-wands-how-pick-right-mascara-job?page=0
- ↑ http://www.cosmopolitan.co.uk/beauty-hair/makeup/tips/a34087/choosing-right-mascara-for-lash-type/
- ↑ http://www.refinery29.com/2014/01/60950/mascara-shade-eye-color#slide
- ↑ http://www.refinery29.com/search?page=15&q=mascara
- ↑ http://www.refinery29.com/search?page=15&q=mascara
- ↑ http://www.refinery29.com/how-to-use-mascara#slide-1
- ↑ http://www.refinery29.com/how-to-use-mascara#slide-1
- ↑ https://www.makeupgeek.com/blogs/makeup-tutorial/how-to-apply-mascara-like-a-pro
- ↑ http://www.refinery29.com/how-to-use-mascara#slide-2
- ↑ http://stylecaster.com/beauty-high/weird-facts-about-mascara/
- ↑ http://www.allure.com/makeup-looks/2013/most-common-mascara-mistakes#slide=4
- ↑ http://www.allure.com/makeup-looks/2013/most-common-mascara-mistakes#slide=4
- ↑ http://www.refinery29.com/how-to-use-mascara#slide-4
- ↑ http://www.allure.com/makeup-looks/2013/most-common-mascara-mistakes#slide=1
- ↑ http://beauty.about.com/od/mascara/a/mascara.htm
- ↑ http://www.totalbeauty.com/content/flash/c_mascara_tips
- ↑ http://beauty.about.com/od/mascara/a/mascara.htm
- ↑ http://www.refinery29.com/2013/06/48596/bottom-lash-mascara
- ↑ http://www.refinery29.com/2013/06/48596/bottom-lash-mascara
- ↑ http://www.refinery29.com/2013/06/48596/bottom-lash-mascara
- ↑ http://www.cosmopolitan.com/style-beauty/beauty/advice/a6990/eyelash-mascara-hacks/
- ↑ http://www.refinery29.com/how-to-use-mascara#slide-9
- ↑ http://www.beautyandtips.com/makeup/15-mascara-tips-make-your-lashes-look-their-bes/
- ↑ http://www.cosmopolitan.com/style-beauty/beauty/how-to/a16435/how-to-get-sexy-voluminous-lashes/
- ↑ http://www.cosmopolitan.com/style-beauty/beauty/how-to/a16435/how-to-get-sexy-voluminous-lashes/
- ↑ http://stylecaster.com/beauty-high/weird-facts-about-mascara/