आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

माइक्रोवेव से बदबू आने के लिए एक ही वस्तु काफ़ी है, जैसे जले हुए पॉपकॉर्न, बासी सूप या कोई भी अन्य पदार्थ की बदबू स्वाभाविक है। इस बदबू को दूर करने के लिए किसी केमिकल का इस्तेमाल करने से पहले, प्राकृतिक तरीकों से माइक्रोवेव साफ़ करने का विचार करें, जैसे विनेगर, बेकिंग सोडा, तथा नींबू का रस। आप माइक्रोवेव की बदबू को छिपाने के लिए महकती खुशबू वाले कॉफी या बेरीज़ (berries) का इस्तेमाल कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

प्राकृतिक तरीके से सफाई करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. माइक्रोवेव में धातु से बनी किसी भी चीज को गर्म करने से बचें: खाद्य पदार्थ तथा पेय माइक्रोवेव से निकलने वाली हीट ले लेते हैं, जब कि माइक्रोवेव की हीट धातु से बनी वस्तु से टकराकर वापस लौट जाती है। इससे आग लगने तथा/या उपकरण के अंदरूनी भाग को नुकसान पहुँचने का खतरा बढ़ सकता है, जिससे आपको बदबू से भी बढ़कर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। [१]
    • माइक्रोवेव में किसी भी तरह की धातु न रखें — एल्यूमिनियम फॉइल तथा धातु के बर्तन दोनों आपके उपकरण को नुकसान पहुँचाते हैं। [२]
  2. Watermark wikiHow to माइक्रोवेव से बदबू हटाएँ
    किसी भी तरह की बदबू को हटाने के लिए विनेगर को पानी के साथ मिलाकर गर्म करें। 1 कप (0.24 लीटर) पानी में 4 बड़े चम्मच सफ़ेद विनेगर मिलाकर माइक्रोवेव में कम से कम 4 मिनट के लिए उबालें। जब मिश्रण से स्टीम निकलने लगेगी, तो माइक्रोवेव बंद करें और मिश्रण को बंद माइक्रोवेव में अतिरिक्त 5 मिनट के लिए ऐसे ही रहने दें| फिर माइक्रोवेव के अंदरूनी हिस्सों को एक नम पुराने कपड़े से या पेपर नैपकिन से पोंछ लें। माइक्रोवेव साफ़ करने के लिए आप साबुन तथा पानी का मिश्रण इस्तेमाल कर सकते हैं। [३]
    • 1 भाग पानी तथा 1 भाग सफ़ेद विनेगर से बने मिश्रण का इस्तेमाल करके आप माइक्रोवेव के दरवाजे पर लगे ग्रीस को निकाल सकते हैं। साफ़ पानी में भिगोए पेपर नैपकिन या पुराने कपड़े से माइक्रोवेव को साफ़ करने से पहले स्पंज या नम पुराने कपड़े से माइक्रोवेव के दरवाजे के अंदरूनी हिस्सों को पोंछ लें।
    • आपके माइक्रोवेव के वाट क्षमता (wattage) के अनुसार विनेगर मिश्रण को उबलने में 4 मिनट से कम समय लग सकता है। माइक्रोवेव उत्पादकों द्वारा यदि पानी गर्म करने का समय निर्धारित किया गया है, तो यह जानने के लिए अपने माइक्रोवेव के यूज़र मैन्यूअल को पढ़े। [४]
  3. Watermark wikiHow to माइक्रोवेव से बदबू हटाएँ
    यदि आप विनेगर इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं, तो नींबू का रस इस्तेमाल करके माइक्रोवेव को डिओडोराइज़ करें। एक छोटे कटोरे में 4 छोटे चम्मच नींबू का रस और 1 कप पानी मिलाएं, तथा इस मिश्रण को 4 मिनट के लिए या उबाल आने तक गर्म करें। पानी गर्म होने के बाद 5 मिनिट के लिए माइक्रोवेव का दरवाजा न खोलें तथा पानी को उसी में ठंडा होने दें, और उबलते पानी के स्टीम को बदबूदार माइक्रोवेव में फैलने दें। [५]
    • एक स्लाइस नींबू में लगभग 1 छोटा चम्मच (4.9 मिलीलीटर) रस होता है। आपको 4 चम्मच रस के लिए आधे नींबू की आवश्यकता होगी।
    • वैकल्पिक तौर पर, एक कंटेनर में 1 कप (0.24 लीटर) पानी लें तथा उसमें 2 से 4 नींबू के स्लाइस डाल दें। मिश्रण को 4 मिनट के लिए, या पानी में उबाल तथा स्टीम आने तक माइक्रोवेव करें।
    • यदि आप नींबू का इस्तेमाल करना नहीं चाहते हैं, तो लाइम, संतरा, या अन्य किसी भी तरह का साइट्रस जूस इस्तेमाल कर सकते हैं।
  4. Watermark wikiHow to माइक्रोवेव से बदबू हटाएँ
    यदि आप कम मात्रा में एसिड इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो माइक्रोवेव में मौजूद गंदगी तथा बदबू हटाने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें। एक स्पंज या पुराने कपड़े को 5 छोटे चम्मच बेकिंग सोडा तथा 0.95 लीटर गुनगुने पानी से बनाए मिश्रण में डुबोएं। इस मिश्रण से माइक्रोवेव के सभी हिस्सों को स्क्रब करें। स्पंज को गोलाकार घुमाते हुए उपकरण को साफ़ करें। यदि खाद्य पदार्थ के छींटे माइक्रोवेव के अंदर सख्ती से चिपक गए हैं, तो ½ छोटा चम्मच बेकिंग सोडा स्पंज या कपड़े पर डालें तथा दाग वाले हिस्से पर सीधा स्क्रब करें। [६]
    • इस तरीके से आप एक तीर से दो निशान लगा सकते हैं, क्योंकि इस तरीके से आपका माइक्रोवेव साफ़ होने के साथ-साथ तरोताजा भी हो जाएगा!
विधि 2
विधि 2 का 2:

महीन खुशबू वाली चीज़ों का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to माइक्रोवेव से बदबू हटाएँ
    थोड़ी सी पीसी हुई कॉफी माइक्रोवेव में गर्म करें ताकि माइक्रोवेव में जावा कॉफी (Java Arabica coffee) की खुशबू आएं। एक कंटेनर में 2 बड़े चम्मच पीसी हुई कॉफी को ½ कप पानी के साथ मिलाएं तथा माइक्रोवेव में रखें और इस मिश्रण को लगभग 3 मिनट के लिए गर्म करें। यह न केवल माइक्रोवेव की बदबू को दूर करेगा, बल्कि आपके माइक्रोवेव को ताज़ा कॉफी की तरह महका भी देगा! [७]
    • यह तरीका उस कॉफी पाउडर के साथ अच्छे से कार्य करता है, जो आप पहले से ही इस्तेमाल कर रहे है।
  2. माइक्रोवेव में मीठी खुशबू फैलाने करने के लिए कॉफी के बदले वनिला एक्सट्रैक्ट (vanilla extract) गर्म करें: 4 छोटे चम्मच (20 मिलीलीटर) वनिला एक्सट्रैक्ट तथा 2 कप (0.47 लीटर) पानी के मिश्रण को कम से कम 2 मिनट के लिए या उबाल आने तक गर्म करें। बाउल को तुरंत माइक्रोवेव से बाहर न निकालें—जब मिश्रण गर्म है, ताकि माइक्रोवेव में स्टीम पूरी तरह से फैलकर सारी बदबू निकाल न दें। कटोरे को हटाने और मिश्रण को बाहर निकालने से पहले कम से कम आधे घंटे तक प्रतीक्षा करें। [८]
    • कपड़े या पेपर नैपकिन से माइक्रोवेव में मौजूद अतिरिक्त नमी पोंछ लें।
  3. रात भर माइक्रोवेव में एक कटोरी में लौंग रखें ताकि कुछ गर्म करके बदबू हटाने के बजाय माइक्रोवेव में मसालेदार सुगंध फैल सकें। एक कंटेनर में 27.5 ग्राम लौंग डालें तथा माइक्रोवेव के अंदर रख दें। इस प्रक्रिया में कुछ गर्म करने की जरूरत नहीं है—इसके बदले, माइक्रोवेव का दरवाजा बंद कर दें तथा रात भर लौंग वाले बाउल को माइक्रोवेव के अंदर ही रहने दें। माइक्रोवेव का दरवाजा बंद रखने से लौंग की खुशबु माइक्रोवेव के अंदर फैलेगी तथा बदबू को हटाने में मदद मिलेगी। [९]
  4. यदि आप अपने माइक्रोवेव में फलों की खुशबु चाहते हैं, तो एक बाउल बेरीज को ढककर माइक्रोवेव में गर्म करें: अपनी पसंद की अलग-अलग बेरीज को एक छोटे कंटेनर में लें। बाउल को क्लिंग फिल्म से रैप कर दें, तथा बेरीज को कुछ मिनिट के लिए माइक्रोवेव होने दें। जैसे ही फल गर्म होंगे, उसकी खुशबु माइक्रोवेव में फैलने लगेगी, और सारी बदबू मिट जाएगी। [१०]
    • आप इस प्रक्रिया के लिए किसी भी प्रकार की बेरी (berr) इस्तेमाल कर सकते हैं। सुनिश्चित करें कि जो भी फल आप माइक्रोवेव में गर्म करने के लिए चुनते हैं उसकी सुगंध आप पसंद करते हैं।
    • क्लिंग फिल्म को रैप करते समय ध्यान रहें कि वह बेरीज को न छूएं। ऐसा करने से, प्लास्टिक रैप पिघलने के बावजूद, बेरीज ताजा रहेंगे।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

प्राकृतिक तरीके से सफाई करने के लिए

  • सफ़ेद विनेगर
  • पानी
  • नींबू का रस
  • लाइम जूस (वैकल्पिक)
  • संतरे का जूस (वैकल्पिक)
  • बेकिंग सोडा

महीन खुशबु वाली चीज़ों का इस्तेमाल करना

  • कॉफी पीसी हुई
  • वनिला एक्सट्रैक्ट
  • लौंग
  • बेरीज (विभिन्न प्रकार के)
  • क्लिंग फिल्म

सलाह

  • अल्कोहल से घिसकर माइक्रोवेव साफ़ करने से कुछ हद तक बदबू दूर हो सकती है। [११]
  • माइक्रोवेव का दरवाजा बंद करने से पहले, माइक्रोवेव को साफ़ करने के बाद सूखने दें। [१२]

चेतावनी

  • यदि आप गर्म करने के लिए किसी बाउल या कंटेनर का इस्तेमाल करते हैं, तो ध्यान रहें कि बाउल या कंटेनर माइक्रोवेव-सेफ हो।
  • गर्म किए गए लिक्विड को बाहर निकालने से पहले थोड़ी देर के लिए माइक्रोवेव के अंदर ही रहने दें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,७६० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?