PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ आपको सिखाता है कि अपने माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड डॉक्युमेंट में एक डेटा चार्ट कैसे डालना है।

भाग 1
भाग 1 का 2:

वर्ड में एक ग्राफ इन्सर्ट करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ऐसा करने के लिए, आप मौजूदा माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड डॉक्युमेंट पर डबल-क्लिक कर सकते हैं, या आप माइक्रोसॉफ्ट वर्ड डॉक्युमेंट ओपन कर सकते हैं और Recent सेक्शन से अपने डॉक्युमेंट को सिलेक्ट कर सकते हैं।
    • यदि आप एक नया डॉक्युमेंट ओपन कर रहे हैं, तो बस माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड प्रोग्राम ओपन करें और इसकी बजाय Blank document पर क्लिक करें।
  2. उस डॉक्युमेंट को क्लिक करें जहाँ आप अपने ग्राफ़ को डालना चाहते हैं: ऐसा करने पर ब्लिंकिंग कर्सर आपके द्वारा क्लिक की गई जगह पर आ जाएगा; यह वह जगह है जहाँ आपके द्वारा ग्राफ डालने पर दिखाई देगा।
    • उदाहरण के लिए, टेक्स्ट के नीचे पैराग्राफ पर क्लिक करने पर उस लोकेशन को आपके ग्राफ को इन्सर्ट करने की जगह के रूप में सेट कर देगा।
  3. टैब पर क्लिक करें: यह वर्ड पेज के टॉप पर, Home टैब के दाएँ तरफ है।
  4. पर क्लिक करें: आपको यह ऑप्शन नीचे और Insert टैब के दाएँ तरफ मिलेगा। यह आइकन कई अलग-अलग कलर वाले बार जैसा दिखता है।
  5. ये चार्ट पॉप-अप विंडो के बाएँ तरफ लिस्ट में दिए रहते हैं।
    • Line , Column , और Pie कुछ कॉमन चार्ट हैं।
    • अपनी फॉर्मेट विंडो के टॉप पर अपीयरेंस ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने चार्ट के फॉर्मेट को कस्टमाइज कर सकते हैं।
  6. पर क्लिक करें: ऐसा करने पर आपका चार्ट आपके डॉक्युमेंट में इन्सर्ट हो जाएगा।
    • आपको सेल के साथ एक छोटी एक्सेल विंडो भी दिखेगी--जहाँ आप अपने डेटा को डालेंगे।
भाग 2
भाग 2 का 2:

अपने ग्राफ में डेटा डालना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ऐसा करने पर यह सिलेक्ट हो जाएगा, जो आपको उस सेल में डेटा डालने देगा।
    • "A" कॉलम की वैल्यूज आपके ग्राफ में X-axis डेटा को बताती हैं।
    • "1" रो (row) की वैल्यूज एक अलग लाइन या बार से संबंधित (जैसे कि, "B1" एक लाइन य बार है, "C1" एक अलग लाइन या बार है, और इसी तरह) है।
    • "A" कॉलम या "1" रो (row) के बाहर की न्यूमेरिकल वैल्यूज Y-axis के अलग डेटा को बताती हैं।
    • आपके डेटा को दिखाने के लिए एक्सेल में लिखी गई किसी भी चीज को फिर से लिखा जा सकता है।
  2. या Return दबाएँ: ऐसा करने पर आपका डेटा सेल में आ जाएगा, जो आपको दूसरी सेल में जाने देगा।
  3. आपके द्वारा डेटा डाले जाने पर, आपका ग्राफ इसके बदलावों को डिस्प्ले करेगा।
  4. एक्सेल विंडो के ऊपरी दाएँ कोने में X पर क्लिक करें: ऐसा करने पर विंडो बंद हो जाएगी और आपके ग्राफ के बदलाव सेव हो जाएंगे।
    • आप अपने ग्राफ पर क्लिक करके एक्सेल विंडो को कभी भी रि-ओपन कर सकते हैं।

सलाह

  • वर्ड 2010 या उसके पहले वाले वर्ड में, माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड के बाहर एक नए एक्सेल डॉक्युमेंट के रूप में एक्सेल विंडो पॉप अप हो जाएगी।

चेतावनी

  • अपने काम को सेव करना सुनिश्चित करें!

संबंधित लेखों

अपने फोन को एक माइक के रूप में यूज करें
किसी Excel शीट को अनप्रोटेक्ट करें
फाइल को पीडीएफ में कन्वर्ट करें (File ko PDF mein convert karen)
वर्ड में एक इंडेक्स बनाएँ (Create an Index in Word)
Excel में शीट्स को लिंक करें
एमएस वर्ड (MS Word) में शब्दों को तिरछा करें
MS Paint में एक इमेज बैकग्राउंड चेंज करें (ग्रीन स्क्रीन)
Microsoft Word में टेक्स्ट का ओरिएनटेशन बदलें
एक्सेल (Excel) में वॉटरमार्क डालें
पावरपॉइंट डाउनलोड करें (PowerPoint download karen)
एक्सेल में एक इन्वेंट्री (inventory) लिस्ट बनाएँ
SQL सर्वर डेटाबेस बनाएँ (Create a SQL Server Database)
वर्ड (Word) को पावरपॉइंट (PowerPoint) में बदलें
Microsoft Office को PC या Mac पर एक्टिवेट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,३३७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?