आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

डॉक्यूमेंट पर सही फॉन्ट (Font) का इस्तेमाल, उसे सबसे हटके बना सकता है। विंडोज (Windows) पर बहुत सारे प्रकार के फॉन्ट मौजूद रहते हैं, लेकिन फिर भी ये ऑनलाइन मौजूद फ़ॉन्ट्स के सामने तो कुछ भी नहीं हैं। यहाँ पर ऑनलाइन ऐसे हजारों-लाखों फॉन्ट मौजूद हैं, जिन्हें आप डाउनलोड और इस्तेमाल भी कर सकते हैं, तो देर किस बात की है, आपके परफेक्ट प्रोजेक्ट के लिए परफेक्ट फॉन्ट, आपसे बस कुछ ही क्लिक्स की दूरी पर हैं। जैसे ही आप आपके लिए उचित फॉन्ट तलाश लेते हैं, फिर आप इन्हें बस कुछ ही क्लिक्स करके इंस्टॉल और इस्तेमाल कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

विंडोज (Windows)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. किसी विश्वसनीय वेबसाइट से फॉन्ट फाइल्स (font files) को डाउनलोड करें: ध्यान देने योग्य बात ये है, कि इनके जरिये काफी आसानी से आपके कंप्यूटर पर वायरस ट्रांसफर हो सकता है, इसलिए जहाँ तक हो, तो किसी एक विश्वसनीय साईट से डाउनलोड करने की कोशिश करें। ऐसे हर फॉन्ट को नजरअंदाज करें, जो EXE फॉर्मेट में आते हैं। ज्यादातर फॉन्ट, ZIP फाइल्स में, या TTF में या फिर OTF फाइल फॉर्मेट में आते हैं। ये कुछ चर्चित फॉन्ट साइट्स हैं:
    • dafont.com
    • fontspace.com
    • fontsquirrel.com
    • 1001freefonts.com
  2. यदि जरूरत हो, तो डाउनलोड हुई फाइल्स को एक्सट्रेक्ट (Extract) कर लें: यदि फॉन्ट फाइल ZIP फॉर्मेट में आती है, तो आपको इन्हें इंस्टॉल और इस्तेमाल करने से पहले एक्सट्रेक्ट करना होगा। ज़िप फाइल (ZIP file) को एक्सट्रेक्ट करने के लिए, इस पर राईट-क्लिक करें और फिर "Extract All" को चुनें। इस तरह से एक नया फोल्डर तैयार हो जाएगा, जिस पर ज़िप फाइल में पैक होकर आई हुई फाइल्स मौजूद होगी।
    • ज़िप फाइल में आने वाली फाइल्स का फॉर्मेट TTF या OTF होता है। ये विंडोज के द्वारा सपोर्ट किये जाने वाले दो फॉन्ट फॉर्मेट हैं। EXE फॉर्मेट में आने वाले किसी भी फॉन्ट को इंस्टॉल ना करें।
  3. उस फोल्डर को खोलें, जिसमें आपकी ये नई फॉन्ट फाइल मौजूद हैं: उस फोल्डर को पायें, जिस पर ये नई-डाउनलोड हुई और एक्सट्रेक्ट हुई फाइल्स स्टोर हैं। इस विंडो को खुला रहने दें।
  4. आप कंट्रोल पैनल के जरिये फॉन्ट को इंस्टॉल कर सकते हैं। इसे खोलने के बहुत सारे तरीके मौजूद हैं, वो आपके विंडोज के वर्जन पर निर्भर करते हैं:
    • विंडोज 7 (Windows 7), विस्टा (Vista), एक्सपी (XP) - स्टार्ट (Start) मेन्यू क्लिक करें और फिर "Control Panel" चुनें।
    • विंडोज 10 (Windows 10), 8.1 - स्टार्ट बटन पर राईट-क्लिक करें और "Control Panel" चुनें।
    • विंडोज 8 (Windows 8) - Win + X दबाएँ और "Control Panel" चुनें।
  5. यदि आपका कंट्रोल पैनल केटेगरी के हिसाब से सॉर्ट (sort) हुआ है, तो फिर आपको इसे या छोटे (Small) या बड़े (Large) आइकॉन में बदलना होगा। इस तरह से फॉन्ट फोल्डर को पाना आसान हो जाएगा। ऊपरी-दाँये कोने में मौजूद "View by" मेन्यू को क्लिक करें और फिर इनमें से किसी एक आइकॉन विकल्प को चुनें।
  6. इस तरह से एक विंडो खुल जाएगी, जिस पर आपके सारे इंस्टॉल फॉन्ट की जानकारी मौजूद होगी।
  7. एक नये फॉन्ट को इंस्टॉल करने के लिए, TTF या OTF फाइल को ड्रैग करके फॉन्ट(Fonts) विंडो में ले आएँ। अब यदि आपको एडमिन एक्सेस प्राप्त नहीं है, तो आपको एडमिनिस्ट्रेटर पासवर्ड एंटर करने को कहा जाएग। इनके कॉपी होने में कुछ समय लग सकता है। अब आप फॉन्ट विंडो पर जाकर, इसे इस विंडो में मौजूद इंस्टॉल फॉन्ट की लिस्ट में खोजकर, इसके इंस्टॉल होने की पुष्टि कर सकते हैं।
    • आपका फॉन्ट एक से ज्यादा फॉन्ट फाइल में भी आ सकता है। कुछ स्टाइल, जैसे कि बोल्ड वर्जन और इटैलिक वर्जन के लिए ऐसा होना एक आम बात है। बस एक बात का ध्यान रखें कि आप OTF या TTF फाइल्स को ड्रैग करके फॉन्ट (Fonts) विंडो पर ले जा रहे हैं।
  8. वर्ड (Word) को लॉन्च करें और आपके इस नए फॉन्ट को चुनें: अब आप आपके इस नए फॉन्ट को वर्ड के फॉन्ट (Font) मेन्यू में पा सकेंगे। यहाँ पर फॉन्ट अल्फाबेटिकल (alphabetically) आर्डर में मौजूद होंगे।
  9. यदि आप आपके इस डॉक्यूमेंट को शेयर करना चाहते हैं, तो इसे आपके इस फॉन्ट से तैयार करें: डॉक्यूमेंट में फॉन्ट इंस्टॉल करने पर ये आपके कंप्यूटर पर तो सही ढ़ंग से दिखाई देगा, लेकिन यदि आप आपके इस डॉक्यूमेंट को किसी के साथ शेयर करना चाहते हैं, तो वो तब तक इस फॉन्ट को नहीं देख पाएंगे, जब तक कि ये फॉन्ट उनके पास भी इंस्टॉल ना हो। आप आपकी फॉन्ट फाइल्स को इस वर्ड डॉक्यूमेंट पर जोड़कर, इस परेशानी से बच सकते हैं। अब जो भी इस डॉक्यूमेंट को खोलेगा, वो इस फॉन्ट को भी सही ढ़ंग से देख सकेगा। अब क्योंकि फाइल में फॉन्ट भी शामिल हैं, इसलिए आपकी फाइल का साइज़ भी बढ़ जाएगा। [१]
    • वर्ड में File मेन्यू क्लिक करें और "Options" चुनें।
    • Options मेन्यू से "Save" टैब को क्लिक करें।
    • "Embed fonts in this file" विकल्प को चुनें। बस इस बात का ध्यान रखें कि ड्रॉप-डाउन मेन्यू से आपका मौजूदा डॉक्यूमेंट चुना गया है।
    • तय करें कि आप सिर्फ इस्तेमाल किये जाने वाले करैक्टर (characters) ही इस्तेमाल करना चाहते हैं। इस तरह से आप आपकी फाइल के साइज़ में कमी कर सकते हैं, खासतौर पर तब, जब आप इस फॉन्ट को सिर्फ कुछ ही करैक्टर पर इस्तेमाल कर रहे हों तब।
    • आपके इस डॉक्यूमेंट को उसी तरह सेव करें, जैसे आमतौर पर किया जाता है। जैसे ही डॉक्यूमेंट सेव होगा, ये फॉन्ट भी फाइल में जुड़ जाएगा।
विधि 2
विधि 2 का 2:

मैक (Mac)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप जिस फॉन्ट को डाउनलोड करना चाहते हैं, उसे पायें: यहाँ पर ऐसी सैंकड़ों साइट्स मौजूद हैं, जिन पर फॉन्ट फाइल उपलब्ध रहती हैं और जिन्हें आप मुफ्त में फॉन्ट फाइल डाउनलोड (सिर्फ घरेलू इस्तेमाल के लिए) कर सकते हैं। ओएस एक्स, OTF और TTF दोनों ही फॉन्ट फॉर्मेट को सपोर्ट करता है, जो कि बेहद आम फॉर्मेट हैं। ज्यादातर फॉन्ट, ज़िप (ZIP) फाइल में पैक होकर आते हैं। ये कुछ चर्चित फॉन्ट साईट हैं:
    • dafont.com
    • fontspace.com
    • fontsquirrel.com
    • 1001freefonts.com
  2. फॉन्ट फाइल्स को एक्सट्रेक्ट (यदि ये ज़िप फाइल में आई हुई हो, तब) करें: कुछ फॉन्ट ZIP फाइल में पैक होकर आते हैं, खासतौर पर यदि यहाँ पर इनका अलग-अलग वर्जन मौजूद हों, तब। ज़िप फाइल को खोलने के लिए, इस पर डबल-क्लिक करें और फिर फॉन्ट को ड्रैग करके आपके डेस्कटॉप (desktop) पर या फिर किसी और फोल्डर पर ले जाएँ।
  3. आप जिस फाइल को इंस्टॉल करना चाहते हैं, उस पर डबल-क्लिक करें: इस तरह से फॉन्ट एक प्रीव्यू (preview) विंडो पर खुल जाएगा, जहाँ से आप इसे अलग-अलग साइज़ में देख सकेंगे।
  4. फॉन्ट को आपके सिस्टम में एड करने के लिए, "Install Font" को क्लिक करें: अब आप इसे हर उस प्रोग्राम पर चुन सकेंगे, जिस पर आपको फॉन्ट बदलने की सुविधा प्राप्त हो। [२]
  5. आप इसे फ़ॉन्ट्स (Fonts) मेन्यू में पाएँगे। यहाँ पर अल्फाबेटिकल आर्डर में फॉन्ट की एक लिस्ट मौजूद होगी।
  6. यदि आप फॉन्ट को एड करना चाहते हैं, तो एक पीडीएफ (PDF) फाइल तैयार करें: मैक (Mac) पर वर्ड (Word) आपको डॉक्यूमेंट में उस तरीके से फॉन्ट एड करने की सुविधा नहीं देता, जैसे ये विंडोज के वर्जन पर देता है। यदि आप इस डॉक्यूमेंट को अन्य लोगों के साथ शेयर करना चाहते हैं, तो फिर आपको एड किये हुए अतिरिक्त फ़ॉन्ट्स को सुरक्षित करना होगा, आपको आपके इस डॉक्यूमेंट को एक पीडीएफ (PDF) फाइल की तरह तैयार करना होगा। ये ना सिर्फ इसे किसी के भी द्वारा एडिट किये जाने से बचाकर रखेगा, बल्कि आपके कस्टम फॉन्ट को भी सुरक्षित रखेगा।
    • Save As मेन्यू में फाइल को "PDF चुनें और डॉक्यूमेंट को पीडीएफ (PDF) की तरह सेव कर लें।

सलाह

  • फॉन्ट के इंस्टॉल होने के बाद, ये माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (Microsoft Office) प्रोग्राम्स पर उपलब्ध हो जाएगा।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,४२३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?