आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ गाइड आपको एक नया माइनक्राफ्ट (Minecraft) अकाउंट बनाना सिखाएगी। 2021 की शुरुआत से एक ऑफिशियल Minecraft अकाउंट पर साइन अप करने का मतलब है कि आपको माइक्रोसॉफ्ट (Xbox) के साथ अकाउंट बनाना होगा। [१] एक बार आप एक फ्री माइक्रोसॉफ़्ट अकाउंट के लिए साइन अप कर लेते हैं, फिर आप कहीं से भी माइनक्राफ्ट खेलने के लिए उस अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। एक अकाउंट होने के लिए जरूरी नहीं कि आपको Nintendo Switch या Sony PlayStation खेलना है, लेकिन अगर आप एक बनाने का चुनते हैं, तो आप दूसरे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने वाले लोगों के खिलाफ खेल पाएंगे।

विधि 1
विधि 1 का 3:

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक वेब ब्राउज़र में https://www.minecraft.net पर जाएँ: ये आपको माइनक्राफ्ट वैबसाइट पर ले जाएगा।
    • अगर आपके पास में पहले से एक Microsoft अकाउंट (इसमें Xbox Live अकाउंट भी शामिल है) है, तो आपको एक नया अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं है। बस माइनक्राफ्ट ओपन करें, अपने माइक्रोसॉफ़्ट अकाउंट के साथ साइन अप करने के लिए विकल्प चुनें, और लॉगिन करें।
    • अगर आपके पास में Minecraft Java Edition है, आप जावा एडिशन का इस्तेमाल करने वाले दूसरे लोगों के खिलाफ खेल सकते हैं। अगर आपके पास में Minecraft Bedrock Edition है (जो कंसोल, स्मार्टफोन, टेबलेट और "Minecraft for Windows 10" शामिल हैं) और आप Minecraft/Microsoft अकाउंट इस्तेमाल करते हैं, तो आप किसी दूसरे प्लेटफॉर्म पर (जैसे, Android, Nintendo Switch players एक साथ खेल सकते हैं) Bedrock Edition का इस्तेमाल कर रहे दूसरे प्लेयर्स के सामने खेल सकते हैं।
  2. लॉगिन स्क्रीन सामने आ जाएगी।
  3. यदि आपके पास में एक माइक्रोसॉफ़्ट अकाउंट नहीं है, तो Sign up for free! क्लिक करें: चूंकि Mojang वेबसाइट के माध्यम से बनाए गए सभी Minecraft खाते Microsoft उपयोगकर्ता प्रोफ़ाइल में बदल दिए जाएंगे, इसलिए आपको Minecraft खेलने के लिए इस बिंदु पर एक Microsoft खाता बनाना होगा।
  4. अगर आपके पास में एक ईमेल एड्रेस नहीं है, तो आप एक फोन नंबर यूज करने के लिए Use a phone number instead चुन सकते हैं या अभी Outlook.com एड्रेस पर साइन अप करने के लिए Get a new email address क्लिक करें।
  5. ये वो पासवर्ड है, जिसे आप अपने ईमेल एड्रेस या फोन नंबर के साथ साइन अप करने के लिए इस्तेमाल करेंगे।
  6. अपने एरिया और बर्थडेट को एंटर करें और Next क्लिक करें: जब आप इस जानकारी को दे देते हैं, Microsoft आपको ईमेल (या अगर आपने फोन नंबर एंटर किया है, तो टेक्स्ट मेसेज) पर एक वेरिफिकेशन कोड सेंड करेगा।
  7. ये ईमेल या टेक्स्ट में माइक्रोसॉफ़्ट की ओर से आया एक 4 अंकों का कोड होता है।
    • कोड को पहुँचने में कुछ समय लगेगा। अगर कुछ मिनट तक आपको मेसेज नहीं आता है, तो अपने Spam या Junk फोल्डर को चेक करें।
  8. आप रोबोट नहीं हैं, इसे प्रूव करने के लिए पजल को सॉल्व करें: काम पूरा होने के बाद, आप से अपने नए Xbox गेमरटैग के लिए पूछा जाएगा।
  9. गेमरटैग एक नाम है जो एक्सबॉक्स ऑनलाइन कम्युनिटी में आपको रिप्रेजेंट करता है। आप किसी एक सजेस्ट किए नाम पर क्लिक कर सकते हैं या फिर अपना खुद का एक नया कूल नेम चुन सकते हैं। आपका अवतार एक पिक्चर है, जो आपके गेमरटैग ऑनलाइन के सामने दिखाई देगी। विकल्पों पर से स्क्रॉल करने के लिए तीर का इस्तेमाल करें और जो आपको सबसे अच्छा लगे, उस पर क्लिक करें।
    • आपके गेमरटैग में आपत्तिजनक शब्द नहीं शामिल किए जा सकते हैं।
    • अपने गेमरटैग में कुछ भी व्यक्तिग्त न इस्तेमाल करने की कोशिश करें, जैसे कि आपका पूरा नाम या एड्रेस। थोड़ा ज्यादा गुमनाम या रहस्यमयी रहना ऑनलाइन सेफ रहने में आपकी मदद कर सकता है।
  10. क्लिक करें: अब आपके पास में एक Minecraft अकाउंट है और आप Minecraft.net पर लॉगिन हैं। अब जैसे कि आपके पास में एक Microsoft अकाउंट है, आप किसी भी प्लेटफॉर्म पर आसानी से Minecraft में साइन इन कर सकते हैं।
    • अगर आप एक्सबॉक्स, PlayStation, या Switch पर माइनक्राफ्ट खेल रहे हैं, तो आपको आपके कंसोल की ऑनलाइन सर्विस के लिए भी एक एक्टिव सब्स्क्रिप्शन की जरूरत होगी। [२]
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपने माइक्रोसॉफ़्ट अकाउंट के साथ साइन इन करना (Bedrock Edition)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Minecraft Bedrock Edition एक वर्जन है, जो कंसोल, फोन, टेबलेट और एक "Minecraft for Windows 10" नाम के विंडोज 10 एप की तरह उपलब्ध है।
  2. बटन को सिलेक्ट करें: इस बटन का नाम अलग अलग प्लेटफॉर्म के लिए अलग हो सकता है। जैसे, अगर आप एक्सबॉक्स या आईफोन पर खेल रहे हैं, तो ये बटन Sign In नाम की होगी और निचले बाएँ कोने में दिखाई देगी। [३]
  3. अगर आप किसी और टाइप के कंसोल का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो अगले स्टेप को छोड़ दें। नहीं तो, यहाँ पर साइन इन करने का तरीका दिया है:
    • पहली बार आप साइन करते हैं, तब आप से शायद आपकी खरीदी को एक माइक्रोसॉफ़्ट अकाउंट पर सेव करने के बारे में पूछा जाएगा। [४] ऐसा करने के लिए Save to Microsoft Account चुनें।
    • लॉगिन करने के लिए आपके माइक्रोसॉफ़्ट अकाउंट से जुड़े ईमेल एड्रेस और पासवर्ड को एंटर करें।
    • माइनक्राफ्ट खेलना शुरू करने के लिए ग्रीन Let's Play बटन को सिलेक्ट करें।
  4. यहाँ पर इसे करने का तरीका बताया गया है:
    • Sign In सिलेक्ट करने के बाद, आपको एक 8 अंकों के कोड के साथ एक स्क्रीन नजर आएगी।
    • अपने कम्यूटर, फोन या टेबलेट पर एक वेब ब्राउज़र खोलें।
    • वेब ब्राउज़र में http://aka.ms/remoteconnect पर जाएँ।
    • वेब ब्राउज़र में फील्ड में 8 अंकों का कोड एंटर करें और Next क्लिक करें।
    • जैसे ही आपका कोड स्वीकार हो जाता है, आप आपके अकाउंट के साथ माइक्रोसॉफ़्ट में साइन इन हो जाएंगे।
विधि 3
विधि 3 का 3:

माइनक्राफ्ट जावा एडिशन पर साइन इन करना ( Signing in to Minecraft Java Edition)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप ने पहले से लॉन्चर को डाउनलोड नहीं किया है, तो आप इसे https://www.minecraft.net/en-us/download से पा सकते हैं। [५]
  2. क्लिक करें: ये पेज में सबसे ऊपर एक बड़ी हरी बटन होती है।
    • यहाँ पर दिया दूसरा अकाउंट टाइप Mojang अकाउंट है। अब जैसे कि माइनक्राफ्ट के लिए माइक्रोसॉफ़्ट अकाउंट की जरूरत होती है, इसलिए आप इस्तेमाल करने के लिए एक नया Mojang अकाउंट नहीं बना सकते हैं। अगर आपके पास में पहले से ही एक Mojang के साथ माइनक्राफ्ट अकाउंट है, तो आपको 2021 में किसी समय पर उसे Microsoft पर ले जाना होगा। [६] हालांकि, June 2021 तक, माइनक्राफ्ट ने अभी तक अकाउंट को माइग्रेट करना शुरू नहीं किया है। जब समय माइग्रेट करने का होगा, तब आपको इसके इन्सट्रक्शन के साथ में एक ईमेल आएगा।
  3. आपके Microsoft अकाउंट के साथ में जुड़े ईमेल एड्रेस को एंटर करें और Next क्लिक करें: ये वही ईमेल एड्रेस होना चाहिए, जिसे आपने अकाउंट बनाते समय इस्तेमाल किया था।
  4. जब आपका पासवर्ड स्वीकार हो जाए, आप माइनक्राफ्ट में साइन इन हो जाएंगे।

संबंधित लेखों

एंड्रॉयड पर पॉर्न ब्लॉक करें (Block Porn on Android)
पॉर्न देखना छोड़ें
मूवी डाउनलोड करें
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिएक्टिवेट करें (Reactivate Instagram Account)
यूजरनेम बनाएँ
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Instagram Par Kaise Kisi Ko Impress Karen)
व्हाट्सएप के फोटो को अपने फोन के फोटो गैलरी में सेव करें (Save Photos from WhatsApp to Your Android Gallery)
किसी का इमेल पता खोजें
पता करें कि क्या कोई स्नैपचैट पर ऑनलाइन है
इन्स्टाग्राम पर किसी को फॉलो करें (Follow Someone on Instagram)
यूट्यूब पर अपने सब्सक्राइबर्स चेक करें (Check Your Subscribers on YouTube)
यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड करें (Download Audio from YouTube)
गूगल क्रोम में किसी वेबसाइट को ब्लॉक करें (Block a Website in Google Chrome)
एक यूट्यूब अकाउंट बनायें (Create a YouTube Account)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ९,१८६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?