PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

माइनक्राफ्ट (Minecraft) दुनिया में सबसे पॉपुलर कंप्यूटर गेम में से एक है। इसे लगभग किसी भी कंप्यूटर पर इन्स्टाल किया जा सकता है, इसी वजह से ये इतना ज्यादा पॉपुलर है। एक नए माइनक्राफ्ट लॉन्चर की वजह से विंडोज पर माइनक्राफ्ट को इंस्टॉल करना एक आसान प्रोसैस बन गया है। इस नए लांचर में सभी जरूरी जावा फाइल्स मौजूद होने की वजह से आपको अपने आप से जावा इन्स्टाल करने की जरूरत नहीं है। यदि आप एक मैक या लिनक्स का यूज कर रहे हैं, तो फिर आपको जावा को मैन्युअली इंस्टॉल करना होगा।

विधि 1
विधि 1 का 5:

विंडोज (Windows)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप इसे minecraft.net/download पर पा सकते हैं।
    • यदि पहले आपको माइनक्राफ्ट और जावा (Java) को एक साथ काम कराने में मुश्किल का सामना हुआ है, तो minecraft.net/download से लेटैस्ट वर्जन डाउनलोड करें। माइनक्राफ्ट के लेटैस्ट वर्जन में सभी जरूरी जावा फाइल्स शामिल हैं, और अलग से जावा इंस्टॉलेशन की जरूरत नहीं है। [१]
  2. Minecraft.msi लिंक पर क्लिक करें: यह एक नया माइनक्राफ्ट इंस्टॉलर डाउनलोड करेगा।
  3. अपने कंप्यूटर पर माइनक्राफ्ट इन्स्टाल करने के लिए प्रॉम्प्ट को फॉलो करें।
  4. इस प्रोग्राम का यूज माइनक्राफ्ट स्टार्ट करने के लिए किया जाता है। आप इन्स्टालेशन के बाद अपने डेस्कटॉप पर इसके लिए एक आइकॉन पा सकते हैं।
  5. गेम फ़ाइल्स को डाउनलोड करने के लिए इंतज़ार करें: जब आप पहली बार लॉन्चर शुरू करते हैं, तो जरूरी गेम फ़ाइल्स को ऑटोमेटिकली डाउनलोड किया जाएगा।
  6. अपने माइनक्राफ्ट या मोजंग (Mojang) अकाउंट के साथ लॉग इन करें: यह वह अकाउंट है, जिसे आपने माइनक्राफ्ट खरीदते समय बनाया था।
  7. एक बार गेम फ़ाइल्स को डाउनलोड करने के बाद, आप खेलना शुरू कर सकते हैं। इसे शुरू करने की और भी जानकारी पाने के लिए इससे जुड़े हमारे दूसरे आर्टिकल्स देखें।

ट्रबलशूटिंग (Troubleshooting)

  1. माइनक्राफ्ट बहुत धीरे रन हो रहा है, या बहुत क्रैश (crash) हो रहा है: यह आमतौर पर आपके कंप्यूटर द्वारा माइनक्राफ्ट की जरूरत को पूरा नहीं करने के कारण होता है। खेलते समय सबसे अच्छे रिजल्ट्स के लिए, आपको इस प्रकार के सेटअप की जरूरत पड़ेगी:
विधि 2
विधि 2 का 5:

मैक (Mac)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. OS X पर माइनक्राफ्ट रन करने के लिए आपको जावा इन्स्टाल करने की जरूरत होगी। आप यहाँ पर क्लिक करके OS X 10.10 (Yosemite) के लिए जावा डाउनलोड कर सकते हैं।
    • मोजंग एक ऐसे मैक इंस्टॉलर पर काम कर रहा है, जिसमें जावा की जरूरत नहीं है, लेकिन यह अभी तक उपलब्ध नहीं है।
  2. आप इसे minecraft.net/download पर पा सकते हैं।
  3. यह "Minecraft for Windows" सेक्शन के अंतर्गत पाया जा सकता है।
  4. Minecraft.dmg लिंक पर क्लिक करें: यह माइनक्राफ्ट के मैक वर्जन के लिए इंस्टॉलर डाउनलोड करेगा।
  5. आप इसे अपने डाउनलोड फ़ोल्डर में पा सकते हैं।
  6. माइनक्राफ्ट प्रोग्राम को अपने एप्लिकेशन फ़ोल्डर में खींचें: यह माइनक्राफ्ट इन्स्टाल करेगा। [२]

ट्रबलशूटिंग (Troubleshooting)

  1. माइनक्राफ्ट को रन करने की कोशिश करते हुए इसके डेमेज होने का एक एरर मेसेज मिलता है: यह एरर तब होता है, क्योंकि OS X उन प्रोग्राम को रन नहीं करने देता है, जो ऐप स्टोर के अलावा दूसरी जगह से डाउनलोड किए गए थे। [३]
    • एप्पल मेनू पर क्लिक करें और "System Preferences" को सिलैक्ट करें।
    • "Security & Privacy" ऑप्शन को सिलैक्ट करें।
    • "Allow applications downloaded from" सेक्शन से "Anywhere" को सिलैक्ट करें।
विधि 3
विधि 3 का 5:

माइनक्राफ्ट पॉकेट एडिशन (Minecraft Pocket Edition)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. माइनक्राफ्ट पॉकेट एडिशन (PE) आइओएस (iOS), एंड्रॉयड (Android) और विंडोज (Windows) फोन के लिए उपलब्ध है।
  2. इसे सर्च रिजल्ट्स से सिलैक्ट करें।
  3. इसे डाउनलोड करने से पहले आपको माइनक्राफ्ट PE खरीदना होगा। यदि आपने पहले ही इसे खरीद लिया है, तो आप इसे तुरंत डाउनलोड करना शुरू कर सकते हैं।
  4. माइनक्राफ्ट PE को डाउनलोड और इंस्टॉल करने के लिए "Install" पर टैप करें: आप इसे अपनी होम स्क्रीन पर या अपने ऐप ड्रॉअर में पा सकेंगे।
विधि 4
विधि 4 का 5:

लिनक्स (Linux)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ग्राफिक्स कार्ड ड्राइवर डाउनलोड और इंस्टॉल करें: यदि आपके पास एक ग्राफिक्स कार्ड है, तो यदि आप ड्राइवर को इसके लिए इन्स्टाल करते हैं, तो आपको माइनक्राफ्ट से बहुत अच्छा परफॉर्मेंस मिलेगा। यहाँ उबंटू में ग्राफिक्स कार्ड ड्राइवर को इन्स्टाल करने का तरीका बताया गया है: [४]
    • प्रेफरेंस मेनू खोलें और "Software & Updates" को सिलैक्ट करें।
    • "Additional Drivers" टैब पर क्लिक करें।
    • अपने ग्राफिक्स कार्ड के लिए "binary driver" को सिलैक्ट करें और "Apply Changes" पर क्लिक करें।
  2. माइनक्राफ्ट को रन करने के लिए आपको जावा इंस्टॉल करना होगा। आप टर्मिनल के द्वारा जावा इन्स्टाल कर सकते हैं। यहाँ उबंटू के लिए इन्सट्रक्शन दिए गए हैं:
    • टर्मिनल खोलें। इसे जल्दी से करने के लिए आप Ctrl + Alt + T दबा सकते हैं।
    • sudo apt-add-repository ppa:webupd8team/java टाइप करें और Enter को दबाएँ।
    • sudo apt-get update टाइप करें और Enter को दबाएँ।
    • sudo apt-get install oracle-java8-installer टाइप करें और Enter को दबाएँ।
    • जावा को इन्स्टाल करने के लिए प्रॉम्प्ट को फॉलो करें।
  3. minecraft.net/download से माइनक्राफ्ट को डाउनलोड करें: "Show all platforms" लिंक पर क्लिक करें, फिर Minecraft.jar लिंक पर क्लिक करें।
  4. डाउनलोड करने के बाद, .jar फ़ाइल पर राइट क्लिक करें और "Properties" को सिलैक्ट करें: "Permissions" टैब को सिलैक्ट करें और "Allow executing file as program" बॉक्स को चेक करें। "Apply" पर क्लिक करें।
  5. .jar फाइल पर डबल-क्लिक करें: "Play" पर क्लिक करने से ऑटोमेटिकली गेम फ़ाइल्स को डाउनलोड किया जाएगा, और आपको अपने माइनक्राफ्ट या मोजंग अकाउंट से साइन इन करने के लिए प्रॉम्प्ट किया जाएगा।

ट्रबलशूटिंग (Troubleshooting)

  1. मुझे उबुंटू के पुराने वर्जन पर रन होने वाला माइनक्राफ्ट नहीं मिल पा रहा है: यदि आप उबंटू के पुराने वर्जन का यूज कर रहे हैं और आपको उस पर माइनक्राफ्ट को यूज करने में परेशानी हो रही है, तो इसके बारे में मौजूद हमारे दूसरे आर्टिकल्स पढ़ें।
  2. ऐसे अनगिनत कारण हैं कि लिनक्स के लिए माइनक्राफ्ट में खराबी हो सकती है। अधिकतर प्रॉब्लम को हल करने का सबसे आसान तरीका वाइन/Wine (लिनक्स का विंडोज एमुलेटर) का यूज करना है, जो माइनक्राफ्ट के विंडोज वर्जन को रन करने के लिए है।
विधि 5
विधि 5 का 5:

और भी चीजें इन्स्टाल करना (Further Installation)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक माइनक्राफ्ट सर्वर सेट करें : यदि आप एक ऐसी दुनिया बनाना चाहते हैं, जिसमें आप और आपके सभी दोस्त खेल सकते हैं, तो आप एक माइनक्राफ्ट सर्वर सेटअप करने पर विचार कर सकते हैं। आप इसे अपने घर में एक खाली कंप्यूटर पर कर सकते हैं, या आप एक सर्वर किराए पर ले सकते हैं, जो हमेशा उपलब्ध रहता है और एक ही बार में बहुत सारे खिलाड़ियों को संभाल सकता है।
  2. अपने वनिला (vanilla) माइनक्राफ्ट अनुभव को बदलना चाहते हैं? माइनक्राफ्ट के लिए हजारों मॉड उपलब्ध हैं, और माइनक्राफ्ट PE के लिए भी कई मॉड (हालांकि इन्हें पाने के लिए एक उचित अमाउंट की जरूरत होती है) उपलब्ध हैं।
    • माइनक्राफ्ट मॉड इन्स्टाल करने के इन्सट्रक्शन के लिए यहाँ क्लिक करें।
    • माइनक्राफ्ट PE मॉड इन्स्टाल करने के इन्सट्रक्शन के लिए यहाँ क्लिक करें।

संबंधित लेखों

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,०३५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?