PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

यह आर्टिकल आपको सिखाता है कि अपने विंडोज या मैक कंप्यूटर पर माइनक्राफ्ट फॉर्ज प्रोग्राम कैसे इंस्टॉल करना है। फॉर्ज आपको माइनक्राफ्ट के मॉड्स (mods) क्रिएट और लोड करने देता है।

भाग 1
भाग 1 का 4:

डाउनलोड करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सुनिश्चित करने कि आपने माइनक्राफ्ट इंस्टॉल कर लिया है: फॉर्ज को इंस्टॉल करने के लिए, आपके पास माइनक्राफ्ट इंस्टॉल होना चाहिए और उसे कम से कम एक बार रन करना होगा। यह सुनिश्चित करेगा की सभी आवश्यक फाइल्स ठीक ठाक हैं।
    • अगर आप एक फॉर्ज सर्वर क्रिएट कर रहे हैं, तो आपको माइनक्राफ्ट ऑफिशियल सर्वर सॉफ्टवेर इंस्टॉल हुआ नहीं चाहिए। फॉर्ज इंस्टॉलर में सभी सर्वर फाइल्स होती हैं।
  2. इंटरनेट ब्राउज़र में https://files.minecraftforge.net/ पर जाएँ और यह आपको माइनक्राफ्ट फॉर्ज के लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड करने वाले पेज पर ले जाएगा।
  3. Watermark wikiHow to माइनक्राफ्ट फॉर्ज इंस्टॉल करें (Install Minecraft Forge)
    यह बटन आपके ऑपरेटिंग सिस्टम के आधार पर बदलता रहेगा:
    • Windows - पेज के टॉप पर "Download Recommended" सेक्शन के नीचे वाले "Changelog" बॉक्स के बाएँ बड़े Windows Installer को क्लिक करें।
    • Mac - पेज के टॉप पर "Download Recommended" सेक्शन के नीचे वाले "Changelog" बॉक्स के दाएँ छोटे, बॉक्स के आकार के Installer बटन को क्लिक करें।
  4. Watermark wikiHow to माइनक्राफ्ट फॉर्ज इंस्टॉल करें (Install Minecraft Forge)
    को क्लिक करें: यह पेज के ऊपरी-दाएँ कोने में है, लेकिन इस बटन के दिखाई देने से पहले आपको छह सेकंड इंतजार करना होगा। इससे फॉर्ज फाइल डाउनलोड करने के लिए आ जाती है।
    • आपको डाउनलोड शुरू होने से पहले सेव लोकेशन (जैसे, डेस्कटॉप) को सेलेक्ट करना पड़ सकता है या कन्फर्म करें कि आप फाइल डाउनलोड करना चाहते हैं।
भाग 2
भाग 2 का 4:

विंडोज पर इंस्टॉल करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह गहरे-नीले बैकग्राउंड पर एक सफेद एन्विल है। इससे फॉर्ज इंस्टॉलर ओपन हो जाएगा।
    • अगर आपको जावा इंस्टॉल करने का पॉप-अप मैसेज आता है, तो अपने ब्राउज़र में https://www.java.com/en/download/' पर जाएँ, Free Java Download क्लिक करें, Agree and Start Free Download क्लिक करें', और फिर जावा डाउनलोड होने के बाद उसे इंस्टॉल करें।
  2. अगर नहीं, तो आगे बढ़ने से पहले "Install client" के बगल वाले बॉक्स या सर्किल को क्लिक करें।
  3. को क्लिक करें: यह पेज के निचले-दाएँ कोने में है। इससे क्लाइंट फाइल्स और माइनक्राफ्ट फोर्ज के फोल्डर इंस्टॉल हो जाएंगे।
    • ... क्लिक करके और फिर एक नया फोल्डर सेलेक्ट करके आप डेस्टिनेशन फोल्डर बदल सकते हैं।
  4. यह इंस्टॉलेशन प्रोसेस को कंप्लीट कर देगा।
भाग 3
भाग 3 का 4:

मैक पर इंस्टॉल करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह कॉफी कप की इमेज वाली .jar फ़ाइल है।
  2. Watermark wikiHow to माइनक्राफ्ट फॉर्ज इंस्टॉल करें (Install Minecraft Forge)
    एप्पल मेनू आइकन स्क्रीन के ऊपरी-बाएँ कोने में है।
    • अगर आपको एरर मैसेज नहीं आता है, तो "Make sure the 'Install client' box is checked" स्टेप पर बढ़ जाएं।
  3. Watermark wikiHow to माइनक्राफ्ट फॉर्ज इंस्टॉल करें (Install Minecraft Forge)
    को क्लिक करें: यह ड्रॉप-डाउन मेनू के टॉप पर है।
  4. को क्लिक करें: यह सिस्टम प्रेफरेंस मेनू की टॉप रो में घर के आकार का आइकन है।
  5. Watermark wikiHow to माइनक्राफ्ट फॉर्ज इंस्टॉल करें (Install Minecraft Forge)
    यह विंडो के निचले-बाएँ कोने में है।
    • आपको आगे बढ़ने से पहले एडमिनिस्ट्रेटर पासवर्ड डालना पड़ सकता है।
  6. Watermark wikiHow to माइनक्राफ्ट फॉर्ज इंस्टॉल करें (Install Minecraft Forge)
    को क्लिक करें: यह बटन फॉर्ज फ़ाइल के नाम के बगल में है, जो कि "forge-1.12-14.21.1.2387-installer.jar" है।
    • अगर Security & Privacy में यह ऑप्शन नहीं दिखता है, तो पेज के टॉप पर General टैब को क्लिक करें।
  7. Watermark wikiHow to माइनक्राफ्ट फॉर्ज इंस्टॉल करें (Install Minecraft Forge)
    इससे माइनक्राफ्ट इंस्टॉलर विंडो ओपन हो जाएगी।
  8. Watermark wikiHow to माइनक्राफ्ट फॉर्ज इंस्टॉल करें (Install Minecraft Forge)
    अगर नहीं, तो आगे बढ़ने से पहले "Install client" के बगल वाले बॉक्स या सर्किल को क्लिक करें।
    • अगर जावा इंस्टॉल करने के लिए पूछा जाए, तो पहले पॉप-अप विंडो पर More Info... क्लिक करें, जावा के नीचे Download क्लिक करें, जावा .dmg फ़ाइल को क्लिक करें, जावा .pkg फोल्डर को डबल-क्लिक करें, और ऑन-स्क्रीन इंस्ट्रक्शन को फॉलो करें।
  9. को क्लिक करें: यह पेज के निचले-दाएँ कोने में है। इससे क्लाइंट फाइल्स और और माइनक्राफ्ट फॉर्ज के फोल्डर इंस्टॉल हो जाएंगे।
    • OK के ऊपर ... क्लिक करके और फिर एक नया फोल्डर सेलेक्ट करके आप डेस्टिनेशन फोल्डर बदल सकते हैं।
  10. यह इंस्टॉलेशन प्रोसेस को पूरा कर देगा।
भाग 4
भाग 4 का 4:

लिनक्स पर इंस्टॉल करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to माइनक्राफ्ट फॉर्ज इंस्टॉल करें (Install Minecraft Forge)
    बटन को क्लिक करें: जावा के साथ डाउनलोड हुए इंस्टॉलर को लॉन्च करें और चेक करें की "Install client" ऑप्शन सेलेक्ट है।
    • आप इंस्टॉलेशन के पाथ को चेंज कर सकते हैं।
  2. को क्लिक करें: इंस्टॉलेशन खत्म होने के बाद आपको यह मैसेज वाली विंडो दिखाई देगी।

सलाह

  • माइनक्राफ्ट में फॉर्ज का यूज करने के लिए, आपको माइनक्राफ्ट लॉंन्चर पेज पर प्रोफ़ाइल बॉक्स में Forge सेलेक्ट करना होगा।
  • कुछ मॉड्स ऐसे डायमेंशन एड करते हैं जो दूसरे डायमेंशन एड करने वाले मॉड्स के साथ काम नहीं करते हैं। आप डायमेंशन आईडी को एडिट करके इसे ठीक कर सकते हैं।

चेतावनी

  • कई मॉड अनस्टेबल होते हैं, और माइनक्राफ्ट खेलते समय इनस्टेबिलिटी या क्रैश या उसे खेलने में दिक्कत पैदा कर सकते हैं। अगर यह होता है, तो अपने मॉड्स फोल्डर में से मॉड रिमूव कर दें और माइनक्राफ्ट को दोबारा स्टार्ट करें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,१७६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?