PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ आर्टिकल आपको सिखाता है कि कस्टम तरीके से बनाए हुए माइनक्राफ्ट मैप को डाउनलोड और इंस्टॉल कैसे करना है। आप यह विंडोज या मैक कंप्यूटर में माइनक्राफ्ट के साथ-साथ आईफोन और एंड्राइड के माइनक्राफ्ट के पॉकेट एडिशन में भी कर सकते हैं। आप माइनक्राफ्ट के कंसोल एडिशन पर कस्टम मैप डाउनलोड नहीं कर सकते हैं।

भाग 1
भाग 1 का 4:

माइनक्राफ्ट मैप डाउनलोड करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एंड्राइड में इस मेथड को छोड़ दें। कुछ यूजर-क्रिएटेड कंटेंट वाली कॉमन वेबसाइट्स में शामिल हैं:
  2. जो मैप आप डाउनलोड करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें। इससे मैप का पेज ओपन हो जाना चाहिए, जहाँ से आप मैप डाउनलोड कर सकते हैं।
    • इसके अलावा, आप साइट के सर्च बार में मैप का नाम टाइप कर सकते हैं—जो आपकी साइट के टॉप पर मिल सकता है—और Enter दबाएँ।
  3. को क्लिक करें: इस बटन की जगह साइट पर निर्भर करेगी, इसलिए अगर आपको Download बटन नहीं मिलता है तो नीचे स्क्रॉल करें।
    • कुछ मैप साइट्स पर, आपको Download को क्लिक करने से पहले दूसरी लिंक या मैप इमेज को क्लिक करना पड़ सकता है।
    • Download क्लिक करने के बाद डाउनलोड पेज पर जाने के लिए आपको पेज के ऊपरी-दाएँ कोने में SKIP AD को क्लिक करना पड़ सकता है।
  4. मैप के ZIP या RAR फोल्डर के अपने कंप्यूटर पर डाउनलोड हो जाने के बाद आप आगे बढ़ सकते हैं।
  5. अगर आप विंडोज कंप्यूटर पर हैं, तो आपको मैप को इंस्टॉल करने से पहले फाइल्स को फोल्डर में से एक्सट्रेक्ट करना होगा।
    • मैक पर, फोल्डर को डबल-क्लिक करने से वह अनजिप हो जाएगा।
  6. फोल्डर को ओपन करने के लिए उसे डबल-क्लिक करें। उसके अंदर दूसरा फोल्डर होगा।
  7. मैप फोल्डर के अंदर वाले फोल्डर को डबल-क्लिक करें: यह संभवतः फाइल्स और फोल्डर से भरे एक फोल्डर को खोल देगा, जिसमें DIM1 और DIM-1 लेबल किए कई फोल्डर्स होंगे। अगर हाँ, तो आपने अभी जो फोल्डर खोला है उस फोल्डर को आपको कॉपी करना है।
  8. विंडोस पर, आपको फाइल एक्सप्लोरर के ऊपरी-बाएँ कोने में पहले "Back" बटन को क्लिक करना होगा। मैप फोल्डर को सिलेक्ट करने के लिए उसे क्लिक करें।
  9. फोल्डर को कॉपी करने के लिए Ctrl + C (विंडोज) या Command + C (मैक) दबाएँ। अब आपने मैप फोल्डर को कॉपी कर लिया है, तो आप उसे अपने कंप्यूटर या स्मार्टफोन पर इंस्टॉल करने के लिए आगे बढ़ सकते हैं।
    • मैक में, आप स्क्रीन के ऊपरी-बाएँ कोने में Edit क्लिक और फिर ड्रॉप-डाउन मेनू में Copy भी क्लिक कर सकते हैं।
भाग 2
भाग 2 का 4:

डेस्कटॉप पर इंस्टॉल करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. मिट्टी के ब्लॉक पर हरी घास के गुच्छे जैसे दिखने वाले माइनक्राफ्ट प्रोग्राम के आइकन को डबल-क्लिक करें।
  2. को क्लिक करें: यह माइनक्राफ्ट लॉन्चर विंडो के ऊपरी-दाएँ कोने में है। इससे विंडो के टॉप पर एक मेनू आ जाता है।
  3. को क्लिक करें: यह ऑप्शन लॉन्चर मेनू की ऊपरी-दाईं तरफ है।
  4. "Advanced Settings" हैडिंग के नीचे ग्रे स्विच को क्लिक करें, फिर जावा वॉर्निंग में OK क्लिक करें।
  5. को क्लिक करें: यह पेज के टॉप पर है।
  6. यह पेज की बाईं तरफ है। इसे क्लिक करने से स्विच हरा हो जाएगा।
  7. पेज के मिडिल में "Game directory" रो की दाईं तरफ राइट-फेसिंग, हरे एरो को क्लिक करें। इससे माइनक्राफ्ट गेम फोल्डर ओपन हो जाएगा।
    • आप इस समय माइनक्राफ्ट लॉन्चर को क्लोज कर सकते हैं।
  8. फोल्डर को डबल-क्लिक करें: यह फोल्डर गेम फोल्डर के अंदर है। उसे डबल-क्लिक करने से आपका माइनक्राफ्ट saves फोल्डर ओपन हो जाएगा।
  9. saves फोल्डर में खाली जगह को क्लिक करें, फिर Ctrl + V (विंडोज) या Command + V (मैक) दबाएँ। इससे मैप फोल्डर में saves फोल्डर में पेस्ट हो जाएगा, फिर सेव बटन को दबाना सुनिश्चित करें जो उसको आपकी सेव वर्ल्डस में एड कर देता है। अब आप Singleplayer मेनू में दूसरे सेव मैप की तरह मैप को सेलेक्ट कर सकते हैं।
    • मैक में, आप Edit क्लिक और फिर Paste Item भी क्लिक कर सकते हैं।
भाग 3
भाग 3 का 4:

आईफोन पर इंस्टॉल करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने कंप्यूटर में http://www.i-funbox.com/ पर जाएँ। आईफनबॉक्स प्रोग्राम आपको फाइल्स को अपने आईफोन या आईपैड पर रखने देता है।
  2. को क्लिक करें: यह नीला बटन पेज के मिडिल में है।
  3. अपने कंप्यूटर टाइप की हैडिंग (विंडोज या मैक) के नीचे आईफनबॉक्स के रीसेंट वर्जन को देखें।
    • आईफनबॉक्स के अलग-अलग वर्जन पर तारीख लिखी रहतीं हैं, तो मोस्ट रीसेंट वर्जन के बगल में मोस्ट रीसेंट तारीख होनी चाहिए।
  4. को क्लिक करें: यह आईफनबॉक्स के रीसेंट वर्जन के दाएँ एक नीला बटन है। इससे आईफनबॉक्स सेटअप फाइल की डाउनलोडिंग शुरू करने के लिया कहेगा।
  5. यह प्रोसेस आपके कंप्यूटर के प्रकार के अनुसार बदल जाएगी:
    • Windows - आईफनबॉक्स सेटअप फाइल को डबल-क्लिक करें, पूछने पर Yes क्लिक करें, एक लैंग्वेज सेलेक्ट करें, I agree क्लिक करें, कई बार Next क्लिक करें, "Additional software" बॉक्स को अनचेक करें, और Install को क्लिक करें।
    • Mac - आईफनबॉक्स DMG फाइल को डबल-क्लिक करें, अगर पूछे तो फाइल को वेरीफाई करें, और आईफनबॉक्स लोगो को क्लिक करें और "Applications" फोल्डर आइकन पर ड्रैग करें।
  6. आईफनबॉक्स को ओपन करने के लिए उसके लोगो को डबल-क्लिक करें।
  7. इसके लिए अपने आईफोन के साथ आई चार्जर कॉर्ड का इस्तेमाल करें।
    • अगर आपके ऐसा करने पर आईट्यून्स (iTunes) ओपन हो जाता है, तो आगे बढ़ने से पहले उसे बंद कर दें।
  8. टैब को क्लिक करे: वह आईफनबॉक्स विंडो की ऊपरी-बाईं तरफ है।
  9. को क्लिक करें: यह टैब आईफनबॉक्स ऑप्शन्श के बाएँ कॉलम के ऊपरी-बाएँ कोने में है।
  10. को डबल-क्लिक करें: आपको इस ऑप्शन को खोजने के लिए नीचे स्क्रॉल करना पड़ सकता है। एक विंडो ओपन हो जाएगी।
  11. फोल्डर को डबल-क्लिक करें: यह Minecraft PE विंडो के टॉप पर है।
  12. फोल्डर को डबल-क्लिक करें: आपको यह विंडो के टॉप पर दिखना चाहिए।
  13. फोल्डर को डबल-क्लिक करें: इससे फोल्डर ओपन हो जाता है जिसमें आपके सभी माइनक्राफ्ट मैप सेव होते हैं।
  14. minecraftWorlds फोल्डर में ग्रे स्पेस के हिस्से को क्लिक करें, फिर Ctrl + V (विंडोज) या Command + V (मैक) दबाएँ। इससे मैप आपके आईफोन के माइनक्राफ्ट PE गेम में एड हो जाएगा।
    • ध्यान रखें कि कुछ माइनक्राफ्ट मैप माइनक्राफ्ट PE के लिए डिज़ाइन नहीं होते हैं। इन मैप को PE पर खेल सकेंगे, लेकिन वे सही से काम नहीं करेंगे।
भाग 4
भाग 4 का 4:

एंड्रॉयड पर इंस्टॉल करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह ऐप ड्रावर में बहुरंगी त्रिकोण के आकार वाला ऐप आइकन है।
    • अगर आपके एंड्रॉयड पर पहले से विनजिप (WinZip) इंस्टॉल है, तो ब्राउज़र को ओपन करने वाले स्टेप पर बढ़ जाएँ।
  2. वह स्क्रीन के टॉप पर है।
  3. टाइप करें: इससे टॉप पर सर्चबार के नीचे विनज़िप आइकन वाला एक ड्रॉप-डाउन मेनू दिखाई देता है।
  4. को टैप करें: आइकन एक शिकंजे में जकड़े हुए एक फ़ोल्डर जैसा दिखता है। इससे विनज़िप ऐप का पेज ओपन हो जाएगा।
  5. को टैप करें: यह हरा बटन ऐप आइकन के नीचे है।
  6. इससे आपके एंड्राइड पर विनज़िप डाउनलोड शुरू करने के लिए कहता है। अब आप मैप डाउनलोड करने के लिए सर्च करना शुरू कर सकते हैं।
  7. गूगल क्रोम और फायरफॉक्स दो प्रचलित ऑप्शन हैं।
  8. कुछ यूजर-क्रिएटेड कंटेंट वाली कॉमन वेबसाइट्स में शामिल हैं:
  9. जो मैप आप डाउनलोड करना चाहते हैं उस पर टैप करें। इससे मैप का पेज ओपन हो जाना चाहिए, जहाँ से आप मैप डाउनलोड कर सकते हैं।
  10. को टैप करें: इससे फाइल को आपके एंड्राइड पर डाउनलोड करने के लिए पूछेगा।
    • कुछ मैप साइट्स पर, आपको Download को क्लिक करने से पहले दूसरी लिंक या मैप इमेज को क्लिक करना पड़ सकता है।
    • Download क्लिक करने के बाद डाउनलोड पेज पर जाने के लिए आपको पेज के ऊपरी-दाएँ कोने में SKIP AD को टैप करना पड़ सकता है।
    • अगर आपके पास Download .ZIP सेलेक्ट करने का ऑप्शन है, तो उसे टैप करें।
  11. इससे ZIP फाइल विनज़िप में ओपन हो जाएगी।
    • आपको आगे बढ़ने के लिए पूछे जाने पर OK को टैप करने की आवश्यकता हो सकती है।
  12. कुछ समय बाद एक पॉप- मेनू दिखाई देगा।
    • आपको ज़िप फोल्डर को व्यू करने के लिए पहले स्क्रीन के ऊपरी-बाएँ कोने में "Back" बटन को टैप करना पड़ सकता है।
  13. को टैप करें: यह पॉप-अप मेनू के टॉप पर है। दूसरा मेनू पॉप अप हो जाएगा।
  14. को टैप करें, फिर UNZIP HERE टैप करे: इससे My Files फोल्डर में फोल्डर अनज़िप हो जाएगा।
  15. वह मैप के नाम के दूसरे फोल्डर से ओपन हो जाना चाहिए। यह मैप फोल्डर है।
    • अगर उससे फाइल्स और फोल्डर्स से भरा एक फोल्डर ओपन होता है, तो पहले फोल्डर पर वापिस जाने के लिए "Back" बटन को टैप करें।
  16. एक पॉप-अप मेनू दिखाई देगा।
  17. को टैप करें: यह मेनू के मिडिल में है।
  18. माइनक्राफ्ट गेम फोल्डर पर जाएँ। ऐसा करने के लिए:
    • Storage को टैप करें।
    • Internal (या SD जहाँ माइनक्राफ्ट सेव है) को टैप करें।
    • नीचे स्क्रॉल करें और games को टैप करें।
    • ' com.mojang को टैप करें।
    • minecraftWorlds को टैप करें।
  19. को टैप करें: इससे माइनक्राफ्ट मैप फोल्डर माइनक्राफ्ट PE ऐप के सेव गेम फोल्डर में पेस्ट हो जाएगा, जिसका मतलब है कि आपको माइनक्राफ्ट PE ऐप के मैप मेनू में मैप मिल सकेगा।

सलाह

  • माइनक्राफ्ट डेस्कटॉप एडिशन के थीम वाले मैप माइनक्राफ्ट PE की रेगुलर वर्ल्डस की तरह दिख सकते हैं।

चेतावनी

  • माइनक्राफ्ट के पुराने वर्जन के लिए डिज़ाइन किए गए मैप नए वर्जन पर और इसके विपरीत काम नहीं भी कर सकते हैं।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,१२९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?