PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ आर्टिकल आपको सिखाता है कि आईफोन या एंड्राइड स्मार्टफोन या टेबलेट पर अपने माइनक्राफ्ट PE में मॉड्स को कैसे एड करना है। ध्यान रखें कि, सॉफ्टवेर और हार्डवेयर दोनों की रेस्ट्रिक्शन की वजह से माइनक्राफ्ट PE के लिए अवेलेबल मॉड्स उनके PC काउंटरपार्ट के मुकाबले टैमर (tamer) होते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

आईफोन पर

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह ऐप आपको अपने आईफोन पर डायरेक्टली माइनक्राफ्ट मॉड्स को डाउनलोड और यूज करने देता है। App Store ऐप को ओपन करें, फिर ये करें:
    • Search को टैप करें।
    • स्क्रीन की टॉप पर सर्च बार को टैप करें।
    • सर्च बार में mcpe addons टाइप करें।
    • Search को टैप करें।
    • "MCPE Addons - Add-Ons for Minecraft" ऐप की दाईं तरफ GET को टैप करें।
    • पूछे जाने पर अपना पासवर्ड या टच आईडी डालें।
  2. ऐप स्टोर में OPEN को टैप करें, या अपने आईफोन की होम स्क्रीन पर पिक्सेलेटेड MCPE एडऑन ऐप आइकन को टैप करें।
  3. कैटेगरी ब्राउज करने के लिए होम स्क्रीन पर नीचे स्क्रॉल करें, या सर्च बार ओपन करने के लिए, स्क्रीन के बॉटम पर Search को टैप करें, जिसमें आप मोड को नाम या डिस्क्रिप्शन से देख सकते हैं।
  4. जो मॉड आप डाउनलोड करना चाहते हैं वह आपको मिल जाने के बाद, उसका पेज ओपन करने के लिए उसे टैप करें।
  5. बटन को टैप करें: यह मॉड प्रीव्यू फोटो के नीचे नारंगी बटन है। इससे एक एडवरटाइजमेंट पेज लॉन्च हो जाएगा।
    • अगर एक से ज्यादा DOWNLOAD बटन है, तो मॉड को कई चीजें डाउनलोड करनी होती हैं, जिसका मतलब है कि पहली डाउनलोड हो जाने के बाद, आपको सेकंड (और आगे के) बटन के लिए इंस्टॉलेशन प्रोसेस को रिपीट करना होगा।
  6. स्क्रीन के ऊपरी-बाएँ या ऊपरी-दाएँ कोने में टाइमर के गायब हो जाने के बाद, स्क्रीन के ऊपरी-दाएँ या ऊपरी-बाएँ कोने में X को टैप करें। अब आप मॉड पेज पर वापस आ जाने चाहिए।
  7. बटन को टैप करें: यह नारंगी DOWNLOAD बटन वाली जगह पर बैंगनी बटन है। स्क्रीन के बॉटम पर एक पॉप-अप मेनू दिखाई देगा।
    • अगर फाइल के कई INSTALL बटन हैं, तो आपको पहली फाइल इंस्टॉल हो जाने के बाद इस ऐप पर वापस आना होगा और इस प्रोसेस को रिपीट करना होगा।
  8. को टैप करें: यह पॉप-अप मेनू में मिलने वाला माइनक्राफ्ट ऐप आइकन है। यह माइनक्राफ्ट ऐप और माइनक्राफ्ट के मॉड दोनों को ओपन कर देगा।
    • आपको माइनक्राफ्ट के ऐप आइकन को देखने के लिए ऑप्शन्श की टॉप रो पर दाएँ स्क्रॉल (बाएँ स्वाइप) करना पड़ सकता है।
    • अगर आपको मेनू में माइनक्राफ्ट नहीं दिखता है, तो स्क्रॉल करके सबसे दाईं तरफ जाएँ, More को टैप करें, और माइनक्राफ्ट की दाईं तरफ सफेद स्विच को टैप करें।
  9. स्क्रीन के टॉप पर आपको "Import Completed" या "Import Successful" दिख जाने के बाद, आप आगे बढ़ सकते हैं।
    • अगर आपके पास कई INSTALL बटन हैं, होम बटन को डबल-प्रेस करें, MCPE एडऑन ऑप्शन को सेलेक्ट करें, अगले INSTALL बटन को टैप करें, और इंस्टालेशन प्रोसेस को रिपीट करें।
  10. आपके मॉड को इंस्टॉल कर लेने के बाद, आप उसे नई वर्ल्ड में ऐसे ओपन कर सकते हैं:
    • Play को टैप करें।
    • Create New को टैप करें।
    • Create New World को टैप करें।
    • नीचे स्क्रॉल करके स्क्रीन की बाईं तरफ Resource Packs या Behavior Packs सेक्शन पर जाएँ।
    • Resource Packs या Behavior Packs को सेलेक्ट करें।
    • एक मॉड सेलेक्ट करें, फिर उसके नीचे को टैप करें।
    • Create को टैप करें।
विधि 2
विधि 2 का 2:

एंड्राइड पर

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह एक फ्री ऐप है जो आपको ऐप में बिल्ट बड़े मॉड डेटाबेस में से मॉड्स को डाउनलोड और इंस्टॉल करने देता है। उसे डाउनलोड करने के लिए, Google Play Store ऐप को ओपन करें, फिर ये करें:
    • सर्च बार को टैप करें।
    • inner core टाइप करें।
    • ड्रॉप-डाउन रिजल्ट्स में Inner Core - Minecraft PE Modes को टैप करें।
    • INSTALL को टैप करें।
    • ACCEPT को टैप करें।
  2. ऐप की डाउनलोडिंग खत्म हो जाने के बाद, गूगल प्ले स्टोर में OPEN को टैप करें, या इनर ऐप आइकन को टैप करें। माइक्रोसॉफ्ट का एक वर्जन ओपन हो जाएगा।
  3. को टैप करें: यह माइनक्राफ्ट मेनू की निचली-दाईं तरफ है। इससे अवेलेबल मॉड्स की एक लिस्ट ओपन हो जाएगी।
  4. मॉड्स को देखने के लिए मॉड्स के पूरे पेज पर स्क्रॉल करें, या मॉड्स के अगले पेज को देखने के लिए मॉड ब्राउज़र के ऊपरी-दाएँ कोने में next >> को टैप करें।
  5. आपको अच्छा मॉड मिल जाने के बाद, उसके पेज को ओपन करने के लिए उसे टैप करें।
    • बुरी बात यह है कि बहुत सारे मॉड के डिस्क्रिप्शन रशियन में होते हैं, इसलिए आपको मॉड्स को रखना है या नहीं जानने से पहले आपको उन्हें ट्राई करना होगा।
  6. को टैप करें: यह मॉड की विंडो के मिडिल में एक लिंक है।
  7. इससे मॉड की डाउनलोडिंग शुरू करने के लिए कहेगा।
  8. मॉड और आपके इंटरनेट कनेक्शन के अनुसार इस प्रोसेस में एक सेकंड से कुछ मिनट लग सकते हैं।
  9. इनर कोर को क्लोज और रीओपन करें: मॉड की इंस्टॉलिंग ख़त्म होने के बाद, मॉड को फुल्ली लोड करने के लिए, आपको इनर कोर को रीस्टार्ट करने के लिए कहेगा।
  10. माइनक्राफ्ट की लोडिंग ख़त्म हो जाने के बाद, Play को टैप करें, Create New को टैप करें, Create New World को टैप करें, और Play को टैप करें। आपका मॉड आपकी करेंट वर्ल्ड में ऑटोमेटिकली अप्लाई हो जाएगा।
    • मॉड की दाईं तरफ गियर आइकन को टैप करके और Delete ऑप्शन को सेलेक्ट करके आप मेन माइनक्राफ्ट PE स्क्रीन पर Inner Core मेनू आइटम में से मॉड को रिमूव कर सकते हैं।

सलाह

  • कुछ मॉड्स आपकी माइनक्राफ्ट वर्ल्ड में कस्टम स्ट्रक्चर एड कर देंगे, जबकि दूसरे वर्ल्ड या गेम को कन्वेंशन्श (जैसे, बंदूकें या वाहन) जो पहले नहीं होते थे, उन्हें एड करके फंडामेंटली बदल सकते हैं।

चेतावनी

  • जो मॉड्स आप माइनक्राफ्ट PE पर डाउनलोड करते हैं, संभवतः वे वैसे प्रभावशाली परिणाम नहीं देंगे, जो वे पीसी दे सकते हैं।
  • एंड्राइड पर इनर कोर यूज करते समय, आपके ऐप का लोड टाइम आपके इंस्टॉल किए गए मॉड्स की संख्या के मुताबिक होगा।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,६८८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?