आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

क्या फेसबुक पर ऐसा कोई वीडियो है, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं? ये बहुत फ्रस्ट्रेटिंग लगता है कि फेसबुक आपको वीडियो को डाउनलोड करने का विकल्प नहीं देता। अच्छी बात ये है कि FBDown.net एक वैबसाइट है, जो आपको फेसबुक से फ्री में वीडियो डाउनलोड करने देती है। आप केवल उन्हीं वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं, जो पब्लिक (public) मौजूद हों। अगर वो वीडियो या अकाउंट प्राइवेट है, तो आप वीडियो को डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। ये विकिहाउ गाइड आपको मुफ्त में फेसबुक से वीडियो डाउनलोड करना सिखाएगी।

विधि 1
विधि 1 का 3:

एंड्रॉइड फोन या टैबलेट इस्तेमाल करना (Using an Android Phone or Tablet)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    फेसबुक एप ओपन करें: इसका एक नीला आइकॉन होता है, जिस पर लोअरकेस "f" बना होता है। अपने एंड्रॉइड फोन या टेबलेट पर फेसबुक एप को ओपन करने के लिए फेसबुक एप आइकॉन पर टैप करें। इसे आप या तो Home स्क्रीन पर या Apps मेनू में पा सकते हैं।
  2. 2
    फेसबुक वीडियो पर नेविगेट करें: इसे वो वीडियो होना चाहिए, जो पब्लिकली उपलब्ध है। आप किसी प्राइवेट वीडियो को या किसी प्राइवेट अकाउंट पर पोस्ट किए वीडियो को नहीं डाउनलोड कर सकते हैं। आप स्क्रीन में सबसे ऊपर मौजूद "Watch" आइकॉन को टैप करके कई सारे वीडियो को पा सकते हैं। इस पर एक आइकॉन होगा, जो एक टीवी की तरह दिखता है। वैकल्पिक रूप से, आप अपने न्यूजफीड में या यूजर की प्रोफ़ाइल पेज या बिजनेस/ओर्गेनाइजेशन पेज में भी वीडियो पर जा सकते हैं।
  3. 3
    टैप करें: ये फेसबुक पोस्ट के ऊपरी दाएँ कोने में आप जिस वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं, उसके साथ में तीन डॉट वाली बटन होगी। ये एक मेनू को डिस्प्ले कर देता है।
  4. 4
    Copy Link टैप करें: ये फेसबुक वीडियो के लिए लिंक को कॉपी कर देता है।
  5. 5
    एक वेब ब्राउज़र ओपन करें: आप किसी भी वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल करके वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं, हालांकि रिकमेंड किया जाता है कि आप गूगल क्रोम या फायरफॉक्स का इस्तेमाल करें।
  6. 6
    सबसे ऊपर एड्रेस बार में FBDown.net के लिए URL (जिसे आप गूगल पर सर्च करके पा सकते हैं) टाइप करें और Go टैप करें: ये आपको अपने वेब ब्राउज़र में FBDown वैबसाइट पर ले जाएगा।
  7. 7
    "Enter Facebook Video Link" लिखे बार पर टैप करें और दबाएँ रखें: ये टेक्स्ट कर्सर के ऊपर एक ऑप्शन बार डिस्प्ले करता है।
  8. 8
    Paste टैप करें: ये फेसबुक वीडियो को बार में पेस्ट कर देता है।
  9. 9
    Download टैप करें: ये बार के सामने मौजूद एक बटन होती है। ये वीडियो को लिंक में प्रोसेस कर देता है। इसमें कुछ मिनट लग सकते हैं।
  10. 10
    Download Video in Normal Quality या Download Video in HD Quality टैप करें और दबाए रखें: नॉर्मल क्वालिटी वीडियो को स्टैंडर्ड डेफ़िनिशन में डाउनलोड करती है। HD क्वालिटी वीडियो को हाइ डेफ़िनिशन में डाउनलोड कर देती है। नॉर्मल क्वालिटी भी ठीक दिखती है, लेकिन ये आपके फोन या टैबलेट पर कम स्पेस लेगा। HD क्वालिटी बेहतर दिखता है, लेकिन ये आपके फोन या टैबलेट पर ज्यादा स्पेस लेता है। अपने आईफोन या आईपैड पर वीडियो को सेव करने के लिए ऑप्शन के साथ में मेनू को डिस्प्ले करने के लिए किसी भी लिंक को टैप करें और दबाए रखें।
    • वैकल्पिक रूप से, आप वीडियो को अपने वेब ब्राउज़र में प्ले करने के लिए किसी भी डाउनलोड लिंक को टैप कर सकते हैं। फिर वीडियो के नीचे मौजूद तीन डॉट वाले आइकॉन पर टैप करें और वीडियो को डाउनलोड करने के लिए Download पर टैप करें।
  11. 11
    Download Link टैप करें: ये उस मेनू में दिखाई देता है, जो आपके डाउनलोड लिंक को टैप करने और दबाए रखने के बाद में सामने आता है। ये एक पॉप-अप मेनू को डिस्प्ले कर देता है।
    • वेब ब्राउज़र के आधार पर, इस पर "Download Link" की जगह पर "Save Link" या ऐसा ही कुछ लिखा रह सकता है।
  12. 12
    Download टैप करें: ये वीडियो को आपके फोन या टैबलेट पर डाउनलोड कर देता है।
    • अपने वीडियो को एक्सेस करने के लिए, अपने एंड्रॉइड फोन या टैबलेट पर Gallery एप ओपन करें। फिर "Downloads" एल्बम ओपन करें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

आईफोन या आईपैड का इस्तेमाल करना (Using iPhone or iPad)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    फायरफॉक्स को डाउनलोड और इंस्टॉल करें: इसे अपने आईफोन या आईपैड पर काम करने के लिए, आपको फायरफॉक्स वेब ब्राउज़र की जरूरत पड़ेगी। फायरफॉक्स App Store पर मुफ्त में उपलब्ध होता है। फायरफॉक्स एक आइकॉन होता है, जो एक फॉक्स के शेप में राउंड फ्लेम या लौ की तरह दिखता है। फायरफॉक्स को डाउनलोड और इंस्टॉल करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
    • App Store ओपन करें
    • Search टैब को टैप करें।
    • सर्च बार में "Firefox" टाइप करें और Go टैप करें।
    • फायरफॉक्स के सामने GET पर टैप करें।
  2. 2
    फेसबुक एप को ओपन करें: इसका एक आइकॉन होता है, जिस पर सफेद "f" बना होता है। फेसबुक ओपन करने के लिए अपनी होम स्क्रीन पर फेसबुक आइकॉन पर टैप करें।
  3. 3
    एक फेसबुक वीडियो पर नेविगेट करें: इसे वो वीडियो होना चाहिए, जो पब्लिकली उपलब्ध है। आप किसी प्राइवेट वीडियो को या किसी प्राइवेट अकाउंट पर पोस्ट किए वीडियो को नहीं डाउनलोड कर सकते हैं। आप स्क्रीन में सबसे ऊपर मौजूद "Watch" आइकॉन को टैप करके कई सारे वीडियो को पा सकते हैं। इस पर एक आइकॉन होगा, जो एक टीवी की तरह दिखता है। वैकल्पिक रूप से, आप अपने न्यूजफीड में या यूजर की प्रोफ़ाइल पेज या बिजनेस/ओर्गेनाइजेशन पेज में भी वीडियो पर जा सकते हैं।
  4. 4
    Share टैप करें: ये एक बटन होती है, जिस पर उस वीडियो वाले पोस्ट के नीचे एक घूमा हुआ तीर होगा, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं। ये आपके फेसबुक फ्रेंड्स की एक लिस्ट डिस्प्ले करता है, जिसके साथ आप अपने वीडियो को शेयर करना चाहते हैं।
  5. 5
    टैप करें: ये पॉप-अप मेनू के ऊपरी-दाएँ कोने में मौजूद तीन डॉट वाला एक आइकॉन होता है। ये और भी शेयरिंग ऑप्शन के साथ में एक मेनू डिस्प्ले कर देता है।
  6. 6
    Copy टैप करें: ये पेपर की दो शीट की तरह दिखने वाले एक आइकॉन के सामने होता है। ये फेसबुक वीडियो के लिए लिंक को कॉपी कर देता है।
    • अगर आपको "Copy" ऑप्शन नहीं दिख रहा है, तो मेनू में More options टैप करें।
  7. 7
    फायरफॉक्स ओपन करें: फायरफॉक्स एक आइकॉन होता है, जो एक फॉक्स के शेप में राउंड फ्लेम या लौ की तरह दिखता है। फायरफॉक्स वेब ब्राउज़र को ओपन करने के लिए Home स्क्रीन पर मौजूद Firefox आइकॉन पर टैप करें।
  8. 8
    सबसे ऊपर एड्रेस बार में FBDown.net के लिए URL (जिसे आप गूगल पर सर्च करके पा सकते हैं) टाइप करें और Go टैप करें: ये आपको फायरफॉक्स वेब ब्राउज़र में FBDown वैबसाइट पर ले जाएगा।
  9. 9
    "Enter Facebook Video Link" लिखे बार पर टैप करें और दबाएँ रखें: ये टेक्स्ट कर्सर के ऊपर एक ऑप्शन बार डिस्प्ले करता है।
  10. 10
    Paste टैप करें: ये फेसबुक वीडियो को बार में पेस्ट कर देता है।
  11. 11
    Download टैप करें: ये बार के सामने वीडियो लिंक के साथ में मौजूद एक बटन होती है। ये वीडियो को लिंक में प्रोसेस कर देता है। इसमें कुछ मिनट लग सकते हैं।
  12. 12
    Download Video in Normal Quality या Download Video in HD Quality टैप करें और दबाए रखें: नॉर्मल क्वालिटी वीडियो को स्टैंडर्ड डेफ़िनिशन में डाउनलोड करती है। HD क्वालिटी वीडियो को हाइ डेफ़िनिशन में डाउनलोड कर देती है। नॉर्मल क्वालिटी भी ठीक दिखती है, लेकिन ये आपके फोन या टैबलेट पर कम स्पेस लेगा। HD क्वालिटी बेहतर दिखता है, लेकिन ये आपके फोन या टैबलेट पर ज्यादा स्पेस लेता है। अपने आईफोन या आईपैड पर वीडियो को सेव करने के लिए ऑप्शन के साथ में मेनू को डिस्प्ले करने के लिए किसी भी लिंक को टैप करें और दबाए रखें।
    • अगर आप इनमें से किसी भी लिंक पर सिंगल टैप करते हैं, तो ये वीडियो को फायरफॉक्स वेब ब्राउज़र में उसे आपकी डिवाइस पर सेव करने का कोई ऑप्शन दिए बिना प्ले कर देगा।
  13. 13
    Download Link टैप करें: ये उस मेनू में दिखाई देता है, जो आपके डाउनलोड लिंक को टैप करने और दबाए रखने के बाद में सामने आता है। ये स्क्रीन में सबसे नीचे एक पॉप-अप मेनू को डिस्प्ले कर देता है।
  14. 14
    Download Now टैप करें: ये वीडियो को आपकी डिवाइस पर डाउनलोड कर देता है।
  15. 15
    डाउनलोड किए वीडियो को एक्सेस करें: आप इस वीडियो को Files एप में फायरफॉक्स के "Downloads" फोल्डर में पा सकते हैं। अपने डाउनलोड हुए फेसबुक वीडियो को एक्सेस करने के लिए इन स्टेप्स को इस्तेमाल करें:
    • Files एप ओपन करें।
    • बाएँ तरफ मौजूद मेनू बार में On my iPhone/iPad टैप करें।
    • Firefox फोल्डर को टैप करें।
    • Downloads फोल्डर को टैप करें।
    • डाउनलोड हुए वीडियो को प्ले करने के लिए उसे टैप करें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

एक कंप्यूटर का इस्तेमाल करना (Using a Computer)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक वेब ब्राउज़र में https://www.facebook.com पर जाएँ: अगर आप लॉगिन हैं, तो इसे आपका न्यूज फीड पेज ओपन हो जाएगा।
    • अगर आप लॉगिन नहीं हैं, तो पेज के ऊपरी दाएँ कोने में अपने ईमेल एड्रेस और पासवर्ड एंटर करें और Log in क्लिक करें।
  2. आप जिस वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं, उस पर जाएँ: इसे वो वीडियो होना चाहिए, जो पब्लिकली उपलब्ध है। आप किसी प्राइवेट वीडियो को या किसी प्राइवेट अकाउंट पर पोस्ट किए वीडियो को नहीं डाउनलोड कर सकते हैं। आप स्क्रीन में सबसे ऊपर मौजूद "Watch" आइकॉन को टैप करके कई सारे वीडियो को पा सकते हैं। इस पर एक आइकॉन होगा, जो एक टीवी की तरह दिखता है। वैकल्पिक रूप से, आप अपने न्यूजफीड में या यूजर की प्रोफ़ाइल पेज या बिजनेस/ओर्गेनाइजेशन पेज में भी वीडियो पर जा सकते हैं।
  3. 3
    क्लिक करें: आप जिस वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं, ये उस पोस्ट के ऊपरी-दाएँ कोने में पोस्ट के साथ में मौजूद तीन डॉट वाला एक आइकॉन होता है। ये एक पॉप-अप मेनू डिस्प्ले कर देता है।
    • अगर पोस्ट में एक से ज्यादा वीडियो हैं, तो आप जिस वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं, उए पहले फुल-स्क्रीन मोड में डिस्प्ले करने के लिए वीडियो पर क्लिक करें।
  4. 4
    Copy Link क्लिक करें: ये फेसबुक वीडियो के लिए लिंक को कॉपी कर देता है।
  5. 5
    वेब ब्राउज़र में FBDown.net के लिए URL (जिसे आप गूगल पर सर्च करके पा सकते हैं) लिखकर इस वैबसाइट पर जाएँ: ये वो वैबसाइट है, जिसे आप फेसबुक वीडियो को डाउनलोड करने के लिए इस्तेमाल करते हैं।
  6. 6
    "Enter Facebook Video Link" लिखे बार में राइट क्लिक करें और Paste क्लिक करें: ये बार में फेसबुक वीडियो के लिंक को पेस्ट कर देता है।
  7. 7
    Download क्लिक करें: ये बार के सामने वीडियो लिंक के साथ में मौजूद एक बटन होती है। ये वीडियो को लिंक में प्रोसेस कर देता है। इसमें कुछ मिनट लग सकते हैं।
  8. 8
    Download Video In Normal Quality या Download Video in HD Quality क्लिक करें: नॉर्मल क्वालिटी वीडियो को स्टैंडर्ड डेफ़िनिशन में डाउनलोड करती है। HD क्वालिटी वीडियो को हाइ डेफ़िनिशन में डाउनलोड कर देती है। नॉर्मल क्वालिटी भी ठीक दिखती है, लेकिन ये आपके कंप्यूटर पर कम स्पेस लेगा। हाइ डेफ़िनिशन क्वालिटी बेहतर दिखती है, लेकिन ये आपके कंप्यूटर पर ज्यादा स्पेस लेता है। स्टैंडर्ड क्वालिटी ज्यादा अच्छी नहीं दिखती है, लेकिन ये आपके कंप्यूटर पर ज्यादा स्पेस नहीं लेती है। डाउनलोड किए वीडियो को अपने वेब ब्राउज़र में प्ले करने के लिए इनमें से किसी भी एक लिंक को क्लिक करें।
  9. 9
    क्लिक करें: ये वीडियो के निचले दाएँ कोने में तीन डॉट वाला एक आइकॉन होता है। ये पॉप-अप मेनू को डिस्प्ले कर देता है।
  10. 10
    Download क्लिक करें: ये वीडियो को डाउनलोड कर देता है। आप अपने वेब ब्राउज़र में या Downloads फोल्डर में वीडियो फ़ाइल को क्लिक करके वीडियो को अंदर प्ले कर सकते हैं।
    • वैकल्पिक रूप से, आप स्क्रीन के सेंटर में वीडियो पर राइट क्लिक कर सकते हैं और Save Video As क्लिक कर सकते हैं। वीडियो के लिए एक फ़ाइल नेम एंटर करें और डाउनलोड लोकेशन सिलेक्ट करें। फिर Save क्लिक करें।

चेतावनी

  • कुछ फेसबुक वीडियो, जैसे कि वो, जिन्हें एडवर्टिजमेंट में पाया जाता है, को टेक्निकली फेसबुक पर होस्ट नहीं किया जाता है और इसलिए फेसबुक के जरिए डाउनलोड किए जाने योग्य नहीं होती है।

संबंधित लेखों

एंड्रॉयड पर पॉर्न ब्लॉक करें (Block Porn on Android)
पॉर्न देखना छोड़ें
मूवी डाउनलोड करें
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिएक्टिवेट करें (Reactivate Instagram Account)
यूजरनेम बनाएँ
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Instagram Par Kaise Kisi Ko Impress Karen)
व्हाट्सएप के फोटो को अपने फोन के फोटो गैलरी में सेव करें (Save Photos from WhatsApp to Your Android Gallery)
किसी का इमेल पता खोजें
पता करें कि क्या कोई स्नैपचैट पर ऑनलाइन है
इन्स्टाग्राम पर किसी को फॉलो करें (Follow Someone on Instagram)
यूट्यूब पर अपने सब्सक्राइबर्स चेक करें (Check Your Subscribers on YouTube)
गूगल क्रोम में किसी वेबसाइट को ब्लॉक करें (Block a Website in Google Chrome)
यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड करें (Download Audio from YouTube)
फेसबुक पेज को डिलीट करें (Facebook Page ko Delete Kaise Kare)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १४,९९९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?