आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

थोड़ी-सी मेहनत और ब्रॉडबैंड कनेक्शन का साथ हो तो आप ऑनलाइन माध्यम से ढेर-सारी फिल्मों और टीवी शोज का मजा मुफ्त में ले सकते हैं । ऐसे बहुत-सारे वेबसाइट्स उपलब्ध हैं जो मुफ्त में विजुअल (visual) मीडिया तक हमारी पहुँच बनाते हैं । बस उन्हें तलाश करने की बात-भर है । नीचे बताये चरणों को पढ़कर जानें कि कैसे मुफ्त में ऑनलाइन फ़िल्में और टीवी कार्यक्रम देखे जा सकते हैं ।

विधि 1
विधि 1 का 4:

वैध तरीकों से विडियो स्ट्रीमिंग करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यूट्यूब, विडियो स्ट्रीमिंग में आज के दौर का सबसे बड़ा और लोकप्रिय स्थल है । ताजेतरीन हिट गानों के साथ-साथ लोकप्रिय संगीत सुनने के लिए भी यह एक अच्छी जगह है ।
    • यूट्यूब होममेड शोज एवं सभी प्रकार की सीरीज (Series) से भरा होता है । आमतौर पर ये प्रोडक्शन की दृष्टि से कम महत्वपूर्ण होते हैं पर, एंटरटेनिंग (entertaining) और इन्फॉर्मेटिव (informative) जरूर होते हैं ।
    • यूट्यूब पर ज्यादातर फ़िल्में तथा मेनस्ट्रीम टीवी शोज मिल सकते हैं परन्तु, कॉपीराइट कारणों से लोकप्रिय व सुप्रसिद्ध सामग्रियों को वेबसाइट से हटा लिया जाता है । हालाँकि बहुत सारी फ़िल्में अब सार्वजनिक क्षेत्र में आ चुकी हैं, जिनपर अब कोई अपना एकाधिकार नहीं जमा सकता ।
  2. हुलु (Hulu), यूट्यूब की ही तरह मेनस्ट्रीम विडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट है जोकि फ्री और प्रोफेशनल कंटेंट के बीच बने गैप (gap) को भरती है । इसमें मुफ्त फिल्मों एवं टीवी शोज के बदलते मेनू के साथ-साथ व्यापक मंथली पे सर्विस (monthly pay service) भी उपलब्ध होती हैं ।
    • हुलु (Hulu) में मुफ्त टीवी शोज की भरमार होती है पर, ए-लिस्ट (A-list) शोज की कमी होती है । आमतौर पर नए और पुराने उपलब्ध शोज को मिलाकर सूची तैयार की जाती है ।
    • हुलु (Hulu) का फ्री फिल्म सेलेक्शन छोटा होता है पर, सर्च करने में आसानी होती है । फिर से, नए-पुराने शीर्षक (titles) मिलने की उम्मीद रखें ।
  3. यह वेबसाइट यूट्यूब को सीधी टक्कर देती है । यूट्यूब की ही भांति विमियो (Vimeo) के सारे कंटेंट मुफ्त होते हैं पर, अपने वीडियो को अपलोड करने हेतु ज्यादा स्पेस पाने और अच्छी क्वालिटी की स्ट्रीमिंग के लिए उपभोक्ता को शुल्क अदा करके अपग्रेड कराना होगा ।
    • विमियो इंडिपेंडेंट, प्रोफेशनल-क्वालिटी वर्क, जैसे आर्टिस्टिक शॉर्ट फिल्मों को गर्वीले विषय के तौर पर दिखाता है । इस पर सामान्य उपभोक्ता द्वारा तैयार ढेरों कंटेंट भी उपलब्ध होते हैं ।
    • टीवी शोज तथा वाइड-रिलीज़ वाली फ़िल्में विमियो पर दुर्लभ होते हैं पर, अस्पष्ट और छोटे बजट वाले प्रोजेक्ट्स (projects) भरे-पड़े होते हैं ।
विधि 2
विधि 2 का 4:

थर्ड पार्टी की वेबसाइटों से स्ट्रीमिंग करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जान लें कि, गैर-क़ानूनी कंटेंट स्ट्रीम करना खतरे से खाली नहीं है: अगर आप किसी मूवी या शो को डाउनलोड करने की बजाय वेबसाइट से स्ट्रीम करते हैं तो कानूनन आप जिम्मेदार नहीं हैं । पर बिना कॉपीराइट वाले विडियो को अन्य उपभोक्ताओं को स्ट्रीम करने हेतु उपलब्ध कराना गैर-क़ानूनी है । पब्लिक परफॉर्मेन्स हेतु विडियो स्ट्रीम करना या इसके किसी भाग को डाउनलोड करना भी गैर-क़ानूनी है । [१]
    • अगर आपके पास किसी विषय से संबंधित अधिकार नहीं हैं तो स्ट्रीमिंग करते समय कानून नाम की तलवार हमेशा आपके गर्दन पर लटकती रहेगी ।
  2. अपने शीर्षक (title) + स्ट्रीमिंग (Streaming) को एकसाथ लिखकर इन्टरनेट पर सर्च करें : ऐसे कई छोटे-छोटे कम्पटीटर वेबसाइट्स हैं जो आपके मनोरंजन के लिए वीडियोज स्ट्रीम करते हैं । सबके सब लगभग फ्री ही हैं। गूगल सर्च द्वारा इनमें से कुछ के बारे में जल्दी ही पता लग जाएगा ।
    • आमतौर पर प्रयुक्त होने वाली वेबसाइटों में प्रोजेक्ट फ्री टीवी (Project Free TV), मेगाशेयर (Megashare), पुटलॉकर (Putlocker), शॉकशेयर (Shockshare), डेलीमोशन (Dailymotion), और वाचकार्टूनऑनलाइन (WatchCartoonOnline) शामिल हैं ।
    • किसी विडियो को ढूँढ़ने के लिए अच्छा टेम्पलेट इस प्रकार होगा – "(movie or show) full (यहाँ या तो *movie* या *episode* लिखें) free." जैसे - "Game of Thrones full episodes free" ।
    • स्पेसिफिक क्वेरीज (specific queries) द्वारा ज्यादा स्पेसिफिक रिस्पांस (responses) मिलेंगे । जैसे - "Game of Thrones full episode 3, season 2, free" ।
  3. किसी स्ट्रीमिंग वेबसाइट पर "download" कभी क्लिक न करें : ये वेबसाइट्स अविश्वसनीय विज्ञापनों और संभावित वायरसों से पोषित होते हैं । आमतौर पर, इन समस्यायों से सामान्य समझ-बूझ का बेहतर इस्तेमाल करके बचा जा सकता है और असमंजस की स्थिति में भी आपको अधूरे लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए । किन चीजों से बचना है, यह जान लेने पर आप सुरक्षात्मक तरीके से अपने विडियो तक पहुँच सकते हैं -
    • डाउनलोड लिंक्स (Download links)
    • विज्ञापन (Advertisements)
    • ऐसे दावे जो आपको "अपने कंप्यूटर की स्पीड बढ़ाएँ" या "ब्राउज़र को अपडेट करें" ।
    • निजी चैट रूम्स (Personalized chat rooms), टेक्स्ट बबल्स (text bubbles), या कन्वर्सेशन्स (conversations) । [२]
    • ऐसे दावे जिनमें आपके "Administrative Privileges" की जरूरत पड़े या जिनमें बताया जाए कि आपके सिस्टम में एक वायरस है जिस कारण क्लीन अप करने की जरूरत है । " [३]
  4. ज्यादातर स्ट्रीमिंग साइट्स असल में उन विडियोज को होस्ट नहीं करते जो आप देखना चाहते हैं । वे किसी फाइलिंग कैबिनेट (filing cabinet) की तरह हैं जो प्रत्येक उपलब्ध फिल्म और एपिसोड के लिंक्स को संभालकर रखते हैं । अपने इन्टरनेट-सर्च में प्राप्त किसी लिंक पर क्लिक करते ही आप ऐसे पेज पर पहुँचेंगे जहाँ ढेर सारे लिंक्स होंगे जैसे विडशेयर (VidShare), पुटलॉकर (PutLocker), मूशेयर (MooShare), आदि । असल विडियो इन्हीं लिंक्स में होते हैं, आमतौर पर इनकी रैंकिंग उपयोगिता (usability) के आधार पर होती है ।
    • प्रत्येक विडियो की बगल में "स्कोर" ("score") होता है, जो उसकी क्वालिटी के बारे में बतलाता है ।
    • कभी भी "download" लिंक या इस लिस्ट के बाहरी लिंक्स पर क्लिक बिलकुल ना करें क्योंकि ये सभी आमतौर पर स्पैम (spam) होते हैं ।
  5. एपिसोड या मूवी के शीर्षक (title) आमतौर पर बोल्ड (bold) और रंगीन (colored) होते हैं। यही आपके काम का लिंक है। यहाँ क्लिक करने पर आप एक नए पेज पर पहुँचेंगे जिसके मध्य में एक रेक्टान्गुलर (rectangular) विडियो प्लेयर होगा ।
    • अगर आप विडियो स्क्रीन वाले पेज पर नहीं पहुँचते हैं तो उसे बंद करके अन्य दूसरे लिंक द्वारा प्रयास करें ।
  6. वेबसाइट पर अन्य बहुत-से बटन होंगे पर, ये विज्ञापनों के लिए हैं। विज्ञापनों के ऊपर दाहिने कोने में छोटे "X" पर क्लिक करके इन्हें बंद किया जा सकता है। हालाँकि प्ले बटन दबते ही इनमें-से बहुत गायब हो जाते हैं। यह आमतौर पर विडियो प्लेयर के नीचे बाएं कोने में पाया जाता है ।
  7. अगर आप अपने पसंदीदा विडियो नहीं ढूँढ पा रहे हैं तो विदेशी वेबसाइट्स के बारे में विचार करें: ऐसे बहुत-से विदेशी खासकर चायनीज (Chinese) और रशियन (Russian) विडियो स्ट्रीमिंग साइट्स हैं जोकि आउट-ऑफ़-डेट कॉपीराइट सुरक्षा सम्बन्धी क़ानून के दायरे में रहकर काम करते हैं । हालाँकि ये अँधेरे में तीर मारने के समान है पर, ये साइट्स कभी-कभार स्ट्रीमिंग मीडिया (खासकर बड़ी फ़िल्में) भी उपलब्ध कराते हैं जो आपको कहीं और से मुफ्त में नहीं मिल सकते ।
    • विदेशी वेबसाइटों का प्रयोग करते समय सावधानी से काम लें: यहाँ मैलवेयर (malware) व स्पाईवेयर (spyware) मिलना आम बात है । कभी भी इन वेबसाइटों से कुछ डाउनलोड ना करें और पक्का कर लें कि आपका एंटीवायरस प्रोग्राम अप टू डेट है ।
    • सामान्य से ज्यादा धीमे लोड टाइम की अपेक्षा रखें: इनमें से अधिकतर साइट्स आउटडेटेड हार्डवेयर का उपयोग करते हैं, जिससे उनके वीडियोज तेज कंप्यूटर पर भी धीमी गति से लोड लेते हैं; जबकि यूट्यूब और अन्य पॉपुलर वेस्टर्न साइट्स ऐसा नहीं करती हैं ।
  8. जान लें कि सर्च इंजन अवैध सामग्री से संबंधित लिंक्स को अक्सर हटा देते हैं: अगर आपको सर्च इंजन पर वर्किंग लिंक प्राप्त करने में बहुत ज्यादा कठिनाई हो रही हो तो, "Read the DMCA complaint" पर क्लिक करें । यहाँ आपको सारे लिंक्स के इकट्ठे लिस्ट मिलेंगे जिन्हें सर्च इंजन को अपने सर्च पेज पर दिखाने की अनुमति नहीं होती है । ये लिंक्स अभी भी काम करते हैं हालाँकि, अगर आप इन्हें सर्च बार में कॉपी व पेस्ट करें तो वे सही पेज पर ले जायेंगे ।
विधि 3
विधि 3 का 4:

मुफ्त में टोरेंट मूवीज और टीवी

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह मानकर चलें कि टोरेंटिंग करना गैर-क़ानूनी है और हमेशा इससे वायरस का खतरा है: कानूनी पचड़ों एवं वायरस के खतरे के कारण, आपको अपने कंप्यूटर पर टीवी और मूवी फाइल्स सीधे डाउनलोड न करने की सलाह दी जाती है । अगर आप पकड़े जाते हैं तो बेहद कठोर जुर्माना और या जेल की सजा भुगतनी पड़ सकती है । फिर भी, संसार-भर में लाखों लोग अपने पसंदीदा मूवीज व टीवी शोज को फ्री में देखने हेतु टोरेंट करते हैं ।
  2. टोरेंट क्लाइंट के माध्यम से ही आप टोरेंट डाउनलोड करते है और फिर उसे देखने योग्य फॉर्मेट में कन्वर्ट करते हैं । इसमें कोई सेंट्रल सर्वर नहीं होता है बल्कि, एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर तक इंफ़ॉर्मेशन शेयर करने का तरीका ही टोरेंट है । अनेकों क्लाइंट्स फ्री में ऑनलाइन उपलब्ध रहते हैं । ज्यादा पॉपुलर क्लाइंट्स में से कुछ हैं -
    • µTorrent
    • Vuze
  3. ऐसे ढेरों वेबसाइट्स हैं जो टोरेंट को लिस्ट करते हैं जिन्हें आप ऑनलाइन "torrent tracker" सर्च करके प्राप्त कर सकते हैं । ऐसे वेबसाइट जहाँ नेविगेट करने में आसानी होती है, बहुत प्रकार के लिंक्स होते हैं, और विज्ञापनों से भरे-पड़े नहीं होते हैं; वो सबसे ज्यादा भरोसेमंद होते हैं ।
  4. ज्यादातर पब्लिक ट्रैकर्स के पास हाल के शोज व मूवीज की कॉपी उनके रिलीज़ होने तुरंत बाद मिल जाएगी ।
    • अपने मनचाहे फाइल को तलाशने हेतु पॉपुलर संक्षिप्त-शब्दों (shorthand) का इस्तेमाल करें । जैसे कि, अगर आपको किसी शो के थर्ड सीजन के दूसरे एपिसोड की जरूरत है तो "show name s03e02" लिखकर सर्च करें ।
  5. टोरेंट पॉपुलर तब होते हैं जब उनके पास "seeders" होते हैं; जोकि अक्सर आपके द्वारा सर्च किये गए शीर्षक (title) के दायीं ओर होता है । आपके डाउनलोड हेतु टोरेंट की स्पीड, उपलब्ध सीडर्स की संख्या पर निर्धारित होते हैं ।
    • ज्यादातर टोरेंट साइट्स आपको पेज के ऊपरी भाग में मौजूद "seeders" शब्द पर क्लिक करने के साथ ही सर्च रिजल्ट्स को छाँटने देता है । अधिक सीडर्स वाले टोरेंट में वायरस की संभावना कम होती है, क्योंकि बहुत-से लोगों ने उसे सफलतापूर्वक इस्तेमाल कर लिया है ।
  6. विडियो के सही ढंग से लोड होने के बारे कन्फर्म होने के लिए कमेंट्स को चेक करें: ज्यादातर वेबसाइट्स में "download torrent" लिंक के नीचे एक कमेंट सेक्शन होता है । यदि दूसरे यूजर को लगता है कि फाइल की क्वालिटी अच्छी है व औरों के काम के लायक है तो ये जानने के लिए जितने कमेंट्स पढ़ना संभव हो, आप पढ़ लें । बहुत साइट्स पर एक रेटिंग सिस्टम होता है जिससे किसी टोरेंट की उपयोगिता जल्दी पता करने में मदद मिल सकती है ।
  7. इससे टोरेंट आपके क्लाइंट विंडो में खुल जाएगा और फाइल खुद-ब-खुद डाउनलोड होने लगेगी । डाउनलोड होने पर आप अपनी विडियो को देख सकते हैं ।
  8. ये फाइलें किसी स्टैंडर्ड टोरेंट फाइल से थोड़ी अलग होती हैं । ये किसी आइडेंटिफायर को, जोकि बिना सेंट्रल ट्रैकर्स के खोजा जा सके, आधार मानते हुए कंटेंट को मैच करते हैं । [४]
विधि 4
विधि 4 का 4:

अपने कंप्यूटर पर मूवीज देखने की क्षमता से आश्वस्त हो लें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यूट्यूब पर आप विडियो स्ट्रीम कर सकते हैं या नहीं, इसका टेस्ट कर लें: यूट्यूब पर विजिट करें और कुछ मिनट लम्बे विडियो का चयन करें । क्या विडियो 10-20 सेकंड्स के अंदर और बिना पॉज (pause) या स्किप (skip) किये लोड होता है ? यदि हाँ, तो आपका कनेक्शन ज्यादातर स्ट्रीमिंग विडियो सर्विसेज के काफी है । और अगर नहीं, तो नए कंप्यूटर अथवा टेक इंटरनेट कनेक्शन पाने के बारे में सोचें ।
  2. अपने कनेक्शन की स्पीड चेक करने हेतु SpeedTest.net विजिट करें और BEGIN TEST वाली हरी बटन पर क्लिक करें । स्पीड 256Kbps से थोड़ा भी कम होना विडियो स्ट्रीमिंग के लिए पर्याप्त नहीं है ।
    • एमबीपीएस (Mbps) केबीपीएस (Kbps) से बड़ा होता है । अगर आपकी संख्या के आगे एमबीपीएस (Mbps) लगा है तो आपकी कनेक्शन स्पीड पर्याप्त है । हालाँकि, 0.535 एमबीपीएस (Mbps) की स्पीड 535.55 केबीपीएस (Kbps) के बराबर ही है ।
    • लगभग सभी नए कंप्यूटर विडियो स्ट्रीमिंग करने हेतु पर्याप्त होते हैं । अगर कंप्यूटर ही आपका समस्या है तो ऐसे कंप्यूटर खरीदें जो नए रहने तक काफी सस्ते हों ।
  3. कभी आपको ऐसा विडियो मिल जाएगा जो किसी ख़ास प्लग-इन (जो आपके कंप्यूटर को उस विडियो को रीड करना सिखाता है) को डाउनलोड किये बिना प्ले ही नहीं होगा । अपडेट करने हेतु तीन मुख्य प्लग-इन्स हैं – माइक्रोसॉफ्ट सिल्वरलाइट (Microsoft Silverlight), डिवएक्स (DivX) और एडोबी फ़्लैश (Adobe Flash); हालाँकि आपको स्कैम से हमेशा सावधान रहना चाहिए ।
  4. अपने कंप्यूटर की सुरक्षा हेतु फ्री एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें: मूवीज या टीवी देखने के आप जितने बड़े शौक़ीन होंगे, असावधानीवश बग्स (bugs) और वायरसों से भरे वेबसाइटों से हानि होने के आसार भी बढ़ जायेंगे । अगर आप विज्ञापनों पर क्लिक करने या उन्हें डाउनलोड करने से बचकर रहें तो इन हानियों से बचा जा सकता है, पर आपको फिर भी तैयार रहना चाहिए ।

सलाह

  • कुछ दिनों पहले तक, यूट्यूब ने अपनी वेबसाइट पर किसी विडियो के लिए लगभग 10 मिनट की लेंग्थ लिमिट (length limit) सेट कर रखी थी । इसे दूसरे अर्थों में समझा जाय तो यूट्यूब पर फ़िल्में हमें कभी-कभार 10 मिनट के कई भागों में बँटी हुई मिलती हैं । अगर आप हरेक को लोड करने के बाद अलग से डील करना चाहते हैं तो, वे सभी अच्छे से काम करते हैं ।

चेतावनी

  • बिना शुल्क दिए मूवीज और टीवी शोज डाउनलोड करना पायरेसी (piracy) होता है, ऐसी गलती बिलकुल ना करें । केवल अच्छे कारणों के लिए ही इस खतरे को मोल लें । याद रखें, पब्लिक लाइब्रेरी सिस्टम और विडियो रेंटल सेवाएँ सस्ती या मुफ्त होने के साथ-साथ पूरी तरह क़ानूनी भी है ।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • कंप्यूटर, जोकि नया हो A computer, preferably a fairly new one
  • ब्रॉडबैंड इन्टरनेट कनेक्शन A broadband Internet connection
  • उपयुक्त सॉफ्टवेयर The proper software

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १२,८०१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?