आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आप अपनी त्वचा को साफ और हेल्दी रखना चाहती हैं -- और अपने मेकअप को भी बिना किसी गड़बड़ के लगाना चाहती हैं-- तो आपको अपने मेकअप ब्रश पर जमे पुराने मेकअप के अवशेष, बैक्टीरिया और दूसरे जर्म्स को हटाने के लिए ब्रश को रेगुलरी साफ करना चाहिए। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि ब्रश को साफ करने के लिए आपको स्टोर से खरीदे एक महंगे क्लींजर का ही इस्तेमाल करना चाहिए। आप चाहें तो अपने घर में ही मौजूद कुछ चीजों की मदद से खुद भी इसे तैयार कर सकती हैं। केवल दो इंग्रेडिएंट्स से क्लीनर का एक बेसिक वर्जन बनाएँ, एक जेंटल क्लींजर के लिए ऑल-नेचुरल इंग्रेडिएंट्स का यूज करें या फिर एक ऐसा स्प्रे बनाएँ, जिसे आप हर दिन अपने ब्रश को स्पॉट क्लीन करने के लिए यूज कर सकें।

सामग्री

  • 2 भाग एंटी-बैक्टीरियल डिश सोप
  • 1 भाग ऑलिव ऑयल
  • ½ कप या 120 ml विच हेजल (witch hazel)
  • 2 चम्मच या 10 ml लिक्विड केस्टाइल सोप (liquid castile soap)
  • 1 कप या 240 ml डिस्टिल्ड वॉटर (distilled water)
  • 1 चम्मच या 5 ml नरिशिंग ऑयल, जैसे कि ऑलिव, जोजोबा या आल्मंड ऑयल
  • 60 ml डिस्टिल्ड वॉटर
  • 150 ml आइसोप्रोपिल अल्कोहल
  • 10 से 15 बूंदें एशेन्सियल ऑयल
विधि 1
विधि 1 का 3:

बेसिक ब्रश क्लीनर तैयार करना (Preparing Basic Brush Cleaner)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक छोटे प्लेट में, 2 भाग एंटी-बैक्टीरियल डिश सोप को 1 भाग ऑलिव ऑयल के साथ मिलाएँ। इन सभी को एक-साथ घुमाकर अच्छी तरह से पूरे मिक्स होने तक मिलाएँ। [१]
    • एंटी-बैक्टीरियल सोप ब्रश पर मौजूद जर्म्स और बैक्टीरिया को खत्म करेगा, जबकि ऑलिव ऑयल जिद्दी मेकअप को हटाने में मदद करेगा, जिससे कि सारे ब्रश एकदम साफ हो जाएँ।
    • क्लीनर मिक्स करने के लिए पेपर प्लेट का इस्तेमाल न करें। ऑयल पेपर में से रिस जाएगा।
  2. Watermark wikiHow to मेकअप ब्रश साफ करने के लिए एक क्लींजर बनाएँ (Makeup Brush Cleanser Banaen)
    आप जिन ब्रश को साफ करने वाले हैं, उन्हें लें और गुनगुने पानी से उन्हें गीला करें। ब्रिसल्स के ऊपर अपनी उँगलियाँ फेर कर उन सभी के अच्छी तरह से गीले होने की पुष्टि करें। [२]
    • ब्रश को गीला करते समय ब्रिसल्स को नीचे की ओर फेस किया रखने का ध्यान रखें। ब्रिसल्स के फेरल, ब्रिसल्स के नीचे वाला हिस्सा, जो उन्हें हैंडल में रोके रखता है, अगर पानी इनके अंदर चला जाएगा, तो इसकी ग्लू लूज होना शुरू हो जाएगी, जिससे ब्रिसल्स निकलने लग जाएंगे।
    एक्सपर्ट टिप

    Katya Gudaeva

    पर्सनल मेकअप आर्टिस्ट
    Katya Gudaeva सिएटल, वाशिंगटन में स्थित एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट है। उन्होंने लगभग 10 वर्षों तक ब्यूटी इंडस्ट्री में काम किया है और जिसमें उन्होंने Microsoft, Amazon, Amy Schumer और Barney New York जैसे क्लाइंट्स के लिए काम किया है।
    Katya Gudaeva
    पर्सनल मेकअप आर्टिस्ट

    हमारे एक्सपर्ट क्या करते हैं : "मैं अपने मेकअप ब्रश को हफ्ते में एक बार धोया करती हूँ। मैं उन सभी को एक-साथ धोती हूँ, इस तरह से मुझे हर बार ये ध्यान नहीं रखना पड़ता है कि कब कौन सा ब्रश साफ किया था और अब किसे धोने की बारी है।"

  3. Watermark wikiHow to मेकअप ब्रश साफ करने के लिए एक क्लींजर बनाएँ (Makeup Brush Cleanser Banaen)
    अपने ब्रश को क्लीनर में डालें और उसे ब्रिसल्स में अंदर तक पहुंचाएँ: सारे ब्रश के ब्रिसल्स को साबुन के मिक्स्चर से कोट करें। फिर, ब्रश को अपनी हाथ की हथेली पर पीछे और सामने चलाकर उनमें अंदर तक क्लीनर पहुंचाएँ। जब तक कि झाग में मेकअप का कलर दिखना शुरू न हो जाए, तब तक ब्रश को अपने हाथों पर चलाते रहें। [३]
    • बहुत ज्यादा गंदे ब्रश के लिए, आपको झाग को पोंछना होगा और ब्रश को फिर से क्लीनर में डुबोना होगा।
  4. Watermark wikiHow to मेकअप ब्रश साफ करने के लिए एक क्लींजर बनाएँ (Makeup Brush Cleanser Banaen)
    जैसे ही साबुन के झाग में कोई भी रंग दिखना बंद हो जाए, अपने ब्रश पर तब तक पानी डालें, जब तक कि ब्रिसल्स में से झाग निकलना बंद न हो जाए। गीले ब्रिसल्स को आराम सेउनके शेप में लाएँ और फिर हवा में सूखने के लिए रखें। [४]
    • अगर हो सके, तो ब्रश को किसी टेबल या काउंटर की किनार पर सीधे रखें, ताकि उनके ब्रिसल्स किनार पर लटकते से रहें। ये जरा भी नमी को फेरल तक अंदर जाने से रोके रखेगा।
विधि 2
विधि 2 का 3:

नेचुरल ब्रश क्लीनर बनाना (Creating Natural Brush Cleaner)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to मेकअप ब्रश साफ करने के लिए एक क्लींजर बनाएँ (Makeup Brush Cleanser Banaen)
    एक मेसन जार में या दूसरे किसी कंटेनर में ½ कप या 120 ml विच हेजल, 2 चम्मच या 10 ml लिक्विड केस्टाइल सोप, 1 कप या 240 ml डिस्टिल्ड वॉटर और 1 चम्मच या 5 ml नरिशिंग ऑयल जैसे कि जोजोबा या आल्मंड ऑयल मिलाएँ। कंटेनर का ढक्कन लगाएँ और उसे अच्छी तरह से हिलाकर सारे इंग्रेडिएंट्स को अच्छी तरह से मिक्स करें। [५]
    • विच हेजल वाला क्लीनर एंटी-बैक्टीरियल होता है, इसलिए ये आपके ब्रश के जर्म्स को खत्म कर देगा। केस्टाइल सोप मेकअप के अवशेषों को और दूसरी गंदगी को हटाएगा। ऑयल मेकअप को तोड़ने में मदद करेगा और ब्रश को कंडीशन करने में भी मदद करेगा।
    • क्योंकि ऑयल दूसरे इंग्रेडिएंट्स से अलग भी हो सकता है, इसलिए क्लीनर को यूज करने से पहले उसे हमेशा अच्छी तरह से हिलाकर मिला लिया करें।
  2. Watermark wikiHow to मेकअप ब्रश साफ करने के लिए एक क्लींजर बनाएँ (Makeup Brush Cleanser Banaen)
    आप जब अपने ब्रश को साफ करने को तैयार हो जाएँ, तब क्लीनर को एक छोटे बाउल या कप में निकालें। ब्रश को क्लीनर में डालें और उसे 5 से 10 मिनट के लिए सोखने दें। [६]
    • अगर आप चाहें तो क्लीनर को एक स्प्रे बॉटल में रख सकते हैं, उसे अपने ब्रश पर स्प्रे करें और फिर ब्रिसल्स को टॉवल के ऊपर रगड़ें।
  3. सारे ब्रश को कुछ मिनट तक सोखने देने के बाद, उन्हें क्लीनर से बाहर निकालें। सिंक में उन पर गुनगुना पानी डालकर, उन्हें अच्छे से साफ करें और फिर गीले ब्रिसल्स को आराम से अपनी उँगलियों से शेप दें। ब्रश को एक काउंटर या टेबल पर रखकर हवा में सूखने दें। [७]
    • ध्यान रखें कि ब्रश को सीधा रखकर हवा में न सुखाएँ। पानी ब्रश के फेरल तक बहकर जा सकता है, जिसकी वजह से ब्रिसल्स निकलना शुरू हो सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

डेली ब्रश क्लीनर बनाना (Mixing Up Daily Brush Cleaner)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to मेकअप ब्रश साफ करने के लिए एक क्लींजर बनाएँ (Makeup Brush Cleanser Banaen)
    एक साफ प्लास्टिक या ग्लास स्प्रे बॉटल में 150 ml आइसोप्रोपिल अल्कोहल डालें। ध्यान रखें कि बॉटल में ऊपर इतनी जगह रहना चाहिए कि आप उसमें पानी और ऑयल भी एड कर सकें। [८]
    • बेस्ट रिजल्ट्स के लिए, ब्रश क्लीनर स्प्रे में 70% आइसोप्रोपिल अल्कोहल का इस्तेमाल करें। अल्कोहल ब्रश के लिए एक डिसिन्फ़ेक्ट नहीं करता है; ये क्लीनर को ज्यादा तेजी से सूखने में भी मदद करता है, जिससे आप अपने ब्रश को स्पॉट क्लीन कर सकते हैं और उन्हें तुरंत इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
    • आपकी स्प्रे बॉटल में करीब 240 ml तक लिक्विड समाना चाहिए।
  2. Watermark wikiHow to मेकअप ब्रश साफ करने के लिए एक क्लींजर बनाएँ (Makeup Brush Cleanser Banaen)
    स्प्रे बॉटल में अल्कोहल रखकर, 60 ml डिस्टिल्ड वॉटर और 10 से 15 बूंदें आपके फेवरिट एशेन्सियल ऑयल की उसमें मिलाएँ। बॉटल को अच्छी तरह से हिलाकर सारे इंग्रेडिएंट्स के अच्छी तरह से मिक्स होने की पुष्टि करें। [९]
    • एशेन्सियल ऑयल क्लीनर में मौजूद अल्कोहल की महक को ढंकने का काम करता है, इसलिए आपको जो भी महक अच्छी लगती हो, उसी का इस्तेमाल करें। हालांकि, आपको यूकेलिप्टस, पेपरमिंट, लेवेंडर या टी ट्री ऑयल जैसे किसी एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टी वाले एक ऑयल का यूज करना चाहिए।
    • क्योंकि ऑयल दूसरे इंग्रेडिएंट्स से अलग भी हो सकता है, इसलिए इसे स्प्रे को यूज करने से पहले उसे हमेशा अच्छी तरह से हिलाकर मिला लिया करें।
  3. Watermark wikiHow to मेकअप ब्रश साफ करने के लिए एक क्लींजर बनाएँ (Makeup Brush Cleanser Banaen)
    सारे ब्रश पर क्लीनर से स्प्रे करें और फिर उन्हें एक टॉवल पर रगड़ें: क्लीनर का इस्तेमाल करने के लिए, ब्रश की ब्रिसल्स पर इसे हल्का सा स्प्रे करें। एक टॉवल या पेपर टॉवल पर ब्रशेस को आगे और पीछे चलाएं। ब्रश को एक मिनट के लिए हवा में सूखने दें और फिर ब्रश को हमेशा की तरह यूज करें। [१०]
    • सफाई करने के बाद ब्रश के ब्रिसल्स को को फील करके उनके पूरे सूखे होने की पुष्टि कर लें।

सलाह

  • अपने मेकअप ब्रश पर मौजूद मुहाँसे, स्किन इरिटेशन और इन्फेक्शन पैदा करने वाले बैक्टीरिया और जर्म्स से छुटकारा पाने के लिए जरूरी है कि ब्रश को हर हफ्ते धोया जाए। ब्रश को साफ करने के लिए हफ्ते में कम से कम एक बार उन्हें डीप क्लीन करें।
  • डेली ब्रश क्लीनर स्प्रे जल्दी में अपने ब्रश की सफाई करने के लिए अच्छे होते हैं। ये मेकअप करते समय ब्रश पर लगे एक कलर को हटाने के लिए भी अच्छा होता है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

बेसिक ब्रश क्लीनर

  • एक छोटी प्लेट
  • एक चम्मच
  • पानी

नेचुरल ब्रश क्लीनर

  • मेसन जार या और दूसरा कोई कंटेनर
  • पानी

डेली ब्रश क्लीनर

  • स्प्रे बॉटल
  • टॉवल या पेपर टॉवल

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,१५८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?