आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकिहाउ आपको मेगा (MEGA) क्लाउड स्टोरेज अकाउंट सेटअप करना और उसका यूज करना सिखाएगा। मेगा क्लाउड आपको 50 गीगाबाइट्स तक की फाइल्स को फ्री में स्टोर करने देता है।

विधि 1
विधि 1 का 6:

एक अकाउंट तैयार करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने कंप्यूटर के वेब ब्राउज़र में https://mega.nz/ पर जाएँ।
  2. क्लिक करें: आप इस रेड बटन को पेज के बीचों-बीच पाएंगे। ऐसा करते ही एक अकाउंट क्रिएशन पेज खुल जाएगा।
  3. इन टेक्स्ट बॉक्सेस को भरें:
    • First Name और Last Name — आपका फर्स्ट और लास्ट नेम एंटर करें।
    • E-Mail — आपका एक ऐसा चालू ईमेल एड्रेस एंटर करें, जिस पर आपको एक्सेस हो।
    • Password — एक स्ट्रॉंग पासवर्ड टाइप करें।
    • Retype Password — पासवर्ड को एक बार फिर से एंटर करें, ताकि आपके द्वारा टाइप किए गए दोनों पासवर्ड्स के एक-दूसरे से मैच होने की पुष्टि हो जाए।
  4. ये बॉक्स पेज में नीचे ही कहीं पर मौजूद होगा।
  5. क्लिक करें: ये पेज में नीचे मौजूद होगा। ऐसा करते ही एक मेगा अकाउंट तैयार हो जाएगा।
  6. अपने मेगा अकाउंट को एक्सेस करने के लिए, आपको ऐसा करते हुए, अपने ईमेल एड्रेस को वेरिफ़ाई करना होगा:
    • उस ईमेल एड्रेस का इनबॉक्स खोलें, जिसे आपने "E-Mail" टेक्स्ट बॉक्स में टाइप किए है और जरूरत पड़ने पर साइन इन भी करें।
    • "MEGA" से आई हुई MEGA Email Verification Required को क्लिक करें।
    • ईमेल की बॉडी में मौजूद रेड Verify my email बटन को क्लिक करें।
  7. पेज के बीच में मौजूद "Password" टेक्स्ट बॉक्स में, आपके मेगा अकाउंट के पासवर्ड को टाइप करें।
  8. क्लिक करें: ये "Password" टेक्स्ट फील्ड के नीचे मौजूद एक रेड बटन होगी। ऐसा करते ही आप अकाउंट पैकेज सिलेक्शन पेज पर चले जाएंगे।
  9. क्लिक करें: ये ऑप्शन पेज के लेफ्ट साइड पर होगा। इसे क्लिक करते ही फ्री मेगा पैकेज सिलेक्ट हो जाता है और आपको आपके मेगा स्टोरेज पर ले जया जाता है, जहां आप फ़ोल्डर्स तैयार करना और फाइल्स अपलोड करना शुरू कर सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 6:

फ़ोल्डर्स तैयार करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. क्लिक करें: आप इस टैब को आपके मेगा पेज के अपर-राइट साइड में पाएंगे। ऐसा करते ही एक पॉप-अप विंडो खुल जाएगी।
  2. पॉप-अप विंडो में वो नाम टाइप करें, जिसे आप आपके फोल्डर के लिए यूज करना चाहते हैं।
  3. क्लिक करें: ये पॉप-अप विंडो में नीचे मौजूद होगा। मेगा विंडो के बीच में आपका फोल्डर नजर आएगा।
  4. ऐसा करने के लिए फोल्डर पर डबल-क्लिक करें।
    • इसी तरीके से आप कई सारे मेगा फ़ोल्डर्स को खोल सकते हैं।
  5. एक बार फिर से अपने मेगा स्टोरेज मेन पेज पर वापस जाएँ: ऐसा करने के लिए पेज के अपर-लेफ्ट साइड में मौजूद क्लाउड की तरह दिखने वाले आइकॉन को क्लिक करें।
  6. किसी भी एक एरिया में फ़ोल्डर्स और फाइल्स की वर्टीकल लिस्ट को देखने के लिए क्लिक करें, या फिर फ़ाइल आइकॉन्स की एक ग्रिड देखने के लिए अपर-राइट साइड पर मौजूद ⋮⋮⋮ क्लिक करें।
  7. अपने माऊस कर्सर को फोल्डर के ऊपर से लेकर जाएँ और के नजर आने पर उसे क्लिक करें, फिर अपनी जरूरत के हिसाब से इनमें से किसी एक ऑप्शन को सिलेक्ट करें:
    • Rename — ये आपको फोल्डर का नाम बदलने देता है।
    • Move — एक मेन्यू खोलता है, जिसे आप फोल्डर की डिफरेंट लोकेशन पर सिलेक्ट कर सकते हैं।
    • Copy — फोल्डर को और उसके कंटेंट्स को कॉपी करता है। एक कॉपी किए हुए फोल्डर को मेगा स्टोरेज में किसी भी जगह पर पेस्ट किया जा सकता है।
    • Remove — फोल्डर को Rubbish Bin में भेज देता है।
विधि 3
विधि 3 का 6:

फाइल्स अपलोड करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप अपने मेगा स्टोरेज के किसी खास फोल्डर में एक फ़ाइल को अपलोड करना चाहते हैं, तो पहले उस फोल्डर पर डबल-क्लिक करके, उसे खोलें।
  2. क्लिक करें: इस ऑप्शन को आप पेज के अपर-राइट साइड में पाएंगे।
    • अगर आप एक पूरे फोल्डर को अपलोड करना चाहते हैं, तो फिर Folder Upload क्लिक करें।
  3. अपने कंप्यूटर पर फ़ाइल की लोकेशन पर चले जाएँ, फिर आपके द्वारा अपलोड किए जाने वाली फ़ाइल को एक बार क्लिक करें।
    • एक-साथ काफी सारी फाइल्स को एक बार में सिलेक्ट करने के लिए, यूज किए जाने वाली हर एक फ़ाइल को क्लिक करते हुए, या तो Ctrl (विंडोज) या फिर Command (मैक) को दबाकर रखें।
  4. क्लिक करें: ये विंडो के बॉटम-राइट कॉर्नर में होगा। आपके द्वारा चुनी हुई फाइल्स मेगा पर अपलोड होना शुरू हो जाएंगी।
    • अगर आप एक पूरे फोल्डर को अपलोड कर रहे हैं, तो आप Upload को क्लिक करेंगे।
  5. इसमें कुछ सेकंड्स से लेकर कई घंटों तक का वक़्त लग सकता है, जो कि पूरी तरह से आपके इंटरनेट की स्ट्रेंथ पर और फ़ाइल (फाइल्स) के साइज़ पर डिपेंड करता है।
  6. अगर आप मेगा से फाइल्स को हटाना चाहते हैं, तो आप उन्हें Rubbish Bin में मूव कर सकते हैं:
    • अपने माऊस कर्सर से फ़ाइल को सिलेक्ट करें।
    • फ़ाइल के लोअर-राइट कॉर्नर में क्लिक करें।
    • सामने आने वाले ड्रॉप-डाउन मेन्यू में Remove क्लिक करें।
    • प्रॉम्प्ट होने पर Yes क्लिक करें।
  7. "Rubbish Bin" आइकॉन, जो कि विंडो के बॉटम-लेफ्ट कॉर्नर पर, एरो (तीर) से बने हुए ट्राएंगल की तरह नजर आता है, को क्लिक करें, पेज के अपर-राइट साइड में Clear the rubbish bin क्लिक करें और फिर पूछे जाने पर Empty क्लिक करें।
विधि 4
विधि 4 का 6:

फाइल्स डाउनलोड करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप जिस फ़ाइल को डाउनलोड करना चाहते हैं, उसकी लोकेशन पर जाएँ।
    • जैसे कि, अगर वो फ़ाइल किसी एक फोल्डर में है, तो फिर उसी फोल्डर को खोलें।
  2. उस फ़ाइल को एक बार क्लिक करें, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं। ऐसा करने से फ़ाइल सिलेक्ट हो जाएगी।
    • अगर आप ग्रिड व्यू यूज कर रहे हैं, तो आपके द्वारा फ़ाइल के आइकॉन को, न कि फ़ाइल के नाम को क्लिक किए जाने की पुष्टि कर लें।
    • अगर आप चाहें तो डाउनलोड किए जाने वाली हर एक फ़ाइल को क्लिक करते हुए, या तो Ctrl (विंडोज) या फिर Command (मैक) को दबाकर रखकर, मल्टीपल फाइल्स को सिलेक्ट कर सकते हैं।
  3. क्लिक करें: ये आइकॉन या तो फ़ाइल के लोअर-राइट कॉर्नर (ग्रिड व्यू) पर होगा, या फिर फ़ाइल नेम के दूर-राइट साइड (लिस्ट व्यू) पर होगा। एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू सामने आएगा।
  4. सिलेक्ट करें: ये ड्रॉप-डाउन मेन्यू में होगा। ऐसा करते ही सामने एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू आ जाएगा।
  5. पॉप-आउट मेन्यू में, फ़ाइल को जैसे के तैसे डाउनलोड करने के लिए Standard Download क्लिक करें या फिर फ़ाइल को एक ज़िप (ZIP) फोल्डर में डाउनलोड करने के लिए Download as ZIP क्लिक करें। फ़ाइल डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी।
विधि 5
विधि 5 का 6:

फाइल्स शेयर करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उस फ़ाइल या फोल्डर पर जाएँ, आप जिसे किसी दूसरे मेगा यूजर के साथ में शेयर करना चाहते हैं।
  2. उस फ़ाइल या फोल्डर के आइकॉन को क्लिक करें, जिसे आप शेयर करना चाहते हैं।
  3. क्लिक करें: ये आइकॉन या तो फ़ाइल के लोअर-राइट कॉर्नर (ग्रिड व्यू) पर होगा, या फिर फ़ाइल नेम के दूर-राइट साइड (लिस्ट व्यू) पर होगा। एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू सामने आएगा।
  4. क्लिक करें: ये ऑप्शन ड्रॉप-डाउन मेन्यू में होगा। ऐसा करते ही सामने एक शेयरिंग पॉप-अप मेन्यू आ जाएगा।
  5. पॉप-अप मेन्यू में बीच में मौजूद टेक्स्ट बॉक्स में उस इंसान का ईमेल एड्रेस एंटर करें, जिसके साथ आप आपकी फ़ाइल या फोल्डर को शेयर करना चाहते हैं।
    • आप चाहें तो हर एक ईमेल एड्रेस एंटर करने के बाद, Tab की (key) को दबाकर एडिशनल ईमेल एड्रेस भी एड कर सकते हैं।
  6. Read-only बॉक्स क्लिक करें, फिर इनमें से किसी एक ऑप्शन को सिलेक्ट करें:
    • Read-only — वो इंसान, जिसके साथ में आप आपके इस फ़ाइल या फोल्डर को शेयर कर रहे हैं, वो शेयर हुए आइटम को देख तो सकेगा, लेकिन एडिट नहीं कर सकेगा।
    • Read & Write — वो इंसान, जिसके साथ में आप आपके इस फ़ाइल या फोल्डर को शेयर कर रहे हैं, वो शेयर हुए आइटम को देख भी सकेगा और एडिट भी कर सकेगा।
    • Full access — वो इंसान, जिसके साथ में आप आपके इस फ़ाइल या फोल्डर को शेयर कर रहे हैं, वो शेयर हुए आइटम को देख सकेगा, एडिट कर सकेगा, डिलीट कर सकेगा और उसे डाउनलोड भी कर सकेगा।
  7. क्लिक करें: ये विंडो के बॉटम-राइट कॉर्नर में होगा। ये आपके द्वारा एंटर किए गए ईमेल एड्रेस पर एक शेयरिंग लिंक भेज देगा।
    • आपके द्वारा भेजे जाने वाले फ़ाइल और फोल्डर को पाने वाले इंसान के द्वारा इन्हें देख सकने के लिए, उनका मेगा अकाउंट होना जरूरी है।
विधि 6
विधि 6 का 6:

मेगा मोबाइल एप (MEGA Mobile App) यूज करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. मेगा का आईफोन और एंड्रॉइड, दोनों ही प्लेटफॉर्म्स के लिए एक फ्री मोबाइल एप है। इसे डाउनलोड करने के लिए, अपने आईफोन का एपस्टोर (App Store) या आपके एंड्रॉइड, का गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) खोलें, फिर ऐसा करें:
    • iPhone Search टैप करें, सर्च बार टैप करें, mega cloud storage टाइप करें और Search टैप करें, "MEGA" हैडिंग के राइट में GET टैप करें और पूछे जाने पर आपकी टच आईडी और पासवर्ड एंटर करें।
    • Android — सर्च बार टैप करें, mega cloud टाइप करें, सर्च रिजल्ट में MEGA टैप करें, INSTALL टैप करें, और पूछे जाने पर ACCEPT टैप करें।
  2. मेगा एप आइकॉन, जो कि व्हाइट सर्कल पर, एक रेड "M" बना हुआ दिखता है, को टैप करें। ऐसा करते ही एक मेगा लॉगिन पेज खुल जाएगा।
  3. दिए हुए टेक्स्ट बॉक्सेस में आपका ईमेल एड्रेस और पासवर्ड एंटर करें, फिर आपके मेगा अकाउंट पर लॉगिन करने के लिए Login टैप करें।
    • एंड्रॉइड पर, आप आपके अकाउंट क्रेडेंशियल्स एंटर करने से पहले, LOGIN टैप करेंगे।
  4. अगर आप से, आपके मेगा को आपके फोन का कैमरा, फ़ोटोज़ और/या और दूसरी सर्विसेज को यूज करने देने की परमिशन देने के लिए कहा जाता है, तो पूछे जाने पर OK या Allow टैप करें।
    • अगर ऑटोमेटिक वीडियो अपलोड्स के लिए पूछा जाता है, तो आगे बढ़ने के लिए Skip टैप करें।
  5. आप ऐसा करके, अपने मेगा स्टोरेज में एक नया, एंप्टी फोल्डर तैयार कर सकते हैं।
    • स्क्रीन के टॉप-राइट कॉर्नर में, या टैप करें।
    • New Folder (आईफोन) या Create new folder (एंड्रॉइड) टैप करें।
    • फोल्डर के लिए नाम एंटर करें।
    • Create टैप करें।
  6. डेस्कटॉप की तरह ही, आप अपने स्मार्टफोन या टैबलेट से मेगा पर फाइल्स अपलोड कर सकते हैं:
    • स्क्रीन के टॉप-राइट कॉर्नर में, या टैप करें।
    • Upload टैप करें।
    • एक लोकेशन सिलेक्ट करें।
    • एक फ़ाइल सिलेक्ट करें।
    • अगर फ़ाइल को सिलेक्ट करने से फ़ाइल ऑटोमेटिकली अपलोड नहीं हो रही है, तो फ़ाइल को अपलोड करने के लिए Upload टैप करें।
  7. ये "Trash" सेक्शन का मेगा वर्जन है। किसी आइटम को डिलीट करने के लिए, ऐसा करें:
    • उस आइटम को तब तक टैप और होल्ड करके रखें, जब तक कि चेकमार्क सामने न आ जाए।
    • स्क्रीन के बॉटम-राइट कॉर्नर में Rubbish Bin आइकॉन को टैप करें (एंड्रॉइड पर, टैप करें और फिर ड्रॉप-डाउन मेन्यू से Move to rubbish bin टैप करें)।
    • जब कहा जाए, तब OK टैप करें (एंड्रॉइड पर, इसकी जगह पर REMOVE टैप करें)।
  8. अगर आपने किसी आइटम को Rubbish Bin में मूव किया है, तो आप ऐसा करके, उसे क्लियर कर सकते हैं:
    • स्क्रीन के टॉप-राइट कॉर्नर में, टैप करें (एंड्रॉइड पर, स्क्रीन में सबसे ऊपर से RUBBISH BIN टैप करें और फिर अगले स्टेप को स्किप कर दें)।
    • ड्रॉप-डाउन मेन्यू में Rubbish Bin टैप करें।
    • अगर आपसे आपका अकाउंट अपग्रेड करने का बोला जाए, तो Skip टैप करें।
    • स्क्रीन के टॉप-राइट कॉर्नर पर चेकमार्क आइकॉन को टैप करके, आइटम्स को सिलेक्ट करें और फिर हर उस आइटम को टैप करें, जिन्हें आप हटाना चाहते हैं (एंड्रॉइड पर, किसी भी आइटम को सिलेक्ट करने के लिए, उसे टैप और होल्ड करें)।
    • स्क्रीन के बॉटम-राइट कॉर्नर में Trash आइकॉन को टैप करें (एंड्रॉइड पर, स्क्रीन के अपर-राइट कॉर्नर पर X टैप करें)।
    • पूछे जाने पर OK टैप करें (एंड्रॉइड पर, इसकी जगह पर REMOVE टैप करें)।
  9. डेस्कटॉप की तरह से एकदम हटके, आपको एक लिंक को फ़ाइल में कॉपी करना होगा और फिर इसे डाइरैक्टली उस इंसान को भेज दें, जिसका मेगा अकाउंट है:

सलाह

  • एक मंथली फीस से, आप और ज्यादा स्टोरेज शामिल करने और फास्टर फ़ाइल अपलोड्स के लिए आपके अकाउंट को अपग्रेड कर सकते हैं।

चेतावनी

  • अगर आप आपके मेगा अकाउंट के पासवर्ड को भूल गए हैं, तो फिर आप मेगा रीसेट की के बिना इसे रिकवर या रीसेट नहीं कर सकेंगे। आप आपके कंप्यूटर पर मेगा अकाउंट खोलकर, पेज के अपर-लेफ्ट साइड पर M आइकॉन क्लिक करके, पेज के सबसे लेफ्ट सेक्शन से Backup Key सिलेक्ट करके और फिर Save file क्लिक करके, एक रीसेट की डाउनलोड कर सकते हैं।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,३११ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?