मेसी जूड़ा (messy bun), बालों को ऊपर रखने की एक ऐसी हेयरस्टाइल है, जिसे आप खुद से ही, अपने घर पर भी कर सकती हैं और ये आर्टिकल आपको उसे करने का तरीका बताएगा! इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता, कि आप आपके मेसी जूड़े को कैसे एक-साथ लाती हैं, आखिरी में आपको जो परिणाम मिलेगा, उससे आपको कम्फ़र्टेबल और ग्लैमरस फीलिंग आएगी।
चरण
अपना मेसी जूड़ा बनाने की तैयारी करना (Preparing to Create Your Messy Bun)
-
एकदम परफेक्ट स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स चुनें: ये ऐसी चीजों की एक लिस्ट है, जो चीज़ें पहले से ही आपके घर में मौजूद होती हैं। अगर आपके पास में ये सारी चीज़ें नहीं भी हैं, तो कोई बात नहीं, मेसी जूड़ा सिर्फ आपकी उँगलियों और एक रबर बैंड से भी बड़ी आसानी से बन जाता है। साथ ही इन सारी चीजों को भी आपकी लोकल मेडिकल स्टोर से भी बड़ी आसानी से पाया जा सकता है। अगर आप शादी, या ऐसे ही किसी बड़े फंक्शन के लिए मेसी जूड़ा बनाने के बारे में सोच रही हैं, तो फिर आपको जरा और प्लान करना चाहिए और एक ऐसी स्टोर की तलाश करना चाहिए, जिसमें आपको ऐसे ही हेयर केयर प्रोडक्ट्स और एक्सेसरीज़ मिल जाएँ। [१] X रिसर्च सोर्स
- एक जल्दी और आसानी से होने वाले मेसी जूड़े के लिए, आपको लगभग सिर्फ 5 मिनट्स, आपकी उँगलियों और एक रबर बैंड की जरूरत होगी।
- अगर आपके पास में और भी वक़्त है, तो एक सॉफ्ट ब्रश, एक चौड़े दांतों वाली कंघी और एक इलास्टिक पोनीटेल होल्डर भी रख लें। बिना मेटल की पकड़ वाला रबर बैंड, आपके बालों पर नुकसान पहुँचने की संभावना को कम रखेगा।
सलाह: मेसी बन में दो दिन पहले धोए हुए बाल जरा ज्यादा अच्छी तरह से काम करते हैं। [२] X रिसर्च सोर्स
-
एक और भी सलीकेदार लुक (sophisticated look) तैयार करें: एक लाइट-वेट मूज (mousse) चुनें, जो आपके बालों को आसानी से हैंडल होने लायक बना सके, इसके बाद भी आपके बाल एकदम सॉफ्ट और नेचुरल लगें। एक्सट्रा वजन पाने के लिए, एक ऐसा मूज चुनें, जिस पर उसमें वॉल्यूमाइजिंग एजेंट होने की जानकारी दी हुई हो। ये मूज की बॉटल पर ही दिख जाएगा। अगर आपके बाल बहुत सॉफ्ट और पतले हैं या फिर आप आपके मेसी जूड़े को ज्यादा देर तक बनाए रखना चाहती हैं, तो फिर एक ऐसा हेयरस्प्रे ले आएँ, जिसे आप आपके मेसी जूड़े को एकदम परफेक्ट बनाए रखने की पुष्टि के लिए इस्तेमाल कर सकें।
- और भी नेचुरल लुक के लिए, मिनिमम बिल्ड अप के लिए एक माइक्रो-फाइन मिस्ट के साथ एक हेयर स्प्रे चुनें, जिसे आप लगा सकें और अपने बालों को धोए बिना फिर से लगा सकें।
- एक और भी एक्सट्रीम नुकीले लुक के लिए, एक ऐसा हेयरस्प्रे चुनें, जो बालों को कड़क किए बिना, भारी मात्रा में वॉल्यूम देता हो।
- अगर आपके बाल बहुत ज्यादा सॉफ्ट या अभी-अभी धोए हुए हैं, तो ऐसे में आप टेक्सचर एड करने के लिए ड्राई शैम्पू या हेयर साल्ट स्प्रे भी इस्तेमाल करके देख सकती हैं। (ऑप्शनल)
-
अपने मेसी जूड़े की डिजाइन में कुछ ओरिजनल, ग्लैमर या नयापन जोड़ें: कुछ प्लेन बॉबी पिन्स, डेकोरेटिव फ्लावर्स, ब्लिंग-जेम लगी हुई हेयर पिन्स, छोटे सजाने लायक हेयर क्लिप्स या ऐसे ही कुछ दूसरे हेयर आइटम्स खरीद लाएँ। [३] X रिसर्च सोर्स इस तरह की चीजों की तलाश करते वक़्त उनके एकदम डेलीकेट और क्लासी होने का ध्यान रखें। (ऑप्शनल)
-
एक जल्दी होने वाला, सिम्पल, एलिगेन्ट लुक बनाएँ: अपने बालों की कंघी करने के लिए, अपनी उँगलियों का इस्तेमाल करें और अपने पीछे के बालों से एक पोनीटेल बना लें। अपना रबर बैंड अपने करीब ही रखें या फिर आप जिस कलाई से अपने बालों को इकट्ठा कर रही हैं, उस पर एक इलास्टिक होल्डर लपेट लें। जब आप आपके सारे बालों को साथ में ले आएँ, फिर उनके चारों तरफ तब तक रबर-बैंड को ऐसे लपेटें, जब तक कि आपके सारे बाल एकदम अच्छे से बंधे हुए, लेकिन टाइट नहीं महसूस होने लगें। [४] X रिसर्च सोर्स
-
जूड़ा ऊपर ले आएँ: फिर, आप आपकी पोनीटेल को एक अकेली स्ट्रिप में लेकर आ सकती हैं और फिर उसे अपने रबर बैंड के चारों तरफ लपेटकर और इसके आखिरी छोर को रबर बैंड के अंदर दबा सकती हैं; या फिर जब आप आपकी शुरुआती पोनीटेल बनाएँ, तब रबर-बैंड के आखिरी राउंड के साथ, अपने बालों को पूरा मत खींचें - जिससे बालों में एक बड़ा बाउन्सी लूप सा बन जाए।
- इसके बाद अपने जूड़े को और भी बड़ा बनाने के लिए इस लूप को आगे इलास्टिक पोनीटेल होल्डर से खींचें या/और फिर एक अल्टिमेट मेसी जूड़ा बनाने के लिए, उसमें से कुछ लटों को ऐसे ही गिरने दें।
- जूड़े के साइड्स को पकड़ें और फिर साइड्स की किनारों को आराम से बाहर की तरफ खींचकर, जूड़े की रेडियस को चौड़ा करें। इसे U शेप देने के लिए लूप को बीच में से चुनिंदा रूप से खींचें।
- इलास्टिक के नीचे अंदर की तरफ चिपके हुए सिरों को बाएँ और दाएँ के जरिए खींचें, ताकि वे आपके सिर के सामने और भी ज्यादा भरे-भरे दिखें। किसी भी अनचाही लट को वापस इलास्टिक में ही बाँध दें। अगर इच्छा हो, तो इलास्टिक के चारों तरफ कुछ लूज लटें लपेट लें और उन्हें बॉबी पिन के जरिए पिन कर दें।
-
जूड़े को अलग-अलग लेवल पर रखें: ऊंचे जूड़े के लिए, अपने सारे बालों को ऊपर की तरफ पलटें और फिर उन्हें अपने हाथों से पकड़ लें। ये बालों में वॉल्यूम को बढ़ाएगा और किसी भी तरह के बम्प्स को कम करेगा। एक नीचे वाले जूड़े के लिए, अपने बालों को अपने सिर के बीच में या फिर आपकी गर्दन की नैप के करीब इकट्ठा करें। आपकी पोनीटेल, आपकी इच्छा के हिसाब से कितनी भी ऊपर या कितनी भी नीचे जा सकती है।
एक बात याद रखें, कि आपका जूड़ा वहीं पर आएगा, जहां आपने आपकी पोनीटेल को बांधा है (उदाहरण के लिए: एक ऊंची पोनीटेल का मतलब, एक ऊंचा जूड़ा होगा।
वैकल्पिक विधियों का इस्तेमाल करके मेसी जूड़ा बनाना (Creating a Messy Bun Using Alternative Methods)
-
एक और भी नई स्टाइल के साथ एक हाइर-एंड लुक तैयार करें: अपने बालों में मौजूद उलझन या गठान को और छिपी हुई हेयर एक्सेसरीज़ (जैसे कि: क्लिप्स, बॉबी पिन्स, बगैरह) को निकालने के लिए अपने बालों को चौड़े दांत वाली कंघी और सॉफ्ट ब्रश से कंघी करें।
- अपने बालों की जड़ों से शुरू करते हुए, मूज के दो पम्प को आपके बालों के छोर तक लगाते जाएँ।
- इसे टीज़ करने और ज्यादा वॉल्यूम बनाने के लिए, अपने बालों को पीछे की तरफ कंघी/ब्रश करें। अपने बालों के सामने के हिस्से को अपने माथे से नीचे की तरफ ब्रश करें। फिर ब्रश को अपने बालों के बीच में रखकर और फिर आराम से बालों की जड़ों तक ब्रश करते हुए, पीछे की तरफ ब्रश करें; ऐसा तब तक करें, जब तक कि आपके द्वारा चाहा हुआ टीजिंग का लेवल न हासिल हो जाए।
- अपने बालों को उठाकर और फिर से पीछे से ब्रश करते हुआ, साइड्स के लिए भी ऐसा ही दोहराएँ।
-
बम्प्स से छुटकारा पाएँ: अपने बालों के बम्प्स को अपने हाथों से स्मूद करते हुए, सारे बालों को एक पोनीटेल में ले आएँ। अगर अपने हाथों से बम्प्स को स्मूद करना काम नहीं आ रहा है, तो फिर एक चौड़े-दांतों वाली कंघी इस्तेमाल करें। एक हाथ से अपने बालों को उनकी जगह पर पकड़ें रहें और दूसरे हाथ से जूड़े को बाँध दें।
-
एक बैलरीन (ballerina) जूड़ा बनाएँ: [५] X रिसर्च सोर्स एक पोनीटेल बनाने के लिए, अपनी इलास्टिक को एक या दो बार अपने बालों के चारों तरफ लपेट लें। अपने बालों को अपनी पोनीटेल के बेस पर ऐसे कोइल करें, जैसे कि आप उससे एक बैलरीन जूड़ा बना रही हैं। जूड़े को अपने सिर पर ऊपर ले आएँ और फिर उसे उसी वाली या एक दूसरी इलास्टिक से (या फिर बॉबी पिन्स से; अगर इसे अच्छी तरह से किया जाए, तो इससे आपका लुक और भी अच्छा बन सकता है) सिक्योर कर दें।
-
जूड़े के बालों को टीज़ करें: पोनीटेल को सिक्योर करने के लिए एक इलास्टिक बैंड का इस्तेमाल करें, पोनीटेल को अपने पीछे ऊपर पकड़ें और फिर अपने बालों को इलास्टिक होल्डर की तरफ नीचे ब्रश करते हुए, अपनी पोनीटेल को टीज़ करें। अगर इच्छा हो, तो हेयरस्प्रे से स्प्रे करें, फिर एक दूसरी इलास्टिक इस्तेमाल करते हुए, अपने बालों का लूप बनाएँ। बालों के लूज एन्ड्स को लूप में डालते जाएँ और फिर बाकी के पूरे लूप किए हुए जूड़े को बची हुई इलास्टिक से सिक्योर करें। बालों के छोर को मेसी लूप में से बाहर दिखने दें।
-
लंबे बालों के साथ जूड़ा बनाएँ: वो लोग, जिनके बाल, उनके कंधे के 1-2 इंच तक नीचे हैं, अपने बालों का लूप बनाएँ और उसके चारों तरफ एक बार एक इलास्टिक होल्डर लपेट दें। अब दूसरा लूप बनाने के लिए, बचे हुए बालों को पहले लूप में डाल दें। अपने बालों के छोर को पकड़े रहने की पुष्टि कर लें, ताकि ये उसमें से खिसक न पाएँ और आपके दूसरे लूप को बिगाड़ भी न पाएँ। (ध्यान रखें, जब आप दूसरा लूप बनाने के लिए, अपने बालों को उसमें से खींचेंगी, तब आपका पहला लूप टाइट होते जाएगा।) अब लूप्स को एक लूज नॉट में सिक्योर करने के लिए, बची हुई इलास्टिक को दोनों ही लूप्स के ऊपर से लपेट लें।
वैकल्पिक रूप से, अगर आपके बाल जरा ज्यादा लंबे हैं, तो उन्हें अपनी पोनी के बेस के चारों तरफ लपेट लें, फिर इसे एक दूसरी इलास्टिक से, हल्का सा लूज सिक्योर कर लें। अपने बालों को लूप करें और एक बार इनके चारों तरफ इलास्टिक लपेटें।
-
लुक पूरा करें: जब आप ऐसा कर लें, फिर अपने बालों को अपने सिर के क्राउन के ऊपर पीछे आराम से स्मूद करें और मेसी लगने के लिए, अपने बालों की किनारों को ब्रश कर लें। अगर आप अपने इस खूबसूरत मेसी जूड़े को कुछ घंटों तक या फिर किसी मुश्किल परिस्थिति में बनाए रखने का सोच रही हैं, तो उस पर स्प्रे की एक पतली सी परत लगा लें।
-
और वॉल्यूम एड करें: अपने बालों को इलास्टिक से लूज करने और ज्यादा वॉल्यूम एड करने के लिए, अपनी उँगलियों को अपने सामने के बालों में से फेरें। ये लुक एक ज्यादा क्लासिक, क्राउन लुक बनाता है; जो ऑफिस के लिए एकदम परफेक्ट होता है।
-
एक (या दो) हैडबैंड एड करें: अपने फेवरिट या आपके कपड़े के साथ में मैच करते हुए हैडबैंड्स को अपनी हेयरलाइन से दो इंच दूरी पर लगा लें। अगर आपके बाल ब्लोंड हैं, तो दो ब्लैक या डार्क कलर के हैडबैंड्स इस्तेमाल करें। अगर आपके बाल ब्राउन या ब्लैक हैं, तो फिर व्हाइट हैडबैंड्स या फिर दूसरे हल्के कलर के हैडबैंड इस्तेमाल करके देखें। [६] X रिसर्च सोर्स
-
डेकोरेटिव हेयर पिन्स, क्लिप्स या ज्वेलरी एड करें: छोटे खूबसूरत ब्लिंग या फ्लावर लगाना, असल में आपके लुक को असल में सबसे हटके बना देगा। हालांकि, इस बात का ख्याल रखना भी बहुत जरूरी है, कि आपकी इसकी अति भी न कर बैठें। मेसी जूड़े का लुक, सिम्पल और एलिगेन्ट होता है। बहुत ज्यादा चीज़ें लगाने से आपका जूड़ा एकदम भरा-भरा और नकली सा लगने लगेगा।
-
आपके लिए क्या सही काम करता है, के बारे में पता लगाएँ: अपने बालों के साथ तब तक अलग-अलग चीज़ें करके देखें, जब तक कि आपको एक परफेक्ट जूड़ा नहीं मिल जाता। अपने ज्यादा से ज्यादा बालों को पोनीटेल में लेने से पहले, कुछ स्ट्रेंड्स को छोड़ दें। जैसे ही आप आपका मुख्य जूड़ा बना लें, अपने बालों को पोनीटेल में अलग कर लें और फिर उन्हें अलग से एक अलग स्ट्रेंड में घुमाएँ और फिर उनमें से हर एक को जूड़े की रबर में बॉबी पिन से सिक्योर कर दें, ताकि आपके पास में मुख्य जूड़े के आसपास कई सारी जूड़े की स्ट्रेंड्स रहें। एक मेसी लुक के लिए, अपने बालों के सामने और साइड्स से एक पूरे बड़े हिस्से को खींच लें या फिर इसे लूज करने के लिए, जूड़े के पीछे से बालों को खींचें और इसे नेचुरली लटकने दें। [७] X रिसर्च सोर्स
-
अपने पूरे सिर को एक हेयरस्प्रे से गीला कर लें: आपके स्प्रे को सात से आठ इंच की दूरी पर रखने की पुष्टि कर लें। अगर आप सच में बहुत एडवेंचरस महसूस कर रही हैं, तो आप ग्लिटर के एक खूबसूरत स्प्रिंकल और शाइन के लिए एक ग्लिटर हेयर स्प्रे खरीद सकती हैं!
-
6अपने मेसी जूड़े को पूरा करें: अपने मेसी जूड़े को एकदम हटके बनाने के कई सारे तरीके मौजूद हैं। आप आपकी खुद की स्टाइल के साथ में जितना ज्यादा एक्सपेरिमेंट करेंगी, आपकी स्टाइल भी वैसी ही बनती जाएगी, जिसे आप पसंद करें। आपके मेसी जूड़े का एकदम नेचुरल नजर आना और इसके ऊपर जरूरत से ज्यादा कुछ किया या बहुत ज्यादा टाइट नहीं दिखना, मेसी जूड़ा बनाने के लिए चुने जाने वाले सबसे जरूरी हिस्सों में से एक है। जब आप आपके मेसी जूड़े के लुक को पूरा कर लें, आपको रिलैक्स, ग्लैमरस और एकदम खुश महसूस करना चाहिए। जैसे-जैसे आप अच्छी तरह से इसे बनाना सीखती जाएंगी, आप आपके लुक को ऐसे कंट्रोल करना सीख जाएंगी, जिससे लोगों को लगेगा, कि आपका जूड़ा एकदम नेचुरल तरीके से एकदम परफेक्ट बना है!
सलाह
- अपने बालों में सॉफ्ट वेव्स पाने के लिए, एक रात पहले धोए हुए बालों का जूड़ा करें।
- याद रखें, मेसी जूड़े का एकदम परफेक्ट बनना जरूरी नहीं होता है। अगर ये हल्का सा केज्युअल नजर आता है, तो ये भी पूरी तरह से ठीक है।
- छोटे-छोटे रिंग जैसे बनाने के लिए, अपने बालों के हिस्सों को आराम से कर्ल करके, इसे बड़ी आसानी से एक रोमांटिक लुक दिया जा सकता है।
- अगर आपके बाल आपका साथ नहीं दे रहे हैं, तो मदद पाने के लिए अपने हाथों को गीला कर लें और अपने बालों में जरा सा पानी लगा लें।
- अगर आपका जूड़ा सच में बहुत ढीला है, तो फिर एक्सट्रा सपोर्ट पाने के लिए, सामने, पीछे और साइड्स में बॉबी पिन्स लगा लें।
- ऐसा करते वक़्त अपने बालों को बहुत ज्यादा पीछे की तरफ कंघी न करें। इससे बाल टूटने लगेंगे और इससे स्प्लिट एन्ड्स भी होते हैं।
- रात में अपने बालों की चोटी बना लें, ताकि सुबह इनमें वेव्स रहें, फिर मॉर्निंग में (जल्दी से) इनसे एक लूज जूड़ा बना लें; फिर (अगर जरूरत हो) आपके कुछ बालों को बाहर खींचें। आप चाहें तो लुक पूरा करने के लिए हैडबैंड या हैट लगा सकती हैं या फिर इसे ऐसा भी छोड़ सकती हैं।
चेतावनी
- अपनी इलास्टिक को बहुत ज्यादा भी टाइट मत खींचें, क्योंकि इससे आपके बाल टूट सकते हैं या आपके बालों को नुकसान भी पहुँच सकता है।
- अपने बालों पर बैक-कोम्बिंग (सारे बालों पर पीछे से सामने की तरफ कंघी) करते वक़्त धैर्य रखें। [८] X रिसर्च सोर्स बेस्ट रिजल्ट्स और टाइम बचाने के लिए, एक पैडल ब्रश का इस्तेमाल करें।
चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी
- इलास्टिक पोनीटेल होल्डर
- चौड़े दांतों वाली कंघी
- सॉफ्ट ब्रश
- वैकल्पिक:
- मूज (Mousse)
- हेयरस्प्रे
- पैडल ब्रश
- बॉबी पिन्स
- कलरफ़ुल हैडबैंड्स
रेफरेन्स
- ↑ https://www.marieclaire.co.uk/beauty/hair/how-to-do-a-messy-bun-27896
- ↑ https://stylecaster.com/beauty/dirty-hair/
- ↑ https://www.marieclaire.co.uk/beauty/hair/how-to-do-a-messy-bun-27896
- ↑ http://missysue.com/2018/05/2-easy-messy-buns/
- ↑ https://www.goodlifeeats.com/how-to-make-a-perfect-ballerina-bun/
- ↑ http://www.seventeen.com/beauty/hair/advice/g1470/perfect-loose-bun-hi-1107/?slide=1
- ↑ http://www.seventeen.com/beauty/hair/advice/g1470/perfect-loose-bun-hi-1107/?slide=1
- ↑ https://stylecaster.com/beauty/how-to-backcomb-hair/