PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आप चाहते हैं कि आपके हाथों में दिखने वाला ये मेहँदी डिज़ाइन लम्बे समय तक ऐसा ही खूबसूरत दिखता रहे ? वैसे तो हाथों में मेहँदी का रंग 1 से 3 हफ्ते तक रहता हैं लेकिन कुछ समय बाद ये फीका और बेरंग सा लगने लग जाता हैं | इस समय ये बहुत जरूरी है कि आप अपनी स्किन को मॉइस्चराइज़ रखें ताकि डिज़ाइन लम्बे समय तक टिका रहे | ध्यान रहे किसी बहुत ही ज्यादा स्ट्रांग डिटर्जेंट (Strong detergent) का यूज़ करना या फिर मेहँदी लगे हाथों को रगड़ने से आपकी मेहँदी का रंग फीका हो सकता है | अगर आप अपनी मेहँदी डिज़ाइन का ख्याल रखते हैं तो ये कई हफ़्तों बल्कि और ज्यादा लम्बे समय तक वैसे की वैसे रहती है |

भाग 1
भाग 1 का 3:

मेहँदी को रचने देना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक बार मेहँदी लग जाने के बाद आप इसको सीधे ही हाथ लगाने की कोशिश न करें: जब मेहँदी लगाई जाती है तो वो बहुत ही गीली होती है | एक बार मेहँदी लग जाने के बाद आपको शरीर के उस अंग को किसी भी चीज़ से टच (Touch) होने से बचाना पड़ता है जैसे कपड़ों से, बालों, पानी या सामान से | वैसे तो मेहँदी 5 से 10 मिनट में सूख जाती है लेकिन सही मायनों में ख्याल रखना इसके बाद शुरू होता है | मेहँदी को पूरी तरह सूखने में कम से कम आधा घंटा लगता है और ऐसा होने के बाद आपको इसके किसी चीज़ से टच होने की कोई टेंशन नहीं रहती | [१]
  2. मेहँदी को जितने देर हो सके अपने हाथों में लगा रहने दें: जितना ज्यादा लम्बे समय तक मेहँदी आपके हाथों में लगी रहती है उतना गहरा रंग चढ़ता है | मेहँदी को कम से कम 6 घंटे तक लगा रहने दें ताकि वह अच्छी तरह से सूख जाएँ | अगर आप इसे पूरी रात लगा रहने देते हैं तो इससे अच्छा कुछ नहीं | इसे पानी से न धोएं; रगड़ कर न निकालें और ध्यान रहें कि आपका मेहँदी लगा हाथ किसी चीज़ को न छुएं |
  3. एक बार जब मेहँदी अच्छे से सूख जाती है तो इस पर निम्बू के रस और चीनी का घोल बहुत ही कोमलता से लगाएं | कुछ घंटों तक या फिर पूरी रात इसे ऐसे ही लगा रहने दें | यह मेहँदी में एक नमी सी बनाएं रखेगा जिससे मेहँदी का रंग और गाढ़ा आएगा | एक छोटे से कटोरे में थोड़ा सा निम्बू रस लें अब इसमें थोड़ी सी चीनी डालकर, इसे तब तक मिलाते रहे जब तक एक चिपचिपा लेप तैयार न हो जाएँ | थोड़ी सी रुई को इस लेप में भिगोकर धीरे-धीरे हाथों में लगी सूखी हुई मेहँदी पर लगाएं | [२]
    • ये निम्बू रस और चीनी से बना मिश्रण मेहँदी को नमी प्रदान करता है | ये मेहँदी को आपके हाथों से झड़ने नहीं देता और मेहँदी के डिज़ाइन को सुरक्षित रखता है | निम्बू में मौजूद एसिडिटी की मात्रा मेहँदी का रंग निखारने में मदद करती है |
    • ध्यान रहे आपको इस लेप को बहुत ज्यादा मात्रा में नहीं लगाना है | आपको बस इसे हल्के हाथों से पूरे डिज़ाइन पर कम मात्रा में लगाना है ताकि मेहँदीहल्की गीली सी हो जाएँ | अगर आप इस लेप को बहुत ज्यादा मात्रा में लगाएंगे तो मेहँदी का रंग निकल जाएगा, वह झड़ जायेगी और खराब भी हो सकती है |
    • अगर आप इस निम्बू रस और चीनी से बने मिश्रण को मेहँदी पर पूरी रात लगा रहने देते हैं तो इसको अच्छे से ढ़क लें ताकि आपका हाथ किसी चीज़ पर लग कर रगड़ न खाएं |
  4. अपनी स्किन को थोड़ा गर्म और नम रखने की कोशिश करें: जितना गर्म आपका शरीर का तापमान रहेगा उतनी ही जल्दी मेहँदी रचेगी | अगर आप ठंडा महसूस कर रहे हैं तो शुरू करने से पहले कुछ गर्म पीएं | अपने हाथों को गर्म सेक लगवाने से भी उसमे गर्मी और नमी बनी रहती है |
  5. मेहँदीपेस्ट जब सूख कर हाथों से झड़ता है तो उसके छोटे-छोटे टुकड़े जगह-जगह बिखर जाते है और अपने निशान छोड़ जाते है | जब अपने हाथों को किसी चीज़ से अच्छे से ढ़क लेते है तो मेहँदी को उसकी जरुरी गर्मी और नमी मिलती रहती है | आप मेहँदी लगे हिस्से को इलास्टिक बैंडेज (Elastic bandage), पेपर मेडिकल टेप (Paper medical tape), टॉयलेट पेपर (Toilet paper) से ढ़क सकते है और कोशिश करें उसके ऊपर जुराब पहन लें ताकि मेहँदी के जगह-जगह झड़ने की कोई प्रॉब्लम ही न हो |
    • मेहँदी डिज़ाइन को टॉयलेट पेपर (Toilet paper) से अच्छी तरह ढ़क कर इस पर इलास्टिक बैंडेज ध लें | अगर आप इसे ढ़कने के लिए प्लास्टिक रैप (Plastic wrap) का इस्तेमाल करना चाहते है तो इसे सबसे पहले टॉयलेट पेपर से ढ़कना न भूलें ताकि पसीने से मेहँदी फैलने का खतरा न रहे |
    • याद रहें मेहँदी के दाग बड़े जिद्दी होते है और ये चादर, तोलिये या कपड़ों को खराब कर सकते है | अगर आप मेहँदी को पूरी रात लगे रहने देना चाहते है तो इसे अच्छी तरह ढ़क कर रखने से इस तरह की कोई समस्या नहीं होती |
    • कुछ लोग कहते है कि मेहँदी की देखभाल का सबसे अच्छा तरीका है उसे ढ़क कर रखना जबकि कुछ लोग कहते है आपको मेहँदी भरे हाथों को सिर्फ तब ढ़कने की जरुरत है जब आपको बहुत सारे काम करने हो |
  6. अब सूखी हुई मेहँदी के दागों को नार्मल पानी और कोमल साबुन से धो लें: पोछने के लिए किसी कोमल कपड़ें का इस्तेमाल करें | अगर आप डिज़ाइन को शुरूआती दौर में ही रगड़ कर साफ़ करने की कोशिश करेंगे तो मेहँदी का रंग जल्द ही फीका पड़ने लगेगा |
भाग 2
भाग 2 का 3:

मेहँदी पेस्ट को हटाना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. लगभग 6 से 24 घंटों के अंदर मेहँदी अच्छे से सूख जाती है और इसे उतारा जा सकता है: मेहँदी को उतारने के लिए किसी सूखे औजार का इस्तेमाल करें जैसे टूथपिक, नाखूनों को पैना करने वाला फाइलर या फिर चाक़ू का वह हिस्सा जहां धार कम होती है लेकिन ध्यान रहे कि वह जरुरत से ज्यादा नुकीला न हो | मेहँदी को पूरी तरह निकालने के बाद इसे नार्मल पानी से धो लें | इस समय साबुन का इस्तेमाल करना अभी रंग को कच्चा कर सकता है | [३]
    • जब आपकी स्किन साफ़ हो गयी है तो इसे अच्छे से पोंछ कर सुखा लें | अब किसी तेल या मॉइस्चराइजर लगा इसे कोमलता प्रदान करें |
  2. 24 घंटे तक अपने मेहँदी लगे अंग को साबुन और पानी से दूर रखें: वैसे तो अगर 24 घंटों तक इस नियम का पालन किया तो रंग गाढ़ा होता है लेकिन कोशिश करें कि कम से कम मेहँदी उतारने के बाद स्किन का वह भाग 6-12 घंटों तक गीला न हो | क्योंकि पानी ऑक्सीकरण और मेहँदी के गाढ़ा होने की प्रक्रिया में खलल डालता है |
  3. मेहँदी को एक बार उतारने के बाद आप धीरे-धीरे मेहँदी के फीके से रंग को गाढ़ा होते देखेंगे | आपका वो डिज़ाइन हल्के संतरी रंग से गाढ़ा संतरी और फिर कद्दू के रंग के जैसे दिखने लगेगा | और 48 घंटों के अंदर अंदर वह सुन्दर लाल-भूरे रंग में बदल जाएगा | और किसी के हाथ में ये रंग ऑरेंज-ब्राउन तो किसी के हाथ में मैरून या फिर चॉकलेट ब्राउन सा बदल जायेगा | मेहँदी लगने के एक या 2 दिन में अपना रंग छोड़ती है | इसका मतलब जितना गहरा होना होता है इस समय अंतराल में हो जाता है | [४]
    • आखिर में जो रंग आता है वो आपकी त्वचा और बॉडी केमिस्ट्री (Body chemistry) पर निर्भर करता है | मेहँदी पैरों और हाथों में ज्यादा गहरा रंग छोड़ती है |
भाग 3
भाग 3 का 3:

डिज़ाइन की देखभाल करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. और ये अवधि सिर्फ इस बात पर निर्भर करती है कि आप कितने अच्छे से उस मेहँदी डिज़ाइन का ध्यान रखते है | अगर आप अपनी त्वचा पर नमी और कोमलता बनाये रखते है और हाथों को रगड़ खाने से दूर रखते है तो ये रंग 3 हफ्ते से उससे भी ज्यादा रह सकता है | अगर आप अपनी मेहँदी का बिल्कुल भी ख्याल नहीं रखते तो पहले ही हफ्ते में फीका होता हुआ नज़र आने लगेगा | [५]
    • मेहँदी कब तक लगी रहती है ये बात मेहँदी शरीर के किस भाग पर लगी है इस पर भी निर्भर करता है | मतलब आपके हाथों और पैरों पर गहरा रंग चढ़ता है लेकिन शरीर के इन भागों पर वातावरण का असर भी ज्यादा पड़ता है क्योंकि ये अक्सर इसके संपर्क में आते है |
  2. मेहँदी पेस्ट को हटाने के बाद इसे प्राकर्तिक तेल, मक्खन या किसी लोशन से उसकी जरुरी नमी देना बहुत आवश्यक है | अगर आप अपने हाथों में लगी मेहँदी के डिज़ाइन को कुछ दिन वैसे के वैसे रखना चाहते हैं और स्किन को रूखा होने से बचाना चाहते हैं तो इसे समय-समय पर मॉइस्चराइज़ करना चाहिए | मार्किट में बहुत से ऐसे मॉइस्चराइज़र उपलब्ध हैं जिनमे रसायन की मात्रा बहुत ज्यादा होती हैं जो आपकी मेहँदी का रंग फीका कर सकते हैं इसीलिए कोशिश करें कि किसी नेचुरल प्रोडक्ट का इस्तेमाल हो |
    • उन मॉइस्चराइज़र का प्रयोग बिल्कुल न करें जिनमे ब्लीचिंग पदार्थ या फ्रूट एसिड मौजूद हो क्योंकि इनमे पाए जाने वाले कैमिकल न ही सिर्फ स्किन की नमी और पोषक तत्वों पर घाव करते हैं बल्कि आपकी मेहँदी के रंग को हमेशा के लिए फीका करने की ताकत रखते हैं |
    • मेहँदी डिज़ाइन पर एसेंशियल ऑइल लगाएं | तेल आपकी त्वचा को नमी देने के साथ-साथ, मेहँदी को झड़ने या फीका पड़ने से बचाता है | लिप बाम, नारियल का तेल या फिर ऑलिव ऑइल कुछ अच्छे विकल्प है | या फिर आप मेहँदीका रंग वैसे का वैसा रखने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले तेल का प्रयोग कर सकते है |
  3. अगर आपकी स्किन रूखी-सूखी रहेगी तो वो झड़ने लगेगी और उसके साथ आपके मेहँदी डिज़ाइन को भी खराब कर देगी | कपड़े धोना या फिर कैमिकल युक्त साबुन का इस्तेमाल करने से मेहँदी बहुत ही जल्दी उतरने लग जाएगी | तो इसका मतलब है जितना कम उसे छुएंगे उतना सही होगा | अगर मेहँदी आपके हाथों में लगी है तो बर्तन या कपड़े धोते हुए दस्तानों का प्रयोग करें |
  4. त्वचा का साफ़ करने के लिए किसी कोमल साबुन का इस्तेमाल करें: अगर हो सके तो साबुन का यूज़ डिज़ाइन के कोनों में करें बजाय सीधा डिज़ाइन पर | कोशिश करें कि ऐसीटोन (नेल पोलिश रिमूवर में पाया जाने वाला)या हैंड सेनिटाइज़र से दूर रहे | इस तरह के कैमिकल आपकी स्किन को रूखा और बेजान कर देते है जिससे त्वचा पपड़ी बन कर उतरने सी लगती है और आपकी मेहँदी डिज़ाइन को भी खराब कर सकती है |

सलाह

  • मेहँदी पेस्ट उतारने के बाद अपने डिज़ाइन पर ऑलिव ऑइल और निम्बू रस को अच्छे से लगा लें | अब अपनी मेहँदी लगी त्वचा को प्लास्टिक बैग से अच्छे से ढक लें | कोशिश करें जब आप रात में सोये तो प्लास्टिक बैग हाथों पर बंधा रहे और अगली सुबह आपकी मेहँदी का रंग गहरा होगा इसका दावा है हमारा |
  • वैसलीन या किसी ऐसे उत्पाद का इस्तेमाल करना जिसमे पेट्रोलियम हो,मेहँदी को फीका करने के लिए काफी है | बल्कि प्राकर्तिक तेलों में मेहँदीके रंग को गहरा करने की बहुत शक्ति होती है |
  • ओटमील लोशन (Oatmeal lotion) और शीया बटर (Shea butter) दो अच्छे मॉइस्चराइज़र माने जाते है जो हर रूप में प्राकर्तिक है |
  • वाटरप्रूफ चैपस्टिक (Waterproof chapstick) का इस्तेमाल करना भी मेहँदी का रंग गाढ़ा रखने में फायदेमंद हो सकता है |

चेतावनी

  • मेहँदी कपड़ों पर दाग छोड़ जाती है इसीलिए इसका इस्तेमाल करते समय इस बात का ख़ास ख्याल रखें |
  • अगर आपकी मेहँदी संतरी या लाल होने की बजाय कोई और रंग छोड़ती है तो उस क्षेत्र पर ज़रा ध्यान दें | बाजार में ऐसी बहुत सी मेहँदी उत्पाद मौजूद है जिनमे हानिकारक रसायन होते है जो आपकी स्किन को हानि पंहुचा सकते है | अगर आपको फ्लू, एलर्जी का किसी तरह के रैश होते हैं तुरंत डॉक्टर को संपर्क करें | डॉक्टर को बताएं कि शायद आपने अपनी स्किन पर मेहँदी समझ किसी कैमिकल का इस्तेमाल किया है | ऐसे लक्षणों को नज़रअंदाज़ से त्वचा को हमेशा के लिए खराब होने में देर नहीं लगती |

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,८१४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?