आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

आपके मैक लैपटॉप के मॉडल के अनुसार, मैकOS को स्टार्ट करने के लिए आप कीबोर्ड के ऊपरी-दाएँ कोने पॉवर या टच आईडी बटन को दबा सकते हैं। अगर आप एक मैक डेस्कटॉप कंप्यूटर जैसे कि Mac Pro, iMac, या Mac Mini को यूज कर रहे हैं, तो सुनिश्चित करें कि कंप्यूटर प्लग इन है और फिर कंप्यूटर के टॉप पर या पीछे पॉवर बटन को दबाएँ। अगर आपका मैक टर्न ऑन नहीं हो रहा है, तो कंप्यूटर और दीवार में लगी कॉर्ड, पॉवर केबल्स को चेक करना ट्राई करें: अगर प्लग या केबल डैमेज है, तो आप उसे टर्न ऑन नहीं कर पाएँगे। आउटलेट को रीसेट करना या कॉर्ड को दूसरे में लगाना ट्राई करें, और कुछ भी करने से पहले सुनिश्चित करें कि पॉवर कॉर्ड कंप्यूटर से अच्छे से कनेक्ट हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

MacBook Pro और MacBook Air

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपकी बैटरी चार्ज नहीं है, तो अभी अपने लैपटॉप को पॉवर सोर्स में प्लग करें। कुछ मैक नोटबुक पॉवर सोर्स में लगाने के बाद ऑटोमेटिकली पॉवर ऑन हो जाएँगीं। [१]
  2. ज्यादातर नए मैक लैपटॉप मॉडल आपके लिड को खोलने के बाद ऑटोमेटिकली पॉवर ऑन हो जाएँगे। अगर इससे आपका लैपटॉप टर्न ऑन नहीं होता है, तो अगले स्टेप पर चले जाएँ।
  3. इस बटन की लोकेशन मॉडल के अनुसार बदलती रहती है।
    • अगर आपके मैक के कीबोर्ड में टॉप पर फिजिकल फंक्शन बटन (F1-F12) की एक रो (row) है, तो आपको पॉवर बटन इस रो की सबसे दाएँ छोर पर मिलेगा। बटन पर एक "Power" आइकन होता है, जो बीच में एक वर्टीकल लाइन वाला ओपन सर्किल होता है।
    • अगर आप टच बार और/या टच आईडी वाली मैकबुक (जैसे कि 2018 या उसके बाद की कुछ मैकबुक प्रो और मैकबुक एयर के मॉडल) को यूज कर रहे हैं, तो पॉवर बटन कीबोर्ड के ऊपरी-दाएँ कोने के काला टच बटन होता है।
  4. आपको थोड़े समय के लिए उसे होल्ड करना पड़ सकता है। स्क्रीन पर कुछ प्रतिक्रिया दिखने के बाद, आप पॉवर बटन से अपनी उंगली हटा सकते हैं। सक्सेसफुल पॉवर-अप पर एक झंकार सुनाई देगी।
    • मॉडल के अनुसार, आप कीबोर्ड पर किसी भी बटन को यूज करके लैपटॉप को पॉवर ऑन कर सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 4:

iMac और iMac Pro

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. टर्न ऑन करने के लिए आपका आईमैक एक फंक्शनल पॉवर आउटलेट से कनेक्ट होना चाहिए।
  2. यह "Power" आइकन से लेबल किया हुआ एक गोल बटन है, जो वर्टीकल लाइन वाला एक ओपन सर्किल होता है, और कंप्यूटर के पीछे निचले-दाएँ कोने में मिलता है।
  3. आपको थोड़े समय के लिए उसे होल्ड करना पड़ सकता है। सक्सेसफुल पॉवर-अप पर एक झंकार सुनाई देगी।
विधि 3
विधि 3 का 4:

Mac Pro डेस्कटॉप

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. टर्न ऑन करने के लिए आपका मैक एक फंक्शनल पॉवर आउटलेट से कनेक्ट होना चाहिए।
  2. यह "Power" आइकन से लेबल किया हुआ एक गोल बटन है, जो वर्टीकल लाइन वाला एक ओपन सर्किल होता है। अगर आप 2019 मैक प्रो को यूज कर रहे हैं, तो वह टॉवर के टॉप पर होगा। पुराने मैक प्रो में, आपको बटन टॉवर की पीछे की तरफ मिलेगा।
  3. मैक पॉवर ऑन हो जाएगा या स्लीप मोड से जाग जाएगा। सक्सेसफुल पॉवर-अप पर एक झंकार सुनाई देगी।
विधि 4
विधि 4 का 4:

Mac Mini

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. टर्न ऑन करने के लिए आपका मैक एक फंक्शनल पॉवर आउटलेट से कनेक्ट होना चाहिए।
  2. यह "Power" आइकन से लेबल किया हुआ एक गोल बटन है, जो वर्टीकल लाइन वाला एक ओपन सर्किल होता है। आपको वह मैक मिनी के पीछे सबसे बाईं तरफ मिलेगा।
  3. मैक पॉवर ऑन हो जाएगा या स्लीप मोड से जाग जाएगा। सक्सेसफुल पॉवर-अप पर एक झंकार सुनाई देगी।

सलाह

  • अगर आपका मैक टर्न ऑन नहीं होता है, तो पॉवर कनेक्शन चेक करें। अगर वह सही तरीके से पॉवर सोर्स से कनेक्ट है, तो पॉवर बटन को 10 सेकंड के लिए होल्ड करना, बटन को छोड़ना, और फिर उसे दोबारा दबाना ट्राई करें।
  • अगर आपका मैक चिपक गया है या रिस्पोंस नहीं दे रहा है, तो आपको अपने मैक को हार्ड रीस्टार्ट या रिसेट करना पड़ सकता है।
  • अगर आप एक डेस्कटॉप कंप्यूटर का यूज कर रहे हैं और पॉवर ऑन होने के बाद स्क्रीन पर कुछ नहीं दिखता है, तो केबल ठीक से लगी हुई है सुनिश्चित करने के लिए, मॉनिटर के पीछे से टॉवर में जाने वाली केबल को चेक करें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,९६१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?