PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ आर्टिकल आपको अपने मैक पर यूट्यूब वीडियोस को सेव करने के अलग-अलग तरीके सिखाता है जिससे कि आप उन्हें ऑफलाइन देख सकें। अगर आपको वीडियो चलते समय इंतजार में कोई परेशानी नहीं है, तो आप उसे क्विकटाइम (QuickTime) के स्क्रीन-रिकॉर्डिंग टूल को यूज करके रिकॉर्ड कर सकते हैं। अगर आपको जल्दी है और एक थर्ड-पार्टी ऐप डाउनलोड करने से कोई परेशानी नहीं है, तो आप VLC मीडिया प्लेयर या क्लिपग्रैब (ClipGrab) को यूज करके वीडियोस डाउनलोड कर सकते हैं, दोनों फ्री हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

क्विकटाइम (QuickTime) यूज़ करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उस वीडियो को ओपन करें जिसे आप यूट्यूब पर रिकॉर्ड करना चाहते हैं: अभी वीडियो को प्ले न करें—इसे बस स्क्रीन पर लाएं जिससे यह तैयार हो जाता है।
  2. यह लांच पैड पर और एप्लीकेशन्स फोल्डर में ग्रे-और-नीले रंग का "Q" आइकन है।
  3. मेनू पर क्लिक करें: यह स्क्रीन के ऊपरी-बाएँ कोने में मेनू बार में है।
  4. यह स्क्रीन रिकॉर्डिंग विंडो ओपन कर देता है।
    • आपके यूज किए जाने वाले macOS के वर्जन के अनुसार, आपको कई आइकन वाला टूलबार दिख सकता है।
  5. मेनू विंडो के मध्य में लाल सर्किल के दाएं नीचे की तरफ मुंह किया हुआ एरो है। इससे सुनिश्चित हो जाता है कि ऐप वीडियो की साउंड को कैप्चर करता है। [१]
    • अगर आपको वैसा मेनू नहीं दिखता है, तो Options को क्लिक करें।
  6. आपको रिकॉर्ड किए जाने वाले एरिया को सेलेक्ट करने के कुछ क्विक इंस्ट्रक्शन दिखाई देंगे।
  7. वीडियो को सेलेक्ट करने के लिए क्रॉसहेयर्स को ड्रैग करें: यह QuickTime को पूरी स्क्रीन की जगह केवल वीडियो को रिकॉर्ड करने को कहता है।
  8. पर क्लिक करें और वीडियो को प्ले करना स्टार्ट करें: यदि साउंड ऑन नहीं है, तो उसे अभी ऑन करना सुनिश्चित करें।
  9. वीडियो के पूरा हो जाने पर स्टॉप रिकॉर्डिंग आइकन पर क्लिक करें: यह स्क्रीन के टॉप पर मेनू पर है और काले सर्किल के अंदर सफेद स्क्वायर जैसा दिखता है। [२] QuickTime स्क्रीन को रिकॉर्ड करना बंद कर देगा और खत्म हुई रिकॉर्डिंग को डिस्प्ले करेगा, जो आपके Movies फोल्डर में सेव हो जाती है।
    • अगर आप रिकॉर्डिंग से शुरुआत और/या एंड को ट्रिम करना चाहते हैं, तो Edit मेनू को क्लिक करें और Trim सेलेक्ट करें। आप वीडियो का जो पार्ट रखना चाहते हैं उसके लिए पीले ट्रिमिंग बार को ड्रैग और अपने बदलाव को सेव करने के लिए Trim क्लिक कर सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

VLC मीडिया प्लेयर यूज करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपके पास पहले से यह पॉपुलर मीडिया प्लेयर इंस्टॉल किया हुआ नहीं है, तो आप उसे https://www.videolan.org/vlc/download-macosx.html से डाउनलोड कर सकते हैं। फाइल को डाउनलोड करने के लिए: [३]
    • Download VLC बटन को क्लिक करें और DMG फाइल को अपने मैक में सेव करें।
    • अपने डाउनलोड्स फोल्डर में डाउनलोड की हुई DMG फाइल को डबल-क्लिक करें।
    • VLC आइकन (नारंगी-और-सफेद कोन) को एप्लीकेशन्स फोल्डर में ड्रैग करें।
  2. जिस यूट्यूब वीडियो को आप डाउनलोड करना चाहते हैं उसका एड्रेस कॉपी करें: अगर आपने पहले से ऐसा नहीं किया है, तो वीडियो को अपने पसंदीदा वेब ब्राउजर में लाएं। URL को कॉपी करने के लिए, एड्रेस बार को हाईलाइट करने के लिए उसे क्लिक करें, और फिर कॉपी करने के लिए Command + C दबाएँ।
  3. इंस्टॉल करने के बाद आपको वह एप्लीकेशन्स फोल्डर में मिलेगा।
    • आपको ऐप को पहली बार रन करने के लिए परमिशन देनी पड़ सकती है।
  4. मेनू को क्लिक करें: यह स्क्रीन के ऊपरी-बाएँ कोने में मेनू बार में है।
  5. को क्लिक करें: इससे "Open Source" विंडो ओपन हो जाती है। [४]
  6. इससे बॉक्स में यूट्यूब URL पेस्ट हो जाती है।
  7. बटन को क्लिक करें: यह विंडो के निचले-दाएँ कोने में है। इससे वीडियो आपकी VLC प्लेलिस्ट में एड हो जाती है।
  8. प्लेलिस्ट में वीडियो को राइट-क्लिक करें और Media Information सेलेक्ट करें: अगर विडियो प्ले हो जाती है, तो वीडियो को राइट-क्लिक करें और Media Information सेलेक्ट करें।
  9. यह विंडो के बॉटम वाली URL है। इससे URL आपके क्लिपबोर्ड में कॉपी हो जाती है।
  10. कॉपी की हुई URL को अपने ब्राउजर में पेस्ट करें और Return दबाएँ: URL को पेस्ट करने के लिए, अपने वेब ब्राउजर पर वापस जाएँ, एड्रेस बार को क्लिक करें, Command + V दबाएँ, और फिर Return दबाएँ। वीडियो आपके ब्राउजर में प्ले होना शुरू हो जाएगी।
  11. वीडियो को राइट-क्लिक करें और सेव करने के लिए Save Video as सेलेक्ट करें: आप जो चाहें वीडियो को नाम दे सकते हैं। वीडियो सेव हो जाने के बाद, वह यूट्यूब से डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी। फिर डाउनलोड की हुई वीडियो आपके मैक पर चलेगी, चाहे आप ऑनलाइन हों या ऑफलाइन हों।
विधि 3
विधि 3 का 3:

क्लिपग्रैब (ClipGrab) यूज करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. https://clipgrab.org पर जाएँ और Free Download को क्लिक करें: ClipGrab एक फ्री मैक ऐप है, जो आपको यूट्यूब वीडियोस को अपने कंप्यूटर पर सेव करने देता है। [५] ClipGrab QuickTime का एक अच्छा विकल्प है क्योंकि आपको वीडियो रिकॉर्ड होते समय बैठना नहीं पड़ेगा—आप केवल URL डालेंगे और ऐप काम करता है।
  2. आप अपने ब्राउजर के बॉटम पर उसके नाम को क्लिक कर पाने चाहिए। अगर आपको वह नहीं दिखता है, तो अपने Downloads फोल्डर में इंस्टॉलर को डबल-क्लिक करें।
  3. इंस्टॉल करने के लिए ClipGrab आइकन को एप्लीकेशन्स फोल्डर में ड्रैग करें।
  4. यह एप्लीकेशन्स फोल्डर में होगा।
  5. यह विंडो के टॉप पर है।
  6. जिस यूट्यूब वीडियो को आप डाउनलोड करना चाहते हैं उसका एड्रेस कॉपी करें: अगर आपने पहले से ऐसा नहीं किया है, तो वीडियो को अपने पसंदीदा वेब ब्राउजर में लाएं। URL को कॉपी करने के लिए, एड्रेस बार को हाईलाइट करने के लिए उसे क्लिक करें, और फिर कॉपी करने के लिए Command + C दबाएँ।
  7. ऐसा करने के लिए, ClipGrab पर क्लिक करें, टाइपिंग एरिया में क्लिक करें, और फिर पेस्ट करने के लिए Command + V दबाएँ।
  8. अगर आपके पास अलग वीडियो फाइल प्रेफेरेंस है, तो उसे चुनें।
  9. पर क्लिक करें: यह खाली जगह आपकी पेस्ट की गई URL के नीचे है। ClipGrab आपके कंप्यूटर के डिफ़ॉल्ट डाउनलोड्स फोल्डर में यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड कर देगा।

चेतावनी

  • यूट्यूब यूजर्स को उनके वीडियोस स्ट्रीम करने के लिए प्रोत्साहित करता है और यूट्यूब वीडियोस को ऑफलाइन देखने के लिए डाउनलोड करना सपोर्ट नहीं करता है। अपने खुद के रिस्क पर यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड करें, और ध्यान रखें कि यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने के लिए पेनल्टी लग सकती है।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,८६२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?