PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

आपके मुंह और गले के अंदर मौजूद घाव या खराश बहुत दर्दभरी हो सकती है। मैजिक माउथवॉश (Magic mouthwash) बस कुछ ही दिनों में दर्द को सुन्न करने, आराम देने और ठीक करने में मदद कर सकता है। यहाँ पर हमने आपके कुछ सवालों के जवाब दिए हैं, ताकि आप मैजिक माउथवॉश बनाने के बारे में और उससे अपने घर के आराम में अपनी तकलीफ को दूर करने के बारे में सीख पाएंगे।

विधि 1
विधि 1 का 8:

क्या आपको मैजिक माउथवॉश के लिए प्रिस्क्रिप्शन की जरूरत है?

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हाँ, प्रिस्क्रिप्शन मैजिक माउथवॉश पाने का सबसे आसान तरीका है: अगर आपके मुंह में छाले या घाव हैं, तो आप अपने डॉक्टर से आपके लिए ऐसी प्रिस्क्रिप्शन देने के बारे में पूछ सकते हैं, जिसे आपकी जरूरतों के आधार पर तैयार किया गया हो। अगर उन्हें ये आपके लिए ठीक लगता है, तो आप अपने लोकल मेडिकल स्टोर से इसे अपने लिए खरीद सकते हैं और फिर तुरंत इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। [१]
विधि 2
विधि 2 का 8:

क्या आप मैजिक माउथवॉश को घर पर बना सकते हैं?

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हाँ, लेकिन इसमें इस्तेमाल होने वाली चीजों को पाने के लिए आपको प्रिस्क्रिप्शन की जरूरत पड़ेगी: एक्सपर्ट्स मैजिक माउथवॉश में इस्तेमाल होने वाली चीजों को आपको खुद से खरीदने की सलाह नहीं देते हैं। यदि आप लागत में कमी करना चाहते हैं, तो आप अपने डॉक्टर से आपके लिए एक ऐसे माउथवॉश को लिखने का कह सकते हैं, जिसे आप खुद से बना सकें। आमतौर पर, 1:1 या 3:1 की मात्रा में इसमें एंटासिड (antacid) और चिपचिपा लिडोकेन (viscous lidocaine) मौजूद होता है। जब आपके पास में पहले से मापी सामग्री आ जाए, फिर बस उसे एक जार में या कंटेनर में डालें और एक चम्मच से उन सभी चीजों को एक साथ चलाएं। [२]
    • सभी चीजों को अलग से लेना काफी सस्ता पड़ता है और इसकी कीमत आमतौर पर एक बॉटल के लिए कुछ Rs.3000 तक होती है।
    • मैजिक माउथवॉश के लिए ये माप बेहद जरूरी होता है, जिसकी वजह से मेडिकल स्टोर पर आपके लिए इन चीजों को मापकर ही दिया जाता है।
विधि 3
विधि 3 का 8:

मैजिक माउथवॉश में कौन सी सामग्री का इस्तेमाल होता है?

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक नम्बिंग या सुन्न करने वाला एजेंट (numbing agent) इसका एक मुख्य इंग्रेडिएंट होता है: आमतौर पर मैजिक माउथवॉश में इनमें से तीन चीजें शामिल होंगी: दर्द के लिए एक एंटीहिस्टैमिन (antihistamine), आपके मुंह के अंदर के भाग को ढंकने में मदद के लिए एक एंटासिड (antacid), फंगल ग्रोथ को कम करने के लिए एक एंटीफंगल (antifungal), सूजन का इलाज करने के लिए एक कॉर्टिकोस्टेरॉइड (corticosteroid) और बैक्टीरिया को खत्म करने के लिए एंटीबायोटिक। [३]
    • मैजिक माउथवॉश की हर एक बॉटल अलग होती है और इसे आपकी जरूरतों के आधार पर अलग तरह से तैयार किया जाएगा।
विधि 4
विधि 4 का 8:

मैजिक माउथवॉश में बेनाड्रिल (Benadryl) क्यों है?

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. लिक्विड बेनाड्रिल (Liquid Benadryl) आपके मुंह के अंदर दर्द, इन्फ़्लैमेशन या जलन और सूजन को कम करने में मदद कर सकता है। यह काफी सस्ती भी होती है और इसलिए इसे आमतौर पर मैजिक माउथवॉश में शामिल किया जाता है। [४]
विधि 5
विधि 5 का 8:

आप मैजिक माउथवॉश का इस्तेमाल कैसे करते हैं?

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1 से 2 छोटा चम्मच (4.9 से 9.9 mL) को अपने मुंह में डालें और उसे मुंह के अंदर घुमाएँ: आपको महसूस हो रहे दर्द या असहूलियत से आराम पाने के लिए अपने मुंह के अंदर के भाग को माउथवॉश से कोट करने की कोशिश करें। जब आप इसे अच्छी तरह से अंदर घुमा लें, फिर माउथवॉश को सिंक में थूक दें। [५]
  2. करीब एक हफ्ते तक माउथवॉश को हर दिन 4 बार इस्तेमाल करें: अगर आपको लगे कि आपको और का इस्तेमाल करने की जरूरत है, तो अपने डॉक्टर से बात करें। आमतौर पर, आपको केवल एक सप्ताह के लिए इसे इस्तेमाल करने की जरूरत होगी, जब तक कि घाव या म्यूकोसाइटिस (mucositis) खत्म न हो जाए। [६]
  3. माउथवॉश का इस्तेमाल करने के 30 मिनट बाद तक कुछ भी खाने या पीने से बचें: ये नम्बिंग और दर्द निवारक एजेंट को अपना काम करने का समय देगा। कोशिश करें कि आप पानी न पिएं या न ही अपने मुंह को कुल्ला करें। [७]
विधि 6
विधि 6 का 8:

मैजिक माउथवॉश को अपना काम करने में कितना समय लगता है

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. क्योंकि हर एक फॉर्मूला अलग होता है, इसलिए मैजिक माउथवॉश आपको कितनी जल्दी बेहतर महसूस कराएगा, इसके लिए कोई स्टैंडर्ड टाइमलाइन नहीं है। अगर आप इसे एक पूरे हफ्ते इस्तेमाल करते हैं और आपको आराम नहीं मिलता है, तो अपने डॉक्टर से संपर्क करके किसी दूसरे इलाज के बारे में बात करें। [८]
विधि 7
विधि 7 का 8:

मैजिक माउथवॉश के साइड इफ़ेक्ट्स क्या हैं

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपको स्वाद के साथ या उनींदापन (drowsiness) की समस्या हो सकती है। साइड इफेक्ट आमतौर पर हल्के होते हैं, और आपके माउथवॉश का इस्तेमाल करना बंद कने के बाद ये गायब हो जाएंगे। [९]
विधि 8
विधि 8 का 8:

क्या मैजिक माउथवॉश का ओवरडोज़ होना संभव है

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. हाँ, आप मैजिक माउथवॉश का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने साइड इफ़ेक्ट्स को बढ़ा सकते हैं: क्योंकि मैजिक माउथवॉश में आमतौर पर लिडोकेन होता है, इसलिए इसे अक्सर इस्तेमाल करने से मुंह में सुन्नता और दर्द हो सकता है। गंभीर दुष्प्रभावों से बचने के लिए अपने डॉक्टर के द्वारा दिए निर्देशों का ध्यानपूर्वक पालन करें। [१०]
    • अगर आप गलती से थोड़े मैजिक माउथवॉश को निगल लेते हैं, तो इसमें कुछ गड़बड़ नहीं है। क्योंकि इसकी थोड़ी मात्रा आपके मुंह में रहेगी, इसलिए एक या दो बार इसकी जरा सी मात्रा के निगल जाने की वजह से आपको नुकसान नहीं होगा। [११]

चेतावनी

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,०६४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?