आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

एक "सर्वोत्तम जूड़े" को पाना मुश्किल लगता है, पर अब, वह इस सरल जूड़े के रूप में आप के पास है। एक साफ मोज़े को इस्तेमाल करके आप एक फैशनेबल और क्लासिक जूड़ा आसानी से बना सकते हैं।

  1. बिना जोड़ी के मोज़े को इस्तेमाल करना उचित है; कोशिश करके नित्य इस्तेमाल करने वाले मोज़े को न लें। मोज़े की लम्बाई घुटिका या पैर के अग्र भाग के मध्य तक ही होनी चाहिए; उससे अधिक लम्बाई में गुच्छे बनने की आशंका होती है। छोटे मोज़े ढाँचा प्रदान करके सहारा देते हैं।
    • ऐसे मोज़े को चुनें जिसमें अधिक बिखरने और धागे निकलने की संभावना न हो। आप मोज़े को काटकर इस्तेमाल करेंगे। इसलिए फैलने वाले मोज़े की जगह कोई अन्य चुनें अथवा रफू करने के लिए तैयार रहें।
    • अपने बालों के समीप रंग का मोज़ा लेना सबसे अच्छा है। यह बालों के रंग के साथ पूरी तरह से मिल जायेगा और बालों में से ज़रा सा नज़र आने पर भी बुरा नहीं लगेगा।
  2. Watermark wikiHow to मोज़े के साथ ज़ूड़ा बनायें
    कपड़े काटने की तेज़ कैंची से उसका खुर का भाग काट दीजिये। आपका एक ट्यूब बनाने का उद्देश्य है इसलिए आवश्यकता के अनुसार काटें। संभव हो तो काटते समय सिलाई का अनुसरण करें। जिससे काट सीधी व सटीक होगी। [१]
  3. Watermark wikiHow to मोज़े के साथ ज़ूड़ा बनायें
    मोज़े को लपेटकर डोनट के समान एक गोला बनायें और उसे पोनीटेल पर चढ़ायें। उसे पोनीटेल के आधार स्थल तक खींचकर सब बालों को उसके अंदर इकठ्ठा कर लें।
  4. Watermark wikiHow to मोज़े के साथ ज़ूड़ा बनायें
    सब बालों को मोज़े के गोले के अंदर इकठ्ठा करने के बाद उसे बालों के अन्तिम भाग तक उतारें। बालों को उसके किनारे से लेकर बीच में दबायें।
  5. Watermark wikiHow to मोज़े के साथ ज़ूड़ा बनायें
    इस प्रकार बालों के अंतिम भाग को मोज़े के मध्य भाग में दबाकर उसे पोनीटेल के आधार तक लपेटें। आपके बाल मोज़े पर गोल गोल इकठ्ठा हो जायेंगे। मोज़े को आधार के करीब ले जाते समय घुमायें जिससे वह पूरी तरह से आपके बालों से ढंक जाये।
  6. Watermark wikiHow to मोज़े के साथ ज़ूड़ा बनायें
    पोनीटेल के आधार स्थल पर पहुँचने के पश्चात किनारों को दबायें ताकि मोज़ा बालों में से नज़र न आये। बॉबी पिन्स लगाकर उसे सिर पर सुदृढ़ करें। फिर हेर स्प्रे लगायें। आपका जूड़ा तैयार है। [२]

सलाह

  • कसा हुआ जूड़ा बनाने एवं प्रोफेशनल लुक के लिए गीले बालों का उपयोग करें। मेस्सी व कैजुअल जूड़े के लिए सूखे बाल उपयुक्त हैं।
  • नीट व परसुएसिव जूड़ा बनाने के लिए बालों को मोज़े पर लपेटने के पूर्व हेर मूस लगायें।
  • यूनीक स्टाइल के लिए हेडबैंड, रिब्बन आदि उपसहायक वस्तुओं का उपयोग करें।
  • मेस्सी जूड़ा पसन्द हो तो सुबह बालों को ब्रश करे बिना जूड़ा बनाकर देखें।
  • यदि आप चोटी बनाती हैं पूर्ववर्ती रात्रि चोटी न बनायें उससे आपके बाल फ्रिज़्ज़ी नज़र आयेंगे।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,०८६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?