आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

मोजे से कठपुतली या पपेट बनाना सच में बहुत मजेदार काम है। मोजे की कठपुतली बनाने के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि आप उनमें से प्रत्येक को पूरी तरह से व्यक्तिगत बना सकते हैं। प्रत्येक का अपना चरित्र हो सकता है! इन्हें केवल मानवीय चरित्रों तक सीमित होने की आवश्यकता नहीं है - जानवरों से लेकर एलियंस से लेकर रोबोट तक, सब कुछ संभव है! एक बार आप एक सिम्पल मोजे से कठपुतली बनाना सीख जाते हैं, फिर आप और भी एडवांस पपेट बनाने की कोशिश कर सकते हैं!

विधि 1
विधि 1 का 3:

आसान मोजे से कठपुतली बनाना (Making a Simple Sock Puppet)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक ऐसे साफ मोजे की तलाश करें जो आपकी बांह को पूरा ढंकने के लिए पर्याप्त लंबा हो: घुटने तक के मोज़े या क्रू सॉक्स इसके लिए बहुत उपयुक्त काम आते हैं। मोजे का रंग आपकी पसंद से कुछ भी हो सकता है। ये कलरफुल हो सकता है या केवल प्लेन। मोजे पर धारियाँ या पोल्का डॉट भी बने हो सकते हैं! बस इस बात का ध्यान रखें कि इसमें कोई छेद न हो।
  2. Watermark wikiHow to मोज़े द्वारा कठपुतली बनाएँ
    जब मोजा आपके हाथ पर आ जाए, फिर अपने हाथ से एक C-शेप बनाएँ। अपनी उंगलियों को उस स्थान पर रखें जहां पैर का अंगूठा आता है। अंगूठे को एड़ी वाले हिस्से पर लाने की कोशिश करें। अगर आप यहाँ तक नहीं पहुँच पा रहे हैं, तो मोजे को अपने अंगूठे और अपने हाथ की दूसरी उंगलियों के बीच में बने दबे भाग में दबाएँ। [१]
    • अपना हाथ खोलें और बंद करें। आपका मोजा कठपुतली का आकार लेना शुरू कर देगा।
  3. Watermark wikiHow to मोज़े द्वारा कठपुतली बनाएँ
    सीम लाइन के ऊपर आंखों के लिए दो बिंदु बनाने के लिए एक मार्कर का उपयोग करें: यदि आप अपनी कठपुतली की नाक भी बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए एक और बिंदी बना लें। [२]
  4. Watermark wikiHow to मोज़े द्वारा कठपुतली बनाएँ
    इसे एक समतल टेबल पर रख दें। आपको आंख और नाक के लिए बने बिंदु अपनी जगह से अलग दिख सकते हैं, लेकिन इसमें कोई गड़बड़ी नहीं है। इसी वजह से आपने इन्हें मोजे को पहने रखकर बनाया था।
  5. Watermark wikiHow to मोज़े द्वारा कठपुतली बनाएँ
    आप इसे हॉट ग्लू गन, फैब्रिक ग्लू या क्राफ्ट ग्लू के साथ कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, असली आंखों के लिए आप बटन, पोम-पोम, या रेडीमेड गुगली आंखों का उपयोग कर सकते हैं। आप चाहें तो आँखों को मार्कर से भी बना सकते हैं।
    • अगर आपकी पपेट एक गर्ल है, तो मार्कर से आइलैश भी ड्रॉ कर दें!
  6. Watermark wikiHow to मोज़े द्वारा कठपुतली बनाएँ
    नाक के लिए सीम के ठीक ऊपर एक छोटा पोम्पोम चिपकाएँ: वैकल्पिक रूप से, आप एक फेल्ट से सर्कल या ट्राएंगल काट सकते हैं और उसे ही इस्तेमाल कर सकते हैं। एक बटन से भी अच्छी नाक बनेगी। अगर आपके पास इनमें से कोई भी चीज़ मौजूद नहीं है, तो नाक को ड्रॉ भी कर सकते हैं।
  7. Watermark wikiHow to मोज़े द्वारा कठपुतली बनाएँ
    इस समय पर आपकी पपेट तैयार होई चुकी होगी। आप चाहें तो अभी भी उसे केरेक्टर में ढालने के लिए उस पर कुछ आइटम्स चिपका सकते हैं। जैसे, आप बालों के लिए सबसे ऊपर ऊन को चिपका सकते हैं। और भी आइडिया पाने के लिए यहाँ क्लिक करें
विधि 2
विधि 2 का 3:

एक फ़ैन्सी पपेट बनाना (Making a Fancy Puppet)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to मोज़े द्वारा कठपुतली बनाएँ
    कपड़े की कैंची से मोजे के पैर की उंगलियों को काट लें: एक ऐसे मोजे की तलाश करें जो आपकी बांह के ऊपर तक खींचने के लिए पर्याप्त लंबा हो। ये किसी भी रंग या पैटर्न का हो सकता है। एक सॉलिड मोजा लगभग हर एक केरेक्टर के लिए काम करेगा, जबकि स्पॉटेड या बिन्दु वाले मोजे से तेंदुआ बनाया जा सकेगा। आप एक जेब्रा बनाने के लिए धारी वाले मोजे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं! एक बार जब आपको सही मोजा मिल जाए, फिर उसके पैर की उंगलियों को कपड़े की कैंची से काट लें। उँगलियों की सीम का इस्तेमाल अपने लिए एक गाइड के रूप में करें।
    • फंकी, फजी मोजे इस तरह की पपेट के लिए सबसे अच्छे काम करते हैं, लेकिन आप प्लेन मोजे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  2. Watermark wikiHow to मोज़े द्वारा कठपुतली बनाएँ
    पतले कार्डबोर्ड से एक लगभग 4 इंच (10 सेमी) का अंडाकार आकार काट लें: एक पतले कार्डबोर्ड का टुकड़ा लें। उस पर लगभग चार इंच (10 सेमी) लंबा एक अंडाकार आकार बनाएँ। इसे आपके मोजे से थोड़ा संकरा होना चाहिए। [३] कैंची की मदद से इस अंडाकार आकार को काट दें।
    • कार्डबोर्ड के लिए आप एक पुराने सेरियल बॉक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  3. Watermark wikiHow to मोज़े द्वारा कठपुतली बनाएँ
    फेल्ट से एक इससे मैच करता ओवेल आकार काटें, फिर उसे एक तरफ सेट कर दें: फेल्ट की शीट पर एक और अंडाकार भाग ट्रेस करने के लिए आपके द्वारा अभी कार्डबोर्ड से काटे ओवेल का इस्तेमाल करें। फेल्ट ओवेल को काटकर निकालें, फिर उसे एक तरफ सेट कर दें। इसे आप बाद में मुंह के अंदर चिपकाने वाले हैं।
    • पिंक या रेड सबसे सही काम करेंगे, लेकिन आप एक अलग रंग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  4. Watermark wikiHow to मोज़े द्वारा कठपुतली बनाएँ
    एक क्रीज बनाने के लिए कार्डबोर्ड के अंडाकार टुकड़े को आधा मोड़ें: ऐसा करने के बाद कार्डबोर्ड के ओवेल को फिर से खोलें। इसे एक V की तरह मुड़ा होना चाहिए, जो कि सही है।
  5. Watermark wikiHow to मोज़े द्वारा कठपुतली बनाएँ
    मोजे के कटे हुए हिस्से में अंडाकार भाग को फिट करें: इसे एक V की तरह मोड़े रखकर, ओवेल को मोजे के अंदर डालें। कटे हुए सिरे को ओवेल की किनार के ऊपर खींचें। अगर आपको परिणाम सही नहीं मिल रहे हैं, तो चिंता न करें। बाद में आप इसे फिक्स कर देंगे। [४]
  6. Watermark wikiHow to मोज़े द्वारा कठपुतली बनाएँ
    मोजे को रखें और उसके मुंह को खोलें। मोजे की किनार को ओवेल के ऊपरी और निचले (सँकरे) सिरे के ऊपर से करीब ½-इंच (1.27-सेंटीमीटर) खींचें। हॉट ग्लू से चिपकाएँ। अगर साइड्स गड़बड़ हो जाती हैं, तो घबराएँ नहीं। आप बाद में इसे फिक्स करेंगे। [५]
    • यदि आपके पास हॉट ग्लू नहीं है, तो फेब्रिक ग्लू या टैकी ग्लू भी आपके काम आ सकती है।
  7. Watermark wikiHow to मोज़े द्वारा कठपुतली बनाएँ
    मोजे को ओवेल की साइड किनार पर करीब ½-इंच (1.27-सेंटीमीटर) खींचें और उसे चिपका दें। ओवेल की ऊपरी किनार से लेकर नीचे तक बढ़ते जाएँ। जब आपका काम पोरा हो जाए, ओवेल के दूसरे साइड के लिए भी ऐसा ही करें। [६]
  8. Watermark wikiHow to मोज़े द्वारा कठपुतली बनाएँ
    पपेट के मुंह के चारों ओर एक ग्लू की लाइन बनाएँ। फेल्ट ओवेल को ग्लू में दबाएँ। सुनिश्चित करें कि किनारें एक दूसरे से मैच कर रही हैं। ये मुंह के अंदर के भाग में थोड़ा कलर एड कर देगा और मोजे के कटे हुए भाग को ढँक देगा। [७]
    • अगर आप हॉट ग्लू इस्तेमाल कर रहे हैं, तो एक समय पर थोड़ा काम करें, ताकि ये तेजी से सूखने न पाए।
  9. Watermark wikiHow to मोज़े द्वारा कठपुतली बनाएँ
    आप एड़ी वाले भाग को पपेट के ऊपर या नीचे के तरफ रख सकते हैं। आँखों के लिए कुछ गुगली आँखें या बटन चिपकाएँ। नाक के लिए छोटे पोम-पोम या बटन एड करें। अगर आप आपके पपेट को एक जीभ भी देना चाहते हैं, तो एक लंबे लाल फेल्ट से एक जीभ का आकार काटें, फिर उसे मुंह के अंदर चिपकाएँ।
    • जीभ को पूरा नीचे तक न चिपकाएँ। इस तरह से ये पलट सकती है!
    • डेकोरेशन के और भी आइडिया के लिए यहाँ क्लिक करें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

पपेट को और भी सजाना (Decorating the Puppet Further)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. तय करें कि आपके पपेट के लिए और कितनी सजावट की जरूरत है: आपको इस सेक्शन में दी गई हर एक चीज का इस्तेमाल नहीं करना है। अपने पपेट को देखें और तय करें कि आप उसे कौन सा केरेक्टर देना चाहते हैं। पहले लिस्ट में से कुछ आइडिया चुन लें या अपनी खुद की डेकोरेशन तैयार कर लें!
  2. Watermark wikiHow to मोज़े द्वारा कठपुतली बनाएँ
    पाइप क्लीनर और फेल्ट के मुड़े हुए पीस से आर्म्स या बाँहें बनाएँ: पाइप क्लीनर को आधे में मोड़ें। पाइप क्लीनर के चारों ओर फेल्ट के एक पीस को फ़ोल्ड करें, फिर उसे ग्लू से चिपका दें। फेल्ट को ट्रिम करें, ताकि उसकी लंबाई ठीक पाइप क्लीनर की लंबाई के बराबर, साथ में एक इंच (2.5 cm) ज्यादा हो। आर्म के एक सिरे को एक हाथ के आकार में काटें, फिर दूसरे सिरे को पपेट के साथ चिपकाएँ।
    • दूसरे आर्म को बनाने के लिए इन स्टेप्स को दोहराएँ।
  3. Watermark wikiHow to मोज़े द्वारा कठपुतली बनाएँ
    अगर चाहें तो बालों को बनाने के लिए ऊनका इस्तेमाल करें: ऊन की कुछ परतें अपने हाथ में (छोटे धागों के लिए) या एक किताब (लंबी) में बनाएं। इसे खिसकाएँ और एक सिरे पर लूप को काट दें। फिर ऊन के पीस को बीच में बांध दें, ताकि ये एक साथ बना रह सके। इसे पपेट के सिर पर सबसे ऊपर, ठीक आँखों के ऊपर ग्लू से चिपकाएँ। [८]
    • आप इसे जितनी ज्यादा बार लपेटते हैं, बाल उतने ही घने होंगे। इसे कम से कम 10 बार लपेटें।
    • आप अपने पपेट की मूंछ बनाने के लिए भी इसी तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं!
    • बालों को रहने दें या काट दें। आप इन्हें चोटी में बांध सकते हैं या फिर पिगटेल बना सकते हैं।
    • आप पाई क्लीनर से भी बाल बना सकते हैं, या फेल्ट से भी शेप काट सकते हैं।
  4. Watermark wikiHow to मोज़े द्वारा कठपुतली बनाएँ
    सिली आँखें बनाने के लिए गुगली आँखों को पोम-पोम से चिपकाएँ: दो बड़े पोम-पोम को अपने पपेट के सिर पर चिपकाएँ। आप चाहें तो पोम-पोम को एक साथ चिपका सकते हैं या फिर दूर भी रखे जा सकते हैं। फिर, गुगली आँखों को हर पोम-पोम के सामने (ऊपर नहीं) चिपकाएँ।
  5. Watermark wikiHow to मोज़े द्वारा कठपुतली बनाएँ
    यहाँ पर आप असल में क्रिएटिव बन सकते हैं! आपको केवल एक फेब्रिक मार्कर या परमानेंट मार्कर की जरूरत होगी। नीचे दिए किसी आइडिया में से एक को ट्राई करें:
    • अगर ये एक गर्ल पपेट है, तो आइलैश बनाएँ।
    • आँखों के नीचे फ्रेकल्स (झाइयाँ) या एक ब्यूटी मार्क ड्रॉ करें।
    • मोटी आइब्रो या एक मूंछ एड करें।
    • लिपस्टिक के लिए पपेट के मुंह को रेड कलर में आउटलाइन करें।
  6. Watermark wikiHow to मोज़े द्वारा कठपुतली बनाएँ
    ये भी आपके पपेट में काफी केरेक्टर एड कर सकते हैं। आपको केवल कुछ पाइप क्लीनर, बटन, ग्लू और एक्सट्रा फेल्ट की जरूरत होगी। नीचे आपके लिए शुरुआत करने के लिए कुछ आइडिया दिए गए हैं:
    • फेल्ट से एक बो (bow) या टाई काटें, फिर उसे पपेट पर चिपका दें।
    • पाई क्लीनर से चश्मे बनाएँ।
    • फ़ैन्सी बटन को पपेट के सिर के दोनों साइड पर चिपकाकर कानों के लिए बालियाँ बनाएँ।
    • रिबन से एक बो बनाएँ, फिर उसे पपेट के सिर पर ऊपर चिपकाएँ।
  7. Watermark wikiHow to मोज़े द्वारा कठपुतली बनाएँ
    पोम-पोम, क्राफ्ट फ़ोम या फेल्ट का इस्तेमाल करके इसे एक मॉन्स्टर में बदलें: मोजे से बने पपेट अपने आप में ही बहुत सिली दिखते हैं। आप इन्हें एक मॉन्स्टर में बदलकर और भी सिली बना सकते हैं। इनमें से किसी आइडिया को ट्राई करें:
    • वॉर्ट्स या उभरे भाग बनाने के लिए शरीर पर पूरे में पोम-पोम चिपकाएँ।
    • स्पाइक्स या उठे हुए कांटे जैसे बनाने के लिए फेल्ट से ट्राएंगल काटें।
    • इसके दांत या फेंग बनाएँ। व्हाइट क्राफ्ट फॉर्म इसके लिए सबसे अच्छी तरह से काम करती है।
    • क्राफ्ट फ़ोम या पाइप क्लीनर से सींग बनाएँ।

सलाह

  • बहुत पतले या छेद वाले मोजे इस्तेमाल करने से बचें।
  • आप ऊन से एक दाढ़ी, एक मूंछ बनाकर उसे चिपका सकते हैं।
  • आपको अपने पपेट को इस गाइड में बताए तरीके की तरह ही पपेट बनाना है। आप अपनी खुद की सोच भी इस्तेमाल कर सकते हैं!
  • जरूरी नहीं कि आपके पपेट की दो ही आँखें होना चाहिए। इसकी एक बड़ी आँख, तीन आँखें या और भी हो सकती हैं!
  • कई सारे पपेट बनाएँ, फिर एक पपेट शो करें।
  • अगर आप फेब्रिक ग्लू या हॉट ग्लू यूज कर रहे हैं, तो आपको उसके सूखने का इंतज़ार करना होगा।

चेतावनी

  • अगर आप हॉट ग्लू गन यूज कर रहे हैं, तो किसी बड़े से आपकी मदद करने का बोलें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

आसान मोजे से कठपुतली बनाना

  • एक साफ, लंबा मोजा
  • मार्कर
  • कैंची
  • ग्लू
  • पोम-पोम, बटन गुगली आँखें, बगैरह

एक फ़ैन्सी पपेट बनाना

  • एक साफ, लंबा मोजा
  • मार्कर
  • कैंची
  • ग्लू
  • पतला कार्डबोर्ड
  • पोम-पोम, बटन गुगली आँखें, बगैरह

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४५,५५३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?