आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अपनी खुद की मोमबत्तियां बनाना अपने घर की खूबसूरती बढ़ाने का एक शानदार तरीका है। अगर आप अपने घर को ज्यादा सुरुचिपूर्ण बनाना चाहते हैं तो अपनी खुद की मोमबत्तियां बनाना एक अच्छा उपाय है। इससे जरूरत के समय रौशनी के साथ-साथ घर में अच्छी खुशबू भी मिलेगी। कुछ सही निर्देश मिलने पर कोई भी आसानी से मोमबत्तियां खुद ही बना सकता है। आप भी मोमबत्तियां बनाने की कला सीखें और रंग-बिरंगी मोमबत्तियां बनाकर अपनी चमकीली रचना से अपने घर को सजाएँ।

विधि 1
विधि 1 का 4:

कंटेनर मोमबत्तियां बनायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to मोमबत्तियां बनायें
    आप बड़ी मात्रा में कई अलग-अलग तरह के मोम जैसे कि पराफिन (paraffin), बीसवैक्स (beeswax), और सिट्रोनेला (citronella) ऑनलाइन खरीद सकते हैं। अगर आप चाहें तो बहुत सारे सुगन्धित वैक्स जो बाजार में आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं, उन्हें भी खरीद सकते हैं। कोई भी मोम जो आपकी आवश्यकता के अनुसार सही हो, आप उसकी इतनी मात्रा खरीद लें जो आप जितनी मोमबत्तियां बनाना चाहते हों उसके हिसाब से पर्याप्त हो।
  2. Watermark wikiHow to मोमबत्तियां बनायें
    कंटेनर में गिराने के लिए मोम तैयार करने के लिए डबल बायलर का प्रयोग करें। इसे 180–190 °F (82–88 °C) तापमान तक गर्म करें। तापमान की सही रीडिंग के लिए आप एक थर्मामीटर का प्रयोग करें। आप चाहें तो इसी समय मोम में कुछ बूँदें एसेंशियल आयल की भी मिला सकते हैं।
  3. Watermark wikiHow to मोमबत्तियां बनायें
    पहले से पट्टी के साथ बनी हुई एक बत्ती जिसका पेंदा धातु का हो उसका प्रयोग करें और इसे कंटेनर में चिपकाएँ। बत्ती को इस तरह से जोड़ें कि इसका कुछ इंच भाग शीर्ष से बाहर लटका हुआ रहे। बत्ती के शीर्ष को किसी पेंसिल या पेन से बाँध दें और इसे शिखर पर इस तरह रखें कि बत्ती कंटेनर के तल से लम्बवत खड़ी रहे।
  4. Watermark wikiHow to मोमबत्तियां बनायें
    अगर आप चाहते हैं कि जो मोम आप कंटेनर में डालें वो चिकनी हो और उसमें बुलबुले ना हों, तो अपनी मोमबत्ती के लिए जो कंटेनर आप प्रयोग में ला रहे हों उसे गर्म करें। इसे गर्म करने के लिए कुछ मिनट तक 150 °F (66 °C) तापमान पर ओवन में रखें।
  5. Watermark wikiHow to मोमबत्तियां बनायें
    बत्ती/पेंसिल को कंटेनर के शिखर पर स्थिर रखें, और धीरे-धीरे पिघले हुए मोम को अन्दर डालें। आप ये कोशिश करें कि मोम किनारों से टकरा के फैले नही, और मोम को बहुत तेजी से भी कंटेनर में ना गिराएँ वरना मोम में हवा के बुलबुले बनने लगेंगे। आप मोम को जिस स्तर पर रखना चाहते हैं उसका 3/4 भाग ही कंटेनर में डालें।
  6. Watermark wikiHow to मोमबत्तियां बनायें
    कुछ घंटों के लिए प्रतीक्षा करें जबतक आपके कंटेनर में मोम ठंडा ना हो जाए। इस बात की सम्भावना है कि मोम के शीर्ष पर एक अवतल डिवट (devot) बन जायेगा। इस पॉइंट पर आप बाकी बचा हुआ मोम धीरे-धीरे डालें ताकि मोमबत्ती का बचा हुआ 1/4 भाग भी भर जाए और शिखर बराबर हो जाये।
  7. Watermark wikiHow to मोमबत्तियां बनायें
    जब मोम पूरी तरह से जम जाए तब किसी पेंसिल का प्रयोग करके आप बिखरी हुई मोम को कंटेनर के शिखर पर जमा कर सकते हैं और अतिरिक्त मोम को हटा भी सकते हैं। अपनी नयी मोमबत्ती को अपने घर के अन्दर या आस-पास जलाकर अपने घर की साज-सज्जा को बेहतर बनायें। [१]
विधि 2
विधि 2 का 4:

पिलर मोमबत्ती बनायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to मोमबत्तियां बनायें
    मोमबत्तियों की कई किस्मे होती हैं जिनमे से पिलर मोमबत्तियां सबसे बड़ी होती हैं और जब ये जलाई जाती हैं तो काफी मोम पिघल के जमा हो जाता है। क्या आप रंगीन मोम पसंद करते हैं? क्या आप सुगन्धित मोम को प्रयोग में लाना पसंद करेंगे? क्या आप बीसवैक्स, सिट्रोनेला, पराफिन, या वैक्स की किसी और किस्म को प्राथमिकता देंगे? इन प्रश्नों के बारे में सोंचें और निर्णय लें। अपना निर्णय लेने से पहले मोम के विषय में अपनी पसंद का ख्याल करें और फिर मोम का चयन करें।
  2. Watermark wikiHow to मोमबत्तियां बनायें
    मोम के पिघलने के लिए डबल बायलर का प्रयोग करें। अगर आपके पास डबल बायलर उपलब्ध नही हो तो उबलते हुए पानी के बर्तन के ऊपर शीशे का बाउल रखें और उसमे अपने मोम को रखें। जब मोम का तापमान 180–190 °F (82–88 °C) तक हो जाये तो समझिये कि ये मोल्ड में भरने के लिए तैयार है।
  3. Watermark wikiHow to मोमबत्तियां बनायें
    पिलर मोमबत्तियां बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपना मोल्ड तैयार करना पड़ेगा। इसका सबसे आसान तरीका ये है कि आप बाजार से एक कैंडल-मोल्ड खरीद लें, नही तो मोमबत्ती की परतें और जोड़ों की बनावट मजबूत नही हो सकेगी। आप चाहें तो बॉक्स मोल्ड बनाने के लिए लकड़ी के टुकड़ों को रबर-बैंड का प्रयोग करके कसके बाँध भी सकते हैं।
  4. Watermark wikiHow to मोमबत्तियां बनायें
    पिलर मोमबत्तियां लम्बी होती हैं, इसलिए उनमे लम्बी बत्तियों का प्रयोग करना चाहिए। अपनी मोमबत्ती में पहले से बनी हुई बत्ती जोड़ें और ये सुनिश्चित करें कि ये आपके मोल्ड के पेंदे को छुए। बत्ती के दूसरे सिरे को किसी पेन या पेंसिल में लपेटें और इसे क्षैतिज अवस्था में अपने मोल्ड के शिखर पर टिका के रख दें ताकि बत्ती मोम में ना गिर जाए।
  5. Watermark wikiHow to मोमबत्तियां बनायें
    मोल्ड के शीर्ष से थोड़े ऊपर से मोम गिराना शुरू करें। यह ध्यान रखें कि आपको मोम बहुत तेजी से नही गिराना है। मोम का 1/4 भाग मोमबत्ती से अलग हटा के रखें ताकि आप इसे बाद में जोड़ के पिलर को सही आकार दे सकें।
  6. Watermark wikiHow to मोमबत्तियां बनायें
    जब आपकी मोमबत्ती को ठंडी होने के लिए और जमने के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा तब आप ये देखेंगे कि मोम के मध्य में एक घाटी जैसी बनावट हो जाएगी। इस समय आप बचे हुए मोम को गर्म करें और मोल्ड में फिर से भरें जिससे कि अवतल गड्ढा भर जाये।
  7. Watermark wikiHow to मोमबत्तियां बनायें
    पूरी मोमबत्ती को ठंडी और ठोस हो जाने के लिए कम-से-कम 2-4 घंटे की प्रतीक्षा करें। शीर्ष पर से पेंसिल से बत्ती का बंधन खोलें और मोमबत्ती के बाहरी हिस्से से मोल्ड को हटायें। अगर बत्ती ज्यादा लम्बी हो तो उसे नीचे या ऊपर से काट दें और अपनी नयी पिलर मोमबत्ती का आनंद उठायें! [२]
  8. Watermark wikiHow to मोमबत्तियां बनायें
    एक साफ़ जगह ढूंढें और मोमबत्ती जलाने की कोशिश करें।
विधि 3
विधि 3 का 4:

घुमावदार बीसवैक्स मोमबत्तियां बनायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to मोमबत्तियां बनायें
    सामान्यत: बीसवैक्स शीटें बहुत बड़े आकार की होती हैं जिनके प्रयोग से बेढंगी सी मोमबत्तियां बन जाती हैं। इसलिए इन शीटों को सही आकार में काटें। उनकी सही माप 4 inches (10.2 cm) x 16 inches (40.6 cm) है, इसलिए इसी माप के अनुसार शीट काटें।
  2. Watermark wikiHow to मोमबत्तियां बनायें
    बीसवैक्स की शीट को मेज के ऊपर बिछा के रखें। बत्ती को आप एक छोर के किनारे के जितने करीब रख सकें रख दें। बत्ती का कम-से-कम एक इंच सबसे उपरी सिरे के बाहर लटकना चाहिए जबकि बत्ती का निचला किनारा लटकते हुए आपके बीसवैक्स के पेंदे तक जाना चाहिए।
  3. Watermark wikiHow to मोमबत्तियां बनायें
    बत्ती के किनारे से शुरुआत करते हुए मोम के शीट को अंदर की तरफ रोल करें। मोमबत्ती के सिरे असमान और कुंडलित ना हो जाएँ, इसके लिए एक ही दिशा में रोल करें। बीसवैक्स की परतों को आपस में चिपकने के लिए हल्का-हल्का दबाव डालें।
  4. Watermark wikiHow to मोमबत्तियां बनायें
    जैसे-जैसे मोम के आखिरी सिरे तक पहुंचें, अपनी उँगलियों का प्रयोग करके मोम की परतों को कसके आपस में चिपकाएँ। मोमबत्ती को अपने हाथों के बीच घुमाएँ ताकि आपकी त्वचा की गर्मी से मोम मुलायम हो जाए और आप मोमबत्ती को सही आकार दे सकें। अब अपनी नयी मोमबत्ती को अपने पसंदीदा कैंडल होल्डर में रखें और अपने सुन्दर, सजावटी, उपयोगी सृजन से अपने घर की खूबसूरती बढ़ाएं। [३]
विधि 4
विधि 4 का 4:

मोम के अवशेषों से मोमबत्ती बनायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to मोमबत्तियां बनायें
    पुरानी मोमबत्तियों के बचे-खुचे मोम से यह परतदार मोमबत्ती बनायें। आप दूसरे प्रोजेक्ट्स में प्रयोग किये गए, टूटे हुए मोम के टुकड़े भी प्रयोग में ला सकते हैं, लेकिन एक साथ एक ही प्रकार के मोम का प्रयोग करने की कोशिश करें तो बेहतर है। उदहारण के लिए सिट्रोनेला और पराफिन को मिला कर मोमबत्ती नही बनायें।
    • छोटे-मोटे मोम के टुकड़े जिनमे एक तरह की सुगंध हो उन्हें चुनें ताकि आपकी मोमबत्ती से भिन्न-भिन्न प्रकार की गंधों के मिश्रण के कारण एक अजीब तरह की गंध ना आये।
    • विषम रंगों के मोम आपस में ना मिलाएं वरना आपकी मोमबत्ती का रंग मटमैला भूरा या खाकी सा हो जायेगा। एकसमान रंग और मूल्य के मोम का प्रयोग करें।
  2. Watermark wikiHow to मोमबत्तियां बनायें
    अपने मोम को बटर नाइफ का प्रयोग करके टुकड़ों में काटें और डबल बायलर में डाल के पिघलाएं। जबतक मोम करीब-करीब 185 °F (85 °C) तापमान तक ना पहुँच जाए, आप बायलर को हीट सोर्स से हटाने के लिए प्रतीक्षा करें।
  3. Watermark wikiHow to मोमबत्तियां बनायें
    धातु की पट्टी के साथ एक बत्ती कंटेनर में रखें और बत्ती का एक छोर किसी पेंसिल या पेन में लपेट कर कंटेनर के मुख पर डाल के रखें। कंटेनर को ओवन में रखकर 150 °F (66 °C) तापमान पर गर्म करें जिससे कि मोमबत्ती में हवा के बुलबुले कम हो जाएँ।
  4. Watermark wikiHow to मोमबत्तियां बनायें
    हो सकता है कि आपके रीसायकल किये हुए मोम में पुरानी बत्ती और धातु के कुछ टुकडें पड़े हों। इन टुकड़ों को छान के हटाने के लिए जाली का प्रयोग करें। जाली में गिरा के, धीरे-धीरे छान के मोम अपने कंटेनर में गिराएँ। सीधे-सीधे बत्ती या किनारे पर मोम ना गिराएँ, बल्कि धीमे-धीमे, लगातार मोम की धारा कंटेनर के पेंदे में गिराएँ। मोम का 1/4 भाग बाद में भरने के लिए बचा के रखें।
  5. Watermark wikiHow to मोमबत्तियां बनायें
    जब मोम आपके कंटेनर में पूरी तरह से ठोस हो जाये तो बचे हुए 1/4 भाग मोम को पिघलने के लिए दोबारा गर्म करें। जैसे-जैसे मोमबत्ती सख्त होगी, इस बात की सम्भावना बनती है कि बत्ती के आधार के पास एक डिवट बन जाएगा। इस गड्ढे को भरने के लिए बाकी बचा हुआ मोम शिखर पर गिरा दें।
  6. Watermark wikiHow to मोमबत्तियां बनायें
    अपनी बत्ती से लगे पेन या पेंसिल को हटायें और इसे काट-छाँट के उचित लम्बाई का बना दें। जब आपकी मोमबत्ती पूरी तरह से ठोस हो जाये तो समझ लीजिये कि ये जलाने के लिए बिलकुल तैयार है! अपनी रीसायकल की हुई मोमबत्ती का अपने घर में उपयोग करें या किसी मित्र को गिफ्ट के रूप में दे दें। [४]

सलाह

  • जब आप मोमबत्ती बना रहे हों तब बहुत सारे अलग-अलग तरह के मोम आपस में ना मिलाएं क्योंकि उनकी बनावट में थोड़ा फर्क होता है और उनके मिश्रण के परिणामस्वरूप अच्छी मोमबत्ती नही बन पाती है।
  • अपनी मोमबत्तियों को ज्यादा खुशबूदार बनाने के लिए उनमें भिन्न-भिन्न प्रकार के एसेंशियल आयल मिलाएं। आप अलग-अलग प्रकार के इत्र आपस में मिलाकर अपनी मोमबत्ती को एक अनोखी, रचनात्मक सुगंध दे सकते हैं जिससे आपका सारा घर सुगन्धित हो जाएगा।

चेतावनी

  • आप बत्ती का प्रयोग करना ना भूलें! बत्ती की जगह किसी और चीज का प्रयोग ना करें। मान लीजिये अगर आप धागे का या किसी और चीज का प्रयोग करते हैं तो उसके तेजी से जलने के कारण घर में आग लगने की सम्भावना बनती है।
  • अगर आप ऊपर दिए गए चरणों में से कोई भी चरण थोड़ा भी गलत कर देते हैं तो घर में आग लगने की सम्भावना बनती है। इसलिए सावधानी के लिए जब आप अपनी नयी बनायी हुई मोमबत्ती पहली बार जला रहे हों तो फायर एक्स्टिंगविशर आसपास रखें।
  • गर्म, जलते हुए मोम पर कभी भी पानी नही फेंकें। मोम से ठीक वैसी ही प्रतिक्रिया हो सकती है जैसी जलते हुए तेल पर पानी फेंकने पर होती है और जलता हुआ मोम भयंकर आग के गोले का रूप ले सकता है।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,८७४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?