आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आपको आपके लिए परफेक्ट मोमबत्ती नहीं मिल पा रही है या फिर आपका मन है कि आप खुद से कुछ मजेदार मोमबत्ती बना लें, तो अपनी खुद की मोमबत्ती बनाने के लिए वेक्स को पिघलाने के बारे में सोचें। सोया (soy), बी (bee) या पैराफिन (paraffin) प्रॉडक्ट्स यूज करके, अपनी मोम को डबल बॉयलर से या माइक्रोवेव में पिघलाएँ और फिर उसमें आपकी पसंद की खुशबू और कलर एड करें और ठंडा होने के लिए उन्हें एक कंटेनर में डालें।

विधि 1
विधि 1 का 4:

अपनी वेक्स को तोड़ना (Breaking up Your Wax)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपकी मोमबत्ती की वेक्स के लिए सोया या बीवेक्स (beeswax) खरीदें: सोया वेक्स सेंट और कलर के साथ में अच्छे से मिक्स हो जाती है और अक्सर सोयाबीन के तेल से नेचुरली बनाई जाती है, हालांकि कुछ में संभावित रूप से जहरीले पैराफिन भी मिक्स किए जाते हैं—हमेशा पहले इंग्रेडिएंट्स को चेक जरूर कर लें! बीवेक्स पूरी तरह से नेचुरल है, हालांकि ये बाकी के दूसरे फ्रेगरेंस के साथ में ठीक से मिक्स नहीं होते हैं। [१]
    • अगर आपके पास में किसी पुराने जार केंडल की बची हुई वेक्स है, तो चम्मच से उसे कुरेदकर निकाल लें और उन्हें सेंट के हिसाब से डिवाइड करें।
    • पैराफिन वेक्स मोमबत्ती बनाने की क्लासिक वेक्स हैं, जिन्हें आसानी से दूसरे सेंट और कलर के साथ में मिक्स किया जा सकता है। हालांकि, ये पेट्रोलियम बाइ-प्रॉडक्ट हैं, जिसका मतलब कि ये भी संभावित रूप से जहरीले होते हैं—जब भी हो सके, इन वेक्स को यूज करने से बचने की कोशिश करें।
  2. अगर वेक्स पैलेट या पीस में नहीं है, तो अपने वेक्स को एक कटोरे में तोड़ लें: अगर आपके पास में वेक्स का एक बड़ा पीस है, तो एक छोटा, तेज धार का चाकू लें और वेक्स को कुछ पीस में काट लें। हर एक पीस के साइज को करीब 1 इंच या 2.5 cm तक चौड़ा या कम रहना चाहिए।
    • अगर आपकी वेक्स पैलेट फॉर्म में है, तो आप इस स्टेप को छोड़ सकते हैं।
  3. Watermark wikiHow to मोमबत्ती के लिए मोम पिघलाएँ (Melt Wax for Candles)
    अगर आप आपके वेक्स में थोड़ कलर एड करना चाहते हैं, तो एक चीज ग्रेटर, पेंसिल शार्पनर या चाकू का इस्तेमाल करके कुछ पीस छील लें—कम से कम इतना कि उससे एक 90 ग्राम का मेसन जार भर जाए। [२]
    • अगर आप चाहें तो आप कई कलर्स मिक्स कर सकते हैं।
  4. आप जिस वेक्स को यूज कर रहे हैं, उसके फ्लैश और मेल्टिंग पॉइंट को पाएँ: वेक्स को गरम करने के पहले उसके मेल्टिंग पॉइंट का पता रहने से आपको बेस्ट रिजल्ट्स मिलेंगे। फ्लैश पॉइंट तक कभी न पहुँचें, क्योंकि यही वो टेम्परेचर है, जिस पर आपकी वेक्स अगर लौ के सामने आ जाए, तो आग की वजह से बर्बाद हो सकती है। [३]
    • बीवेक्स का मेल्टिंग पॉइंट 144 से 147 °F (62 से 64 °C) की रेंज में होता है और फ्लैश पॉइंट 400 °F (204 °C) होता है।
    • सोया वेक्स स्पेसिफिक ब्लेन्ड के आधार पर 120 से 180 °F (49 से 82 °C) की रेंज में पिघल जाता है। फ्लैश पॉइंट बदलते रहते हैं, इसलिए इसके लेबल को या सप्लायर को चेक कर लें।
    • पैराफिन वेक्स 99 °F (37 °C) के ऊपर और एडिटिव्स के बिना 390.2 °F (199.0 °C) पर और एडिटिव्स के साथ में 480.2 °F (249.0 °C) पर पिघलती है।
विधि 2
विधि 2 का 4:

डबल बॉयलर में वेक्स को गरम करना (Heating Your Wax in a Double Boiler)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपनी वेक्स को पिघलाने के लिए एक डबल बॉयलर तैयार करें: एक बड़े पॉट को एक एलीमेंट पर रखें। इसे करीब 2 इंच या 5 cm पानी से भरें। इसके बाद, एक छोटे पोरिंग पॉट को पानी से भरे बड़े पॉट में अंदर रखें। [४]
    • सुरक्षा के लिए, हमेशा एक इलेक्ट्रिक गैस का इस्तेमाल करें—गैस कभी नहीं यूज करें।
  2. Watermark wikiHow to मोमबत्ती के लिए मोम पिघलाएँ (Melt Wax for Candles)
    ये एक 230 ग्राम मेसन जार को भरने के लिए परफेक्ट मात्रा है। अगर आप कलर यूज कर रहे हैं, तो अपनी क्रेयोन की छीलन को अभी एड करें। [५]
  3. Watermark wikiHow to मोमबत्ती के लिए मोम पिघलाएँ (Melt Wax for Candles)
    अपनी वेक्स को 10 से 15 मिनट के लिए 320 से 340 °F (160 से 171 °C) पर गरम करें: इसे मीडियम-लो हीट या न्यूमेरिकल स्केल पर 3 से 5 की तरह भी जाना जाता है। एक कुकिंग थर्मामीटर का यूज करके टेम्परेचर के ऊपर नजर रखें और हीट को उसी के अनुसार एडजस्ट करें। एक लकड़ी की चम्मच का यूज करके हर एक मिनट में वेक्स को चलाते जाएँ। चम्मच की मदद से वेक्स के बड़े टुकड़ों को तोड़ लें। [६]
    • अगर बड़े पॉट का पानी भाप बन के उड़ना शुरू हो जाता है, तो जरूरत के अनुसार और पानी एड कर लें।
    • अगर आपकी वेक्स 340 °F (171 °C) से ज्यादा पर चली जाती है, उसे वापस प्रोपर रेंज में पहुँचने तक के लिए हीट से उतारकर नीचे रखें।
  4. वेक्स के गरम होने पर आराम से आपकी वेक्स में फ्रेगरेंस डालें। इसे आपकी लकड़ी की चम्मच से करीब 30 सेकंड के लिए चलकर इसे आपकी वेक्स में एक-समान रूप से डिस्ट्रीब्यूट कर लें। [७]
    • अगर आपने ऐसी वेक्स खरीदी है, जिसे खासतौर से मोमबत्ती के लिए बनाया गया है, इन पर प्रति आधा किलोग्राम के लिए जरूरी फ्रेगरेंस की मात्रा के बारे में इन्सट्रक्शन दिए होने चाहिए।
    • अगर आपका फ्रेगरेंस ठीक तरह से मिक्स नहीं हो रहा है, तो टेम्परेचर को 365 °F (185 °C) तक बढ़ाकर देखें।
    • जनरल वेक्स प्रॉडक्ट के लिए, हर 1/2 kg के लिए 30 ml का इस्तेमाल करना ठीक रहेगा।
विधि 3
विधि 3 का 4:

माइक्रोवेव में वेक्स को गरम करना (Heating Your Wax in a Microwave)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to मोमबत्ती के लिए मोम पिघलाएँ (Melt Wax for Candles)
    एक माइक्रोवेव-सेफ बाउल में करीब 230 ग्राम तक वेक्स डालें: ये एक 230 ग्राम मेसन जार को भरने के लिए परफेक्ट मात्रा है। अगर आप आपके वेक्स में कलर एड कर रहे हैं, तो अपनी क्रेयोन की छीलन को एड कर लें। [८]
    • अगर आप प्लास्टिक का यूज कर रहे हैं, तो एक ऐसे कंटेनर का यूज करने का ख्याल रखें जिसे "microwave-safe" की तरह मार्क किया गया है। सिरेमिक और ग्लास डिश आमतौर पर ठीक रहती हैं, लेकिन आपको फिर भी एक बार उसकी पैकेजिंग पर "microwave-safe" या "heatproof" लेबल को चेक कर लेना चाहिए।
  2. अपनी वेक्स को 3 से 4 मिनट के लिए माइक्रोवेव में गरम करें: इस समय के बाद, वेक्स को बाहर निकालें और उसे एक चम्मच से चारों तरफ चलाएं। टेम्परेचर लें और निर्धारित करें कि ये अभी तक मेल्टिंग पॉइंट या फ्लैश पॉइंट से आगे बढ़ा है या नहीं। अपनी वेक्स को 2 मिनट के इंटरवल पर उसके पूरे पिघलने तक गरम करते रहना जारी रखें। [९]
    • सुनिश्चित करें कि आप पूरी प्रोसेस के दौरान हर 30 सेकंड के दौरान आपके वेक्स को चेक करते जा रहे हैं।
  3. Watermark wikiHow to मोमबत्ती के लिए मोम पिघलाएँ (Melt Wax for Candles)
    अपने वेक्स के पूरे पिघलने के बाद उसमें फ्रेगरेंस एड करें: वेक्स के बाउल को माइक्रोवेव से बाहर निकालें और आराम से आपके फ्रेगरेंस को पिघले हुए वेक्स में मिलाएँ। इसे एक छोटी चम्मच से चलाकर एक-समान कंसिस्टेन्सी तैयार करें और इंग्रेडिएंट्स को ब्लेन्ड करते रहना जारी रखें। [१०]
    • फ्रेगरेंस को मिक्स करने के पहले आपके वेक्स सप्लायर के द्वारा दिए गए फ्रेगरेंस इन्सट्रक्शन को चेक करें: ज़्यादातर में हर आधा किलो वेक्स के लिए इस्तेमाल किए जाने वाली मात्रा के लिए इन्सट्रक्शन शामिल रहते हैं, जो आमतौर पर लगभग 30 ग्राम रहती है।
  4. आपके चाहे हुए फ्रेगरेंस को एड करने और उसे अच्छी तरह से चलाने के बाद, वेक्स के बाउल को वापस माइक्रोवेव में रखें। इसे 2 मिनट के लिए गरम करें, ताकि सारे इंग्रेडिएंट्स एक-साथ मिक्स हो जाएँ, फिर आराम से पिघले हुए वेक्स के कटोरे को माइक्रोवेव के बाहर निकाल लें और इसे एक बार फिर से चलाएं।
विधि 4
विधि 4 का 4:

पिघली हुई वेक्स को डालना (Pouring the Melted Wax)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक फ्लेट सरफेस पर पेपर टॉवल या न्यूज़पेपर बिछाएँ: पिघले वेक्स की बूंदों से गंदगी फैल सकती है, इसलिए आपको एक साफ वर्क एरिया की जरूरत पड़ेगी। सुनिश्चित करें कि आपके पास में और आसानी से पहुँचने लायक जगह पर कंटेनर, जार और बाती हैं—वेक्स की बूंदें 1 से 2 मिनट में सूख सकती हैं। [११]
  2. Watermark wikiHow to मोमबत्ती के लिए मोम पिघलाएँ (Melt Wax for Candles)
    अगर आपकी बाती में बॉटम पर एक स्टिकर जुड़ा है, इसे आपके केंडल के कंटेनर के नीचे जोड़ने के लिए यूज करें। अगर नहीं, तो बॉटम पर सुपर ग्लू की एक बूंद लगाएँ और बाती के मेटल टैब को उस पर जोड़ें। ग्लू को सेट होने का टाइम देने के लिए और उसके प्रोपर पोजीशन में सूखने की पुष्टि करने के लिए बाती को 2 से 3 मिनट के लिए ऊपर की तरफ पकड़े रखें। [१२]
    • अगर आप चाहें तो आप बाती को कंटेनर पर चिपकाने के लिए पिघले हुए वेक्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  3. अपने वेक्स मिक्सचर को हीट से उतारें और उसे 266 से 284 °F (130 से 140 °C) पर ठंडा करें: ये वेक्स को कंटेनर में डालने के लिए ठीक टेम्परेचर होता है। छोटे पॉट को एक फ्लेट सरफेस पर रखें और थर्मामीटर के ऊपर नजर रखें। इसे करीब 3 से 5 मिनट के अंदर भरपूर ठंडा हो जाना चाहिए।
  4. Watermark wikiHow to मोमबत्ती के लिए मोम पिघलाएँ (Melt Wax for Candles)
    बाती को पकड़े रखकर, वेक्स को आराम से कंटेनर में डालें: जब आप पॉट से वेक्स को डालें, तब बाती के ऊपर मजबूत पकड़ बनाकर रखें, ताकि ये कंटेनर के सेंटर में सीधे पोजीशन में बनी रहे। जरा सी वेक्स को बाद में यूज करने के लिए पॉट में ही बचा रहने दें। [१३]
    • बाती को बहुत ज्यादा ज़ोर से न खींचें, नहीं तो आप उसे कंटेनर में से तोड़ देंगे।
  5. बाती अगर हिल रही है, तो एक राइटिंग यूटेन्सिल की मदद से बाती को सिक्योर करें: अगर आपकी बाती वेक्स में हिल रही है और सीधी नहीं खड़ी रह पा रही है, तो दो पेंसिल को कंटेनर के टॉप पर हॉरिजॉन्टली रखें और बाती को उसके बीच में सिक्योर करें। बाती को पूरी तरह से सिक्योर रहने की जरूरत नहीं होती—बस इतना कि वेक्स के सेट होने के दौरान ये अपनी जगह पर बनी रह सके। [१४]
    • अगर बाती सेंटर के बाहर है, तो अपनी बाती को सिक्योर करना न भूलें—इसे इसकी पोजीशन में रखने की पुष्टि करने का मतलब ये सही तरह से नहीं जलेगी।
  6. वेक्स के सेट होने के लिए करीब 2 से 3 घंटे का इंतज़ार करें: जब वेक्स सेट होना शुरू हो जाए, आपको सेंटर में एक सिंकहोल बनते हुए नजर आना चाहिए। जैसे ही ये पूरी तरह से सेट हो जाए, बचे हुए वेक्स को फिर से गरम करें और उसमें से कुछ को केंडल के ऊपर सेट करें—बस इतना कि इससे सिंकहोल आसानी से भर जाए। जैसे ही ये छेद भर जाए, वेक्स को डालना बंद करें—क्योंकि बहुत ज्यादा वेक्स की वजह से एक और दूसरा सिंकहोल बन जाएगा। [१५]
    • बेस्ट वेक्स सेटिंग के लिए, आपके केंडल को रातभर के लिए कमरे के टेम्परेचर में सेट होने के लिए रखें।
  7. Watermark wikiHow to मोमबत्ती के लिए मोम पिघलाएँ (Melt Wax for Candles)
    अपनी बाती को एक मैनेजेबल लंबाई पर रखें, ताकि यसे बहुत बड़ी लौ के साथ में न जले। बाती को अपनी उंगली से सीधा पकड़कर रखें और कैंची की मदद से इसे काटकर छोटा कर दें। [१६]
    • अगर आप आपकी बाती को जलाते हैं और उसकी लौ 1 इंच या 2.5 cm से ज्यादा है, आपकी बाती शायद बहुत ज्यादा लंबी है।

सलाह

  • मिक्स्चर को तब तक के लिए लकड़ी की चम्मच से चलाएं, जब तक कि ये पूरी तरह से पिघल न जाए।
  • आप चाहें तो पेपरमिंट और लेवेंडर के पीस या फ्रेगरेंस को भी एड कर सकते हैं।
  • पुराने मोमबत्ती को पिघलाकर आप उसके वेक्स का इस्तेमाल नई मोमबत्ती बनाने के लिए कर सकते हैं।

चेतावनी

  • बहुत ज्यादा फ्रेगरेंस न यूज करें! मोमबत्ती में बहुत ज्यादा महक रहेगी और ये नहीं जलेगी।
  • हमेशा अपने पास में एक फायर एक्सटिंगुशर रखें और सुनिश्चित करें कि आपको उसे यूज करना आता है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • वेक्स (सोया, बी, पैराफिन)
  • बाती
  • कुकिंग थर्मामीटर
  • बड़ा कुकिंग पॉट
  • छोटा कुकिंग पॉट
  • डबल बॉयलर
  • 230 ग्राम मेसन जार

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,१३१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?