आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

आजकल हर कोई अपने साथ हर तरह की म्यूज़िक का कलेक्शन रखता है, फिर भले ही वे इसे बैध या अबैध तरीके से, पैसे देकर या बिना पैसे देकर पा रहे हों। लेकिन इंटरनेट के ज़रिए म्यूज़िक डाउनलोड करना बहुत आसान हो गया है। म्यूज़िक को डाउनलोड करने की जानकारी पाने के लिए इस लेख को पढ़ें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

फ्री में म्यूज़िक कॉपी करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यूट्यूब से ऑडियो फाइल पाने और उन्हें MP3 फ़ॉर्मेट में सेव करने के लिए http://www.youtube-mp3.org/ पर जाएँ। यह आप के मनपसंद गानों को पाने का सब से आसान तरीका है, हालाँकि इस में भी कुछ खामियाँ हैं: जैसे, MP3 फाइल की क़्वालिटी थोड़ा खराब होगी और जैसे कि यूट्यूब पर मौजूद वीडियो पर साउंड क़्वालिटी पहले से ही अच्छी नहीं होती, तो इसे डाउनलोड कर लेने के बाद भी आप को इसमें कोई फ़र्क देखने को नहीं मिलेगा। और इस के साथ ही म्यूज़िक के साथ में मौजूद कुछ रिक्त स्थान (empty space) भी म्यूज़िक के साथ डाउनलोड होगी। हालाँकि यह प्रक्रिया बहुत आसान है, जिस वीडियो को आप डाउनलोड करना चाहते हैं, उस का URL टेक्सबॉक्स में पेस्ट कर दें और फिर “Convert Video” पर क्लिक करें।
    • यह साइट और इस की ही तरह अन्य साइट, वैध रूप से उपलब्ध होती हैं। भले ही इस पर मौजूद सर्विस पूरी तरह से वैध ना हों, लेकिन इस का उपयोग कर के आप के किसी समस्या में फँसने की कोई संभावना नहीं रहेगी।
  2. यदि आप म्यूज़िक प्रेमियों के किसी एक ऐसे ऑनलाइन ग्रुप के साथ जुड़ गये हैं, जहाँ पर किसी भी तरह की सामग्री (कंटेंट) के पोस्ट करने में कोई बाधा ना हो, और यहाँ पर कुछ फ्री एलबम भी शेयर किए जा रहे हों, तो ये तरीका भी उचित है। ये एलबम आमतौर पर किसी यूज़र या यूज़र्स की फरमाइश पर पोस्ट किए जाते हैं, तो यह भी बिना किसी झंझट के म्यूज़िक पाने का एक आसान तरीका है। सीधे डाउनलोड करना, सब से आम तरीका है।
    • आमतौर पर, एक यूज़र किसी एक होस्टिंग साइट पर, म्यूज़िक के एक पूरे एलबम को किसी एक फाइल में कँप्रेस कर के पोस्ट करता है। वह इस फाइल को डाउनलोड करने के लिए एक लिंक और एक यूट्यूब सैंपल भी इस पोस्ट के साथ में भेजेगा। तो बस आप को उस यूज़र के द्वारा दिए गए एड्रेस (link) पर जाकर "download" पर क्लिक कर के इसे डाउनलोड करना है।
    • वायरस या फिर ग़लत तरह से लेबल किए हुए एलबम से ज़रा बच कर रहें। जैसे आप किसी बड़े हीरो की नई मूवी के गाने की फरमाइश करते हैं और कोई फ़ौरन ही उसे पोस्ट कर दे, तो शायद आप को सतर्क रहने की ज़रूरत हैं। आप जब भी सीधे किसी फाइल को डाउनलोड करें, तो अपने कंप्यूटर या मोबाइल के एंटीवायरस प्रोग्राम को चालू रखें।
    • म्यूज़िक ब्लॉग्स से सीधे म्यूज़िक डाउनलोड करना, म्यूज़िक पाने का एक सब से आसान तरीका है। लेकिन ध्यान रखें कि कुछ डाउनलोड लिंक्स को कभी-कभी होस्टिंग साइट के द्वारा हटा दिया जाता है।
  3. टॉरेंट करना, म्यूज़िक पाने का एक बहुत आसान तरीका है। इस के लिए आप को एक ऐसे प्रोग्राम की ज़रूरत होगी, जो टॉरेंट फाइल्स के लिए उचित हो, और आप को मनपसंद म्यूज़िक डाउनलोड करने के लिए एक उचित टॉरेंट फाइल चाहिए होगी। टॉरेंट फाइल, में ही किसी फाइल को डाउनलोड करने के सारे दिशानिर्देश होते हैं, और ये अबैध भी नहीं होती, आप वेब सर्च कर के बहुत सारी टॉरेंट्स पा सकते हैं। टॉरेंट के अपने कुछ विशेष ग्रुप होते हैं जैसे कि, What.CD, जिन पर कुछ ऐसी म्यूज़िक भी पाई जा सकतीं हैं, जो शायद आप को बाहर किसी भी साइट पर ना मिल सकें, हाँ लेकिन इस तरह के ग्रुप में एंट्री पाना बहुत आसान नहीं है।
  4. पियर टू पियर ( peer-to-peer) नेटवर्क पर म्यूज़िक डाउनलोड करना: पियर टू पियर प्रोग्राम को इंटरफेस के लिए एक विशेष प्रोग्राम की ज़रूरत होती है। इन में से कुछ बहुत ही चर्चित जैसे Limewire, GNU नेटवर्क शेयर करते हैं, इन सब में से आप को किसी ऐसे का चयन करना होगा, जिस का इंटरफेस आप को सब से ज़्यादा अच्छा लग रहा हो। ऐसे कुछ और भी प्रोग्राम मौजूद हैं, जैसे कि Soulseek जो पियर टू पियर नेटवर्क पर अलग से कार्य करते हैं। जैसे कि आप किसी और यूज़र की हार्ड ड्राइव से सीधे फाइल पाना चाह रहे हैं, तो आप को कुछ देर तक किसी ऐसे व्यक्ति का इंतेज़ार करना होगा, जिसे भी वही फाइल चाहिए हो; हालांकि, पियर टू पियर नेटवर्क इतना चर्चित नेटवर्क है, कि आप को इस में, इस तरह की कोई समस्या नहीं आती।
    • Soulseek सभी प्रकार की म्यूज़िक फाइल पाने के लिए एक बहुत अच्छी जगह है। और यह कभी-कभी, टॉरेंट के कुछ बहुत ही निज़ी ग्रुप जैसे, What.CD को कड़ी टक्कर देता है। Soulseek से म्यूज़िक डाउनलोड करने के बदले, आप को अपनी सारी म्यूज़िक को इस पर मौजूद यूज़र्स के साथ में शेयर करना होगा।
    • आप के द्वारा उपयोग किए जा रहे क्लाइंट के अनुसार, पियर टू पियर डाउनलोड करना ख़तरनाक हो सकता है। हर बार डाउनलोड करने से पहले, फाइल एक्सटेंशन को एक बार ज़रूर जाँच लें, और इस फाइल के सॉंग रिकॉर्डिंग क़्वालिटी के अनुसार इस के साइज़ की जाँच भी कर लें। हालाँकि, Soulseek की म्यूज़िक में महत्वता को देखते हुए, इस के सुरक्षित होने की बात पर तो कोई सवाल ही नहीं उठता, लेकिन फिर भी आप को अपनी भलाई के लिए एक बार सब कुछ अच्छी तरह से जाँच लेना चाहिए।
विधि 2
विधि 2 का 3:

ऑनलाइन म्यूज़िक खरीदना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. म्यूज़िक खरीदने और डाउनलोड करने के लिए, एप्पल (Apple) का आइट्यून्स स्टोर (iTunes store) और Amazon.com, एकदम उचित स्थान हैं। इन दोनों ही सर्विस पर आसानी से साइन अप किया जा सकता है। आप के इस पर एक फ्री अकाउंट बनाने और भुकतान से संबंधित अपनी सारी जानकारी देने के बाद, आप इस पर मौजूद सारे कलेक्शंस को आसानी से ब्राउज़ कर सकेंगे। Amazon.com पर खरीदने के लिए लगभग 2 करोड़ से भी ज़्यादा गाने मौजूद हैं, जबकि आइट्यून्स पर कुछ नए और आने वाले गानों का कलेक्शन होता है।
    • इन साइट्स के अलावा, म्यूज़िक डाउनलोड करने के लिए कुछ और भी साइट्स उपलब्ध हैं। यदि आप चाहें तो इन पर भी ब्राउज़ कर सकते हैं, लेकिन एक बात याद रखें: यदि आप साउंड क़्वालिटी अच्छी चाहते हैं, तो इन पर शायद ही ऐसा कुछ मिल पाएगा। Amazon और Apple अच्छे और सुरक्षित विकल्प हैं।
  2. Amazon.com और iTunes Store पूरे एलबम और सिंगल गानों पर नियमित रूप से अच्छे ऑफर देते हैं। यहाँ से आप कुछ अच्छे पुराने गानों का कलेक्शन (जैसे क्लासिकल गाने) और अपने मनपसंद कलाकार के कुछ ऐसे बहुत मजेदार एलबम भी पा सकते हैं, जिन्हें आप ने पहले कभी भी ना सुना हो।
    • म्यूज़िक डाउनलोड करने से पहले, मौजूद प्रीव्यू सुविधा का लाभ उठाएँ। गाने का साउंड सुनने में कैसा लग रहा है? क्या यह भुकतान के अनुसार उचित है? ये सारी बातें जाँच लें।
    • यदि आप अभी भी निर्णय नहीं ले पा रहे हैं, गाने को खरीदने से पहले, यूट्यूब पर जाएँ और वहाँ पर इस गाने को सुनें।
  3. जब तक आप लॉगिन रहते हैं, तब तक आप के लिए, म्यूज़िक का भुकतान करना आसान होता है। सिर्फ़ उस गाने (या फिर पूरे एलबम, जो शायद एक अकेले गाने के खरीदने से ज़्यादा सस्ता होता है) पर क्लिक करें, जिसे आप खरीदना चाहते हैं और भुकतान की पुष्टि कर दें। जैसे ही आप इस की पुष्टि करते हैं, म्यूज़िक भी उतने ही जल्दी आप के कंप्यूटर पर डाउनलोड हो जाता है, जहाँ से आप जब चाहें, जहाँ चाहें और जितना ज़ोर से चाहें, इन गानों को सुन सकते हैं।
    • Apple ने डिजिटल राइट मैनेजमेंट (DRM) में कुछ ऐसे नियम (ill-fated forays) बना दिए हैं, जिसका साधारण तात्पर्य एक ऐसी टेक्नॉलॉजी से है, जो आप के द्वारा डाउनलोड की जा रही म्यूज़िक को सीमित करेगी। हालाँकि वर्तमान में इन के पास कोई ऐसा मजबूत DRM नियम नहीं है, लेकिन आप भविष्य के लिए सतर्क हो जाएँ।
    • आमतौर पर iTunes म्यूज़िक फाइल्स, M4A (MPEG-4 Audio) फ़ॉर्मेट में डाउनलोड होतीं हैं, वहीं Amazon पर डाउनलोड होने वाली फाइल्स इस से बेहतर फ़ॉर्मेट, MP3 फ़ॉर्मेट में होतीं हैं। किसी फाइल को डाउनलोड करने से पहले आप के पास, इस के फ़ॉर्मेट को बदलने के लिए एक विकल्प भी मौजूद हो सकता है, M4A फाइल फ़ॉर्मेट, MP3 जितना प्रसिद्ध नहीं है।
विधि 3
विधि 3 का 3:

बैध म्यूज़िक फ्री डाउनलोड करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कुछ विशेष साइट्स पर से फ्री म्यूज़िक डाउनलोड करें: कुछ बहुचर्चित साइट्स जैसे कि, MP3.com हर दिन आप को, आने वाले नए गानों को फ्री में डाउनलोड करने की सुविधा देते हैं। MP3.com पर जा कर कर्सर को, पेज पर सब से ऊपर मौजूद "Free Music" पर लेकर जाएँ, और अपने अनुसार जानर को चुनें। इन सारी साइट्स पर ज़्यादातर कुछ कम ही दिखने वाले कलाकारों के गाने होते हैं, लेकिन इस के साथ ही नए गानों को भी उपलब्ध कराती हैं।
    • songs.pk, यह बहुत ही पुरानी और चर्चित वेबसाइट है। अधिकतर लोग, जो फ्री म्यूज़िक डाउनलोड करना चाहते हैं, वो इसी वेबसाइट का उपयोग करते हैं। इस की लाईब्रेरी में बहुत सारे गाने मौजूद रहते हैं।
    • PagalWorld.com पर हिप-हॉप मिक्स गानों के साथ-साथ नये गाने भी मौजूद हैं।
    • mp3hungama.com, इस साइट पर आप हिन्दी गानें, ग़ज़ल, पुराने गाने तमिल गाने और शादी के गाने डाउनलोड कर सकते हैं। सुरक्षा की दृष्टि से भी यह वेबसाइट सही है।
    • songslover.com, यह साइट भी अच्छी है। इस पर से आप हिन्दी और इंग्लिश गाने डाउनलोड कर सकते हैं।
  2. कुछ बड़े रीटेलर्स से फ्री म्यूज़िक डाउनलोड करें: Amazon.com और iTunes स्टोर पर फ्री म्यूज़िक पाने के लिए अपनी नज़रें लगा कर रखें। ये दोनों सर्विस आप को कभी-कभी फ्री गाने ऑफर करतीं हैं और कभी तो फ्री एलबम भी ऑफर करतीं हैं। अपनी पसंद के बैंड की किसी भी वेबसाइट पर जाएँ और, उन की मेलिंग लिस्ट में बहग लें, फेसबुक पर फैन बनें और जिस भी तरह से हो, बस इन के करीब रहने का प्रयास करें। समय के साथ-साथ आप को इन पर कुछ बोनस ट्रेक्स, डेमो ट्रेक्स और फ्री ट्रेक्स भी पाने को मिल सकेंगे!
    • कभी-कभी इस तरह की साइट्स कुछ कीमत की MP3, को इन के प्रमोशन के लिए कुछ मेम्बर्स को बिना किसी भुकतान के उपलब्ध कराती हैं। तो इस तरह के ऑफर्स को पाने के लिए ज़रा अपने कान और ऑंखें खुली रखें, क्योंकि इस तरह के ऑफर्स आप को हमेशा नहीं मिलेंगे।
  3. अधिकांश बैंड, अपने फैंस के लिए और अपने गानों के प्रचार के लिए, एक ऑनलाइन ग्रुप बनाते हैं। अपनी पसंद के किसी बैंड की वेबसाइट पर जाएँ और अपनी ईमेल एड्रेस के ज़रिए उस पर साइन इन करिए। इस तरह से आप को गाने, बोनस ट्रैक्स आदि सुनने को मिल पाएँगे!
    • अपने मनपसंद कलाकार को पाने और उन के फ़ैन बनने के लिए, Last.fm या Pandora जैसी सर्विस का उपयोग करें।
  4. इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी वेबसाइट उपलब्ध हैं, जो सिर्फ़ लोगों के लिए फ्री में म्यूज़िक उपलब्ध कराती हैं। इस साइट पर हर एक तरह के गाने मौजूद होते हैं। यह म्यूज़िक डाउनलोड करने का एक बहुत आसान और सुरक्षित तरीका है।
    • फ्री म्यूज़िक आर्चीव एक ऐसी साइट है, जिस पर सारे नए गाने एक साथ मौजूद रहते हैं।
    • दा इंटरनेट आर्चीव इस पर, इंटरनेट पर पोस्ट हुई सारी जानकारियों का एक रिकॉर्ड मौजूद रहता है। इस के ऑडियो सेक्शन में, पुराने और नए गाने मौजूद रहते हैं।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,६२३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?