आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आपके पास यूएसबी पोर्ट वाले दो पीसी हैं, तो आप उन्हें आप एक दूसरे से एक विशेष प्रकार की यूएसबी केबल “bridging” केबल का यूज करके कनेक्ट कर सकते हैं। आप यूएसबी से दो मैक को भी टेक्निकली कनेक्ट कर सकते हैं, लेकिन आपको मिक्स करने के लिए यूएसबी-टू-इथरनेट एडेप्टर और इथरनेट केबल को जोड़ने की जरूरत होगी। जब कंप्यूटर एक दूसरे से कनेक्ट हो जाते हैं, तो आप तुरंत एक कंप्यूटर में से दूसरे में फाइल्स ट्रांसफर कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

USB का यूज करके दो पीसी को कनेक्ट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. [१] सही टाइप की यूएसबी-टू-यूएसबी केबल यूज करना आवश्यक है क्योंकि उसकी एक से ज्यादा वैरायटी हैं। जिस यूएसबी-टू-यूएसबी केबल को दो पीसी को कनेक्ट करने के लिए यूज करना चाहिए उसे “bridging cable” कहते हैं, जिसे कभी-कभार “USB data transfer cable,” “USB networking cable,” या “USB link cable” भी कहा जाता है। सही केबल में बीच में इलेक्ट्रॉनिक सर्किट (आपको एक उभर दिखेगा) होता है और दोनों छोर पर मेल यूएसबी कनेक्टर होते हैं।
  2. [२] कंप्यूटर में केबल प्लग करने से पहले ये करें। केबल सॉफ्टवेर की CD या DVD के साथ आई होगी। डिस्क को डालें और जब वह स्क्रीन पर दिखे इंस्टॉलर को रन करें। अगर वह ऑटोमेटिकली लॉन्च नहीं होता है, तो फाइल एक्स्प्लोरर को लॉन्च करने के लिए Win + E दबाएँ, फिर स्क्रीन की बाईं तरफ अपनी CD/DVD ROM ड्राइव पर जाएँ। “setup” या “installer” फाइल पर डबल-क्लिक करें।
    • अगर केबल सॉफ्टवेर के साथ नहीं आती है, तो मैन्युफैक्चरर की वेबसाइट पर जाएँ और “Software” या “Drivers” सेक्शन को देखें। विशेषकर आपकी केबल के लिए बनाए गए सॉफ्टवेर को डाउनलोड करें। यह अपने दोनों कंप्यूटर पर करें।
    • अगर आपको एक “mode” सेलेक्ट करने को कहता है, तो “link” मोड (“bridge” या “transfer” मोड भी हो सकता है) को सेलेक्ट करें।
  3. दोनों कंप्यूटर के USB पोर्ट में USB केबल के दोनों एंड प्लग करें: केबल को ज्यादा खींचने की कोशिश न करें। अगर कंप्यूटर से कनेक्ट करने के लिए केबल को खींचना पड़ता है, तो केबल को टूटने से बचाने के लिए कंप्यूटर को एक दूसरे के पास ले जाएँ।
  4. ट्रांसफर सॉफ्टवेर को दोनों कंप्यूटर पर लॉन्च करे: कोई फर्क नहीं पड़ता कि सॉफ्टवेयर कैसे इंस्टॉल हुआ है, स्टार्ट मेनू में उसकी एक एंट्री होनी चाहिए। “Start” क्लिक करें, “All Programs” या “All Apps” पर जाएँ, और मेनू में से सॉफ्टवेर को सेलेक्ट करें। इसके बाद आपको फाइल्स ट्रांसफर करने के लिए कंप्यूटर पर इधर उधर जाने की जरुरत नहीं होगी—सबकुछ एक कंप्यूटर से कर सकते हैं।
  5. ध्यान दें कि सॉफ्टवेर दो विंडो (“local” और “remote”) वाले फाइल मैनेजर जैसा दिखता है—एक हर कंप्यूटर के लिए। लोकल विंडो आपके अभी यूज हो रहे कंप्यूटर की फाइल डिस्प्ले करती है, और रिमोट दूसरे कंप्यूटर की फाइल्स दिखाती है।
  6. अगर आप रिमोट कंप्यूटर से आपके यूज किए जा रहे कंप्यूटर पर कुछ कॉपी करना चाहते हैं, तो रिमोट विंडो से इच्छा की फ़ाइल को लोकल विंडो में डिजायकर्ड डेस्टिनेशन पर ड्रैग करें। आप उसी तरह लोकल कंप्यूटर से रिमोट कंप्यूटर पर भी फाइल्स ड्रैग कर सकेंगे।
विधि 2
विधि 2 का 2:

USB का यूज करके दो मैक को कनेक्ट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. [३] मैक को टेक्निकली यूएसबी केबल से एक दूसरे से कनेक्ट नहीं कर सकते हैं—आप मैक पर यूएसबी-टू-यूएसबी कनेक्शन से बस एक कंप्यूटर के यूएसबी पोर्ट से दूसरे कंप्यूटर के इथरनेट पोर्ट में एक केबल रन कर सकते हैं।
    • यूएसबी-टू-इथरनेट कनेक्टर: ये कनेक्टर यूनिवर्सल है, मतलब है कि आपको एप्पल कंप्यूटर के लिए विशेष रूप से बनाए गए नहीं खरीदने पड़ेंगे। एडेप्टर का एक एंड मेल यूएसबी कनेक्टर, दूसरा इथरनेट केबल के लिए फीमेल RJ-45 पोर्ट होता है।
    • 10/100BASE-T इथरनेट केबल: यह केबल स्टैंडर्ड है, दोनों एंड पर RJ-45 कनेक्टर होते हैं, और किसी भी इलेक्ट्रॉनिक स्टोर से खरीद सकते हैं।
    • एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में फाइल्स को प्राप्त करने के सरल तरीकों के लिए दो मैक में फाइल्स को कैसे ट्रांसफर करें देखें।
  2. कंप्यूटर 1 में यूएसबी एडेप्टर को यूएसबी पोर्ट में कनेक्ट करें: अगर एक ही कंप्यूटर में इथरनेट पोर्ट है, तो यूएसबी एडेप्टर को उस कंप्यूटर में प्लग करें। अन्यथा, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप पहले किसे प्लग करते हैं।
  3. इथरनेट केबल एक छोर को कंप्यूटर 2 के RJ-45 पोर्ट में प्लग करें: यह पोर्ट आपके कंप्यूटर की साइड में या पीछे होता है।
  4. इथरनेट केबल (कंप्यूटर 2 से कनेक्ट) के दूसरे छोर को यूएसबी एडेप्टर में प्लग करें: वायरिंग अब पूरी हो गई है।
  5. दोनों कंप्यूटर पर शेयरिंग प्रीफेरेंसस ओपन करें: हर कंप्यूटर में, एप्पल मेनू ओपन करें, “System Preferences” क्लिक करें, और फिर “Sharing” सेलेक्ट करें। जब स्क्रीन पर शेयरिंग प्रीफेरेंसस दिखता है, तो जिस कंप्यूटर पर आप हैं आपको उसका नाम भी दिखाई देगा।
  6. एक कंप्यूटर को दूसरे से कनेक्ट करने के लिए फाइंडर का यूज करें: इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप इस प्रोसेस को शुरू करने के लिए किस कंप्यूटर का यूज करते हैं। एक कंप्यूटर में, Finder ओपन करें, “Go”, फिर “Connect to server” सेलेक्ट करें। कनेक्ट करने के लिए कंप्यूटर की लिस्ट शो करने के लिए "Browse" क्लिक करें। जब आपको रिजल्ट में दूसरे कंप्यूटर का नाम दिखता है, तो उसे डबल-क्लिक करें, फिर अपना पासवर्ड (अगर पूछे) डालें।
  7. आपको पहले कंप्यूटर में दूसरे कंप्यूटर की फाइल्स की एक लिस्ट दिखाई देनी चाहिए। इस फाइंडर विंडो में कंप्यूटर के बीच फाइल्स को ड्रैग और ड्राप करें।

सलाह

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,०७९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?