आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

इंटरनेट पर खोजते समय, आपने लगा होगा कि टोरेंट फाइलें आपके द्वारा पसन्द की जाने वाली अच्छी चीजो में से एक हैं लेकिन ये बहुत महंगी भी होती है। आप टोरेंट डाउनलोड करते है और उसे यू टोरेंट में लोड कर देते है। अब बात आती है कैसे टोरेंट के डाउनलोड होने की गति को सुधारा जाये। जानने के लिए इस आसान निर्देशिका का अनुसरण करें।

विधि 1
विधि 1 का 8:

वहाँ कितने सीडर हैं?

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सीडर वो होते है जो डाउनलोड होने के बाद आपको फाइल उपलब्ध कराते हैं। सीडर जितने ज्यादा होंगे फाइल उतनी ही तेज गति से डाउनलोड होगी।
    • यदि आप कर सकते है, तो आपकी पसंदीदा फाइल को ट्रैकर से बहुत सारे सीडर के साथ डाउनलोड करें। यदि आप पर्याप्त सीडर से जुड़ जाते है तो आपके कनेक्शन की गति उच्चतम स्तर तक बढ़ जायेगी। लेकिन यदि आप गाने या कोई फ़िल्म डाउनलोड कर रहे है तो उन्हें प्रतिष्टित स्त्रोतों से लें जैसा कि "ज्यादा सीडर का होना हमेशा अच्छा भी नही होता हैं"
विधि 2
विधि 2 का 8:

क्या आपका वाई-फाई व्यवधान करता है?

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कंप्यूटर को वाई-फाई की बजाय सीधे मॉडेम या राऊटर से जोड़ने की कोशिश करे: घर में होने वाले बहुत सारे सिग्नल वाई-फाई के कार्य में बाधा डाल सकते है, जो इंटरनेट और आपके डाउनलोड की गति को प्रभावित कर सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 8:

क्या आप गति को सिमित कर रहे है?

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. प्रत्येक फाइल जो आप यू टोरेंट में डाउनलोड कर रहे है यू टोरेंट आपकी कुल इंटरनेट गति का कुछ हिस्सा डाउनलोड करने के लिए लेगा। जब दो फाइलें एक साथ उच्चतम गति पर डाउनलोड हो रही है, तो ये पूर्ण डाउनलोड होने में सामान्य से ज्यादा समय लेगी। फाइलों को एक एक कर डाउनलोड करने की कोशिश करें। एक फ़िल्म को देखते हुए अगली फ़िल्म डाउनलोड होने का इंतजार करें!
  2. ऑप्शन पर क्लिक करके आपकी प्राथमिकताओं पर क्लिक करें।
  3. बायीं ओर दिए कतार के चुनाव पर क्लिक कर अधिकतम डाउनलोड सीमा को 1 पर ले आएँ।
  4. ऐसा करने से यू टोरेंट आपके फायरवाल को नजरअंदाज कर सीधे सीडर से जुड़ जायेगा। जिससे आप फाइलो को उच्चतम संभव गति पर डाउनलोड कर पाएंगे।
  5. डब्बे में क्लिक करके युपीएनपी (UPnP) मैपिंग को इनेबल करें।
विधि 4
विधि 4 का 8:

क्या आप नवीनतम वर्जन इस्तेमाल कर रहे है?

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यू टोरेंट के नवीनतम वर्जन का होना सुनिश्चित करे: नए अपडेट पर लगातार ध्यान रखे। जाँचने के लिए आप सहायता पर क्लिक करके "अपडेट के लिए जाँचे पर क्लिक करें"।
  2. आपके स्थान के अनुसार, आप इंटरनेट सेवा की गति को बढ़ा सकते है। इससे आपको प्रतिमाह ज्यादा भुगतान करना पड़ेगा, हालाँकि आप दूसरी सेवाप्रदात्ता कंपनी में आप अच्छे प्लान के लिए खोज सकते हैं।
  3. यदि ट्रैकर में बहुत सारे सीड्स आते है तो डाउनलोड की गति बहुत टेक हो सकती हैं।
विधि 5
विधि 5 का 8:

क्या आपने डाउनलोड गति बदलने के बारे में विचार किया है?

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक मेन्यू खुलेगा। मेन्यू में आपको "अधिकतम डाउनलोड गति" चुनने का चुनाव मिलेगा (या कोई समान चुनाव)। उदाहरण के लिए 0.2KB/s।
  2. 0 का मतलब असीमित गति।
  3. इसे 500 तक पहुँचने में कुछ समय लग सकता है। लेकिन ऐसा होने में पहले से कम समय लगेगा।
विधि 6
विधि 6 का 8:

क्या आपने यू टोरेंट की प्राथमिकता तय की है

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. नीचे खिसकाते जाएँ जब तक आपको यू टोरेंट.exe दिखाई नही देता।
विधि 7
विधि 7 का 8:

क्या आपने अन्य प्राथमिकताओं को ठीक किया है?

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उन्नत (Advanced) पर क्लिक करें "+" के निशान को दबाकर उसे विस्तृत करें।
  2. "cache (कैश) के आकार जो स्वतः बढ़ा दें" को इनेबल करें और आकार के लिए में MB में लिखें।
  3. "cache (कैश) के आकार जो स्वतः बढ़ा दें" और आकार के बारे में MB में लिखें के डब्बे के दायीं ओर 1800 लिख दें।
  4. "विश्वव्यापी अधिकतम कनेक्शन संख्या" नामित डब्बे के सामने क्लिक करें।
  5. ओके बटन पर क्लिक करके पृष्ठ को बंद कर दें और आपके बदलावों को सुरक्षित कर लें।
विधि 8
विधि 8 का 8:

कैसे इसे बलपूर्वक शुरू करें?

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जिस टोरेंट को आप तेज करना चाहते है, उस पर दायां क्लिक करें।
  2. पॉप अप मेन्यू में दिखाई देने वाले "बलपूर्वक शुरू करें (force start)" पर क्लिक करें।
  3. पॉप अप मेन्यू में बैंडविड्थ आवंटन पर क्लिक करें और इसे उच्चतम स्तर पर कर दें।

सलाह

  • स्पीकइजी (Speakeasy) और सीएनइटी (CNET) जैसी वेबसाइट पर जाकर बैंडविड्थ मीटर से आपकी इंटरनेट गति को जाँचे। आप टोरेंट फ़ाइलों को धीमी गति से शायद धीमे इंटरनेट के कारण डाउनलोड कर रहे होंगें, इस मामले में आपको इंटरनेट सेवा प्रदाता से संपर्क करना चाहिए अथवा तेज गति का इंटरनेट कनेक्शन लेने के बारे में विचार करना चाहिए।
  • कभी कभी गति का कीमत से लेना देना नहीं होता हैं। यह कुछ महीनों या सप्ताह के लिए हो सकता है, ऐसी हालात में अपने सेवा प्रदाता से संपर्क कर और धीमे इंटरनेट के कारण के बारे में पूछें।
  • कंप्यूटर पर चालू अन्य प्रोग्राम बंद कर यू टोरेंट को तेज कर सकते है। दूसरे प्रोग्राम चालू रखने से वे आपके हार्ड ड्राइव की गति कम करके टोरेंट डाउनलोड करने की गति को प्रभावित कर सकते है।
  • बिना सीड वाले टोरेंट डाउनलोड करने से बचें।
  • यदि आप एक समय में एक ही टोरेंट को डाउनलोड कर रहे है, प्रति टोरेंट अधिकतम सीमा को बढ़ा कर 250 कर दें। प्राथमिकताओं को खोलें। बिट टोरेंट के मेन्यू में कनेक्शन को खोजें। विश्वव्यापी सीमा/ प्रति टोरेंट सीमा। प्रति टोरेंट सीमा को बदल कर विश्वव्यापी सीमा के बराबर कर दें।
  • यू टोरेंट के अपलोड सीमा को 100 kB/s कर देने से भी डाउनलोड गति में इजाफा होता है।

चेतावनी

  • कभी भी बिना भरोसे वाले ट्रैकर को कदापि डाउनलोड नही करे - वे वायरस भी ला सकते हैं।

संबंधित लेखों

एंड्रॉयड पर पॉर्न ब्लॉक करें (Block Porn on Android)
पॉर्न देखना छोड़ें
मूवी डाउनलोड करें
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को रिएक्टिवेट करें (Reactivate Instagram Account)
यूजरनेम बनाएँ
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Instagram Par Kaise Kisi Ko Impress Karen)
व्हाट्सएप के फोटो को अपने फोन के फोटो गैलरी में सेव करें (Save Photos from WhatsApp to Your Android Gallery)
किसी का इमेल पता खोजें
पता करें कि क्या कोई स्नैपचैट पर ऑनलाइन है
इन्स्टाग्राम पर किसी को फॉलो करें (Follow Someone on Instagram)
यूट्यूब पर अपने सब्सक्राइबर्स चेक करें (Check Your Subscribers on YouTube)
यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड करें (Download Audio from YouTube)
गूगल क्रोम में किसी वेबसाइट को ब्लॉक करें (Block a Website in Google Chrome)
एक यूट्यूब अकाउंट बनायें (Create a YouTube Account)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,२६३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?