PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाऊ आपको यू-ट्यूब वीडियो के सब-टाइटल्स को वीडियो के साथ डाउनलोड करने का तरीका सिखाता है। आप एम्बेडेड (embedded) सब-टाइटल्स के साथ एक यू-ट्यूब वीडियो या केवल किसी सब-टाइटल फाइल को अलग से डाउनलोड करने के लिए 4k वीडियो-डाउनलोडर (Downloader) नामक एक नि:शुल्क प्रोग्राम का उपयोग कर सकते हैं। ध्यान रखें कि सब-टाइटल्स को यू-ट्यूब वीडियो में अवश्य ही बिल्ट-इन (built-in) होना चाहिए।

  1. अपने कंप्यूटर के वेब ब्राउज़र में https://www.4kdownload.com/products/product-videodownloader पर जाएं, फिर पेज के लेफ्ट साइड में स्थित गेट 4के वीडियो डाउनलोडर Get 4K Video Downloader पर क्लिक करें। डाउनलोड, ऑटोमेटिकली शुरू हो जाना चाहिए।
    • 4K वीडियो डाउनलोडर एक डेस्कटॉप-आधारित यू-ट्यूब वीडियो डाउनलोडर होता है, जिसमें आवश्यकतानुसार सब-टाइटल्स को एम्बेड (embed) करने का विकल्प शामिल होता है।
  2. आप मैक का उपयोग कर रहे हैं या विंडोज का, इस बात पर निर्भर करते हुए यह प्रक्रिया बदल जाएगी:
    • विंडोज — सेटअप-फ़ाइल को डबल-क्लिक करें, उसके बाद प्रॉम्प्ट मिलने पर यस Yes पर क्लिक करें, और ऑन-स्क्रीन सेटअप निर्देशों का पालन करें।
    • मैक — सेटअप फ़ाइल को डबल-क्लिक करें और यदि आवश्यक हो, तो इन्सटॉलेशन को वेरिफ़ाई करें, 4K वीडियो डाउनलोडर ऐप आइकन को क्लिक और ड्रैग करके, "ऐप्लिकेशन्स Applications" फ़ोल्डर में ले जाएँ, और ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करें।
  3. यू-ट्यूब वीडियो के लिए सब-टाइटल्स डाउनलोड करने के लिए, वीडियो में सब-टाइटल्स अवश्य बिल्ट-इन होना चाहिए; वीडियो के प्लेयर के बॉटम में सीसी CC आइकन को ढूंढकर, आप यह निर्धारित कर सकते हैं कि आपके द्वारा चुने गए वीडियो में सब-टाइटल्स हैं या नहीं।
  4. ब्राउज़र-विंडो के टॉप पर स्थित बार में वीडियो ऐड्रेस को हाइलाइट करें, फिर Ctrl + C (विंडोज़) या Command + C (मैक) को दबाएं।
  5. हल्के-हरे रंग के बैकग्राउंड पर एक सफेद बादल जैसे दिख रहे, 4K वीडियो-डाउनलोडर-ऐप-आइकन पर क्लिक या डबल-क्लिक करें।
  6. आप इसे विंडो के टॉप-राइट कार्नर में पाएंगे।
    • यदि आप सब-टाइटल फ़ाइल को वीडियो से अलग डाउनलोड करना चाहते हों, तो इस स्टेप तथा अगले दोनों स्टेप्स को छोड़ दें। [१]
  7. "एम्बेड सब-टाइटल्स इन वीडियो इफ पॉसिबल Embed subtitles in video if possible" बॉक्स को चेक करें: ऐसा करने से, वीडियो के साथ आने वाली सब-टाइटल फ़ाइल सीधे वीडियो में अप्लाई (apply) हो जाएगी।
  8. ऐसा करने के लिए, इसके टॉप-राइट कार्नर में स्थित एक्स X पर क्लिक करें।
  9. यह विंडो के टॉप-लेफ्ट कोर्नर में स्थित होता है। यह आपके द्वारा कॉपी किए गए लिंक को ढूंढने और वीडियो की कॉपी बनाने के लिए 4K वीडियो डाउनलोडर को प्रॉम्प्ट करेगा।
  10. जिस वीडियो क्वालिटी को आप देखना चाहते हैं उसके बगल में स्थित बॉक्स को चेक करें।
    • आप डिफ़ॉल्ट फ़ारमैट के बजाय किसी भी अन्य वीडियो फ़ारमैट को, जिसका आप उपयोग करना चाहते हैं, को सेलेक्ट करने के लिए, "फ़ारमैट Format" ड्रॉप-डाउन बॉक्स पर क्लिक करके, सेलेक्ट कर सकते हैं।
  11. "डाउनलोड सब-टाइटल्स Download Subtitles" ड्रॉप-डाउन बॉक्स पर क्लिक करें: यह विंडो के लोअर-राइट कार्नर में स्थित होता है। इससे एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू दिखाई पड़ने लगेगा।
  12. उस लैंग्वेज़ पर क्लिक करें जिसे आप अपने सब-टाइटल्स फ़ाइल के लिए उपयोग करना चाहते हैं।
  13. यह विंडो के बॉटम-राइट कोर्नर में स्थित होता है। क्लिक करने के बाद आपका वीडियो डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
  14. वीडियो डाउनलोडिंग के समाप्त हो जाने के बाद, आप वीडियो को देखने के लिए उस पर राइट-क्लिक करके और फिर शो इन फोल्डर Show in Folder पर क्लिक करके इसकी लोकेशन पर पहुँच सकते हैं।
    • वीडियो को डबल-क्लिक करने से यह आपके कंप्यूटर में स्थित डिफ़ॉल्ट वीडियो प्लेयर में प्ले होने लगेगा।
    • यदि आप सब-टाइटल्स को वीडियो में एम्बेड करने का चुनाव करते हैं, तो सब-टाइटल दिखाई देने से पहले, आपको अपने वीडियो प्लेयर में सब-टाइटल ट्रैक को इनेबल (enable) करने की आवश्यकता पड़ सकती है।
    • यदि आपने सब-टाइटल फ़ाइल को वीडियो से अलग डाउनलोड किया हो, तो सब-टाइटल (SRT) फ़ाइल, वीडियो की तरह ही, उसी फ़ोल्डर में दिखाई देगी।

सलाह

  • यदि आपके डाउनलोड किए गए यू-ट्यूब वीडियो में सब-टाइटल्स न हों, तो आप उन्हें हमेशा स्वयं ही ऐड (add) कर सकते हैं।

चेतावनी

  • आपके सब-टाइटल्स के डिस्प्ले (display) होने से पहले, कुछ वीडियो प्लेयर्स में आपको "ऑडियो Audio" या "सब-टाइटल Subtitle" मेन्यू से सब-टाइटल ट्रैक को सेलेक्ट करने की आवश्यकता पड़ेगी।

संबंधित लेखों

एंड्रॉयड में Telegram पर लॉगिन करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
किसी अनजान लड़की को मैसेज करें (Text a Strange Girl)
अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
वीडियो के साइज़ को कम करें (Reduce Video Size)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,२७६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?