आर्टिकल डाउनलोड करें
आर्टिकल डाउनलोड करें
यह विकीहाऊ आपको यू-ट्यूब वीडियो के सब-टाइटल्स को वीडियो के साथ डाउनलोड करने का तरीका सिखाता है। आप एम्बेडेड (embedded) सब-टाइटल्स के साथ एक यू-ट्यूब वीडियो या केवल किसी सब-टाइटल फाइल को अलग से डाउनलोड करने के लिए 4k वीडियो-डाउनलोडर (Downloader) नामक एक नि:शुल्क प्रोग्राम का उपयोग कर सकते हैं। ध्यान रखें कि सब-टाइटल्स को यू-ट्यूब वीडियो में अवश्य ही बिल्ट-इन (built-in) होना चाहिए।
-
4K वीडियो डाउनलोडर सेटअप फ़ाइल को डाउनलोड करें: अपने कंप्यूटर के वेब ब्राउज़र में https://www.4kdownload.com/products/product-videodownloader पर जाएं, फिर पेज के लेफ्ट साइड में स्थित गेट 4के वीडियो डाउनलोडर Get 4K Video Downloader पर क्लिक करें। डाउनलोड, ऑटोमेटिकली शुरू हो जाना चाहिए।
- 4K वीडियो डाउनलोडर एक डेस्कटॉप-आधारित यू-ट्यूब वीडियो डाउनलोडर होता है, जिसमें आवश्यकतानुसार सब-टाइटल्स को एम्बेड (embed) करने का विकल्प शामिल होता है।
-
4K वीडियो डाउनलोडर इन्सटॉल करें: आप मैक का उपयोग कर रहे हैं या विंडोज का, इस बात पर निर्भर करते हुए यह प्रक्रिया बदल जाएगी:
- विंडोज — सेटअप-फ़ाइल को डबल-क्लिक करें, उसके बाद प्रॉम्प्ट मिलने पर यस Yes पर क्लिक करें, और ऑन-स्क्रीन सेटअप निर्देशों का पालन करें।
- मैक — सेटअप फ़ाइल को डबल-क्लिक करें और यदि आवश्यक हो, तो इन्सटॉलेशन को वेरिफ़ाई करें, 4K वीडियो डाउनलोडर ऐप आइकन को क्लिक और ड्रैग करके, "ऐप्लिकेशन्स Applications" फ़ोल्डर में ले जाएँ, और ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करें।
-
किसी कैप्शन्ड (captioned) यू-ट्यूब वीडियो पर जाएं: यू-ट्यूब वीडियो के लिए सब-टाइटल्स डाउनलोड करने के लिए, वीडियो में सब-टाइटल्स अवश्य बिल्ट-इन होना चाहिए; वीडियो के प्लेयर के बॉटम में सीसी CC आइकन को ढूंढकर, आप यह निर्धारित कर सकते हैं कि आपके द्वारा चुने गए वीडियो में सब-टाइटल्स हैं या नहीं।
-
यू-ट्यूब वीडियो के ऐड्रेस को कॉपी करें: ब्राउज़र-विंडो के टॉप पर स्थित बार में वीडियो ऐड्रेस को हाइलाइट करें, फिर Ctrl + C (विंडोज़) या ⌘ Command + C (मैक) को दबाएं।
-
4K वीडियो डाउनलोडर को ओपन करें: हल्के-हरे रंग के बैकग्राउंड पर एक सफेद बादल जैसे दिख रहे, 4K वीडियो-डाउनलोडर-ऐप-आइकन पर क्लिक या डबल-क्लिक करें।
-
क्लिक करें Preferences : आप इसे विंडो के टॉप-राइट कार्नर में पाएंगे।
- यदि आप सब-टाइटल फ़ाइल को वीडियो से अलग डाउनलोड करना चाहते हों, तो इस स्टेप तथा अगले दोनों स्टेप्स को छोड़ दें। [१] X रिसर्च सोर्स
-
"एम्बेड सब-टाइटल्स इन वीडियो इफ पॉसिबल Embed subtitles in video if possible" बॉक्स को चेक करें: ऐसा करने से, वीडियो के साथ आने वाली सब-टाइटल फ़ाइल सीधे वीडियो में अप्लाई (apply) हो जाएगी।
-
प्रेफेरेंसेज विंडो (Preferences window) को बंद करें: ऐसा करने के लिए, इसके टॉप-राइट कार्नर में स्थित एक्स X पर क्लिक करें।
-
क्लिक करें Paste Link : यह विंडो के टॉप-लेफ्ट कोर्नर में स्थित होता है। यह आपके द्वारा कॉपी किए गए लिंक को ढूंढने और वीडियो की कॉपी बनाने के लिए 4K वीडियो डाउनलोडर को प्रॉम्प्ट करेगा।
-
किसी क्वालिटी को सेलेक्ट करें: जिस वीडियो क्वालिटी को आप देखना चाहते हैं उसके बगल में स्थित बॉक्स को चेक करें।
- आप डिफ़ॉल्ट फ़ारमैट के बजाय किसी भी अन्य वीडियो फ़ारमैट को, जिसका आप उपयोग करना चाहते हैं, को सेलेक्ट करने के लिए, "फ़ारमैट Format" ड्रॉप-डाउन बॉक्स पर क्लिक करके, सेलेक्ट कर सकते हैं।
-
"डाउनलोड सब-टाइटल्स Download Subtitles" ड्रॉप-डाउन बॉक्स पर क्लिक करें: यह विंडो के लोअर-राइट कार्नर में स्थित होता है। इससे एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू दिखाई पड़ने लगेगा।
-
किसी लैंग्वेज़ (language) को सेलेक्ट करें: उस लैंग्वेज़ पर क्लिक करें जिसे आप अपने सब-टाइटल्स फ़ाइल के लिए उपयोग करना चाहते हैं।
-
क्लिक करें Download : यह विंडो के बॉटम-राइट कोर्नर में स्थित होता है। क्लिक करने के बाद आपका वीडियो डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
-
वीडियो को देखें: वीडियो डाउनलोडिंग के समाप्त हो जाने के बाद, आप वीडियो को देखने के लिए उस पर राइट-क्लिक करके और फिर शो इन फोल्डर Show in Folder पर क्लिक करके इसकी लोकेशन पर पहुँच सकते हैं।
- वीडियो को डबल-क्लिक करने से यह आपके कंप्यूटर में स्थित डिफ़ॉल्ट वीडियो प्लेयर में प्ले होने लगेगा।
- यदि आप सब-टाइटल्स को वीडियो में एम्बेड करने का चुनाव करते हैं, तो सब-टाइटल दिखाई देने से पहले, आपको अपने वीडियो प्लेयर में सब-टाइटल ट्रैक को इनेबल (enable) करने की आवश्यकता पड़ सकती है।
- यदि आपने सब-टाइटल फ़ाइल को वीडियो से अलग डाउनलोड किया हो, तो सब-टाइटल (SRT) फ़ाइल, वीडियो की तरह ही, उसी फ़ोल्डर में दिखाई देगी।
सलाह
- यदि आपके डाउनलोड किए गए यू-ट्यूब वीडियो में सब-टाइटल्स न हों, तो आप उन्हें हमेशा स्वयं ही ऐड (add) कर सकते हैं।
चेतावनी
- आपके सब-टाइटल्स के डिस्प्ले (display) होने से पहले, कुछ वीडियो प्लेयर्स में आपको "ऑडियो Audio" या "सब-टाइटल Subtitle" मेन्यू से सब-टाइटल ट्रैक को सेलेक्ट करने की आवश्यकता पड़ेगी।