आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आपने कभी भी एक रबर बैंड को कार्ड के एक पैक पर से खिसककर निकलते पाया है, फेवरिट स्नीकर्स के पुराने पेयर को निकाला है और देखा कि वो तो एक बोर्ड के जैसे कड़े हो गए या फिर छोटे गेस्केट, बैंड या बेल्ट की वजह से अपने वेक्युम क्लीनर को रुकते हुए पाया है, तो आप जानते ही होंगे कि समय के साथ रबर बहुत हार्ड हो जाती है। नेचुरल रबर हीट, ऑयल और यहाँ तक कि सिम्पल ऑक्सीज़न से होने वाली केमिकल रिएक्शन की वजह से कम होती और हार्ड हो जाती है। इसलिए हीट, ऑयल और ऑक्सीज़न के एक्सपोजर को लिमिट करना भी रबर की चीजों को कड़क होने से रोकने का एक अच्छा तरीका होता है। हालांकि, इसके साथ ही, सही तरीके से हीट या ऑयल का इस्तेमाल करके रबर की चीजों को थोड़ी नरमी को वापस पाया जा सकता है, हालांकि, ये एक ऐसा काम है, जिसमें आखिर में मुश्किल से ही कुछ हासिल होता है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

रबर का हार्ड होना धीमा करना (Delaying Rubber Hardening)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. रबर की चीज को रेगुलरली चेक करके, कड़क होने की जांच करें: चाहे वो आपकी कार के विंडशील्ड वाइपर ब्लेड्स हों या आपके फेवरिट पाजामा पेंट के बेस्टबैंड, कोई भी रबर की चीज हो, धीरे से लेकिन निश्चित रूप से समय के साथ हार्ड हो ही जाएगी। रबर पर व्हाइट या कलर्ड सब्सटेन्स का नजर आना, उस पर किसी केमिकल रिएक्शन के हो रहे होने का एक इशारा हो सकता है।
    • नेचुरल रबर में ओज़ोन और यूवी लाइट, दोनों के लिए ही, साथ में पेट्रोलियम ऑयल के लिए कमजोर रजिस्टेंस होता है। वैकल्पिक रूप से, -60°F (-51°C) से नीचे या 220°F (104°C) के ऊपर का टेम्परेचर इसे तेजी से डिग्रेड करेगा, जबकि आमतौर पर बहुत ज्यादा टेम्परेचर डिग्रेशन और हार्डनिंग में ज्यादा टाइम लगाएगा। [१]
    • क्योंकि रबर लंबे, उलझे मोलिक्यूल चैन से बनी होती है, जो तनाव में स्ट्रेट हो जाती है, इसलिए ये स्ट्रेच होती और सिकुड़ा करती है। बहुत ज्यादा या बार-बार होने वाले तनाव (उखड़े या ज्यादा ही स्ट्रेच किए गए रबर बैंड के बारे में सोचें) की वजह से या फिर ऊपर दर्शाए गए एलीमेंट्स जैसे एक्सपोजर की वझ से इन मोलिक्युलर चैन का डिग्रेशन हो सकता है। [२]
  2. चटका रबर सॉफ्ट होने के बाद भी चटका ही रहेगा। एक भी क्रेक हुआ, फिर आपके सामने केवल एक रबर पैच किट का यूज करने का या फिर सीधे रबर की चीज को रिप्लेस करने का ही रास्ता रह जाएगा। इसके लिए रिपेयर कर पाने का कोई भी दूसरा तरीका नहीं रहता है।
    • यहाँ पर ध्यान रखने लायक एक कॉमन पॉइंट ये है कि कॉमन सॉफ्टनिंग मेथड्स, जैसे कि हीट और ऑयल असल में प्रोसेस के दौरान रबर को डैमेज कर देते हैं। इसलिए, हर बार आप जब एक कड़क रबर गेस्केट को या शू सोल को सॉफ्ट करते हैं, आप तब असल में उसके खराब होने की भी तैयारी कर रहे होते हैं। [३]
  3. इसके लिए आप न केवल ऑक्सीज़न, टेम्परेचर में आने वाले बदलाव को और लाइट को रबर की चीज से दूर रख सकते हैं, बल्कि अवशेषों को पोंछकर साफ करना भी निकलने वाले ऑयल को रबर की चीज को डैमेज होने से बचाए रखने में मदद करता है।
    • जब भी मुमकिन हो, तब रबर की चीजों को केवल गुनगुने पानी से और एक साफ कपड़े से पोंछें। अगर जरूरत पड़े, तो एक माइल्ड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें और उसे पूरी तरह से धोकर साफ कर दें।
    • क्लीनर्स में पाए जाने वाले सॉल्वन्ट्स रबर को डिग्रेड कर सकते या घोल भी सकते हैं।
    • इलास्टिक वेस्टबैंड वाले कपड़ों को जरूरत से ज्यादा धोने से बचें और गरम पानी न यूज करें।
  4. रबर को हार्ड होने से बचाने के लिए उसे एक एयरटाइट कंटेनर में सील कर दें: इसे सील करने से पहले अगर हो सके, तो कंटेनर में से जितनी हो सके, उतनी ज्यादा हवा (और ऑक्सीज़न भी) को निकाल दें।
    • रबर की चीजों को ज़िप-लॉक बैग में रखना और एक स्ट्रॉ का इस्तेमाल करके उसमें से जितनी हो सके, उतनी हवा को निकालना हार्डनिंग प्रोसेस को काफी हद तक धीमा कर सकता है। अगर आपने कभी भी एक प्लास्टिक बैग में रखे रबर बैंड की तुलना एक ड्रॉअर में रखे लूज रबर बैंड के साथ में की है, तो आपको इसके बीच का फर्क अच्छी तरह से पता होगा। [४]
    • नेचुरल रबर के असल में रबर की चीजों को बनाते समय एड किए गए सल्फर की वजह से ऑक्सीडाइजेशन की संभावना काफी रहती है। ऑक्सीज़न सल्फर ले साथ में रिएक्ट करती है और इसे चीजों में से निकाल देती है, जिसकी वजह से चीज काफी कमजोर हो जाती है।
  5. ठीक वही जगह, जहां पर आप सेब या आलू को स्टोर करते हैं, ये असल में आपके बैग में रखे स्नीकर्स को भी रखने के लिए एक अच्छी जगह बनेगा।
    • 68 से 77°F (20 से 25°C) का टेम्परेचर रबर की चीजों को स्टोर करने की एक सही टेम्परेचर रेंज होता है, हालांकि इससे कम टेम्परेचर भी काम कर सकता है।
    • आप चाहें तो टाइट सील आइटम्स को आपके फ्रिज में भी रखने के बारे में सोच सकते हैं। हालांकि, फ्रीजर की बहुत ज्यादा ठंड और बहुत ज्यादा ह्यूमिडिटी इसे कम आइडियल चॉइस बना देती है।
विधि 2
विधि 2 का 3:

हीट से रबर को सॉफ्ट करना (Softening Rubber With Heat)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक अवन या हेयर ड्रायर के चुने जाने की संभावना ज्यादा रहती है, हालांकि कुछ लोग रबर सोल वाले शूज को एक रेडिएटर पर रखना पसंद करते हैं। लगभग एक बराबर टेम्परेचर पाने के लिए सुनिश्चित करें कि आपके अवन का हीट एलीमेंट कम सेटिंग पर चल सकता है या नहीं और आपके ब्लो ड्रायर का हीट एलीमेंट हाइ सेटिंग यूज कर सकता है।
    • सबसे हाइ हीट सेटिंग पर रखा एक कपड़े वाला ड्रायर भी, खासतौर से स्नीकर्स के लिए एक दूसरा ऑप्शन रह सकता है।
    • इसमें आपको 200-220°F (93-104°C) तक के टेम्परेचर का इस्तेमाल करना है। इस रेंज के ऊपर के टेम्परेचर से कुछ अच्छा होने की बजाय, उल्टा नुकसान ही होने वाला है। [५]
    • रबर की चीज को गरम करने के पहले, बेहतर होगा कि केवल पानी से, साफ जरूर करें।
  2. आपके अवन के ओवरहीट होने और रबर के पिघलने के मामले के लिए, उस चीज को एक अवन सेफ कंटेनर में या और दूसरे कंटेनर (लेकिन एक ऐसा, जिसे आप बाद में खाने के लिए यूज नहीं करेंगे) में रखें।
    • अगर आप शूज को गरम कर रहे हैं, तो इनके अवन रैक पर या पैन में पिघलने की संभावना को कम करने के लिए सुनिश्चित करें कि सोल ऊपर की ओर फेस किए हैं।
    • आइटम को 5 से 10 मिनट के लिए अवन में रखें: अगर आपके पास में एक इन्फ्रारेड सरफेस थर्मामीटर है, तो आप आपके मनचाहे टेम्परेचर रेंज को देखने के लिए उसे यूज कर सकते हैं।
    • फिर से, क्योंकि हाइ हीट रबर को ब्रेक कर देगी और क्योंकि पिघले हुए रबर के आइटम को साफ करना किसी को भी पसंद नहीं होता, इसलिए ओवरहीटिंग को लेकर सावधान रहें। [६]
  3. वैकल्पिक रूप से रबर को एक ब्लो ड्रायर से गरम करें: रबर सोल के जूतों के लिए, कम से कम करीब 7 से 10 मिनट के लिए “high” पर गरम करने से भी फायदा मिलते दिखा है।
    • ड्रायर को किसी एक ही जगह पर रोककर न रखें और आइटम पर बार-बार पिघलने या खराब होने के दूसरे संकेतों को भी चेक करते रहें।
    • हालांकि, क्योंकि रबर बेहद गरम हो जाती है, इसलिए सावधानी के साथ चेक करें। फिर से, एक इन्फ्रारेड सरफेस थर्मामीटर इस काम के लिए उपयोगी साबित हो सकता है।
  4. फिर उसे मेनिपुलेट करने की कोशिश करें। अगर सब ठीक रहा, तो आइटम ठंडा होने के बाद भी सॉफ्ट और ज्यादा नरम बना रहेगा।
    • हालांकि, एक बात का ध्यान रखें कि इसके लिए कई तरह के रबर फोर्मूलेशन उपलब्ध हैं और कुछ तो शायद दूसरों के मुक़ाबले ज्यादा अच्छी तरह से रिस्पोंड करेंगे। साथ में, इसके लिए कोई जादुई क्योर नहीं है, और कुछ हार्ड हुए रबर के आइटम को सॉफ्ट करना बहुत मुश्किल होगा। आप असल में रबर को सॉफ्ट करने के लिए हीट करके उसे उल्टा डैमेज कर रहे होते हैं और कुछ आइटम्स इस तरह की बीटिंग को ज्यादा देर तक सहन नहीं कर सकते हैं। [७]
विधि 3
विधि 3 का 3:

रबर को सोखकर सॉफ्ट करना (Softening Rubber With a Soak)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. रबर वाले भाग को बिना रबर वाले कम्पोनेंट्स से अलग निकालें, ताकि इसे अलग से सोखा जा सके: ये तरीका उन इंडस्ट्रियल या मेकेनिकल रबर पार्ट्स के लिए सबसे अच्छा होता है, जिन्हें एक असेंबली में वापस इन्सर्ट किया जा सके।
    • अगर आपके पास में ऐसे रबर सोल नहीं हैं, जिन्हें आसानी से निकाला और फिर से लगाया जा सके, तो ये तरीका जूतों के ऊपर इस्तेमाल करने के लिए सही नहीं रहेगा। सोकिंग सलुशन शायद लेदर को या दूसरे शू मटेरियल को डैमेज या डिस्कलर भी का सकता है।
    • सबसे पहले उस आइटम को, आइडियली केवल गुनगुने पानी और एक साफ कपड़े से पूरी तरह से साफ करना न भूलें।
  2. तीन भाग रबिंग अल्कोहल को एक भाग विंटरग्रीन ऑयल (wintergreen oil) के साथ मिलाएँ: सुनिश्चित करें कि सलुशन इतना है कि ये इससे रबर का आइटम कंटेनर में रखने के बाद पूरी तरह से कवर हो जाए।
    • भले इन दोनों ही लिक्विड्स को कम मात्रा में अच्छी तरह से संभाला जा सकता है, लेकिन फिर भी अच्छा होगा कि आप रबर की चीजों को इन्सर्ट करने और निकालने के लिए चिमटे का या ग्लव्स का इस्तेमाल करें। कम से कम, आप आपके हाथों को तो विंटरग्रीन की तरह महकने से तो बचा लेंगे।
  3. रबर के आइटम को डुबोएँ, कंटेनर को सील करें और उसे नरम होने के लिए रेगुलरली चेक करते रहें: कंटेनर को सील करना एवेपोरेशन को लिमिट कर सकता है, जो आपके डूबे हुए आइटम को एक्सपोज कर सकता है।
    • रिजल्ट्स देखने में केवल कुछ ही घंटे का टाइम भी लग सकता है या शायद इसमें कई दिन भी लग सकते हैं। धैर्य रखें और चेक करते रहें। हालांकि, कुछ दिनों के बाद, आपको आइटम को सोखने के बाद में एडिशनल बेनिफिट्स नजर आना शायद बंद हो जाएगा।
  4. सॉफ्ट किए आइटम को निकालें और उसे एक साफ कपड़े से पोंछें: रबर को हवा में सूखने दें। भले ही रबर में विंटरग्रीन की स्ट्रॉंग स्मेल आ सकती है, लेकिन अच्छा होगा कि आप उस सब्सटेन्स को निकालने के लिए पानी का इस्तेमाल न करें।
    • ऑयल को उसकी जगह पर छोड़कर, सॉफ्टनिंग प्रोसेस जारी रह सकती है।
    • बेशक, याद रखें कि तेल के अवशेष रबर को सॉफ्ट करने के साथ में, पहले ही धीरे-धीरे उसे डैमेज करते जाएगी, इसलिए आपको इसे उसी पर छोड़ना है या फिर पानी से उसे धोकर हटाना है, इसका फैसला करने के लिए अपने जजमेंट का इस्तेमाल करना होगा। अच्छा होगा कि आप किसी कठोर डिटर्जेंट का इस्तेमाल न ही करें। [८]

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • अवन
  • ब्लो ड्रायर
  • रबिंग अल्कोहल
  • विंटरग्रीन ऑयल
  • एयरटाइट कंटेनर

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,२६२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?