आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

विंडोज़ रिमोट डेस्कटॉप (Windows Remote Desktop) कनेक्शन रिमोट कंप्यूटर से साउंड प्ले करेगा जिसे आप डिफ़ॉल्ट रूप से ऐक्सेस करके यूज़ कर रहे हैं। [१] यदि आपको समस्या हो रही है, तो आप रिमोट डेस्कटॉप सॉफ़्टवेयर लॉन्च करके, एडवांस्ड सेटिंग्स को ओपन करके, और “Play on this device” को सेलेक्ट करके चेक कर सकते हैं कि, सही ऑप्शन्स सेट किए हुए हैं। इसी तरह के स्टेप्स काम करेंगे चाहे आप फोन या डेस्कटॉप से कनेक्ट कर रहे हैं। यह चेक करना न भूलें कि आपका लोकल कंप्यूटर/फ़ोन म्यूट तो नहीं है!

विधि 1
विधि 1 का 2:

रिमोट डेस्कटॉप मोबाइल ऐप यूज़ करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. माइक्रोसॉफ़्ट रिमोट डेस्कटॉप ऐप को डाउनलोड करें और ओपन करें: डाउनलोड करने के लिए “Free” को दबाएँ और इंस्टॉलेशन पूरा होने पर “Open” को दबाएँ।
    • ऐप के Android और iOS वर्ज़न को उनके ऐप स्टोर से लिया जा सकता है।
    • एंड्राइड में RemoteToGo जैसी कुछ थर्ड पार्टी रिमोट डेस्कटॉप एप्स हैं जो इसी तरह काम करेंगी। हालाँकि ये एप्स विंडोज रिमोट डेस्कटॉप कनेक्शन द्वारा आधिकारिक तौर पर सपोर्ट नहीं की जाती हैं।
  2. यह बटन स्क्रीन के बॉटम में है और यह आपको “Add Desktop” पेज पर ले जाता है।
  3. यह बटन पेज के टॉप पर है और आपको ऑप्शनल सेटिंग्स की लिस्ट पर ले जाता है।
  4. “Sound” ड्रॉपडाउन मेनू पर टैप करें और “Play on this device” को सेलेक्ट करें: आप इस मेनू से रिमोट डिवाइस पर साउंड प्ले करने या बिल्कुल भी प्ले नहीं करने के लिए सेट कर सकते हैं। [२]
  5. यह आपको वापस कनेक्शन क्रेडेंशीयल्स के पेज पर ले आता है।
  6. यूजरनेम या तो उस कंप्यूटर का नाम होता है जिसे आप कनेक्ट करना चाहते हैं या इसका IP एड्रेस होता है। पासवर्ड इसका लॉगिन पासवर्ड होता है।
    • यदि आपको पता नहीं है तो आप अपने कंप्यूटर का नाम कंप्यूटर पर “Control Panel > All Control Panel Items > System” में जाकर देख सकते हैं।
    • आप अपने कंप्यूटर की कमांड लाइन में “ipconfig” टाइप करके कंप्यूटर का IP एड्रेस पता कर सकते हैं।
    • रिमोट प्रोफाइल को भविष्य में यूज करने के लिए सेव करने के लिए डिस्क आइकन पर टैप करें।
  7. यह बटन स्क्रीन के बॉटम में है और रिमोट डेस्कटॉप कनेक्शन को स्टार्ट कर देगा।
  8. आपके लोकल डिस्प्ले पर रिमोट डेस्कटॉप दिखाई देने पर, साउंड कंट्रोल्स को ओपन करने के लिए निचले दाएं टास्कबार में स्पीकर आइकन पर टैप करें। वॉल्यूम एडजस्ट करें और चेंज को कंफर्म करने वाली आवाज आपको सुनाई देगी।
विधि 2
विधि 2 का 2:

रिमोट डेस्कटॉप कनेक्शन यूज करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Win दबाएँ और सर्च बार में “Remote Desktop Connection” डालें। लॉन्च करने के लिए सर्च रिजल्ट्स की लिस्ट पर क्लिक करें।
    • माइक्रोसॉफ्ट भी मैक क्लाइंट को सपोर्ट करता है जो इसी तरह काम करेगा।
  2. यह बटन विंडो की बॉटम में है और कई सारी टैब्स को डिस्प्ले करने के लिए विंडो को एक्सपेंड कर देगा।
  3. यह टैब डिफ़ॉल्ट “General” टैब के पास दाएँ में है।
  4. ऑडियो ऑप्शंस के साथ पॉपअप विंडो दिखाई देगी।
  5. आप इस मेनू से रिमोट कंप्यूटर पर ऑडियो प्ले करने या बिल्कुल भी ऑडियो प्ले नहीं करने के लिए चुन सकते हैं।
  6. अपनी सेटिंग्स को सेव करने के लिए “OK” पर क्लिक करें: पॉपअप विंडो बंद हो जाएगी।
  7. यूजरनेम या तो उस कंप्यूटर का नाम होता है जिसे आप कनेक्ट करना चाहते हैं या इसका IP एड्रेस होता है। पासवर्ड इसका लॉगिन पासवर्ड होता है।
    • यदि आपको पता नहीं है तो आप अपने कंप्यूटर का नाम टारगेट कंप्यूटर पर “Control Panel > All Control Panel Items > System” में जाकर देख सकते हैं।
    • आप टारगेट कंप्यूटर की कमांड लाइन में “ipconfig” टाइप करके कंप्यूटर का IP एड्रेस पता कर सकते हैं।
    • आप लॉगिन इन्फ़र्मेशन को भविष्य में यूज़ के लिए रखने के लिए नीचे बाएँ में “Save” पर क्लिक कर सकते हैं।
  8. यह बटन विंडो के निचले दाएँ में है और रिमोट डेस्कटॉप कनेक्शन को स्टार्ट कर देगा।
  9. आपके लोकल डिस्प्ले पर रिमोट डेस्कटॉप दिखाई देने पर, साउंड कंट्रोल्स को ओपन करने के लिए निचले दाएं टास्कबार में स्पीकर आइकन पर क्लिक करें। वॉल्यूम एडजस्ट करें और चेंज को कंफर्म करने वाली आवाज आपको सुनाई देगी।

सलाह

  • (टास्कबार के निचले दाईं ओर स्पीकर आइकन पर क्लिक करके या वॉल्यूम बटन को यूज करके यदि आप फोन यूज कर रहे हैं) यह चेक करना न भूलें कि आपका साउंड आपके द्वारा यूज़ किए जा रहे डिवाइस पर म्यूट नहीं है। फिर उसी तरह रिमोट डेस्कटॉप प्रोग्राम से रिमोट कंप्यूटर के साउंड को चेक करें। यदि किसी भी कंप्यूटर का साउंड म्यूट है तो आप कुछ भी नहीं सुन पाएंगे!
  • यदि होस्ट या रिमोट डिवाइस में से कोई भी एक डेडीकेटेड साउंड कार्ड (या एक्सटर्नल साउंड डिवाइस) यूज कर रही है तो यह सेपरेट वॉल्यूम कंट्रोल यूज कर सकती है। अपने डिवाइस मैनेजर के “Sound controllers” सेक्शन को चेक करके देखें कि कौन सी साउंड डिवाइस यूज में है।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,०१५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?