आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आपको जेल मैनीक्योर (gel manicure) की ड्यूरेबिलिटी पसंद है, लेकिन साथ में आप रेगुलर नेल पॉलिश के जैसे कलर्स भी पाना चाहती हैं, तो आप शायद इस सोच में होंगी कि क्या आप इन दोनों ही टाइप के पॉलिश को एक-साथ मिलाकर इस्तेमाल कर सकती हैं या नहीं। अच्छी बात ये है कि अगर आप सावधानी और धैर्य के साथ काम करेंगी, तो आप जरूर ऐसा कर सकती हैं! एक सिम्पल कम्बाइन मैनीक्योर के लिए, अपना रेगुलर पॉलिश लगाएँ और फिर फिर इसके सूखने के बाद एक जेल टॉपकोट लगाएँ। थोड़ी और जयद ड्यूरेबिलिटी के लिए, रेगुलर पॉलिश को 2 जेल कोट्स के बीच में लेयर करके, एक “जेली सैंडविच (gelly sandwich)” बनाएँ।

विधि 1
विधि 1 का 2:

रेगुलर नेल पॉलिश के ऊपर एक जेल टॉपकोट लगाना (Putting a Gel Topcoat over Regular Polish)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने नेल्स को अपनी पसंद के कलर के नेल पॉलिश से पॉलिश करें। पॉलिश को और भी अच्छी तरह से चिपकने में मदद देने के लिए, पहले अपने नेल्स को बफ कर लें। अगर आप चाहें तो एक रेगुलर (नॉन-जेल) बेस कोट से भी अपने नेल्स को तैयार कर सकते हैं। [१]
    • एक ज्यादा इंटेन्स या ओपेक (अपारदर्शी) कलर के लिए, पॉलिश की कई सारी लेयर्स एड करें। हालांकि, कोशिश करें कि इन्हें बहुत ज्यादा भी मोटा न करें, नहीं तो जेल टॉपकोट अच्छी तरह से नहीं चिपक पाएगा।
    • पॉलिश को अपने नेल्स के सिरों पर लगाएँ, लेकिन इनकी किनारों को पूरा ढंकें नहीं।
  2. ये पॉलिश और जेल के कॉम्बो को एक-साथ रखने के लिए एक बहुत जरूरी स्टेपा है! जेल टॉपकोट अप्लाई करने से पहले, अपने नेल पॉलिश को सूखने के लिए कुछ घंटे का टाइम दें। आगे बढ़ने के पहले सुनिश्चित करें कि पॉलिश पूरी तरह से सूख चुका है। [२]
    • पॉलिश को सूखने के लिए कम से कम 4 से 6 घंटे का समय दें। आमतौर पर आपको इसे पूरे 24 घंटे के लिए सूखने देना चाहिए।
    • अगर आपने पॉलिश की कई सारी लेयर्स लगाई हैं, तो आपको शायद इन्हें सुखाने के लिए थोड़ा और टाइम देना होगा।
    • अगर पॉलिश सूख नहीं पाया है, तो टॉपकोट शायद उखड़ भी सकती है। आपके जेल को क्योर करने के बाद शायद जेल टॉपकोट के नीचे पॉलिश सिकुड़ जाएगा या क्रेक भी हो सकता है। [३]
  3. Watermark wikiHow to रेगुलर और यूवी जेल नेल पॉलिश को एक साथ इस्तेमाल करें (Use Both Regular and UV Gel Nail Polish Together)
    जैसे ही आपके नेल्स सूख जाएँ, फिर आप जेल टॉपकोट की एक लेयर लगाएँ। हर एक नाखून के बेस से लेकर सिरे तक ब्रश करें। [४] थोड़े से टॉपकोट को नेल की किनार की फ्री एज या खुली हुई किनार पर लगाकर, उसे बंद कर दें। [५]
    • अगर आपके या क्यूटिकल्स पर जेल लग जाता है, तो जेल को क्योर करने से पहले, उसे पोंछकर साफ कर दें। नहीं तो आगे जाकर ये ठोस हो जाएगा, जिसे निकाल पाना फिर मुश्किल हो जाएगा!
  4. अपने हाथ को LED लैम्प के नीचे रखकर जेल को सुखाएँ। अपने नेल को रिकमेंड किए टाइम के लिए लैम्प के नीचे रखकर सुखाएँ। [६]
    • अपने टॉपकोट के लेबल को देखकर, सही क्योरिंग टाइम का पता लगाएँ। आमतौर पर, आपको LED लैम्प के नीचे 30 सेकंड के क्योरिंग टाइम की या फिर यूवी लैम्प के नीचे 2 मिनट की जरूरत होती है। [८]
    • एक जेल नेल ड्राइंग लैम्प को आप ऑनलाइन, डिपार्टमेन्ट स्टोर से या फिर ब्यूटी सप्लाई स्टोर से खरीद सकते हैं।

    चेतावनी: LED या UV क्योरिंग लैम्प का इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा का सामना हाइ लेवल UV रेडिएशन के साथ होता है, जिसकी वजह से समय के साथ आपकी स्किन डैमेज होना शुरू कर देती है। अगर आप बार-बार जेल मैनीक्योर कराया करती हैं, तो एक ब्रॉड-स्पेक्ट्रम सनस्क्रीन की लेयर के जरिए या फिर प्रोटेक्टिव यूवी-शील्डिंग मैनीक्योर ग्लव्स के पेयर के जरिए अपनी स्किन को सुरक्षित करें। [७]

  5. Watermark wikiHow to रेगुलर और यूवी जेल नेल पॉलिश को एक साथ इस्तेमाल करें (Use Both Regular and UV Gel Nail Polish Together)
    अल्कोहल वाइप्स की मदद से चिपचिपी लेयर को साफ कर दें: अपने जेल टॉपकोट को क्योर करने के बाद, आपके नेल्स पर एक चिपचिपी लेयर जमी रहेगी। इस लेयर को हटाने के लिए, एक लिंट-फ्री वाइप पर थोड़ा सा 91% आइसोप्रोपिल अल्कोहल डालें और उससे अपने सभी नेल्स को पोंछें। अगर आप चाहें, तो आप डिस्पोज़ेबल अल्कोहल वाइप्स भी यूज कर सकते हैं। [९]
    • कॉटन बॉल का इस्तेमाल करने से बचें, क्योंकि ये आपके नेल्स पर लिंट छोड़ सकती हैं।
    • अगर हो सके, तो हर एक नेल के लिए एक अलग वाइप का यूज करें। एक ही वाइप को अलग-अलग नेल्स पर इस्तेमाल करने से आपका टॉपकोट खराब या डल हो सकता है।
    • अगर आपके क्यूटिकल्स सूखे महसूस हो रहे हैं, तो अल्कोहल को सूखने के लिए 1 से 2 मिनट का टाइम दें और फिर थोड़े से क्यूटिकल ऑयल से उन्हें पोंछ लें। [१०]
विधि 2
विधि 2 का 2:

“जेली सैंडविच (Gelly Sandwich)” टेक्निक का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to रेगुलर और यूवी जेल नेल पॉलिश को एक साथ इस्तेमाल करें (Use Both Regular and UV Gel Nail Polish Together)
    जेल बेस कोट लगाने के पहले, आपको अपने नेल्स की सतह को थोड़ा सा रफ करने की जरूरत पड़ेगी। इस तरह से आपका जेल बेहतर तरीके से चिपकेगा। आराम से एक बफर से या फिर एक 220 या इससे ज्यादा ग्रिट वाली फ़ाइल से अपने हर एक नेल के ऊपर जाएँ। [११] स्मूद स्ट्रोक्स का इस्तेमाल करके, हर एक बफर को एक X शेप में अपने हर एक नेल के ऊपर 6 से 8 बार चलाएं। [१२]
    • ध्यान से अपने नेल्स को ज्यादा भी बफ न करें,क्योंकि इसकी वजह से आपके नेल्स डैमेज हो सकते हैं।
    • अगर आप एक बफिंग ब्लॉक की बजाय, एक फ़ाइल से अपने नेल्स को बफ करने का चुनते हैं, तो एक बहुत फ़ाइन ग्रिट वाले फ़ाइल का यूज करें। बस कुछ ही स्ट्रोक्स में इसे अपने हर एक नेल के ऊपर से चलाएं। नहीं तो आप आपके नेल्स को नुकसान पहुंचा बैठेंगे।
  2. Watermark wikiHow to रेगुलर और यूवी जेल नेल पॉलिश को एक साथ इस्तेमाल करें (Use Both Regular and UV Gel Nail Polish Together)
    91% आइसोप्रोपिल अल्कोहल में सोखे एक लिंट-फ्री वाइप से अपने बफ़ किए नेल्स को पोंछें। ये आपके नेल्स को साफ भी करेगा और उन्हें थोड़ा सा डिहाइड्रेट भी करेगा, जो जेल फाउंडेशन को बेहतर तरीके से चिपकने में मदद करेगा। [१३]
    • अगर आप चाहें, तो डिस्पोज़ेबल वाइप्स, जैसे कि फर्स्ट ऐड किट में शामिल का भी यूज कर सकते हैं।
    • कॉटन बॉल का इस्तेमाल न करें, क्योंकि ये अपने पीछे नेल्स पर फाइबर्स या रेशे भी छोड़ सकते हैं।
  3. Watermark wikiHow to रेगुलर और यूवी जेल नेल पॉलिश को एक साथ इस्तेमाल करें (Use Both Regular and UV Gel Nail Polish Together)
    बेस से लेकर टिप तक ब्रश करते हुए, जेल पॉलिश फाउंडेशन की एक पतली कोट लगाएँ। ये आपके मैनीक्योर के लिए बेस कोट की तरह काम करेगा। फाउंडेशन को अपने नेल पर ब्रश करने के बाद, टिप को केप या बंद करने के लिए इसे अपने नेल की फ्री एज के साथ में स्वाइप कर लें। [१४]
    • जेल को अपने क्यूटिकल्स के ऊपर न जाने दें, क्योंकि इसकी वजह से आपका बेस कोट और भी आसानी से छिलकर निकलना शुरू कर देगा। [१५]
  4. अपने हाथ को LED लैम्प के नीचे रखकर जेल को सुखाएँ। अपने नेल को रिकमेंड किए टाइम के लिए LED या UV ड्राइंग लैम्प के नीचे रखकर सुखाएँ। आमतौर पर, आपको LED लैम्प के नीचे 30 सेकंड के क्योरिंग टाइम की या फिर यूवी लैम्प के नीचे 1 मिनट रखने की जरूरत होती है। [१६]
    • अगर आप यूवी लाइट के सामने जाने को लेकर परेशान हैं, तो अपने हाथों को सनस्क्रीन या प्रोटेक्टिव मैनीक्योर की लेयर के नीचे रखकर प्रोटेक्ट करें।
  5. चिपचिपी परत को हटाने के लिए हर एक नाखून की सतह को अल्कोहल से पोंछें: आपका फाउंडेशन कोट क्योर होने के बाद, आपके नेल्स पर चिपचिपी “इनहिबिशन लेयर (inhibition layer)” बची रह जाएगी। इसे निकालने के लिए, अपने हर एक नाखून को 91% आइसोप्रोपिल अल्कोहल में भीगी एक लिंट-फ्री वाइप से साफ करें। [१७]
    • आप चाहें तो इस काम के लिए डिस्पोज़ेबल अल्कोहल वाइप्स भी यूज कर सकते हैं।
  6. Watermark wikiHow to रेगुलर और यूवी जेल नेल पॉलिश को एक साथ इस्तेमाल करें (Use Both Regular and UV Gel Nail Polish Together)
    अपनी पसंद का रेगुलर पॉलिश लें और एक्सट्रा पॉलिश को निकालने के लिए ब्रश को बॉटल की किनार पर पोंछें। हर एक नेल पर पॉलिश की एक बराबर, पतली लेयर लगाएँ। इसे सूखने के लिए 5 मिनट का टाइम दें, फिर अगर चाहें तो दूसरा कोट लगाएँ। [१८]
    • अगर आप पॉलिश को बहुत गाढ़ा लगा लेते हैं, तो जेल टॉपकोट सही तरीके से नहीं चिपकेगा।
    • पॉलिश को अपनी नेल्स की किनार तक ऊपर लगाएँ, लेकिन सिरों को बंद न करें। ये पॉलिश को उखड़ने से रोकने में मदद करेगा। [१९]
  7. पॉलिश को सिकुड़कर इकट्ठा होने या जेल टॉपकोट के नीचे क्रेक होने से रोकने के लिए, आपको रेगुलर पॉलिश को सूखने का टाइम देना चाहिए। आमतौर पर, टॉपकोट लगाने के पहले आपको कुछ घंटे या यहाँ तक कि पूरे दिन का इंतज़ार करना चाहिए। [२०]
    • अगर आप एक तेजी से सूखने वाला पॉलिश यूज कर रही हैं, तो आप 15 से 20 मिनट के बाद टॉपकोट को लगा पाएँगी। [२१]
  8. Watermark wikiHow to रेगुलर और यूवी जेल नेल पॉलिश को एक साथ इस्तेमाल करें (Use Both Regular and UV Gel Nail Polish Together)
    जैसे ही आपको लगे कि पॉलिश पूरी तरह से सूख गया है, फिर अपना जेल टॉपकोट लगाएँ। इसे एक बराबर लेयर में लगाएँ, क्यूटिकल्स को बचाकर रखें और फिर अपने नेल्स के सिरों को बंद कर दें। [२२]
    • अपने नेल्स की किनार को बंद करना, आपके रेगुलर पॉलिश को सील करने में और उखड़ने से रोकने में मदद करेगा।
  9. अपने टॉपकोट को रिकमेंड किए टाइम के लिए लैम्प के नीचे रखकर सुखाएँ: अपने नेल्स को अपने LED या यूवी नेल लैम्प के सामने रखने टॉपकोट को सुखाएँ। आपको अपने नेल्स को कितने समय के लिए क्योर करने के लिए रखना है, इसे निर्धारित करने के लिए बॉटल पर दिए लेबल को लेबल को चेक कर लें। [२३]
    • आमतौर पर, आपको LED लैम्प के नीचे इसमें 30 सेकंड के लिए और यूवी नेल लैम्प के नीचे 2 मिनट के लिए रखना होगा।
  10. Watermark wikiHow to रेगुलर और यूवी जेल नेल पॉलिश को एक साथ इस्तेमाल करें (Use Both Regular and UV Gel Nail Polish Together)
    नाखून के ऊपर की चिपचिपी परत को हटाने के लिए हर एक नाखून की सतह को अल्कोहल वाइप से पोंछें: ऐसा करने के बाद, आपके नेल पर मौजूद चिपचिपी परत को 91% आइसोप्रोपिल अल्कोहल में भीगे एक लिंट-फ्री वाइप से पोंछकर साफ करें। अब नेल्स पर एक खूबसूरत और ड्यूरेबल जेली सैंडविच मैनीक्योर हो चुका होगा! [२४]
    • अगर आप चाहें तो एक्सट्रा नमी के लिए थोड़ा क्यूटिकल ऑयल एड कर लें। चिपचिपी लेयर को हटाने के बाद कम से कम एक मिनट का इंतज़ार करें, ताकि आप से आपका टॉपकोट खराब होने बच जाए। [२५]

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • नेल बफर (Nail buffer)
  • लिंट-फ्री कॉस्मेटिक वाइप्स
  • 91% आइसोप्रोपिल अल्कोहल
  • जेल फाउंडेशन
  • रेगुलर नेल पॉलिश
  • जेल टॉपकोट
  • UV या LED क्योरिंग लैम्प

सलाह

  • टॉपकोट लगाने के पहले, अपने नेल्स को आपकी चाही हुई लंबाई और शेप में ट्रिम और फ़ाइल कर लें। अगर आप पॉलिश लगाने के बाद अपने नेल्स को ट्रिम करने की कोशिश करेंगी, तो आप आपके मैनीक्योर को डैमेज कर देंगी।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,६३३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?