आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

रैनबर्ड स्प्रिंकलर (Rain Bird sprinklers) बाजार में मिलने वाले स्प्रिंकलर की एक कॉमन ब्रांड है, जिसे आप अपने आँगन में या अपने गार्डन में यूज कर सकते हैं। इन स्प्रिंकलर को इनके द्वारा फैलाए जाने वाले पानी की दूरी और मात्रा को कंट्रोल करने के लिए कई अलग-अलग तरीके से एडजस्ट किया जा सकता है। आप स्प्रिंकलर पर पानी की दिशा और दूरी बदल सकते हैं। आप पानी के स्प्रे को लॉन की ओर निर्देशित करने के लिए स्प्रे पैटर्न को भी एडजस्ट कर सकते हैं। समय के साथ, आपको स्प्रिंकलर नोजल को बदलना पड़ सकता है, ताकि स्प्रिंकलर ठीक से काम करे।

विधि 1
विधि 1 का 3:

पानी देने की दिशा और दूरी बदलना (Changing the Watering Direction and Distance)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्प्रिंकलर हेड पर फिक्स्ड बाएं सिरे को सेट करें: पानी की दिशा या दूरी को एडजस्ट करने से पहले, आपको पानी के घूमने के लिए शुरुआती बिंदु निर्धारित करना होगा। रोटर केस पर सेंटर कैप को देखें। इसे पूरी तरह से दाईं ओर ले जाएं जब तक कि यह रुक न जाए और आप इसे और आगे नहीं मोड़ सकते। फिर इसे बाईं ओर तब तक घुमाएँ जब तक यह रुक न जाए। पूरे कवर को घुमाएं ताकि यह सही स्थिति में बाएं किनारे के साथ सीध में हो जाए। [१]
    • रोटर केस को बाएं किनारे से आगे न मोड़ें क्योंकि इससे केस खराब हो सकता है।
    • बाएँ किनार को सेट करने के लिए ये इन्सट्रक्शन Rain Bird 2SA, 42SA, 42SA+, 52SA Series के लिए काम करेंगे।
  2. पानी की दिशा को एडजस्ट करने के लिए स्प्रिंकलर हेड को हाथ से हिलाएं: स्प्रिंकलर हेड को दो उँगलियों के बीच पकड़ें। फिर, इसे हाथ से घुमाएं, ताकि ये उस दिशा में सेट हो जाए, जिस दिशा में आप पानी को स्प्रे करना चाहते हैं। [२]
    • उदाहरण के लिए, यदि आप दाईं ओर पानी स्प्रे करना चाहते हैं, तो सिर को दाईं ओर घुमाएं। यदि आप बाईं ओर ज्यादा पानी स्प्रे करना चाहते हैं, तो इसे बाईं ओर घुमाएं।
  3. एक फ्लैट-हैड स्क्रूड्राईवर का इस्तेमाल करके स्प्रे डिस्टेन्स एडजस्ट करें: स्प्रे डिस्टेन्स एडजस्ट करते समय आप पानी को चालू या बंद रख सकते हैं, हालांकि पानी के बंद होने पर आपके लिए ये काम करना ज्यादा आसान रहेगा। एक फ्लैट-हैड स्क्रूड्राईवर लें और उसे हैड पर सेंटर स्क्रू पर रखें। फिर, स्प्रे की डिस्टेन्स को 25 परसेंट तक कम करने के लिए स्क्रू को क्लॉकवाइज़ घुमाएँ। [३]
    • स्क्रू को इतना आगे तक न घुमाने का ध्यान रखें कि ये हैड में अंदर पहुँच जाए। इसे केवल नोजल के सामने रहना चाहिए, ताकि हैड सिक्योर हो जाए।
    • रैन बर्ड मॉडल की स्प्रे डिस्टेन्स 19 से 32 फीट (5.8 से 9.8 m) है। यदि आप डिस्टेन्स को इससे ज्यादा या कम करना चाहते हैं, तो आपको रोटर नोजल को चेंज करना होगा या फिर वॉटर प्रैशर एडजस्ट करना होगा।
विधि 2
विधि 2 का 3:

स्प्रे पैटर्न को एडजस्ट करना (Adjusting the Spray Pattern)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपके पास एक एडजस्टेबल स्प्रिंकलर हैड है, तो कॉलर को बाएँ या दाएँ तरफ घुमाएँ: अगर आपके पास एक ऐसा रैनबर्ड स्प्रिंकलर मॉडल है, जिस पर एक एडजस्टेबल हैड है, (18/15/12 AP सीरीज), तो आप कॉलर को घुमाने के लिए अपनी उँगलियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे 0 से 360 डिग्री तक एडजस्ट किया जा सकता है। स्प्रे पैटर्न को बढ़ाने के लिए, थ्रेडेड कॉलर को बाएँ तरफ ले जाएँ। स्प्रे पैटर्न को घटाने के लिए, थ्रेडेड कॉलर को दाएँ तरफ ले जाएँ। [४]
    • स्प्रिंकलर के चालू रहने पर स्प्रे पैटर्न एडजस्ट करें, ताकि आप तय कर सकें कि आपको इसे कितना बढ़ाने या घटाने की जरूरत है।
    • स्प्रे पैटर्न को एडजस्ट करना तब उपयोगी होता है, जब यदि आप अपने आँगन के किसी खास एरिया को पानी देना चाहते हों या फिर आप अपने आँगन के केवल किसी खास पॉइंट को स्प्रे करना चाहते हों।
  2. अगर आपके पास Rain Bird 2SA, 42SA, 42SA+, या 52SA सीरीज है, तो उस पर एक एडजस्टेबल टैब की तलाश करें: इन मॉडल्स पर स्प्रे पैटर्न के लिए हैड पर सबसे ऊपर एक एडजस्टेबल टैब होता है। टैब पर एक प्लस या माइनस सिंबल होगा। [५]
    • साथ ही प्लस और माइनस सिंबल के सेंटर में एक स्क्रू भी होगा।
  3. आर्क एडजस्टेबल टैब को एक स्क्रूड्राईवर से एडजस्ट करें: एक फ्लैट-हैड स्क्रूड्राईवर लें। उसे हैड पर सबसे ऊपर मौजूद स्क्रू पर रखें। फिर, स्प्रे पैटर्न को बढ़ाने के लिए स्क्रू को प्लस सिंबल की तरफ या क्लॉकवाइज़ घुमाएँ। स्प्रे पैटर्न को घटाने के लिए, स्क्रू को माइनस सिंबल की ओर या काउंटर-क्लॉकवाइज़ घुमाएँ। [६]
विधि 3
विधि 3 का 3:

स्प्रिंकलर नोजल को चेंज करना (Changing the Sprinkler Nozzle)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सुनिश्चित करें कि स्प्रिंकलर बहते पानी से नहीं जुड़ा है। ऐसा करने से आपके लिए स्प्रिंकलर नोजल को चेंज करना ज्यादा आसान रहेगा। [७]
    • स्प्रिंकलर नोजल अगर काम करना बंद कर दे, तो आपको उसे चेंज करना होगा।
    • पानी के ठीक से जाने या ठीक से स्प्रे नहीं होने की जांच करने के लिए आप नोजल को हटाकर और फिल्टर स्क्रीन को भी चेक कर सकते हैं। आप फिर इसे साफ कर सकते या बदल सकते हैं।
  2. नोजल को पकड़ने के लिए प्लायर्स यूज करें। फिर, नोजल को खोलकर स्प्रिंकलर हैड से हटाने के लिए बाएँ तरफ के नोजल को क्लॉकवाइज़ या काउंटर-क्लॉकवाइज़ घुमाएँ। [८]
  3. स्प्रिंकलर हैड में अंदर देखें। आपको हैड में, जहां पर नोजल फिट होता है, पर एक छोटी फिल्टर स्क्रीन दिखना चाहिए। फिल्टर स्क्रीन को सावधानी के साथ निकालने के लिए अपनी उँगलियों का या छोटे प्लायर्स का इस्तेमाल करें। [९]
  4. फिल्टर स्क्रीन की कंडीशन के अनुसार उसे साफ करें या बदलें: फिल्टर स्क्रीन पर धूल, गंदगी या जमाव की जांच करें। फिल्टर स्क्रीन को साफ करने के लिए आप पानी से कचरे को धोकर हटाने की कोशिश कर सकते हैं और यदि ये अच्छी कंडीशन में है, तो उसे दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं। [१०]
    • यदि फिल्टर स्क्रीन पुरानी है या बेकार शेप में है, तो उसे दूसरे के साथ बदल दें।
    • रैन बर्ड स्प्रिंकलर के लिए फिल्टर स्क्रीन को आप अपने लोकल हार्डवेयर स्टोर से या ऑनलाइन खरीद सकते हैं। आप अपने सभी रैन बर्ड स्प्रिंकलर के मॉडल लिए एक स्टैंडर्ड फिल्टर स्क्रीन यूज कर सकते हैं।
  5. जब आप फिल्टर स्क्रीन को साफ कर लें या बदल देते हैं, फिर उसे स्प्रिंकलर हैड में लगाएँ। [११]
  6. स्प्रिंकलर हैड पर नए नोजल को लगाने के लिए प्लायर्स का इस्तेमाल करें। फिर, इसे अच्छी तरह से फिट होने तक दाएँ तरफ, या क्लॉक वाइज़ घुमाएँ। [१२]
    • नए नोजल को आप ऑनलाइन या अपने लोकल हार्डवेयर स्टोर से खरीद सकते हैं। आपके पास मौजूद रैन बर्ड स्प्रिंकलर मॉडल के साथ मैच होते हुए एक नोजल की तलाश करें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • एक फ्लैट-हैड स्क्रूड्राईवर
  • एक फिल्टर स्क्रीन
  • एक नया स्प्रिंकलर नोजल

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४३१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?