आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

घर में ऐसा तो होता ही रहता है। किसी ने लकड़ी के टेबलटॉप पर एक ग्लास रख दिया। इसके पहले कि आप उसके नीचे एक कोस्टर (प्लेट) रख भी पाते कि पहले लकड़ी पर एक गोल निशान बन गया। इसके पहले कि आप फर्नीचर को दोबारा फिनिश कराने में अपने पैसे खर्च करें, आप खुद ही लकड़ी पर से निशानों को हटाने के कुछ सस्ते विकल्पों को इस्तेमाल करके देख सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

सफेद रिंग हटाना (Removing White Rings)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आयरन से सारा पानी खाली कर लें। एक टॉवल, टी-शर्ट या दूसरे कपड़े कोक दाग के ऊपर बिछाएँ। ये टेबल और आयरन के बीच में एक बेरियर की तरह काम करता है। आयरन को धीमा चालू करें और इसे धीरे-धीरे बहुत थोड़े समय के लिए फेब्रिक के ऊपर रगड़ें। फिर कपड़े को उठाकर देखें कि दाग गया है या नहीं। अगर ये नहीं गया है, तो कपड़े को बदल दें और फिर से दोहराएँ। [१]
    • सुनिश्चित करें कि आयरन को नो स्टीम (बिना भाप वाले ऑप्शन) पर सेट किया गया है।
    • जितना हो सके, उतना तेजी से काम करें। शुरू करने से पहले टेबल की जितनी हो सके, उतनी सर्फ़ेस को सुखा लें।
    • जब भी आप आयरन को हटाएँ, तब हर बार सर्फ़ेस पर मौजूद जरा सी भी नमी और पानी को पोंछकर हटाते जाएँ। [२]
    • सफेद रिंग भाप या लिक्विड की वजह से बनती हैं। सफेद रंग का मतलब कि ये केवल वेक्स या फिनिश के ही अंदर गया है, जिसका मतलब कि इन्हें साफ करना, किसी डार्क दाग को साफ करने से ज्यादा आसान होगा। [३]
  2. फ़ाइन स्टील वुल पैड खरीद लें। पैड को नींबू के तेल में सोखें। बहुत आराम से वुल को सफेद रिंग के ऊपर रगड़ें। फिर, दाग को डिनेचर्ड अल्कोहल (denatured alcohol) एक डूबे के कपड़े से रगड़ें। [४]
    • नींबू का तेल एक लुब्रिकेंट होता है और ये लकड़ी को स्क्रेच होने से रोकने में मदद करता है।
  3. टूथपेस्ट को अपनी उंगली या कपड़े पर रखें। टूथपेस्ट को तब तक लकड़ी के ग्रेन (लकड़ी पर बनी धारियों) के साथ में रगड़ें, जब तक कि ये गरम न हो जाए। एक कपड़े को पानी से गीला करें और फिर टूथपेस्ट को पोंछकर साफ करें। पानी को सूखने दें। [५]
    • सुनिश्चित करें कि आप जिस टूथपेस्ट को यूज कर रहे हैं, वो सफेद और नॉन-जैल है। [६]
    • आपको ज्यादा टूथपेस्ट लेने की जरूरत नहीं है। बस बहुत थोड़ी सी बूंद भी काम करेगी।
    • बहुत देर तक न घिसें। कोशिश करें कि दाग के एरिया के बाहरी भाग पर न घिसें। इसकी वजह से लकड़ी की फिनिश और ऊपरी लेयर खराब हो सकती है। [७]
    • दाग के निकलने तक इसे रिपीट करें।
  4. एक ब्लो ड्रायर लें और उसे हाइ पर चालू करें। इसे दाग के नजदीक पकड़कर रखें। ड्रायर से नमी सोखने के दौरान दाग गायब होना शुरू हो जाएगा। ड्रायर को दाग के एरिया पर पीछे और सामने हिलाते रहने का ध्यान रखें। [८]
    • इसमें लगभग 10 से 30 मिनट का टाइम लग जाएगा।
    • लकड़ी को मॉइस्चराइज़ करने के लिए, बाद में उस पर जरा सा ऑयल डालें।
  5. ऑयल वाले प्रॉडक्ट, जैसे मेयोनीज़, बटर और पेट्रोलियम जैली, ये लकड़ी में अंदर तक जाने में मदद करते हैं और नमी को तोड़ देते हैं। [९] मेयोनीज़ या पेट्रोलियम जैली को दाग के ऊपर रखें। इसे एक घंटे से लेकर रातभर के लिए लगा रहने दें।
    • मेयोनीज़ अगर सूख जाए, तो दाग के ऊपर इसे थोड़ा और रखने का ध्यान रखें।
    • एक घर्षण वाली या अब्रेसिव स्टेन रिमूविंग पॉवर के लिए, मेयोनीज़ या पेट्रोलियम जैली के साथ में सिगरेट की राख़ मिलाएँ। [१०]
  6. दाग निकालने के लिए बेकिंग सोडा को या तो टूथपेस्ट के साथ या पानी के साथ मिलाएँ। अगर पानी यूज कर रहे हैं, तो 2 भाग बेकिंग सोडा को 1 भाग पानी के साथ मिक्स करें। दाग को आराम से घिसने के लिए एक रैग या कपड़े का इस्तेमाल करें। [११]
    • अगर टूथपेस्ट के साथ बेकिंग सोडा यूज कर रहे हैं, तो इन दोनों को एक-बराबर मात्रा में मिलाएँ। एक रैग या कपड़े का इस्तेमाल करके इसे दाग के ऊपर घिसें। इसके बाद एक गीले कपड़े से इसे साफ कर दें। [१२]
विधि 2
विधि 2 का 2:

दूसरे तरह के निशानों को साफ करना (Getting Rid of Other Stains)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. बेकिंग सोडा एक बहुत अच्छा क्लीनिंग एजेंट है। डाइ के निशानों को साफ करने के लिए, बेकिंग सोडा को डिस्टिल्ड विनेगर या नींबू के रस के साथ में मिलाएँ। टूथपेस्ट की कंसिस्टेन्सी वाला एक पेस्ट बना लें। इसे दाग के ऊपर फैलाएँ। इसे लकड़ी के ऊपर रगड़ने के लिए एक स्पंज का इस्तेमाल करें। जब आपका काम पूरा हो जाए, तब उस एरिया से पेस्ट को पोंछकर साफ कर दें। ऐसा करने के बाद कपड़े को सादे पानी से धोकर साफ कर लें। [१३]
    • आप चाहें तो स्पंज की जगह पर अपनी उँगलियाँ इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • अगर दाग बहुत जिद्दी है, तो थोड़ा और विनेगर या थोड़ा और पानी एड कर लें।
    • दाग के निकलने तक इस प्रोसेस को रिपीट करें।
    • आप चाहें तो डाइ को निकालने के लिए एक मैजिक इरेज़र भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  2. नॉन-ग्रीसी निशानों के लिए डिश-डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें: फूड और नेल पॉलिश के निशानों के लिए, डिश डिटर्जेंट ट्राई करके देखें। गुनगुने पानी में साबुन मिक्स करें, इस सलुशन में एक कपड़ा सोखें और फिर उस स्पॉट के ऊपर रगड़ें।
    • ये तरीका नॉन-ग्रीसी निशानों के लिए सबसे अच्छी तरह से काम करता है।
  3. लकड़ी के ऊपर के चिकने निशानों के लिए, ठंडे पानी में थोड़ा सा अमोनिया मिलाकर इस्तेमाल करके देखें। कपड़े को सलुशन से कवर करें और फिर आराम से उसे दाग के ऊपर रगड़ें। [१४]
  4. पैट या पालतू जानवरों की वजह से लगे निशानों को एक बैक्टीरिया मारने वाले सलुशन से साफ करें: जब पैट लकड़ी के फर्श को गंदा कर देते हैं, तब बैक्टीरिया को साफ करना जरूरी हो जाता है। बैक्टीरिया की वजह से दाग और बदबू पैदा होती है। इन दागों और बैक्टीरिया को हटाने के लिए, एक 5 परसेंट फेनोल सलुशन (phenol solution) यूज करें, जिसे किसी भी हार्डवेयर या होम इंप्रूवमेंट स्टोर से खरीदा जा सकता है। एक गीले, सॉफ्ट कपड़े से उस एरिया को साफ कर लें।
    • अगर फर्श के ऊपर वेक्स की फिनिश है, तो एक पतले स्टील वुल का और एक मिनरल स्पिरिट का यूज करके एरिया को साफ कर लें। एरिया को एक सर्कुलर मोशन में साफ करें। इसके बाद में एरिया को वेक्स और बफ करें। [१५]
  5. परमानेंट मार्कर के निशानों के लिए आइसोप्रोपिल अल्कोहल यूज करें: एक कपड़े पर सोप्रोपिल अल्कोहल की थोड़ी सी मात्रा रखें। दाग को हटाने के लिए इसे आराम से दाग पर घिसें। इसके बाद इसे साफ करने के लिए गीले कपड़े को धो लें।
    • पहले टेबल के अंदर के साइड पर इसे टेस्ट करके देख लें कि इससे आपके टेबल को कोई नुकसान तो नहीं हो रहा है।
    • परमानेंट मार्कर के दाग पर टूथपेस्ट भी इस्तेमाल करें। [१६]
  6. ऑक्सेलिक एसिड (Oxalic Acid) यूज करें, जिसे वुड ब्लीच में और कुछ हाउसहोल्ड क्लीनर्स में पाया जाता है। आप इसे होम इंप्रूवमेंट स्टोर और कुछ ग्रोसरी स्टोर्स से भी खरीद सकते हैं। सबसे पहले, आपको दाग वाले एरिया की फिनिशिंग को निकालना होगा, ताकि आप उसे अच्छी तरह से ट्रीट कर सकें। [१७]
    • ऑक्सेलिक एसिड मिक्स्चर को पानी के साथ मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। सुनिश्चित करें कि आप ऐसा एक मेटल के कटोरे में ही करें, क्योंकि ऑक्सेलिक एसिड से मेटल पर डिस्कलरेशन हो जाता है। एक कपड़े से या एक डिस्पोज़ेबल ब्रश से इसे दाग पर लगाएँ। इसे सूखने तक लगा रहने दें। इसे कई बार लगाएँ। [१८] इसे लगाने के बीच में एरिया को धोकर साफ करते रहें। [१९]
    • अगर ब्लीच से ये नहीं निकलता है, तो ये दाग शायद और किसी चीज का, जैसे कि खाने या वाइन का हो सकता है। फिर हाइड्रोजन पैराऑक्साइड या हाउसहोल्ड ब्लीच यूज करके देखें।
    • स्पॉट को फिर से फिनिश करें। अगर आपको ऐसा करने की जरूरत न हो, तो पूरे पीस को फिर से फिनिशिंग न दें।
    • काले निशान पानी के निशान होते हैं, जो लकड़ी में अंदर तक पहुँच चुके हैं। इनसे छुटकारा पाना काफी मुश्किल होता है। [२०]

सलाह

  • इनमें से किसी भी तरीके को दाग निकालने के लिए यूज करने से पहले लकड़ी के एक छिपे हुए हिस्से पर ट्राई करके देख लें। आपकी लकड़ी के टाइप के अनुसार, ये शायद उसे और भी ज्यादा डैमेज कर सकते हैं।
  • अगर काले निशान अभी काफी अंदर तक पहुंच गए हैं, तो आपको शायद वार्निश को छीलकर निकालने की जरूरत होगी। इसे निकालने के लिए आपको इसे छीलने की जरूरत पड़ेगी और फिर उसे फिनिश करें।

चेतावनी

  • किसी भी केमिकल का इस्तेमाल करते समय प्रोपर वेंटीलेशन में रहने की पुष्टि करें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,०११ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?