PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आप कहीं जाने के लिए एक फ्लाइट ले रहे हैं, तो हो सकता है कि आपको साथ में कुछ लगेज ले जाने की जरूरत पड़ेगी। चूँकि एयरलाइंस में आपके ले जाने वाले लगेज के साइज और वजन के लिए कुछ नियम होते हैं जिसे आप प्लेन में ले जा सकते हैं, तो आपको अपने लगेज को अच्छे से मापना होगा। सुनिश्चित करें कि आपके द्वारा एक नया बैग खरीदने पर आपको पता है कि आप क्या ले रहे हैं। फिर लिनीयर इंच, वजन, और ऊँचाई, गहराई, और चौड़ाई जैसी सबसे कॉमन माप लें। समय से पहले इन मापों को लेना आपको एयरपोर्ट पर सिरदर्द से बचा सकता है।

विधि 1
विधि 1 का 2:

सही बैग सेलेक्ट करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. चेक किए और कैरी-ऑन बैगेज के लिए हर एयरलाइन के अलग-अलग नियम होते हैं। आपको यह इनफार्मेशन आपकी एयरलाइन की वेबसाइट पर "Frequently Asked Questions" में मिल जानी चाहिए। [१]
    • ध्यान रखें कि एयरलाइन की वेबसाइट पर सबसे अप-टू-डेट इनफार्मेशन होगी।
  2. सुनिश्चित करें कि बैग के एक्सटेंशन साइज के नियमों के मुताबिक हैं: कुछ बैग के किनारे पर छोटी ज़िप होती है, जो नए सेक्शन में खुलने की बजाय आपके बैग को बड़ा कर देती है। अगर आपको लगता है कि आपको इस एक्सटेंशन का यूज करना होगा, तो अपने बैग को अनज़िप और एक्स्टेंड करके मापना सुनिश्चित करें। [२]
  3. रिटेल विक्रेताओं की वेबसाइट पर माप की लिस्ट को डबल-चेक करें: बहुत सारे लगेज विक्रेता विज्ञापित करेंगे कि उनके बैग “carry-on compliant” हैं। उनके पास उन मापों की लिस्ट भी होगी जो अधिकांश एयरलाइन के कैरी-ऑन नियमों पर फिट बैठती है। लेकिन बैग को पैक करने से पहले और एयरपोर्ट पर ले जाने से पहले इसे खुद मापें। अलग-अलग एयरलाइन्स के अलग-अलग नियम होते हैं, और रिटेल विक्रेताओं के पास हमेशा सही माप नहीं होते हैं। [३]
  4. आपका बैग खाली होने पर एयरलाइन के नियमों के हिसाब से ठीक हो सकता है, लेकिन उसमें आपका सामान डालने से उसका आकार बदल सकता है। आप जो भी ले जाना चाहते हैं सबकुछ पैक करें और उसे दोबारा मापें।
  5. अगर आप इसे चेक इन कर रहे हैं तो अधिकांश एयरलाइन आपको एक बड़ा बैग ले जाने की अनुमति देते हैं। सुनिश्चित करें कि आपको पता है कि आप बैग को कैरी-ऑन कर रहे हैं या चेक इन कर रहे हैं, और आपके द्वारा चुना गया बैग आपकी एयरलाइन की माप के नियमों के अनुसार है।
    • अधिकांश एयरलाइन्स चेक लगेज के वजन के लिए सख्त नियम रखती हैं। अपने बैग को पूरा भरने के बाद इसका वजन करना सुनिश्चित करें, जिससे कि इसका वजन नियम के अंदर होना सुनिश्चित हो जाए।
विधि 2
विधि 2 का 2:

माप लेना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. चूँकि बैग कई अलग-अलग शेप और साइज़ के हो सकते हैं, इसलिए कुछ एयरलाइन्स माप को इंच में या सेंटीमीटर में देती हैं, आपका बैग इसके अंदर होना चाहिए। हैंडल्स और व्हील्स को मिलाकर अपने बैग की लम्बाई, ऊंचाई, और गहराई नापें। उन तीनों मापों को एक साथ एड करें। इसका टोटल आपकी लीनियर लम्बाई का माप है, जो सेंटीमीटर में या इंच में होती है। [४]
  2. कुछ रीटेल विक्रेता ऊंचाई को “upright” माप बताते हैं। अपने बैग की ऊंचाई निकालने के लिए, व्हील्स के बॉटम (अगर आपके बैग में व्हील हैं) से अपने हैंडल के टॉप तक मापें। [५]
    • अगर आप एक कपड़े का बैग (duffle bag) का यूज कर रहे हैं, तो उसे इसके किनारों (एंड) पर खड़ा करें और एक से दूसरे किनारे तक नाप लें।
  3. गहराई का मतलब है कि आपका सूटकेस कितना गहरा है। इसलिए गहराई के लिए आपको अपने सूटकेस के पीछे (जहाँ आपके पैक करते समय आपके कपड़े रखे होते हैं) से आगे (जिसमें एक्स्ट्रा ज़िप और स्लिप पॉकेट होती हैं) तक नापना होगा।
  4. चौड़ाई के लिए एक किनारे से दूसरे किनारे तक मापें: अपने लगेज की चौड़ाई को मापने के लिए, आपको इस प्रकार बैठना होगा जिससे कि आपका चेहरा सीधा लगेज की तरफ रहे। अपनी माप में किसी भी साइड हैंडल को शामिल करना सुनिश्चित करें।
  5. प्रत्येक एयरलाइन की कैरी-ऑन और चेक लगेज के वजन की लिमिट होती है। ध्यान में रखें कि खाली होने पर भी आपके बैग का कुछ वजन होगा। अगर आपके पास घर पर एक स्केल है, तो अपने बैग के पूरी तरह से पैक हो जाने पर इसका वजन करें। इससे आप एयरपोर्ट पर बहुत सारी फीस या सामान को फेंकने से बच सकते हैं। [६]

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,४३२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?