आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अधिकांश लिनक्स डिस्ट्रीब्यूशन (Linux distributions) पर एक ग्राफ़िकल यूजर इंटरफेस होता है, जो आपको केवल एप्स मेनू में प्रोगाम के आइकॉन को क्लिक करके किसी प्रोग्राम को ओपन करने देता है। हालांकि, ऐसी कई परिस्थितियाँ हैं, जहां आप शायद प्रोग्राम को टर्मिनल से रन करना चाहेंगे। टर्मिनल एक पॉवरफुल टूल है, जो आपको कीबोर्ड कमांड का इस्तेमाल करके अपने लिनक्स सिस्टम में प्रोग्राम को रन और मैनेज करने की सुविधा देता है। ये विकिहाउ गाइड आपको लिनक्स में टर्मिनल से प्रोग्राम रन करने का तरीका सिखाएगी।

विधि 1
विधि 1 का 4:

टर्मिनल से प्रोग्राम रन करना (Running a Program From the Terminal)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अधिकांश लिनक्स डिस्ट्रीब्यूशन पर आप कीबोर्ड शॉर्टकट का इस्तेमाल करके टर्मिनल को ओपन कर सकते हैं। ये कीबोर्ड शॉर्टकट Ctrl + Alt + T है। आप चाहें तो अपने एप्स मेनू में भी टर्मिनल आइकॉन को क्लिक कर सकते हैं। इसका आइकॉन आमतौर पर एक व्हाइट टेक्स्ट कर्सर के साथ, एक ब्लैक स्क्रीन की तरह दिखता है।
  2. विंडोज कमांड लाइन (CMD) के विपरीत, लिनक्स में अधिकांश प्रोग्राम के लिए आपको फुल डाइरेक्टरी पाथ टाइप करने की या डाइरेक्टरी चेंज करने की जरूरत पड़ेगी। बशर्ते प्रोग्राम आपके यूजर "$PATH" वेरिएबल में हैं, लिनक्स प्रोग्राम के लिए $PATH सर्च करेगा और ऑटोमेटिकली उसे लॉन्च कर देगा।
    • उदाहरण के लिए, यदि आप टर्मिनल से फायरफॉक्स रन करना चाहते हैं, तो आप केवल firefox टाइप करेंगे और Enter दबाएँगे।
    • किसी प्रोग्राम के लिए हेल्प मेनू डिस्प्ले करने के लिए प्रोग्राम के नाम के बाद -h या --help टाइप करें। कई प्रोग्राम में एडिशनल प्रोग्राम मॉडिफ़ायर हैं, जिनका इस्तेमाल आप एक विशेष तरीके से प्रोग्राम लॉन्च करने के लिए कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, आप किसी वैबसाइट को, वेब ब्राउज़र का नाम टाइप करके, बाद में वेब एड्रेस टाइप करके (जैसे कि firefox www.wikihow.com ) और फिर अपने वेब ब्राउज़र में वैबसाइट को लॉन्च करने के लिए Enter दबाकर ओपन कर सकते हैं।
    • यदि आपको एक मैसेज मिलता है, जिसमें लिखा है कि आपके पास एक प्रोग्राम को रन करने की पर्मिशन नहीं है या एक्सेस डिनाइ हो गया है, तो प्रोग्राम के नाम के आगे sudo टाइप करें और Enter दबाएँ। "sudo" कमांड रेगुलर यूजर्स को एडमिनिस्ट्रेटिव प्रिविलेज या रूट एक्सेस के साथ टर्मिनल कमांड्स को रन करने की सुविधा देता है।
    • यदि आप टर्मिनल से एक C या C++ प्रोग्राम रन करना चाहते हैं, तो आपको प्रोग्राम को टर्मिनल से लॉन्च कर पाने के पहले उसे कम्पाइल करने की जरूरत पड़ेगी।
विधि 2
विधि 2 का 4:

$PATH वेरिएबल के बाहर एक प्रोग्राम रन करना (Running a Program Outside the $PATH Variable)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अधिकांश लिनक्स डिस्ट्रीब्यूशन पर आप कीबोर्ड शॉर्टकट का इस्तेमाल करके टर्मिनल को ओपन कर सकते हैं। ये कीबोर्ड शॉर्टकट Ctrl + Alt + T है। आप चाहें तो अपने एप्स मेनू में भी टर्मिनल आइकॉन को क्लिक कर सकते हैं। इसका आइकॉन आमतौर पर एक व्हाइट टेक्स्ट कर्सर के साथ, एक ब्लैक स्क्रीन की तरह दिखता है।
  2. बाद में एक स्पेस और जिस लोकेशन में प्रोग्राम फ़ाइल सेव है, टाइप करके cd टाइप करें: यदि प्रोग्राम लॉन्च फ़ाइल ऐसी लोकेशन में सेव है, जो आपके $PATH वेरिएबल में नहीं, तो आपको टर्मिनल के अंदर उस लोकेशन को नेविगेट करने की जरूरत पड़ेगी। आप "cd" कमांड के जरिए ऐसा कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, अगर आपके पास Python प्रोग्राम के लिए एक फोल्डर है, जो आपके "Documents" फोल्डर में सेव है, तो आप टर्मिनल में cd ~/Documents/Python या इसी तरह से कुछ टाइप करके उस तक नेविगेट कर सकते हैं और फिर Enter दबा सकते हैं।
  3. टाइप करें और Enter दबाएँ: "filename" की जगह पर प्रोग्राम की असली लॉन्च फ़ाइल को लिखें। "chmod a+x" कमांड लिनक्स को बताती है कि फ़ाइल एक एग्जीक्यूटेबल फ़ाइल है। [१]
  4. ये प्रोग्राम लॉन्च कर देता है। उदाहरण के लिए, अगर आपके पास "Helloworld.py" नाम की एक Python फ़ाइल है, तो आप फ़ाइल को लॉन्च करने के लिए ./helloworld.py टाइप करेंगे। [२]
विधि 3
विधि 3 का 4:

अपने $PATH वेरिएबल में एक डाइरेक्टरी एड करना (Adding a Directory to your $PATH Variable)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आप केवल प्रोग्राम का नाम लिखकर किसी प्रोग्राम को टाइप नहीं कर पा रहे हैं, तो आपको उस डाइरेक्टरी को अपने $PATH वेरिएबल में एड करने की जरूरत हो सकती है, जिसमें प्रोग्राम इन्स्टाल है। आप टर्मिनल से भी ऐसा कर सकते हैं। अगर आपने टर्मिनल ओपन नहीं किया है, तो ओपन करने के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट्स का इस्तेमाल करें।
  2. प्रोग्राम डाइरेक्टरी को $PATH वेरिएबल में एक्सपोर्ट करने के लिए कमांड यूज करें: ऐसा करने के लिए, export PATH=$PATH:[path/to/program] टाइप करें और Enter दबाएँ। "[path/to/program]" को असली डाइरेक्टरी ट्री से रिप्लेस करें, जिसमें प्रोग्राम इन्स्टाल है। ये केवल आपके द्वारा मौजूदा सेशन को खत्म करने तक ही उपलब्ध रहेगा।
    • उदाहरण के लिए, यदि आपके पास आपके "Home" फोल्डर की "bin" डाइरेक्टरी में एक प्रोग्राम इन्स्टाल है, तो आप export PATH=$PATH:$Home/bin टाइप करेंगे और Enter दबाएँगे। ये "$Home/bin" डाइरेक्टरी को टेम्पररी आपके $PATH वेरिएबल में एड कर देगा।
    • echo $PATH कमांड टाइप करके और Enter दबाकर देख सकते हैं कि अभी आपके $PATH वेरिएबल में कौन सी डाइरेक्टरी एड की गई हैं।
  3. टाइप करें और Enter दबाएँ: ये टर्मिनल में आधारित एक टेक्स्ट एडिटर में ".bashrc" फ़ाइल ओपन कर देता है। आप स्थायी रूप से अपने $PATH वेरिएबल में डाइरेक्टरी को शामिल करने के लिए इस फ़ाइल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  4. ऐसा करने के लिए माउस व्हील यूज करके फ़ाइल में सबसे नीचे तक नीचे स्क्रॉल करें और नीचे export PATH=$PATH:[path/to/program] टाइप करें। "[path/to/program]" को असली डाइरेक्टरी ट्री से रिप्लेस करें, जिसमें प्रोग्राम इन्स्टाल है। [३]
  5. दबाएँ: ये टेक्स्ट एडिटर से बाहर कर देता है। ये आप से पूछेगा कि आप फ़ाइल को सेव करना चाहते हैं।
  6. दबाएँ और Enter दबाएँ: ये कन्फ़र्म करता है कि आप सेव करना और टेक्स्ट एडिटर से बाहर आना चाहते हैं। आप टर्मिनल में वापिस स्टैंडर्ड कमांड प्रॉम्प्ट पर लौट जाएंगे।
  7. टाइप करें और Enter दबाएँ: ये अपडेट हुए $PATH वेरिएबल को आपके मौजूदा सेशन में लोड कर देता है। [४]
  8. आपके $PATH वेरिएबल में अब एड हुई प्रोग्राम की डाइरेक्टरी के साथ आप केवल प्रोग्राम का नाम लिखकर और Enter दबाकर प्रोग्राम को लॉन्च कर पाएंगे।
विधि 4
विधि 4 का 4:

प्रोग्राम को टर्मिनल में इन्स्टाल और अनइन्स्टाल करना (Installing and Uninstalling a Program in the Terminal)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. प्रोग्राम को टर्मिनल के अंतर्गत लॉन्च करने के अलावा, आप टर्मिनल से प्रोग्राम को इन्स्टाल और अनइन्स्टाल भी कर सकते हैं। अगर आपने पहले से टर्मिनल को ओपन नहीं किया है, तो अभी ऐसा करने के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट्स यूज करें।
  2. टाइप करें और Enter (Debian) दबाएँ: "[app_name]" की जगह पर उस प्रोग्राम का असली नाम लिखें, जिसे आप इन्स्टाल करना चाहते हैं। ये कमांड Debian-बेस्ड लिनक्स डिस्ट्रीब्यूशन, जैसे कि Ubuntu और Mint पर काम करती है।
  3. टाइप करें और Enter (Debian) दबाएँ:"[app_name]" की जगह पर उस प्रोग्राम का असली नाम लिखें, जिसे आप इन्स्टाल करना चाहते हैं। ये कमांड Ubuntu, और Mint जैसे Debian-बेस्ड लिनक्स डिस्ट्रीब्यूशन पर काम करती है।
  4. टाइप करें और Enter (Red Hat) दबाएँ: "[app_name]" की जगह पर उस प्रोग्राम का असली नाम लिखें, जिसे आप इन्स्टाल करना चाहते हैं। ये कमांड Red Hat Linux डिस्ट्रीब्यूशन जैसे कि RHEL, Fedora, और CentOS के लिए काम करती है।
  5. टाइप करें और Enter (Red Hat) दबाएँ: "[app_name]" की जगह पर उस प्रोग्राम का असली नाम लिखें, जिसे आप इन्स्टाल करना चाहते हैं। ये कमांड RHEL, Fedora, और CentOS जैसे Red Hat Linux डिस्ट्रीब्यूशन के लिए काम करती है। [५]
  6. जब जब प्रोग्राम इन्स्टाल हो जाए, फिर आप टर्मिनल में सीधे प्रोग्राम का नाम टाइप करके और Enter दबाकर प्रोग्राम को लॉन्च कर सकते हैं।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,८६८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?