आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ गाइड आपको लिनक्स कंप्यूटर (Linux computer) पर वाइन (Wine) को इन्स्टाल करना और रन करना सिखाएगी। वाइन एक प्रोग्राम है, जो आपको नॉन-विंडोज कंप्यूटर पर विंडोज एप्लिकेशन रन करने देता है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

वाइन इन्स्टाल करना (Installing Wine)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ऐसा करने के लिए अपने कंप्यूटर के मेनू या एप्लिकेशन लिस्ट से Terminal एप्लिकेशन को सिलैक्ट करें।
    • ज़्यादातर लिनक्स वर्जन पर, आप Ctrl + Alt + T दबाकर टर्मिनल भी ओपन कर सकते हैं।
    • कुछ लिनक्स वर्जन में स्क्रीन के टॉप पर एक कमांड लाइन टेक्स्टबॉक्स भी होता है।
    • कुछ लिनक्स इंस्टॉलेशन सीधे कमांड लाइन में जाते हैं। यदि ऐसा है, तो इस स्टेप को छोड़ दें।
  2. यदि आपका कंप्यूटर (computer) 64-बिट प्रोसेसर का इस्तेमाल करता है, तो आपको अपने कंप्यूटर के लिए 32-बिट मोड को एनेबल करना होगा। ऐसा करने के लिए:
    • टर्मिनल में sudo dpkg --add-architecture i386 टाइप करें और Enter दबाएं।
    • प्रॉम्प्ट दिए जाने पर अपने रूट पासवर्ड को टाइप करें और Enter दबाएं।
  3. वाइन वेबसाइट पर अपने कंप्यूटर के डाउनलोडर को इंडिकेट करें: यह आपके कंप्यूटर को सही डाउनलोड फ़ाइल्स को खोजने देगा। ऐसा करने के लिए:
    • wget -nc https://dl.winehq.org/wine-builds/Release.key टाइप करें और Enter दबाएं।
    • sudo apt-key add Release.key टाइप करें और Enter दबाएं।
    • प्रॉम्प्ट दिए जाने पर अपना रूट पासवर्ड एंटर करें।
  4. अपनी लाइब्रेरी में वाइन रिपॉजिटरी (wine repository) एड करें: आपके लिनक्स वर्जन के आधार पर, आप नीचे दिए गए स्ट्रिंग्स में से एक में एंटर करेंगे:
  5. sudo apt-get update टाइप करें और Enter दबाएं।
  6. मार्च 2018 तक, वाइन के लिए स्टेबल रिलीज़ को sudo apt-get install --install-recommends wine-stable टाइप करके और Enter दबाकर डाउनलोड किया जा सकता है। [१]
    • फ्युचर के वाइन वर्जन हो सकते हैं, जो कई प्रकार के स्टेबल डाउनलोड का सपोर्ट करते हैं।
  7. y टाइप करें और Enter दबाएं, यदि प्रॉम्प्ट दिया हो, तो अपने रूट पासवर्ड में वापस टाइप करें। वाइन आपके कंप्यूटर पर डाउनलोड और इंस्टॉल होना शुरू हो जाएगी।
  8. आपके कंप्यूटर पर इंस्टॉल करने के लिए वाइन को 10 मिनट तक का समय लगेगा। जब यह डाउनलोड करना खत्म कर लेता है, तो आप आगे बढ़ सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

वाइन सेट-अप करना (Setting up Wine)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. winecfg टाइप करें और Enter दबाएं, फिर एक कन्फ़र्मेशन मैसेज देखें, जो ऐसा कुछ, जैसे "created the configuration directory 'home/name/.wine'" कहता है।
    • यदि यहां किसी भी मिसिंग पैकेज को इन्स्टाल करने के लिए कहा जाता है, तो प्रॉम्प्ट विंडो में Install पर क्लिक करें और पैकेज को इन्स्टाल करने के लिए इंतज़ार करें।
  2. "Windows Version" विंडो के नीचे "Wine configuration" ड्रॉप-डाउन बॉक्स पर क्लिक करें, फिर विंडोज के वर्जन पर क्लिक करें (जैसे, Windows 7 ) जिसे आप इस्तेमाल करना चाहते हैं।
    • यदि आपको यह ऑप्शन दिखाई नहीं देता है, तो सबसे पहले विंडो के टॉप पर मौजूद Applications टैब पर क्लिक करें।
  3. पर क्लिक करें: यह विंडो के नीचे है। ऐसा करने से आपकी सेटिंग सेव हो जाएगी।
  4. पर क्लिक करें: यह बटन विंडो के नीचे है। इसे क्लिक करने से विंडो बंद हो जाती है।
  5. उस प्रोग्राम का एक EXE वर्जन ढूंढें, जिसे आप लिनक्स पर इस्तेमाल करना चाहते हैं (जैसे, 7-ज़िप) और इसे डाउनलोड करें। जब आप यह कर लेते हैं, तो आप इसे इन्स्टाल करने के लिए आगे बढ़ सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

प्रोग्राम इन्स्टाल करना (Installing a Program)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपको यह आपके होम फ़ोल्डर में मिलेगा, हालाँकि आप एप्लिकेशन मेनू के अंदर से डाउनलोड फ़ोल्डर को ओपन करने के काबिल सकते हैं।
  2. जब तक कि आप उस प्रोग्राम के लिए EXE फ़ाइल न खोज लें, जिसे आप इंस्टॉल करना चाहते हैं, तब तक डाउनलोड फ़ोल्डर में स्क्रॉल करें।
  3. ऐसा करने से ड्रॉप-डाउन मेनू प्रॉम्प्ट हो जाएगा।
  4. पर क्लिक करें: यह ड्रॉप-डाउन मेनू में सबसे ऊपर है। यह एक इंस्टॉलेशन विंडो ओपन करेगा।
  5. पर क्लिक करें: यह इंस्टॉलेशन विंडो के निचले भाग में है। प्रोग्राम आपके कंप्यूटर पर इन्स्टाल करना शुरू कर देगा।
    • कुछ प्रोग्राम को इन्स्टाल करने से पहले अतिरिक्त इनपुट की जरूरत हो सकती है।
    • आप उस लोकेशन को भी चेंज सकते हैं, जिसमें विंडो के दाएं तरफ पर क्लिक करके आपका प्रोग्राम इन्स्टाल किया गया है और फिर अपने कंप्यूटर पर एक अलग फ़ोल्डर को सिलैक्ट करें।
  6. यह ऑप्शन उपलब्ध हो जाएगा, जब प्रोग्राम इन्स्टाल करना खत्म हो जाएगा।
  7. आप अपने नए इंस्टॉल किए गए प्रोग्राम को एप्लिकेशन सेक्शन के अंदर से रन कर सकते हैं, आमतौर पर जो मेनू के अंदर होता है।

सलाह

  • आप PlayOnLinux नाम के एक वाइन यूजर इंटरफ़ेस को इन्स्टाल कर सकते हैं, जो आपको वाइन प्रोग्राम को इन्स्टाल करने, रिमूव और एक्सेस करने देता है। ऐसा करने के लिए, केवल वाइन को इंस्टॉल करने के बाद टर्मिनल ओपन करें, टाइप करें sudo apt install playonlinux अपना पासवर्ड एंटर करें, और y टाइप करके डाउनलोड को कन्फ़र्म करें।
  • बार-बार अपडेट के लिए वाइन वेबसाइट को चेक करना सुनिश्चित करें।

चेतावनी

  • वाइन एक काफी कंपेटिबिल प्रोग्राम है, लेकिन शायद इसे नॉर्मल फ्रेम रेट पर हाइ-एंड पीसी गेम्स और प्रोग्राम पर रन होने में मुश्किल हो सकती है।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें

रेफरेन्स

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,२५७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?