आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

लेदर एक बहुत मुश्किल सब्सटेन्स जरूर होता है, लेकिन जरूरी नहीं कि इसकी देखभाल करना भी उतना ही मुश्किल हो। कुछ समय लेकर लेदर जैकेट का ध्यान रखना सीख लें, इन बेस्ट तरीकों को फॉलो करें और फिर आपको आपके लेदर जैकेट को सॉफ्ट और अट्रेक्टिव रखने के लिए केवल कुछ ही ट्रीटमेंट्स की जरूरत होगी।

विधि 1
विधि 1 का 3:

लेदर जैकेट को मेंटेन करना (Maintaining a Leather Jacket)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to लेदर जैकेट का ख्याल रखें (Care For a Leather Jacket)
    मार्केट में कई सारे "लेदर प्रोटेक्टर" या "लेदर वॉटरप्रूफिंग" प्रॉडक्ट्स उपलब्ध हैं, लेकिन खरीदने से पहले उनके लेबल को ध्यान से पढ़ लें। एक सिलिकॉन पॉलीमर स्प्रे या एक एक्रिलिक कोपॉलीमर स्प्रे (acrylic copolymer spray), आपके लेदर के अपीयरेंस और चमक को बचाकर रखेगा। ग्रीस-बेस्ड या वेक्स-बेस्ड (wax-based) प्रॉडक्ट्स ज्यादा प्रोटेक्टिव होते हैं, लेकिन कलर, उम्र, चमक और महक के ऊपर इनके पड़ने वाले संभावित प्रभाव की वजह से इन्हें जैकेट्स के ऊपर यूज करने की सलाह नहीं दी जाती है। [१] प्रॉडक्ट के ऊपर दिए लेबल को चेक करके ये पता कर लें कि वॉटर रजिस्टेंस कितने समय तक रहने वाला है। आमतौर पर, प्रॉडक्ट को हर हफ्ते या महीने के अंदर बार-बार इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ सकती है।
    • भले ये ट्रीटमेंट लेदर जैकेट को वॉटर रजिस्टेंट बना देता है, लेकिन फिर भी ये पूरी तरह से वॉटरप्रूफ नहीं हो जाएगा, फिर चाहे ट्रीटमेंट कोई भी दावा क्यों न करता हो। लेदर जैकेट को कभी भी पानी में न डालें या न ही कभी वॉशिंग मशीन में डालें।
  2. Watermark wikiHow to लेदर जैकेट का ख्याल रखें (Care For a Leather Jacket)
    लेदर कंडीशर रगड़ना लेदर पर ऑइल को रिस्टोर कर देता है, जो एक्सट्रा ड्रायनेस और क्रेक या दरार पड़ना रोक देगा, लेकिन बहुत ज्यादा भी ऑइल पोर्स को क्लोग कर सकता है और जैकेट के कलर और उसकी उम्र के ऊपर असर डाल सकता है। लेदर कंडीशर केवल तभी इस्तेमाल करें, जब जैकेट आपको रूखी या कड़क फील हो। यहाँ पर प्रॉडक्ट चुनने की कुछ सलाह दी गई हैं:
    • लेबल चेक करके सुनिश्चित कर लें कि ये आपके लेदर के टाइप के लिए ठीक होगा या नहीं। (ये स्वेड (suede) या न्यूबक (nubuck) जैकेट्स के लिए ज्यादा जरूरी होता है।)
    • आइडियली, प्योर मिंक ऑइल (mink oil), नीस्टफुट ऑइल (neatsfoot oil), या दूसरे नेचुरल एनिमल ऑइल का यूज करें, लेकिन ध्यान रखें कि यह लेदर को काला कर सकता है। [२]
    • ऐसे प्रॉडक्ट्स जिनमें वेक्स या सिलिकॉन लेदर को सुखा सकते हैं, लेकिन ये ऐसे सस्ते ऑप्शन हो सकते हैं, जिससे कलर में कम बदलाव आता है। [३] बहुत कम ही इस्तेमाल करें।
    • मिनरल ऑइल या पेट्रोलियम वाले प्रॉडक्ट्स को कभी न यूज करें, इनकी वजह से जैकेट पर काफी डैमेज पड़ सकता है। [४] साथ में, "सेडल सोप (saddle soap)" को भी कम से कम वॉटर-रजिस्टेंट कोटिंग के बिना अनफिनिश्ड लेदर के ऊपर न यूज करें। [५]
  3. लेदर पॉलिश आपके जैकेट में चमक ले आता है, लेकिन इसकी वजह से कलर उड़ने, रूखे होने या फिर लेदर सर्फ़ेस के ब्लॉक होने की संभावना रहती है। इसे खास मौकों के लिए यूज करें और किसी भी प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करने से पहले उसे छिपे हुए एरिया पर लगाकर चेक कर लें। ग्लॉसी सर्फ़ेस बनने तक कपड़े से बफ़ करते रहें। [६]
    • स्वेड या दूसरे लेदर को सॉफ्ट, फजी (fuzzy) टेक्सचर से पॉलिश न करें। इस टेक्सचर को पूरी तरह से निकाले बिना स्वेड को ग्लॉसी बनाना मुमकिन नहीं होता। [७]
    • शूज पॉलिश का यूज मत करें, फिर चाहे इसे लेदर शूज के ऊपर ही यूज करने के लिए क्यों न बनाया गया हो।
  4. Watermark wikiHow to लेदर जैकेट का ख्याल रखें (Care For a Leather Jacket)
    गीले, ठंडे माहौल में, लेदर के ऊपर व्हाइट साल्ट डिपॉजिट जमा होने लग सकते हैं। ड्राय स्पॉट्स और क्रेक्स से बचने के लिए एक गीले कपड़े से इस नमक को पोंछ लें। लेदर को हवा में सूखने दें, फिर कंडीशनर को प्रभावित हिस्से के ऊपर लगाएँ।
  5. अगर आपकी जैकेट गीली हो जाती है, तो उसे एक हैंगर पर टाँगकर कमरे के टेम्परेचर पर रखें। गीले लेदर को स्ट्रेच होने से रोकने के लिए पॉकेट्स में रखी चीजों को निकाल लें और इसे रेडिएटर्स या एयरिंग (airing) कबर्ड जैसे डाइरैक्ट हीट सोर्स से भी दूर रखें। अगर लेदर पूरा सूख जाता है, तो सूखने के बाद कंडीशनर लगाएँ।
  6. Watermark wikiHow to लेदर जैकेट का ख्याल रखें (Care For a Leather Jacket)
    जैकेट को कपड़े के हैंगर पर रखना छोटी सिलवटें पड़ने से रोकेगा और उन्हें हटा भी देगा। अगर आप बड़ी सिलवटों को लेकर परेशान हैं, तो जैकेट को प्रोफेशनल लेदर क्लीनर के पास लेकर जाने की सलाह दी जाती है। वैकल्पिक रूप से, कपड़े के आयरन को सबसे कम सेटिंग पर रखें (इसे अक्सर "रेयॉन" की तरह लेबल किया जाता है), लेदर को कपड़े के नीचे रखें और कपड़े को तेजी से और सभी जगह आयरन करें। [८]
    • और भी डिटेल में जानकारी पाने के लिए, नीचे दिए स्टोर करने वाले सेक्शन को देखें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

लेदर जैकेट को साफ करना (Cleaning a Leather Jacket)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जैकेट के लिए खास इन्सट्रक्शन पाने के लिए टैग को पढ़ें: स्टोर पर बिकने वाली लगभग सभी लेदर जैकेट के ऊपर जैकेट की सफाई करने के लिए जरूरी इन्सट्रक्शन का एक टैग लगाकर बेचा जाता है। क्योंकि लेदर की कई वेराइटी मौजूद हैं, जिन्हें आप केवल आपकी आँखों से नहीं पहचान सकते हैं इसलिए जब भी मुमकिन हो, तब उसके लेबल के ऊपर दिए स्पेसिफिक इन्सट्रक्शन को फॉलो करें। [९] नीचे दिए स्टेप्स को अगर सही तरीके से फॉलो किया जाए, तो ये वैसे तो सेफ रहते हैं, लेकिन इनके सभी तरह के लेदर के ऊपर ठीक तरह से काम करने की कोई गारंटी नहीं।
  2. Watermark wikiHow to लेदर जैकेट का ख्याल रखें (Care For a Leather Jacket)
    अगर आपकी लेदर जैकेट काफी समय से क्लोजेट में रखी है, तो उसके ऊपर डस्टिंग करने की जरूरत होगी। लेदर को स्कफ करने या डैमेज करने से रोकने के लिए, एक सूखे कपड़े का या केमल (camel) हेयर ब्रश का यूज करें। [१०] [११]
  3. Watermark wikiHow to लेदर जैकेट का ख्याल रखें (Care For a Leather Jacket)
    अपनी लेदर की जैकेट के ऊपर पानी की एक भी बूंद डालने से पहले उसे एक बार टेस्ट कर लें। अगर पानी सर्फ़ेस पर जमा रहता है, तो फिर एक हल्के गीले कपड़े का यूज करके लेदर के ऊपर की धूल साफ कर लें। [१२] अगर पानी सोख लेता है और लेदर को डार्क कर देता है, तो पानी मत लगाएँ।
  4. Watermark wikiHow to लेदर जैकेट का ख्याल रखें (Care For a Leather Jacket)
    स्वेड को एक खास ब्रश या ड्राय स्पंज से साफ कर लें: "स्वेड ब्रश" स्वेड के ऊपर जमी हल्की धूल मिट्टी को साफ कर सकता है, लेकिन ये दूसरे लेदर मटेरियल पर खरोंच डाल देता है। आप एक सस्ते ऑप्शन की तरह एक ड्राय स्पंज का इस्तेमाल कर सकते हैं, इस मेथड को नॉन-स्वेड लेदर या अन-आइडेंटिफ़ाइड लेदर (unidentified leather) के ऊपर यूज न करें।
    • अगर आप स्वेड को पहले एक स्टीम या भाप वाले बाथरूम में रख लेते हैं, तो ये ज्यादा अच्छी तरह से काम कर सकता है। आयरन या केटल से भाप को सीधे स्वेड के ऊपर मत लगाएँ, क्योंकि हीट उसे डैमेज कर सकती है। [१३]
  5. Watermark wikiHow to लेदर जैकेट का ख्याल रखें (Care For a Leather Jacket)
    धूल-मिट्टी के ऊपर एक आर्ट गम इरेज़र (art gum eraser) रगड़ें: ये मेथड स्वेड के ऊपर काम करती है, लेकिन इसे इस्तेमाल करने से पहले एक बार लेदर के छिपे हुए एरिया में टेस्ट कर लें। आर्ट गम इरेज़र को मिट्टी या धूल वाले एरिया पर रगड़कर स्वेड जैकेट के ऊपर से मिट्टी या इंक के ताजे दागों को साफ करें। अगर इरेज़र के अवशेष जैकेट पर चिपके रहते हैं, तो उसे एक जेंटल वैक्यूम क्लीनर या कम्प्रेस्ड एयर से हटा लें। [१४]
    • इस तरह के इरेज़र को कभी-कभी "आर्टिस्ट के इरेज़र" की तरह बेचा जाता है और ये क्राफ्ट स्टोर पर मिल जाते हैं। ये एक पुट्टी की तरह पदार्थ होता है, जो इस्तेमाल करने पर अलग-अलग हो जाता है। इसे "नीडेड इरेज़र (kneaded erasers)" की तरह समझने की गलती न करें, जो कि दिखती तो ऐसी ही है, लेकिन बिखरती नहीं है।
  6. लेदर क्लीनिंग प्रॉडक्ट्स को सावधानी के साथ चुनें: ऐसे लेदर क्लीनिंग प्रॉडक्ट्स यूज करें, जो आपके लेदर के टाइप से मैच करता हो, अच्छा होगा अगर आप आपकी जैकेट की ही मैन्युफ़ेक्चरर कंपनी के द्वारा बनाए प्रॉडक्ट का यूज करें। किसी भी क्लीनिंग प्रॉडक्ट को यूज करने से पहले उसे हमेशा छिपी हुई किसी जगह पर लगाकर, प्रॉडक्ट को 5 मिनट के लिए छोड़कर, फिर एक साफ कपड़े से पोंछकर जैकेट के कलर में आए किसी भी फर्क या डैमेज की जांच कर लें। अगर कुछ भी गड़बड़ नहीं होती है, तो जैकेट के प्रभावित हिस्से को प्रॉडक्ट के इन्सट्रक्शन के अनुसार ट्रीट करें।
    • स्वेड या न्यूबक को केवल इन्हीं टाइप के लिए बने प्रॉडक्ट से ही ट्रीट किया जाना चाहिए। एनिलाइन (aniline), सेमी-एनिलाइन (semi-aniline) की तरह लेबल किए लेदर या पिगमेंटेड लेदर को एक जनरल पर्पस लेदर क्लीनर से ट्रीट "किया जाना चाहिए, " लेकिन हमेशा पहले एक छिपे हुए एरिया पर टेस्ट कर लिया करें।
    • आप लेदर के लिए एक इंक स्टेन रिमूवर भी खरीद सकते हैं, लेकिन अगर इंक सूख जाती है, तो ये हमेशा 100% इफेक्टिव भी नहीं होती। [१५]
  7. Watermark wikiHow to लेदर जैकेट का ख्याल रखें (Care For a Leather Jacket)
    अगर लेदर जैकेट ऊपर से पूरी फफूंदी से ढंका है, जो आमतौर पर व्हाइट या ग्रे फ़ज की तरह नजर आता है, तो पानी और रबिंग अल्कोहल की एक-समान मात्रा मिक्स कर लें। इस सलुशन में भीगे एक कॉटन के कपड़े का यूज करके मोल्ड को आराम से साफ कर लें। अगर इससे भी कुछ असर नहीं होता है, तो इसकी बजाय पानी में एक माइल्ड, जर्मिसाइडल सोप (germicidal soap) मिक्स करके, उसका यूज करें। [१६] ऐसा करने के बाद, सूखे कॉटन के कपड़े से एक्सट्रा लिक्विड को पोंछकर साफ कर दें।
  8. जैकेट को किसी ऐसे ड्राय क्लीनर के पास ले जाएँ, जो लेदर के ऊपर काम करने के लिए मशहूर हो: अगर ऊपर दी गई मेथड से जैकेट का निशान नहीं निकलता है, तो उसे एक ऐसे ड्राय क्लीनर के पास ले जाएँ, जिसे खासतौर से एक अच्छी लेदर क्लीनिंग सर्विस की तरह दर्शाया गया हो। अपनी जैकेट को ड्राय क्लीनर के पास छोड़ने से पहले हमेशा पहले पूछ लें कि ड्राय क्लीनर को किसी भी टाइप के लेदर और दाग को ट्रीट करना आता है या नहीं।
    • लेदर गार्मेंट्स को कभी भी वॉशिंग मशीन या वॉशटब में मत धोएँ।
विधि 3
विधि 3 का 3:

एक लेदर जैकेट को स्टोर करना (Storing a Leather Jacket)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक चौड़ा, पैडेड क्लॉथ हैंगर सिकुड़न और स्ट्रेच को कम करने का सबसे अच्छा ऑप्शन होता है। क्लॉथ पेग्स (clothes pegs) का यूज करने से बचें, जिनसे किसी एक छोटे एरिया के ऊपर ज्यादा ज़ोर पड़ता है।
  2. सीधी धूप लेदर के कलर को हल्का कर डटी है या स्पॉट या धब्बे वाला डिस्कलरेशन छोड़ देती है। [१७] हीट की वजह से रूखापन आ जाता है और दरार पड़ने लगती हैं, इसलिए जैकेट को एक ठंडी लोकेशन में, हीटिंग वेंट्स और दूसरे हीट सोर्स से दूर रखें।
  3. सुनिश्चित करें कि लेदर में हवा आ रही है या वो "साँस (breathe)" ले सकता है: लेदर को अगर हवा के के समाने, खासतौर से हल्के ड्राफ्ट में रखा जाए, तो उसकी उम्र ज्यादा लंबी बनी रहती है। लेदर को कभी भी प्लास्टिक बैग में या प्लास्टिक शीट के नीचे मत रखें। लेदर को जब कुछ समय के लिए बैग में स्टोर किया जाए, तब जब भी हो सके, तब बैग को खोलकर, उसमें हवा का प्रवाह बढ़ा लें। [१८]
    • अपनी जैकेट को क्लोजेट के अंदर स्टोर करना अच्छा रहता है, बशर्ते क्लोजेट बहुत ज्यादा भी गरम या गीला न रहता हो।
  4. लेदर इन्सेक्टीसाइड को सोख सकता है। अगर ऐसा हुआ, तो फिर बदबू को या यहाँ तक कि टॉक्सिन को भी जैकेट से हटाना शायद मुमकिन नहीं होगा। इसके अलावा, मोथबॉल (mothballs) और इसी तरह के होम पेस्टिसाइड भी छोटे कंटेनर्स में सबसे ज्यादा असरदार होते हैं, जो लेदर के लिए ठीक नहीं होते हैं।
  5. Watermark wikiHow to लेदर जैकेट का ख्याल रखें (Care For a Leather Jacket)
    जैकेट को स्टोरेज में रखने से पहले उसे ड्राय क्लीन कर लें: अगर लेदर को लंबे समय के लिए स्टोर कर रहे हैं, तो पेस्ट्स और बदबू को निकालने के लिए पहले ड्राय क्लीन करना अच्छा होता है। [१९] ये पेस्ट्स के आपके जैकेट के ऊपर अटेक करने के चांस को कम देता है, लेकिन जब भी हो सके, तब स्टोरेज को रेगुलरली पेस्ट्स के लिए चेक करते रहें।

सलाह

  • अपनी खराब हुई जैकेट को भी यूज करें। अपनी जैकेट की देखभाल करना और मेंटेन करना जरूरी होता है, लेकिन लेदर के नेचुरल मटेरियल है और समय और इस्तेमाल के साथ ये बिखरना और खराब होना शुरू हो जाती है। हालांकि, ज़्यादातर लोग इस लुक को बहुत खूबसूरत मानते हैं। ये खासतौर से मोटरसाइकिल या "बॉम्बर" टाइप की जैकेट के जैसी होती है।
  • अगर आपकी लेदर जैकेट की लाइनिंग थोड़ी गंदी हो जाती हैं, तो फिर उनके ऊपर एक जेंटल वैक्यूम क्लीनर अटेचमेंट चलाकर देख सकते हैं।
  • अगर आप एक मॉडर्न लेदर कंडीशनर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको "लेदर फूड" या "हाइड फूड" प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं होगी। [२०]

चेतावनी

  • नए लेदर केयर प्रॉडक्ट को हमेशा पहले जैकेट के एक छोटे, छिपे एरिया पर लगाकर चेक कर लें। इसे 5 से 10 मिनट के लिए लगा रहने दें, उसे पोंछकर साफ करें, फिर डैमेज के लिए चेक करें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

(प्रॉडक्ट चुनने की सलाह के लिए इन्सट्रक्शन देखें)

  • लेदर प्रोटेक्टर
  • लेदर कंडीशनर
  • लेदर पॉलिश
  • पैडेड कोट हैंगर
  • कपड़ा या ब्रश

ऑप्शन:

  • आर्टिस्ट गम इरेज़र (Artist's gum eraser)
  • रबिंग अल्कोहल
  • लेदर क्लीनर
  • ड्राय क्लीनर

संबंधित लेखों

कपड़ों के फीके पड़े रंग को वापस पाएँ (Restore Faded Clothes)
काले जीन्स के फीके पड़े रंग को वापस नया जैसा करें
कपड़े तह करें
अपने पेंट का माप लें (Measure Your Pants)
शॉर्ट ड्रेस को स्टाइलिश और कम्फ़र्टेबल तरीके से पहनें (Style a Short Dress, Fashion Tips)
कपड़े की इलास्टिक के खिंचाव को कम करें
अपने चाँदी के जेवर साफ़ करें
किसी जीन्स को अपनी कमर पर फिट करें
जीन्स के लिए माप लें (Measure for Jeans)
एक शर्ट को तह करें
नकली लीवाइज़ (Levis) की पहचान करें
असली कश्मीरी पशमीना शॉल पहचानें (Pure Kashmiri Pashmina Shawls ko Pahchane in Hindi)
बिना इस्तरी (आयरन) के कपड़ों की सिलवटें निकालें
अपने जीन्स के क्रॉच होल को ठीक करें (Fix the Crotch Hole in Your Jeans)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १०,५७३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?